Home > Dictionary > स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे बोलते हैं?, जाने तरीके

स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे बोलते हैं?, जाने तरीके

spanish bhasha me sorry kaise kahte hai

spanish bhasha me sorry kaise kahte hai: दुनियाभर में बहुत सी भाषाएं बोली जाती है, जिसमें अलग-अलग तरह के शब्दों का इस्तेमाल होता है। ऐसे में ही स्पेनिश भाषा है, जिसमें अलग-अलग भाषाओं का इस्तेमाल होता है।

ऐसे में अगर आप किसी को गलती के लिए सॉरी शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो आप स्पैनिश भाषा में “सॉरी” कैसे कहते हैं इसका उल्लेख हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक करेंगे।

स्पैनिश में सॉरी कैसे कहते हैं के बारे में जानने के साथ ही यहां पर स्पैनिश में सॉरी कहने के काफी तरीके भी जानेंगे।

सॉरी कैसे बोले?

दुनियाभर में बहुत सी ऐसी लोकल भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें आप राष्ट्रीय भाषा को छोड़कर लोकल भाषा में भी किसी भी व्यक्ति से अपनी गलती के लिए सॉरी बोल सकते हैं। इसकी संख्या 40 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।

भारत समेत अन्य विश्व स्तर पर 40 करोड़ ऐसी भाषाएं हैं, जिसमें आप स्पेनिश भाषा को जोड़कर सॉरी शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि आप अलग-अलग भाषाओं में अपनी अनुकूलता के अनुकूल सॉरी शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सॉरी शब्द का मतलब क्या होता है?

सॉरी शब्द का मतलब होता है, किसी के आगे अपने गुनाहों की माफी मांगना अर्थात अगर आपने कोई गलती की है तो आप अगर किसी के सामने सॉरी शब्द का इस्तेमाल करते हैं। तो इसका मतलब यह होता है कि आप अपनी गलती पर शर्मिंदा है।

सॉरी शब्द कहने से कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता। लेकिन अगर आप सॉरी शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो उस स्तिथि में रिश्तों को बचाया जा सकता है।

इसीलिए अलग-अलग भाषाओं में प्रत्येक देश में सॉरी शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजी के तहत किया जाता है। लेकिन प्रत्येक भाषा में सॉरी शब्द को अलग-अलग भाषा में कहा जाता है।

जैसे कि हम भारतीय भाषा की बात करें तो उसमें सॉरी शब्द को माफी या मैं गलती मानता हूँ इस शब्द से जोड़ा जाता है। ऐसे ही अलग-अलग देश में भी सॉरी शब्द को अलग-अलग शब्दों से जोड़ा जाता है। आगे how do you say “sorry” in spanish के बारे में विस्तार से जानेंगे।

यह भी पढ़े: Sorry का Full Form

स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे बोलते हैं

अगर हम स्पेनिश भाषा में सॉरी शब्द का मतलब को समझे तो इसका मतलब प्रत्येक भाषा में एक ही होता है कि वह दूसरे व्यक्ति से अपने की हुई गलती के लिए क्षमा मांगता है।

ऐसे में अगर हम स्पेनिश भाषा की बात करें तो स्पेनिश भाषा में डिसकल्पर्से (Disculparse) या इंडल्टो (Indulto) या पैर्डोनमे (Perdoname) या डिसकल्पा (Disculpa) और लो सिएंतो (Lo Siento) इत्यादि जैसे शब्दों का इस्तेमाल स्पेनिश भाषा में सॉरी के लिए किया जाता है। तो ऐसे में ही अलग-अलग भाषाओं में सॉरी का मतलब अलग होता है।

स्पैनिश में सॉरी कैसे कहेंगे

यहां पर स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे बोलते हैं इसको उदाहरण के साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ बताया है। यहां आप नीचे स्पैनिश भाषा में “सॉरी” कैसे कहते हैं के बारे में जान सकते हैं।

HindiEnglishSpanish
मुझे माफ़ करेंI’m sorryLo lamento
मझे अफ़सोस हैI am sorryLo siento
मुझे बहुत खेद हैI’m so sorryLo siento mucho
मैं बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहा हूँI feel so sorryLo siento mucho
मुझसे गलती हो गईI made a mistakeCometí un error
यह मेरी लापरवाही थीIt was careless of meEstuve negligente
यह सब मेरे कारण हुआ हैIt’s all because of metodo es por mi culpa
क्षमा करेंExcuse meDisculpe
मुझे अत्यंत खेद हैI am awfully sorrylo siento mucho
क्षमा करें, मेरा ऐसा इरादा नहीं थाsorry i didn’t mean tolo siento, no fue mi intención

यह भी पढ़े

हबीबी का मतलब और सही प्रयोग

आखिर क्या है ‘मोए मोए’? जाने इसका सही मतलब

अल्हम्दुलिल्लाह का मतलब और अर्थ

लोल का मतलब क्या होता है?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment