Home > Biography > शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय

शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय

Shardul Thakur Biography in Hindi

Shardul Thakur Biography in Hindi: शार्दुल ठाकुर एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। इसके साथ ही दाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज है। इनका नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में दर्ज है।

आज के इस लेख में हम शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय (Shardul Thakur Biography in Hindi) लेकर आए हैं। इसके माध्यम से हम इनका प्रारंभिक जीवन, इनका परिवार, इनका क्रिकेट करियर और इनके नेटवर्थ के बारे में जानेंगे।

शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय (Shardul Thakur Biography in Hindi)

पूरा नामशार्दुल नरेंद्र ठाकुर
उपनामलॉर्ड ठाकुर
पेशाक्रिकेटर
जन्म और जन्म स्थान16 अक्टूबर 1991, पालघर (महाराष्ट्र)
पिता का नामनरेंद्र ठाकुर
माता का नामहंसा ठाकुर
पत्नी का नाममिताली पारुलकर
Shardul Thakur Castराजपूत
शार्दुल ठाकुर आयु32 (फ़रवरी 2024 तक)

शार्दुल ठाकुर का प्रारंभिक जीवन

शार्दुल ठाकुर का जन्म महाराष्ट्र के पालघर में 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था। इनके पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर है, जो कि एक बिजनेसमैन है। वहीं इनकी माता का नाम हंसा ठाकुर है।

शार्दुल ठाकुर की शिक्षा

शार्दुल ठाकुर ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की हुई है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और आनंद आश्रम कान्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल से हुई है। उसके बाद इन्होंने स्नातक की डिग्री मुंबई यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है।

शार्दुल ठाकुर का शुरुआती क्रिकेट करियर

शार्दुल ठाकुर ने क्रिकेट के फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए बहुत ही मेहनत की। इनका घर मुंबई से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर पालघर में था, जिसके कारण इन्हें हर दिन सुबह मुंबई के लोकल ट्रेन से सफर करके ट्रेनिंग सेंटर जाना पड़ता था।

कुछ दिनों के बाद इनके कोच दिनेश लोड ने इन्हें अपने घर पर रहने के लिए कहा। उसके बाद यह अपने कोच के घर पर ही रहकर प्रेक्टिस करने लगे।

साल 2006 में स्कूल में क्रिकेट मैच में छह गेंद पर छह छक्के लगाकर शार्दुल ठाकुर ने वहां उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। अपनी कठिन मेहनत के दम पर ये घरेलू क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए।

शार्दुल ठाकुर का घरेलू क्रिकेट करियर

शार्दुल ठाकुर का घरेलू क्रिकेट करियर साल 2012 में शुरू हुआ जब यह राजस्थान के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेले थे। हालांकि इनके घरेलू क्रिकेट का पहला मैच ज्यादा अच्छा नहीं रहा। जिसके कारण सीजन के अंत में मुंबई टीम मैनेजमेंट ने इन्हें वजन कम करने की भी सलाह दी।

चूंकि शार्दुल ठाकुर अपने करियर को लेकर काफी जुनूनी और मेहनती थे, जिसके कारण वजन को कम करके फिट होकर वापस आए और अगले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। 2014-15 के रणजी क्रिकेट में भी इन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 48 विकेट लिए थे।

रणजी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के ख चार दिवसीय मैच खेलने के लिए भारत ए टीम में इन्हें जगह बनाने का मौका मिला।

2015-16 के रणजी ट्रॉफी सीजन में भी शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया। उस टूर्नामेंट के फाइनल में इनके आठ विकेट ने मुंबई को जितने में मदद किया।

यह भी पढ़े

शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर

शार्दुल ठाकुर का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 2014 के आईपीएल ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब में इन्हें 20 लाख रुपए में खरीद लिया। 2015 आईपीएल सीजन में शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली डेविल्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए चार ओवर में एक विकेट लिया।

2018 आईपीएल ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग ने 26 लाख रुपए में खरीद लिया और 4 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही आईपीएल में खेलते रहे। फिर साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने इन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा।

2023 में शार्दुल ठाकूर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.75 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। 2023 के आईपीएल सीजन में इन्होंने 11 मैच में 14.3 की औसत से 113 रन बनाए थे और कुल 7 विकेट लिए थे।

शार्दुल ठाकुर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

वनडे क्रिकेट

शार्दुल ठाकूर 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। अपने पहले वनडे सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने 6 विकेट लिया था।

तीसरे वनडे में तीन विकेट लेकर 25 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। शार्दुल ठाकुर अब तक 47 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 65 विकेट अब तक लिए हैं।

टी20 क्रिकेट

शार्दुल ठाकुर का T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 21 फरवरी 2018 को हुई जब इन्होंने अपना पहला T20 क्रिकेट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

श्रीलंका के खिलाफ अपने एक T20 मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर का अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन दिया था, जिसमें 27 रन देकर चार विकेट लेते हुए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उनके महत्वपूर्ण प्रदर्शन के कारण इन्हें “मैन ऑफ द मैच” के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। शार्दुल ठाकुर अब तक 25 T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें अब तक कुल 33 विकेट लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट

शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए की थी। हालांकि उस दौरान दाहिने पैर में खिंचाव होने के कारण यह केवल दस ही गेंद फेंक सके थे और काफी समय तक टीम से बाहर रहे।

2021 में इंग्लैंड के दौरे के लिए इन्हें भारत की टीम में शामिल किया गया था। अपने चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 36 गेंद पर 57 रन बनाए थे।

31 गेंद पर इन्होंने अर्धशतक पूरा करते हुए इंग्लैंड में उस समय खेले गए टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन्होंने टेस्ट मैच खेला था। उसे मैच में अपना पहला पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड इन्होंने बनाया था। इसके साथ ही एक सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज की सूची में भी अपने नाम को दर्ज करवाने में भी सफल हुए हुए थे।

शार्दुल ठाकुर का वैवाहिक जीवन

शार्दुल ठाकुर की शादी 27 फरवरी 2023 को मिताली पारुलकर के साथ हुई। यह दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे, जिसके बाद नवंबर 2021 में इन दोनों की सगाई हुई थी।

इनकी पत्नी मिताली पारुलकर एक बिजनेस वूमेन है। यह All The JAZZ – Luxury Bakes की फाउंडर है।

शार्दुल ठाकुर नेटवर्थ

शार्दुल ठाकुर की कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 40 करोड़ रुपए बताई गई है। इनके कमाई का मुख्य स्रोत बीसीसीआई के द्वारा इनको दी जाने वाली सालाना 3 करोड़ रुपए की सैलरी है।

इसके अलावा मैच के अलग-अलग फॉर्मेट में खेलने के लिए इनके द्वारा चार्ज की गई फीस है। शार्दुल ठाकूर वन डे मैच के लिए 6 लाख रुपये, एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपए और एक T20 के लिए 3 लाख चार्ज करते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने एक प्रसिद्ध भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय (Shardul Thakur Biography in Hindi) विस्तार से जाना है।

उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय

शुबमन गिल का जीवन परिचय

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय

अर्शदीप सिंह क्रिकेटर का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment