Ratan Tata Quotes in Hindi
रतन टाटा के अनमोल विचार | Ratan Tata Quotes in Hindi
अपने जीवन की परिस्थितियों और अपनी
प्रतिभाओं के अनुसार अपने लिए
अवसर एवं चुनौतियों को चिन्हित करना चाहिए
हमारी प्रगति-यात्रा जारी रखने लिए जीवन में
उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण हैं,
क्योंकि ई सी जी में भी सीधी लाइन का तो मतलब है,
हम जिन्दा नहीं हैं।
दूसरे सफल लोगों से इस बात की प्रेरणा लेनी चाहिए कि
जब वह व्यक्ति सफल हो सकता है
तो मैं क्यों नहीं हो सकता हूं पर प्रेरणा लेते
समय आंखों को बंद नहीं कर लेना चाहिए
पेड़ काटने के पूर्व कुल्हाड़ी की धार देखने की आवश्यकता होती है
इसलिए जब आठ घंटे में पेड़ काटना हो तो
छः घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में
लगाने पर सफलता प्राप्त होने के अवसर बढ़ जाते हैं.
किसी भी काम को करने के लिए समय-सीमा तो होनी ही
चाहिए और हमेशा वही काम करना चाहिए,
जिसमे हमे मजा आता हो या ख़ुशी मिलती हो,
और ऐसा करना से हमे काम,
काम नहीं बल्कि एक पसंदीदा खेल जैसा प्रतीत होगा।
किसी भी कार्य को निर्धारित समय सीमा में ही
पूरा करना चाहिए और वो ही कार्य करना चाहिए
जिसमें पूर्ण आनन्द की प्राप्ति हो
कोई भी लोहे को नष्ट नहीं कर सकता है,
लेकिन उसका अपना ही जंग उसे नष्ट कर सकता है
इसी तरह कोई भी किसी व्यक्ति को बर्बाद नहीं कर सकता है
बल्कि उसकी अपनी ही मानसिकता उसे बर्बाद कर सकती है|
दुनिया में करोड़ो लोग मेहनत करते हैं
फिर भी सबको भिन्न-भिन्न परिणाम प्राप्त होते हैं
इस सब के लिए मेहनत करने का तरीका जिम्मेदार है
इसलिए व्यक्ति को मेहनत करने के तरीके में सुधार करना चाहिए।
व्यापार में अपनी कंपनियों के हित से परे जाकर
उन समुदायों का ध्यान रखने जरूरत है, जिनको वे सेवा देते हैं।
हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हम सब के पास समान अवसर हैं,
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए
मैं उन लोगों की तारीफ करता हूँ
जो बहुत सफल रहे हैं। लेकिन अगर वो सफलता बहुत ज्यादा बेरहमी के
माध्यम से हासिल की गयी है, तो मैं उस व्यक्ति की प्रशंसा तो सकता हूँ,
पर मैं उसका सम्मान नहीं करूँगा।
Ratan Tata Quotes in Hindi
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए उतार –
चढ़ाव बहुत जरुरी हैं, क्यूंकि ईसीजी में भी सीधी
लाइन का मतलब होता है –
मैंने भी अपनी कंपनी में इसे एक मुद्दा बना दिया है:
हम छोटे कदम उठाना बंद करें
और ग्लोबल सोच को विकसित करें।
यह वास्तव में मददगार प्रतीत हो रही है।
मैं लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कहता हूँ कि प्रश्न पूछें,
नए विचारों पर बात करें, नयी तकनीक और नए
आईडिया के बारें बेझिझक आगे आएं
मैं यह करना चाहता हूँ कि मेरे पीछे नैतिकता और मूल्यों
से युक्त एक अनुकरणीय तरीके से संचालित कंपनियों
का एक सेट और उनकी एक स्थायी इकाई रहे।
जो व्यक्ति बहुत सफल हैं मैं उनकी प्रसंशा करता हूँ।
लेकिन अगर वह सफलता लोगों के साथ निष्ठुरता और
क्रूरता से हासिल की है तो मैं उस व्यक्ति की
प्रसंशा तो कर सकता हूँ लेकिन इज्जत नहीं~
मैं भारत के भविष्य की सम्भावनाओं को लेकर हमेशा बहुत
Confident और Excited रहा हूँ मुझे लगता है
ये एक महान क्षमता वाला महान देश है।
मैं हमेशा भारत के भविष्य की क्षमता के बारे में बहुत
उत्साहित और विश्वस्त रहा हूँ,
मेरा मानना है कि यह महान क्षमताओं वाला एक महान देश है
आगे बढ़ने के लिए जीवन में उतर-चढ़ाव बहुत ज़रूरी हैं,
क्योंकि ECG में भी एक सीधी लाइन
का मतलब होता है कि हम जिंदा नहीं हैं।
हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है।
फिर भी हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को
विकसित करने के लिए एक समान अवसर हैं
Read Also: सचिन तेंदुलकर के अनमोल विचार
Ratan Tata Quotes in Hindi
हर व्यक्ति में कुछ-न-कुछ विशेष गुण और प्रतिभा होती है
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मौजूद
गुणों और प्रतिभा का पहचानना चाहिए।
मैं कभी भी सही निर्णय लेने पर विश्वास नहीं करता।
मैं निर्णय ले कर, उसे सही साबित करने में विश्वास करता हूं।
लोग कहते हैं कि ये नहीं हो सकता, तो यह आपकी
Responsibility है कि उनकी
इस मिथक को दूर करके उसे पूरा करें।
मैं उन लोगों की प्रसंशा करता हूं जो बहुत सफल हैं।
लेकिन अगर वह सफलता बहुत ज्यादा निर्ममता से हासिल हो
तो मैं उस व्यक्ति की प्रसंशा तो करूँगा लेकिन इज्जत नहीं।
हो सकता है कि मेरे निर्णयों से कई लोग दुखी हो लेकिन मैं
उस व्यक्ति के रूप में पहचाना-जाना चाहता हूँ
जिसने कभी किसी भी परिस्थिति में सही काम को
सही ढंग से करने के लिए समझौता नहीं किया।
मैं भारत के भविष्य और इसकी क्षमता को लेकर
काफी आशान्वित हूं। यह बहुत महान देश है।
इसमें बहुत क्षमता हैं।
वह व्यक्ति जो दूसरों की नकल करता है,
कुछ समय के लिए तो सफल हो सकता है,
परंतु जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ पाता।
हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि-अगर वे
सफल हो सकते है तो हम क्यों नहीं?
परंतु प्रेरणा लेते समय आँखें खुली रखनी चाहिए।
Ratan Tata Quotes in Hindi
अगर कोई भी कार्य जन-साधारण के मापदंड़ों
पर खरा उतरता है तो उसे जरूर करे लेकिन
अगर नहीं उतरता हो तो बिल्कूल न करे।
मैं हमेशा लोगों से यही कहता हूँ कि हमेशा प्रश्न
ऐसे पूछे जो कभी किसी ने ना पूछे हो। नए विचारो को आगे रखे,
नए आईडिया पर तर्क करे ताकि हमारी यह दुनिया और बेहतर बनाई जा सके।
मैंने अपने जीवन के अनुभवों से यही सीख पायी है
कि आप हमेशा जिस चीज़ को सही माने तो फिर
उसी चीज़ पर डटे रहे और जहाँ तक सम्भव हो हमेशा निष्पक्ष ही बने रहे।
प्रत्येक व्यक्ति को अपनी योग्यता और जीवन
की परिस्तिथियों के अनुसार चुनौतियों और
उनमे मिले अवसर की पहचान करनी आनी चाहिए।
Read Also
- शाहरुख़ खान के अनमोल वचन
- श्री श्री रविशंकर के अनमोल विचार
- स्टीव जॉब्स के अनमोल विचार
- सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार