Rajasthan Diwas Status: हमारी तरफ से आप सभी राजस्थानी लोगों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और जयपुर रियासतों के विलय से “वृहत्तर राजस्थान संघ” का निर्माण हुआ था। इस दिन को राजस्थान के लोगों द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि इस दिन राजस्थान की स्थापना हुई थी। आज के दिन राज्य में कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
आज हमने यहां पर राजस्थान दिवस पर स्टेटस शेयर किये है, ये स्टेटस हिंदी और मारवाड़ी भाषा में है। आप इन्हें अपने दोस्तों, परिवारजनों, सोशल मीडिया आदि पर शेयर करके उन्हें राजस्थान दिवस की बधाई दे सकते हैं।
राजस्थान दिवस पर स्टेटस – Rajasthan Diwas Status
राजस्थान दिवस विशेस
राजस्थान दिवस शायरी
राजस्थान दिवस SMS
Rajasthan Diwas Ki Shubhkamnaye
हैप्पी राजस्थानी दिवस मैसेज (Best Rajasthan Divas SMS)
“मीरा” और “सांगा” की भूमि,
परम “प्रताप राणां” की भूमि,
“शौर्य और साहस” की भूमि,
अपनी “रुबिका लियाकत” की भूमि!
ऐसी गर्वित भूमि अर्थात Rajasthan Diwas
की सभी को “कोटि-कोटि” बधाईयाँ!
राजस्थान दिवस मैसेज राजस्थानी में
या धरती धोरा री या धरती मीठा बोरा री
या तो सुरगा ने शरमावे इ पर देव रमण न आवे
सारा नर नारी, मिल हरषाव या धरती धोरा री,
या धरती सतीया री
राजस्थान दिवस री घणी-घणी शुभकामना!
Happy Rajasthan Diwas Messages
राजस्थान दिवस स्टेटस मारवाड़ी में (Rajasthan Diwas wishes in Marwadi)
त्याग व बलिदान के गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण
वीरभूमि “राजस्थान” के स्थापना दिवस के अवसर
पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
राजस्थान दिवस स्टेटस
राजस्थान के कण कण में वीरता समाई है
तभी तो राजस्थान की मिसाल हिन्दुस्तान में छाई है!
राजस्थान आज ही बना था म्हारा देश!!
आज राजस्थान दिवस पर आप सबनैं,
मोकळी बधाई अर मंगळकामनावां!
धन्य हूं थारी गोदयां खेल्यो, अरविन्द गांव थारा गुणगान
है आ धरती सुरगां सुं प्यारी, म्हारो मनडो ओ राजस्थान।
आ तो वीराँ री गाथा गावै
इं पर बलिदानियों रो खूं रमावे
इंपर विकास रो परचो लेरावे
इं पर म्हाणे हेत घणो है आवे
आ धरती धोरां री।
बाबोसा री पगड़ी रो रेहवे मान जठे
मायड़ रे ळहरिया में मिळे ळाड़ कोढ़
दादोसा री सीख अर दादी सा रा बोळ
किकर करस्यां राजस्थान री होड़
राजस्थान जेडी़ संस्कृति कठे।
राजस्थान री विरता अर वीरों से कोई अनजान नहीं
जहां मेवाड़ वीरों री गाथा स्युं ओलखिजे
वठे मारवाड़ प्रेम गाथा स्युं प्रसिद्ध हैं
आज राजस्थान दिवस पर प्रेम की प्रसिद्धि झलक जो विख्यात हैं।
माउंट आबू की ठंड
रेगिस्तान की धूप से आया हूँ
उस रंग रंगीले जहान से आया हूँ
दिल थाम के बैठिए मेरे दोस्त, मै वीरों की भूमि राजस्थान से आया हूँ
आ धरती म्हारें राजस्थान री, मनें खुद पर होवे घणों अभिमान
इण धरती पर जन्म लियो हां, म्हारो सम्मान ओ है राजस्थान।
Read Also
- महादेव पर शायरी
- 101+ Instagram Bio for Rajput Boys and Girls in Hindi
- राधा कृष्णा पर शायरी
- हरियाणा दिवस पर शायरी और स्टेटस