Home > Hindi Quotes > जिम्मेदारी पर प्रेरणादायी विचार

जिम्मेदारी पर प्रेरणादायी विचार

Responsibility Quotes in Hindi

जिम्मेदारी पर प्रेरणादायी विचार | Responsibility Quotes in Hindi

Responsibility Quotes in Hindi
Image: Responsibility Quotes in Hindi

बच्चों का बचपना छीनने के पीछे ये
ज़िम्मेदारियाँ ही ज़िम्मेदार हो जाती है।

हमें अपने आप को नहीं,
अपने उत्तरदायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिए.

आप अपनी असफलताओं के
लिए भी उतने ही जिम्मेदार है,
जितना कि अपनी सफलताओं के लिए।

जो चलना भी नहीं जानते थे ज़िम्मेदारियों
के चलते आज दौड़ भाग रहे हैं।

मैंने अपने सपनों को समेट कर दफ़न कर दिया
जिस दिन से मेरी माँ ने कहा
“अब सारे घर की ज़िम्मेदारियाँ तुझ पर है”।

प्रत्येक व्यक्ति को अपने आचरण का
परिणाम धैर्यपूर्वक सहना चाहिए.

कोई किसी को जिम्मेदारी सौंप सकता है
लेकिन विवेक नहीं दे सकता.

उसका बचपना तुरंत फरार हो जाता है,
जब घर का खर्चा उठाते-उठाते वो इकलौता
लड़का घर का ज़िम्मेदार हो जाता है।

आपको व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी होगी.
आप परिस्थितियां नहीं बदल सकते ,
मौसम , हवाओं का रुख नहीं बदल सकते ,
लेकिन आप अपने आप को बदल सकते हैं.

ज़िम्मेदारियाँ उठाए बिना आप कभी भी
ऊपर नहीं उठ सकते सफल होने के लिए
ज़िम्मेदारिया उठाना आवश्यक है।

बड़ा वेतन और छोटी जिम्मेदारी शायद
ही कभी एक साथ पाए जाते हैं. ||

आप आज टाल-मटोल करके कल की
ज़िम्मेदारियों से भाग नहीं सकते.

यदि आपके कन्धों पर बहुत भारी ज़िम्मेदारियाँ आ गई है
तो समझ लेना भगवान् ने एक बड़ी
सफलता के लिए आपको चुन लिया है।

मनुष्य की सेवा मनुष्य का
प्रथम कर्तव्य है.

हर व्यक्ति अपने कर्मों का खुद ज़िम्मेदार होता है
और उसके फल का ज़िम्मेदार भी वही होता है।

ज़िम्मेदार व्यक्ति बहाने नहीं उन्हें बखूबी
निभाने के रास्ते ढूंढने की कोशिश करता है।

जो लोग दूसरों को आज़ादी देने से इनकार करते हैं
वह खुद भी इसके योग्य नहीं हैं. |

जितनी जल्दी आप अपने जीवन की
जिम्मेदारी लेंगे उतनी जल्दी सफल होंगे.

अगर आपको जीत पाने के लिए तैयार
होना है तो आपको ज़िम्मेदार होना होगा।

कर्म सदैव भले ही सुख न ला सके,
पर कर्म के बिना सुख नहीं मिलता.

Read Also: सूर्यास्त पर प्रेरणादायक विचार

Responsibility Quotes in Hindi

अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने वाला
व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।

अच्छे कामों की सिद्धि में बड़ी देर लगती है,
पर बुरे कामों की सिद्धि में यह बात नहीं होती.

ज़िम्मेदार व्यक्ति हार नहीं सिर्फ
अपनी गलती मान उसे ठीक करते हैं।

ज़िम्मेदारियाँ तजुर्बा देती है
और तजुर्बा सफलता।

यदि आप अपनी ज़िम्मेदारियों का भार नहीं
उठा सकते तो आप सफलता का
भार भला कैसे उठाएंगे।

आप बस अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित कीजिए
और फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ दीजिए।

उस कर्तव्य का पालन करो जो तुम्हारे निकटतम हो.
इमारती होती जा रही है जिंदगी,
जड़वत मंजिलों का बोझ ढो रही है।

ज़िम्मेदारियों से भाग कर नहीं बल्कि
ज़िम्मेदारियों का सामना कर ही
ज़िम्मेदारियों से निपटा जा सकता है।

यदि सफल होना है तो ज़िम्मेदारियों
से बचने की कामना करने
के बजाय ज़िम्मेदारियों का
सामना करने का साहस लाओ।

गैरज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी हार का दोष
दूसरों पर डालता है वही ज़िम्मेदार व्यक्ति
अपनी गलती मान कर उसे ठीक कर लेता है।

किसी बड़े पैमाने पर सफलता के
लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है.
अंतिम समीक्षा में, एक गुण जो
सभी सफल मनुष्यों में होता है,
वो है जिम्मेदारी लेने की क्षमता.

सफलता का श्रेय तो हर कोई लेना चाहता है
पर असल सुरवीर तो वह व्यक्ति है
जो अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार खुद को ठहरा सके।

ज़िम्मेदारियाँ पूरी करने में आलस करने वाला
व्यक्ति कभी भी अपने सपनों की पूरा नहीं कर सकता है।

कर्म वह दर्पण है,
जिसमें हमारा प्रतिबिम्ब दिखाता है.

ज़िम्मेदारी उठाना बड़ी बात नहीं
बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है।

आँखों से नींदे उड़ने लगी है,
शायद अब ज़िम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है !!!!

जो आप नहीं समझते ,
यदि उसकी प्रशंशा करते हैं तो बुरा करते हैं,
लेकिन अगर निंदा करते हैं तो और भी बुरा करते हैं।

कर्तव्य कभी आग और पानी की प्रवाह नहीं करता.
कर्तव्य पालन ही चित्त की शांति का मूल मन्त्र है.

जो भी काम आप करने के लिए चुनते हैं
उसका आनन्द लीजिये.हर व्यवसाय, रिश्ता, घर …
ये आपकी जिम्मेदारी है
कि या तो आप इन सब से प्यार करें या बदल दें.

Responsibility Quotes in Hindi

किसी व्यक्ति का पद न तो
उसके विशेषाधिकार बताता है
और न ही उसे सत्ता देता है
बल्कि वो तो उस पर जिम्मेदारी थोपता है.

आजादी और ताकत अपने साथ
ज़िम्मेदारी लाती हैं.

ये मैं जानता हूँ की तू डरा नहीं है।
बस एक जिम्मेदारी है,
जिसके बोझ तले तू दबा है।

जहाँ आप खड़े हैं अगर आप उससे आगे
बढ़ना चाहते हैं तो ज़िम्मेदारी लेना शुरू कर दीजिए।

बढ़ती उम्र पकते बालों का इतना सा फ़साना है
जिम्मेदारियों का बोझ है उठा के चलते जाना है

कर्त्तव्य करने हेतु ही मानव का जन्म हुआ है
और यह कर्त्तव्य तभी ख़त्म होंगे
जब वह जीना छोड़ देगा।

चंद लोग जिन्हें मालूम हैं “शब्दों” के मायने,
“गृहस्थी” का बोझ लिए खड़ा है हर वो शक्स।

समस्या का समाधान सामना करने से
मिलता है समस्या से छुपने से नहीं।

होश का पानी छिडको मदहोशी की आँखों पर ,
अपनो से मत उलझो तुम गैरो की बातो पर II

लोग आपकी कमियां ढूंढते रहेंगे अपनी खूबियां
ढूंढने की ज़िम्मेदारी आपकी खुद की है।

रीत निभाई भी न जाए ठुकराना
मर्यादा में नहीं बीच मझधार
में फंसी नाव प्रत्यक्ष लहर के चलते बढ़
नहीं सकती पीछे पानी ही पानी

होशियार बनना चाहते हैं
तो बस एक काम कीजिए ज़िम्मेदार बनिए।

ज़िम्मेदारिया आपको दबाने नहीं बल्कि उठाने आती है।

Read Also: परिवार पर अनमोल सुविचार

Responsibility Quotes in Hindi

कर्तव्य कोई ऐसी वस्तु नहीं,
जिसको नाप-जोखकर देखा जाए।

रैंक आपको विशेषाधिकार या शक्ति नहीं देती .
ये आपके ऊपर 3जिम्मेदारी डालती है .

अब हम उन्हें क्या बताए कि
किस दौर से गुजर रहे हैं,
बस मंजिल की तलाश में
यहां वहाँ भटक रहे हैं।।

आराम नहीं काम कर ही सफलता
का इनाम मिलता है।

जो सब का कार्य है,
वह किसी का कार्य नही है .

एक लम्बे समय तक,
हम अपने जीवन को और अपने आप को आकार देने में लगे रहते हैं.
ये सिलसिला तब तक ख़तम नहीं होता जब तक कि हम मर नहीं जाते
और जो चुनाव हम करते हैं वो मूल रूप से सिर्फ हमारी ही जिम्मेदारी होती है.

हर व्यक्ति का यह कर्त्तव्य है
की वह अपनी गलतियों को
स्वीकार करें और उन्हें ठीक
करने की ज़िम्मेदारी ले।

Responsibility Quotes in Hindi

प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असंभव होता है.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment