Home > Slogans > स्वच्छ भारत अभियान पर नारे (स्लोगन)

स्वच्छ भारत अभियान पर नारे (स्लोगन)

Swachh Bharat Abhiyan Slogans: एक साफ सुथरे और स्वच्छ समाज में ही एक स्वस्थ दिमाग का विकास होता है और एक स्वस्थ दिमाग ही देश को विकास की ओर अग्रेसित कर सकता है। अर्थात् एक स्वस्थ दिमाग केवल मनुष्य को ही विकसित नहीं करता साथ-साथ देश के विकास में भी बहुत अहम भूमिका अदा करता है। इस कारण हमें स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए।

स्वच्छता के इस महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूवात की। इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हैं और देश को गंदगी मुक्त करकेस्वच्छ भारत बनाना है।

Swachh Bharat Abhiyan Slogans
Swachh Bharat Abhiyan Slogans

आज हम यहां पर स्वच्छ भारत स्लोगन शेयर करने जा रहे हैं। इन स्लोगन की मदद से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सकता है। तो आप भी इन्हें अपने सोशल मिडिया पर शेयर करके लोगों को जागरूक करने में Swachh Bharat Mission अपनी भागीदारी जरूर निभाएं।

Read Also: स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

स्वच्छ भारत मिशन पर नारे – Swachh Bharat Abhiyan Slogans

स्वच्छता पर नारे (Swachh Bharat Slogan)

स्वच्छ और स्वस्थ होगा,
तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।

**********

स्वच्छता ही सेवा है।

**********

स्वच्छ भारत,
स्वस्थ भारत।

**********

बच्चा बच्चा करे यही पुकार,
स्वच्छ और सुंदर हो देश हमारा।

**********

जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है,
हमें स्वच्छता को अपनाना।

**********

गांधीजी का था इरादा,
देशवासी करें स्वच्छता का वादा।

**********

Slogan of Cleanliness in Hindi

हम सब का एक ही सपना,
स्वच्छ और सुंदर हो देश हमारा।

**********

सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है,
स्वछता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है।

**********

खुबसूरत होगा देश हर छोर,
क्योंकि हम करेंगे सफाई चारो ओर।

**********

स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन

गांधी जी के सपनों का भारत बनाएंगे,
हम सब मिलकर चारो तरफ स्वच्छता फैलाएंगे।

**********

गांधीजी के सपने को कीजिए साकार,
स्वच्छता हो देश मे आपार।

**********

आओ फिर एक बदलाव करें,
देश का कोना-कोना साफ करें।

**********

भारत सरकार का इरादा,
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा।

**********

Swachata Abhiyan Slogan in Hindi

आवाज उठाओ,
गंदगी मिटाओ।

Swachh Bharat Abhiyan Slogans
Swachh Bharat Abhiyan Slogans

स्वच्छता पर नारे हिंदी में (Slogan on Cleanliness)

सभी रोगों की एक दवाई,
घर में रखो साफ सफाई।

**********

बापू का घर-घर पहुचे संदेश,
स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश।

**********

स्वच्छता अभियान पर हिंदी स्लोगन

स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान,
सब मिलके करें अपना योगदान।

**********

साफ-सुथरा मेरा मन, देश मेरा सुन्दर हो,
प्यार फैले सड़को पर, कचरा डिब्बे के अन्दर हो।

**********

Read Also: आत्मनिर्भर भारत पर नारे (स्लोगन)

hindi slogans on cleanliness

साफ हो, सुंदर हो,
ऐसा मेरा भारत देश हो।

**********

साथी रे हाथ से हाथ मिलाना,
गंदगी को दूर भगाना।

**********

स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है,
स्वास्थ्य है तो समृद्धि है।

**********

बिलखती है धरती, बचालो मुझे,
स्वच्छ और सुंदर बना दो मुझे।

**********

कदम से कदम मिलाए जा,
भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाए जा।

**********

जो स्वच्छता को नहीं अपनाएगा,
वो बीमारियों का घर बन जाएगा।

**********

हम सबका यही सपना,
स्वच्छ भारत हो अपना।

**********

स्वच्छ भारत अभियान पर नारा

गंदगी को दूर भगाओ,
भारत को स्वच्छ बनाओ।

**********

जन जन का नारा है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।

**********

जब तक कूड़ादान रहेगा,
गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा।

Swachh Bharat Abhiyan Slogans
Swachh Bharat Abhiyan Slogans

स्वच्छ भारत अभियान नारे (Swachh Bharat Slogan in Hindi)

स्वच्छता का कर्म अपनाओ,
इसे अपना धर्म बनाओ।

**********

साफ सफाई से जोड़ लो नाता,
नहीं तो होगा बहुत बड़ा घाटा।

**********

स्वच्छता का रखिए ध्यान,
स्वछता से देश बनेगा महान।

**********

स्वच्छता अपनाओ,
देश को विकास के पथ पर लाओ।

**********

गंदगी को ना कहें,
स्वच्छता को हां कहे।

**********

Read Also: पेड़ बचाओ पर नारे (स्लोगन)

swachh bharat par slogan

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत।

**********

हम सब ने यह ठाना है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।

**********

जहां रहती है साफ़ सफाई,
वही होती है अच्छे मन से पढाई।

**********

दवाई से नाता तोड़ो,
सफाई से नाता जोड़ो।

**********

स्वच्छता पर नारे (Swachh Bharat Par Slogan in Hindi)

कदम से कदम मिलाना है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।

**********

सब रोगों की एक एक ही दवाई,
हर तरफ रखो साफ़ सफाई।

**********

सबने मिलकर ठाना है,
स्वच्छ भारत बनाना है।

Swachh Bharat Abhiyan Slogans
Swachh Bharat Abhiyan Slogans

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर नारा (Clean India Slogan In Hindi)

स्वच्छता अपनाना है,
बीमारी को दूर भगाना है।

**********

अबकी बार,
साफ और सुथरा हिंदुस्तान।

**********

गर्व से कहो हम स्वच्छ और सुंदर देश के वासी है,
हम भारतवासी है।

**********

Sawachta Abhiyan Slogan in Hindi

जितना साफ सफाई का ध्यान रखो,
उतना साफ सफाई का ध्यान रखो।

**********

गांव-गांव गली-गली ऐसी ऐसी ज्योति जलाएंगे,
पूरे भारत को स्वच्छ बनांएगे।

**********

स्वच्छता से करेंगे ऐसा काम,
हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम।

**********

swachh bharat abhiyan slogan in hindi

स्वच्छता का रखना हमेशा ध्यान,
तभी तो बनेगा मेरा प्यारा भारत देश महान।

**********

नित नया काम करें,
साफ-सफाई का काम करें।

**********

आओ एक काम करें,
साफ-सफाई का काम करें, देश का उत्थान करें।

**********

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर नारे (Sawachta Abhiyan Slogan in Hindi)

साफ-सफाई का जहां होता निवास,
वहां नहीं होता बीमारियों का प्रवेश।

**********

बीमारियों का भूत भगाओ,
स्वच्छता का मंत्र अपनाओ।

**********

एक दो तीन चार, गंदगी भगाओ,
देश को स्वच्छ बनाओ।

**********

हो गई है गंदगी की अति,
बढाओ साफ-सफाई की गति।

Swachh Bharat Abhiyan Slogans
Swachh Bharat Abhiyan Slogans

Cleanliness Slogan In Hindi

आओ भारत के हर एक कोने को रंग दे,
स्वच्छता के रंग से रंग दे।

**********

सबको जागरूक बनाना है,
स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है।

**********

लोटा बोतल बंद करना है,
अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है।

**********

स्वछता को जो अपनाते है,
वही लोग बीमारी से बच पाते है।

**********

Read Also: बाल श्रम पर हिंदी नारे (स्लोगन)

स्वच्छ भारत स्लोगन (Slogan for Swachh Bharat in Hindi)

स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ,
मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ।

**********

एक नयी सवेरा लायेंगे,
पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे।

**********

slogan on swachh bharat abhiyan in hindi, swachata slogan

अब सबकी बस एक ही पुकार,
स्वच्छ भारत हो यार।

**********

देश भी साफ़ हो,
जिसमे सबका साथ हो।

**********

आओ मिलकर सबको जगाये,
गंदगी को स्वच्छता से दूर भगाए।

**********

स्वच्छता अभियान पर स्लोगन (Swachhata Slogan in Hindi)

कदम से कदम बढ़ाते जाओ,
स्वच्छता की तरफ मिलकर जुट जाओ।

**********

स्वच्छता अपनाना है,
समाज में खुशिया लाना है।

**********

युवा शक्ति है सब पर भारी,
चलो करो अब स्वच्छ भारत की तैयारी।

Swachh Bharat Abhiyan Slogans
Swachh Bharat Abhiyan Slogans

Slogan on Cleanliness in Hindi

सोच बदलो,
स्वच्छ रहो, देश बदलो।

**********

जब स्वच्छ होगा देश हमारा,
तो हर तरफ खुशहाली होगी।

**********

आओ मिलकर कसम खाएं,
गंदगी हटाए, देश को स्वच्छ बनाएं।

**********

सफाई अपनाए,
बीमारियां भगाएं।

**********

Slogans on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

सुनो गौर से भारतवासियों,
गंदगी को दूर भगाओ, देश को स्वस्थ बनाओ।

**********

swachata abhiyan in hindi slogans

क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी,
यही है मेरा ड्रीम सिटी।

**********

अब ना होगी बीमारियों का वार,
उठाओ स्वच्छता का हाथियार।

**********

अब नहीं चलेगी कूड़ागर्दी,
कूड़ादान का उपयोग करें।

**********

Swachh Bharat Abhiyan Slogan

बापू का एक ही सपना,
स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना।

**********

देश का गौरव बढ़ाओ,
साफ-सफाई में हाथ बटाओ।

**********

स्वच्छता को अपनाएं,
देश का सम्मान बढ़ाएं।

**********

Swachh Bharat Message in Hindi

स्वच्छता का दीप जलाएं,
पूरे देश में उजियारा फैलाएं।

**********

जहां नहीं होगी साफ-सफाई,
वहां नहीं होगी मां लक्ष्मी की कृपा।

**********

मैंने अपना कर्तव्य निभाया,
साफ-सफाई को अपनाया।

**********

विकसित राष्ट्र की हो कल्पना,
स्वच्छता को होगा अपनाना।

Swachh Bharat Abhiyan Slogans
Swachh Bharat Abhiyan Slogans

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “स्वच्छ भारत अभियान पर नारे (Swachh Bharat Abhiyan Slogans)” पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह नारे कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment