हिंदू धर्म सबसे पवित्र धर्मों में से एक है और हिंदू धर्म में सावन के महीने को अधिक महत्व दिया जाता है। हिंदू पंचांग का पांचवा महिना सावन होता है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस महीने में शिव की विशेष पूजा होती है।
सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है और इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
यहां पर हम सावन पर शायरी शेयर कर रहे हैं। इसे आप सोशल मीडिया पर शेयर करके सभी को सावन की बधाई दे सकते हैं।
सावन शायरी (Sawan Shayari in Hindi)
सावन शायरी (Sawan Ki Shayari)
Read Also
sawan quotes in hindi
फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे,
सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे,
हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे,
और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।
मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहे,
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे
बारिश हुई तो लग कर घर के दरवाजे से हम
चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहे।
sawan ki shayari
तुम्हें पहली बारिश पसंद है और मुझे तुम
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम,
तुम्हें हमसे बात करना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम
तुम्हें सब कुछ पसंद हैं और मुझे बस तुम।
Sawan Quotes in Hindi
बनके सावन कहीं वो बरसते रहे
इक घटा के लिए हम तरसते रहे
आस्तीनों के साये में पाला जिन्हें,
साँप बनकर वही रोज डसते रहे।
तेरा उलझा दामन मेरी अंजुमन तो नहीं,
जो मेरे दिल में है शायद तेरी धड़कन तो नहीं,
यू यकायक मुझे बरसात की क्यों याद आई,
जो घटा है तेरी आँखों में वो सावन तो नहीं।
सावन स्टेटस (Sawan Status in Hindi)
सावन का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं
फ़िज़ा भी सर्द हैं यादें भी ताज़ा हैं
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं।
सावन शायरी इन हिंदी
मौसम है सावन का और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है
दिल की हर इक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है।
ऐ सावन की बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा सनम आ जाए तो जम के बरस
पहले ना बरस कि वो आ न सके
जब वो आ जाए तो इतना बरस कि वो जा न सके।
सावन में हम पानी बनकर बरस जायेंगे
पतझड़ में फूल बनके बिखर जायेंगे
क्या हुआ जो हम आपको तंग करते हैं
कभी आप इन लम्हों के लिए भी तरस जायेंगे।
रिमझिम सावन शायरी
इस सावन में हम भीग जायेंगे
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे
अगर दिल करे मिलने को तो याद करना
बरसात बनकर हम बरस जायेंगे।
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानी
मगर मुझको लौटा दो वो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी।
यहां पर सावन शायरी इन हिंदी शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें।
Read Also