हर दिन की शुरुआत हमेशा नई उमंग और उत्साह के साथ होती है। कई अवसर और उम्मीदें साथ आती है। इन सब में सुबह के सुविचार (Subah ke Suvichar) बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शुभ प्रभात सुविचार जीवन की सीख पर बने होते हैं, जो हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। साथ ही हमारे अंदर कुछ नया करने का जोश भरते हैं। सुप्रभात सुविचार हर किसी में सकारात्मकता का भाव पैदा करते हैं।
सोशल मीडिया पर यह काफी शेयर किये जाते हैं। यहां पर हम प्रेरणादायक सुविचार सुप्रभात कर कर रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
सुप्रभात सुविचार (Subah ke Suvichar)
एक और सुबह मेरी झोली में डाल तो दी है मेरे प्रभु,
आज हर पल को तेरे ही मुताबिक गुजारू, ये आशिर्वाद भी मुझे दे दे।
सुप्रभात!
किसी ने सही कहा है किसी दूसरे
को सुलझाने के चक्कर मे कहीं
आप न उलझ जाए,
क्योंकि शायद वहाँ आपके लिए कोई न होगा।
शुभ प्रभात
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना।
क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती।
शुभ प्रभात
सुबह होते ही दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही मेरे दिल में आपकी याद होती है
हमेशा खुशियों के फूल हो आपके अंचल में
मेरे होटो पे ये ही हमशा फरियाद होती हो।
सुप्रभात!
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई
साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है।
शुभ प्रभात
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है।
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है।
शुभ प्रभात
परिश्रम लगता है सपने सच करने मे,
हौसला लगता है मंजिल पाने मे,
वक्त बीत जाती है जिंदगी बनाने मे और
जिंदगी बीत जाती है रिश्ते निभाने में।
सुप्रभात!
खो देता है, जो वक्त को वह जिंदगी भर पछताता है,
क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है।
सुप्रभातम्
जिंदगी जिने का मकसद खास होना चाहिये खुद पर
विश्वास होना चाहिए जींदगी मे खुशी कभी कम नही होगा बस
ख़ुशियाँ मनाने का अंदाज होना चाहिये।
सुप्रभातम्
Subah ke Suvichar
यह मायने नहीं रखता की आपकी
जिंदगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और धन्यवाद रहो
की आप अब भी ज़िंदा हो।
सुप्रभात!
वक़्त भी बेवक्त ही बदलता है,
जब कोई उम्मीद नही होती।
सही वक़्त बनकर ताकत देता है।
जब कोई ताकत नही होती।
शुभ प्रभात
आप उतना ही बोलो जितना
सामने वालो को सुनने की जरूरत हो
क्योकि ज्यादा बोलने पर
शब्द का मूल्य घट जाता है। सुप्रभातम्
एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नहीं बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।
यह भी पढ़े
हर फूल आपको एक नया खुशियाँ दे,
सूरज की हर किरण आपको ऊर्जा दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
सुप्रभात!
खुद को इतना मजबूत बनाओ इतना मजबूत बनाओ,
कि कोई चाह कर भी आपको आपके
लक्ष्य से हटाने में नाकामयाब हो जाए।
शुभ प्रभात
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो।
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण,
भीनी-भीनी खुशबू के साथ, मुबारक हो
आपको एक नए, सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत।
जीत निश्चित हो तो, कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद
छाँव मे बैठ कर मिलता है
वैसे ही भगवान सब तरफ है
पर आनंद मंदिर मे ही आता है। शुभ प्रभात!
किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है।
भावनाएं ही तो हैं, जो दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनों
आंखों के बीच भी है।
सुप्रभात
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा फूलों
और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा बस इंतज़ार है
आपकी एक मुस्कराहट का जिसके बिना। ये दिन है अधूरा!
पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में, अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।
प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे।
नयी सुबह खुशियों का घेरा, सूरज की किरणें,
चिड़ियों का बसेरा, ऊपर से आपका
ये खिलता हुआ चेहरा, मुबारक हो
आपको ये सुहाना सवेरा।
Subah ke Suvichar
दूसरों को दु:खी देखकर तुम्हें भी दुःख होता है
तो समझ लो भगवान ने तुम्हें
इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की।
कि तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही मेरे पक्ष में हैं
क्योंकि अगर तुम मुझको पसंद करते हो तो मैं आपके दिल में हूँ
और अगर तुम मुझ से नफरत करते हो तो मैं आपके दिमाग में हूं
पर रहूंगा आप के पास ही।
हार मान लेना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है।
सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है
हमेशा एक बार और प्रयास करना। सुप्रभातम्
सुप्रभात
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है।
वो ही सबसे अच्छा है।
एक चीज जो रोज घट रही है, वो है आयु।
एक चीज जो रोज बढ़ रही है, वो है तृष्णा।
एक चीज जो सदा एक सी रहती है, वो है श्विधि का विधानश्
एक सुखद जीवन के लिए, मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी है।
सुप्रभात
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे।
आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये दुखों की
सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये चेहरे पर हो
इतनी मुस्कान आपके की मुस्कान भी
आपकी दीवानी हो जाये।
व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौनजाला सदा आपके साथ हो,
रहना यह वाणी की प्रथम विशेषता है
सत्य बोलना यह वाणी की दूसरी विशेषता है
प्रिय बोलना यह वाणी की तीसरी विशेषता है और
धर्मगत बोलना यह वाणी की चैथी विशेषता है
यह चारों ही क्रमश एक दूसरे से श्रेष्ठ है।
सुप्रभात
शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें।
Good Morning
यह भी पढ़े
एक सुंदर जीवन सिर्फ होता नहीं है।
यह प्रार्थना, विनम्रता, त्याग और प्रेम
से प्रतिदिन निर्मित होता है। शुभ प्रभात!
खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं।
subah ka suvichar
मुस्कुराने की वजह न ढूँढो, वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी। सुप्रभात!
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।सुप्रभात!
जो इंतज़ार करते हैं उन तक भी चीज़ें पहुंच सकती है।
लेकिन सिर्फ वही चीज़ें जो इंतजार
न करने वाले छोड़ देते हैं। सुप्रभातम्
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं,
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती। सुप्रभात
दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ
ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए, वहीं आपका परिचय देंगे।
आपका दिन शुभ हो।
ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में
रखो क्योंकि फसल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं,
भावना देखें, संभावना नहीं।
सुप्रभात
हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे
सच का सवेरा होता है।
जीवन बहुत छोटा है, इसे जियो।
प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो।
क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखो।
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो।
स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो।
अगर आपके पास मन की
शांति है तो समझ लेना आपसे अधिक
भाग्यशाली कोई नही है।
सुप्रभात सुविचार
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो,
हम अनुभव कहां से लाएंगे।
सुप्रभात
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो हर रिश्तों को समझा करते हैं।
हम आपको याद आये या न आये लेकिन
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
शुभ प्रभात!
उस लम्हे को बुरा मत कहो, जो आपको ठोकर पहुंचाता है बल्कि उस लम्हे की कदर करो
क्योंकि वो आपको जीने का अंदाज सिखाता है।
सुप्रभात
किसी को नज़रों में ना बसाओ क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं
Good Morning
इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है
उस सलाह पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं। सुप्रभातम्
सुबह दिन का एक महत्वपूर्ण समय होता है,
क्योंकि आप अपनी सुबह कैसे बिताते हैं,
अक्सर आपको बता सकता है
कि आपका दिन किस तरह का होगा।
यह भी पढ़े
कल जो आप पूरा नहीं कर सके,
उसके अफसोस के साथ मत जागीए।
आज क्या हासिल कर पाएंगे,
इसके बारे में सोचते हुए जागें।
आज का सुविचार
शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब।
क्योंकि छोटी सी “हां” और छोटी सी “ना” पूरी जिंदगी बदल देती है।
सुप्रभात
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में
बदलने का वक्त हो गया है।
दोस्तों Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत करो
क्योंकि जितना तुम सोचते हो जिंदगी
उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है। सुप्रभातम्
सुबह का सुविचार
भाग्यशाली वह नहीं होते, जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं। सुप्रभात
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला ही विजेता नहीं होता।
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है।
बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो। सुप्रभातम्
ज़िन्दगी एक आइने की तरह है,
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी।
आपका दिन शुभ हो। सुप्रभात!!
खुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है
जो निभाने के काबिल होता है।
मित्रता कोई स्वार्थ नही बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है।
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते।
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में
उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं। सुप्रभातम्
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है
कंधे पर किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है।
हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा।
ये एक परफेक्ट दिन है
क्योंकि ये भगवान का उपहार है।
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है।
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़ भरी दुनिया में
कोई अपना भी है।
जब देखा है सपना तो पूरा भी हम करेंगे
आज जाए मुश्किल जितनी भी पीछे नहीं
हटेंगे मिल जाए ना मंजिल जबतक आगे हम बढ़ेंगे।
महत्व इंसान का नहीं
उसके अच्छे स्वभाव का होता है।
कोई एक पल में दिल जीत लेता है
कोई ज़िंदगी भर साथ रह कर भी,
नहीं जीत पाता है।
हर दिन नया दिन होता है
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीता
हुआ कल कितना मुश्किल था।
आप हमेशा एक नई शुरुआत कर सकते हैं।
प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है।
परंतु सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है।
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
कर्मों का तूफान पैदा करें,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे। सुप्रभातम्
शुरआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरआत करना पड़ता है।
उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो।
चलने की कोशिश तो करो
यहां दिशाएं बहुत हैं
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहो।
केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी
मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। सुप्रभातम्
सुबह के सुविचार
हमारे जीवन में अच्छे लोगों का महत्व ह्रदय
की धड़कनों की तरह ही है।
यह दिखाई नहीं देती लेकिन चुपचाप
हमारे जीवन का समर्थन करती है। शुभ प्रभात।
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है, कड़वा सच बोला जाए।
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे
लेकिन झूठे दोस्त नहीं। सुप्रभातम्
सबसे बड़ी प्रेरणा जो आप कभी भी प्राप्त कर सकते हैं,
वह है यह जानना कि आप दूसरों के लिए प्रेरणा हैं।
जागो और आज एक प्रेरणादायक
जीवन जीना शुरू करो। शुभ प्रभात!
सुबह की पहली किरण को अपनी बाहों में रखो
हर मंजिल को अपनी साँसों में रखो जीत होगी
पक्की तेरी ऐ दोस्त बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम मत होने देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को
मत देना।
उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का
मज़ा ही कुछ और है, इसलिए हमेशा खुश रहो। शुभ प्रभात।
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो।
जिस प्रकार हर सुंदर फुल के
आसपास काटे जरूर होते है
उसी प्रकार हम सफलता के
फुल के पीछे असफलता के काटे होते है। सुप्रभातम्
क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था बुरा जो देखा
सपना वो सच्चा नहीं था नयी सुबह लायी है
उम्मीदों का पिटारा मेहनत बदल देगी
जीवन ये सारा सुप्रभात। ये दिन तुम्हारा है।
जिसे इच्छा होता है
वो आपत्ति मे भी अवसर देखता है
और जिसे इच्छा नही होता
वो केवल बहाना ही देखता हैं ।सुप्रभातम्
वो सपने सच नही होते
जो सोते वक्त देखते है
सपने वो सच होते है जिसे
पुरा करने के लिये नींद भी ना आये। सुप्रभातम्
आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते
लेकिन आप अपनी आदत जरूर
बदल सकते हो और ये आदत आपका भविष्य बदल देगा। सुप्रभातम्
subah ke suvichar
सुप्रभात! एक और दिन, एक और आशीर्वाद और जीवन में एक और मौका।
कुछ भी न लें और हर सांस को एक उपहार समझें। सुप्रभात।।
यदि आप सुबह उठते हैं और सोचते हैं
कि भविष्य बेहतर होने वाला है,
तो यह उज्ज्वल दिन है। अन्यथा, यह नहीं है।
जो व्यक्ति दूर होते हुए भी
हमारे आस पास लगे,
तो समझ लेना।
उस व्यक्ति का संबंध
हमारी आत्मा से जुड़ा होता है।
आप दुनिया के सारे चीजों को दुबारा प्राप्त कर सकते हो लेकिन
समय को चाह के भी दुबारा नहीं ला सकते हो। सुप्रभातम्
एक खुशहाल व्यक्ति खुश है,
इसलिए नहीं कि उसके जीवन में सब कुछ सही है।
वह खुश है क्योंकि उसके जीवन में
हर चीज के प्रति उसका रवैया सही है। शुभ प्रभात।
सुप्रभात
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो
इंसान होता है, जो दूसरों को अपनी
मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता है।
कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा,
फिर एक बार और इंसान मुस्कुराएगा,
मायूस ना होना, इस बुरे वक्त से कल,
आज है और आज, कल हो जाएगा।
रूठे हुए को मनाना ज़िन्दगी है
दूसरों को हंसाना ज़िन्दगी है
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ
सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है।
आप का दिन शुभ हो।
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये क्योंकि
उम्मीद इंसान उसी से रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता हैं।
जीवन की हर मुश्किल ट्रैफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ा इंतजार कर लें तो वह
फिर से हरी हो जाती है।
धैर्य रखें, थोड़ा इंतजार करें
आने वाला कल निश्चित ही अच्छा होगा।
कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है,
जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के
सिक्के बस विश्वास होना चाहिए। सुप्रभातम्
सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए इंसान दो ही
तरह की गलतियां कर सकता है,
एक यह कि रास्ते पर आखिर तक ना चलना
और दूसरा यह कि शुरुआत ही ना करना।
जिंदगी पल पल ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है।
शिकवे कितने भी हों हर पल
फिर भी हंसते रहना क्योंकि
ये ज़िन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है।
खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो
ताजमहल में भी कमी नजर आती है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
गुड मॉर्निंग
राहत भी अपनों से मिलती है और चाहत भी अपनों से मिलती है।
अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकि
मुस्कुराहट भी अपनों से मिलती है।
शुभ प्रभात
भीगे मौसम की खुशबू हवाओं में है
आपके साथ का एहसास इन हवाओं में है,
यूंही सदा रहे आपके होंठों पर मुस्कुराहट,
इतना असर तो मेरी दुआओं में है।
Good Morning
ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें यही प्रार्थना है मेरी भगवान से।
शुभप्रभात दोस्तों
दोस्तों के दिलों में रहने
की इजाजत नही मांगी जाती
ये तो वो जगह है, जहां कब्जे किए जाते हैं।
subah ke suvichar
आपकी हर सुबह मुस्कुराती रहे
आपकी हर शाम, गुनगुनाती रहे
आप जिससे भी मिलें
इस तरह से मिलें, कि आपसे
मिलने वालों को, आपकी
याद आती रहे।
धनवान वो नही होता,
जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी है, बल्कि असल में
धनवान तो वो होता है,
जिसकी जिंदगी में, खूबसूरत
रिश्तों की कमी नही है।
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है
विवाद छोड़ तो तो
संबंधों को लाभ है और
अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो
पूरे जीवन को लाभ है।
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से निकलता है। Good Morning
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़
पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष
के बिना अच्छे दिन भी नही आते।
दो पल की जिंदगी के दो नियम
“निखरो” फूलों की तरह
“बिखरो” खुशबु की तरह
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
GOOD MORNING
ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि ईश्वर वो देता है जो
आपके लिए अच्छा होता है।
मंजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना।
खुश हूं और सबको खुश
रखता हूं, लापरवाह हूं फिर भी सबकी परवाह
करता हूं, मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूं।
जिंदगी तब बेहतर होती है
जब हम खुश होते हैं।
लेकिन यकीं करो जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है।
जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं।
शुभ प्रभात
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना
की उसे आपकी अहमियत का
एहसास हो जाए, लेकिन कभी इतना भी दूर मत होना
की वो आपके बिना जीना सीख जाए।
जीवन में सभी लोग किसी न किसी पर
भरोसा कर के जीते है।
हमेंशा यही कोशिश करें कि
जो लोग आप पर विश्वास करते है
उनका विश्वास कभी न टुटे।
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलों पर सब कुछ बता दो
खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो
जहाँ सिर झुक जाये वहीं ईश्वर का घर है।
जहाँ नदियां मिल जाएं वही समुन्दर है
इस जिंदगी में दर्द तो सब देते हैं।
जो दर्द को समझ सके वही हमदर्द है।
ना कोई राह चाहिए,
ना कोई पहचान चाहिए,
एक ही दुआ करते हैं भगवान से,
अपनो के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
सुबह सुबह जिन्दगी की
शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती हैं,
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो
खुशियाँ अपने आप साथ होती है।
जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं,
खुशियां सबसे पहले उनके ही
दरवाज़े पर दस्तक देती हैं।
आपका दिन शुभ हो।
यहां पर हमने सुबह के सुविचार शेयर किये है उम्मीद करते हैं। आपको यह शुभ प्रभात सुविचार पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें।