Home > Hindi Quotes > समय पर सुविचार

समय पर सुविचार

Quotes on Time in Hindi

Quotes on Time in Hindi
Images :-Quotes on Time in Hindi

Quotes on Time in Hindi| समय पर सुविचार

बुरा वक़्त उसी का आता है
जो किसी के बुरे वक़्त पर उसका
और बुरा चाहने की दुआ करता है।

बदल जाओं वक्त के साथ या
फिर वक्त बदलना सिखों,
मजबूरियों को मत कोसो हर
हाल में चलना सिखों.

वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना
और पराया कोई नहीं होता,
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है,
और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है।

भविष्य के बारे में सबसे अच्छी चीज यह है
कि वो एक-एक दिन कर के आता है!
अब्राहम लिंकन

Read Also: मोटिवेशन कोट्स

समय रेत के कणों की
तरह फ़िसल जाता है
और फिर कभी नहीं लौटता.

घमंड करते रहे थे कई रहीस अपनी दौलत
का वक़्त ने अपनी एक दस्तक से
उन्हें उनकी औकाद दिखा दी।

जो हमेशा कहे, मेरे
पास समय नहीं..!!
असल में वह “व्यस्त” नहीं
बल्कि “अस्त-व्यस्त” है…

*****

वक्त कहता है,
मैं फिर न आऊंगा
क्या पता मैं तुझे हंसाऊँगा या रूलाऊँगा,
जीना है तो इस पल को ही जी ले,
क्योंकि
इस पल को मैं अगले पल तक न रोक पाऊँगा।

बुरी खबर है की समय उड़ रहा है,
लेकिन अच्छी खबर भी है
की तुम इसके पायलट हो!
माइकेल अल्थ्सुलर

Quotes on Time in Hindi

हमारे समय की तुलना में केवल एक ही चीज़
अधिक महत्वपूर्ण है और वह है
कि हम इसे किस पर खर्च करते हैं.

वक़्त आने पर जख्म देना भी जानता है
और बीतने पर उन ज़ख्मों को
भरना भी जानता है।

कपडे और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते है.
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है!!

घडी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती है।

समय महान चिकित्सक है!
अज्ञात

सबसे बड़ा उपहार, जो आप किसी को दे सकते हैं
वह आपका समय है क्योंकि जब आप
अपना समय देते हैं,
तो आप अपने जीवन का एक हिस्सा दे रहे हैं,
जो आपको कभी वापस नहीं मिलेगा.
अज्ञात

मत करना किसी के बुरे वक़्त पर हसने की भूल,
वक़्त हवा में उछले सिक्के की तरह होता है
कब किस तरफ पलटेगा कोई नहीं जानता।

लोग जितना समय दूसरों को समझाने में लगाते है,
अगर उसका आधा समय भी खुद पर लगाए
तो जीवन में कहीं आगे निकल सकते है.

वक़्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।

दो स्थानों के बीच की
अधिकतम दूरी समय होती है!
टेनेसी विलियम्स

दो सबसे शक्तिशाली
योद्धा धैर्य और समय हैं.
लियो टॉल्स्टॉय

कर्म ख़राब करे थे कुछ लोगों के और
अब उन्हें उसका फल मिला तो
उन्होंने वक़्त को ही खराब ठहरा दिया।

इंसान को अलार्म नहीं
जिम्मेदारियाँ जगाती है.

वक्त सिखा देता है
फलसफा जिन्दगी का,
फिर नसीब क्या,
लकीर क्या और तक़दीर क्या।

Read Also: जीवन से जुड़े प्रेरणादायक वचन

समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है!
अज्ञात

यह वास्तव में स्पष्ट है
कि हमारे पास सबसे
कीमती संसाधन समय है.
स्टीव जॉब्स

वक़्त की इस अदालत में दोषी हमेशा
हालातों को ठहराया जाता है।

समय जब निर्णय करता है,
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती.

हमें किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास
बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

समय आपके जीवन का एक सिक्का है.
आपके पास बस यही एक सिक्का है
और सिर्फ आप ही तय कर सकते हैं कि इसे कैसे खर्च करना है.
सावधान रहो नहीं तो आपके लिए और लोग इसे खर्च कर देंगे.
कार्ल सैंडबर्ग

समय एक सृजित वस्तु है. “मेरे पास समय नहीं है”
कहना ये कहना है कि “मैं नहीं करना चाहता”.
लाओ त्सू

वक़्त बड़ा धारदार होता है जनाब,
कट तो जाता है,
मगर बहुत कुछ काटने के बाद।

वही व्यक्ति अपने जीवन के एक घंटा
बर्बाद करने का दुस्साहस कर सकता है
जो कीमत नही जनता हो!
चार्ल्स डार्विन

****

समय, जो लोगों को बदल देता है,
हममें उनकी छबि नहीं बदलता है.
मार्सेल प्राउस्ट

जब किसी दर्द की तुम्हे कोई दवा ना मिले तो
समझ लेना इसका इलाज अब वक़्त ही करेगा।

सही समय पर पीये गये कड़वे घूँट
अक्सर जिंदगी मिठी कर दिया करते है.

पहले लोगों ने सिखाया था,
की वक़्त बदल जाता है,
अब वक्त ने सिखा दिया कि,
लोग भी बदल जाते हैं।

समय किसी की
प्रतीक्षा नही करता!
अज्ञात

समय हवा की तरह है, यह हल्के को
उठाता है और भारी को छोड़ देता है.
डोमिनिको सेरी एस्ट्राडा

वक़्त वह उस्ताद है जो पढ़े लिखों
को भी पाठ पढ़ाना जानता है।

Quotes on Time in Hindi

कठिन समय में समझदार
व्यक्ति रास्ता खोजता है,
और कमजोर व्यक्ति बहाना.!!

पैसे कमाने के लिए इतना
वक़्त खर्च मत करो कि,
ज़िंदगी में वक़्त ही ना मिले
पैसे खर्च करने के लिए।

इंतज़ार मत करो।
समय कभी भी सही नही होगा!
मार्क ट्वेन

दीवार को पीटकर दरवाजे में बदलने की
उम्मीद में समय मत बिताओ.
कोको चैनल

संभल जाना हुज़ूर वक़्त के चलते,
वक़्त ने संभाला तो वैसाखियों
का इस्तेमाल कर चलना पड़ेगा।

अच्छा वक्त देखने के लिए
बुरे वक्त से लड़ना पड़ता है..!!

Read Also: आज का सुविचार

वक़्त तो खामखां बदनाम है,
बदलता तो सिर्फ इंसान है।

जब अपनों का साथ हो तो,
बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है!
अज्ञात

वे हमेशा कहते हैं कि समय चीजों को बदल देता है,
लेकिन वास्तव में आपको उन्हें खुद बदलना होगा.
एंडी वारहोल

बुरा वक़्त आने पर जब अपनों ने हमे गैर
कर दिया तब जाके गैरों ने हमे हमारे
अपनों से ज्यादा अपनापन दिखाया।

उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं.

सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।

*****

समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं,
समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं!
डेलमोर स्वार्त्ज़

ऐसा नहीं है कि हमारे पास बहुत कम समय है,
लेकिन उसका अच्छा-ख़ासा
भाग हम बर्बाद कर देते हैं.
सेनेका

जब गलती वक़्त की लगने लगे तो
समझ लेना खामियां तुम्हारे ही अंदर है।

समय गूंगा नहीं बस मौन है,
वक्त पर बताता है,
किसका कौन है?

अच्छा वक़्त बड़ा ईमानदार होता है,
उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा।

व्यक्ति समय की महत्व
को पूरी तहर तब समझता है,
उसके लिए बहुत कम समय बचा रहता है!
P.W लिचफिल्ड

Quotes on Time in Hindi

समय सभी चीजों में से सबसे बुद्धिमान है,
क्योंकि यह सब कुछ प्रकाश में ले आता है.
थेल्स

वक़्त ने वसीहत लिख दी है
अपनी किसके हिस्से में क्या आएगा
अब ये तो वक़्त ही बताएगा।

जिंदगी में कभी किसी को
बेकार मत समझना क्योंकि
एक ख़राब घडी भी दिन में
2 बार सही समय बताती है.

वक़्त कभी गवाह या
सबूत नहीं माँगता,
वो तो सीधा वार करता है।

प्रकृति के सब
काम धीरे-धीरे होते है!
अज्ञात

एक व्यक्ति, जो एक घंटे का समय बर्बाद
करने की हिम्मत करता है,
उसने जीवन-मूल्य को नहीं समझा है.
चार्ल्स डार्विन

वक़्त को कभी गलत मत कहना उसे हर
जगह सही वक़्त पर पहुँचने की आदत होती है।

कोई आज छाया में इसलिए बैठा हुआ है,
क्योंकि किसी ने काफी
समय पहले एक पौधा लगाया था.

बिजी तो हर कोई होता है,
लेकिन अगर उनकी लाइफ में आपकी कोई वैल्यू है,
तो वो आपके लिए टाइम ज़रूर निकाल लेंगे।

अपना समय क्रोध, पछतावा,
चिंता तथा ईर्ष्या में मत ज़ाया करें।
दुखी रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है!
रॉय टी. बेनेट

Read Also: प्रेरणादायक अनमोल विचार

समस्या यह है कि आप सोचते हैं
कि आपके पास समय है.
बुद्धा

वक़्त तो असल में दिखाई नहीं देता पर वक़्त
सभी की असलियत दिखा देता है।

अकबर ने बीरबल से कहा…
इस दिवार पर ऐसा कुछ लिखो की खुशी में
पढूँ तो दुख हो और दुख में पढूँ तो खुशी हो.!
बीरबल ने लिखा…
ये वक्त गुजर जाएगा!

जिन्दगी में जो भी हासिल करना हो
उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिन्दगी मौके कम
और धोखे ज्यादा देती है ।

आपका समय,
हर पल घटता रहता है!
अज्ञात

आपको कभी भी किसी काम के लिए समय नहीं मिलेगा.
यदि आप समय चाहते हैं,
तो आपको यह निकालना होगा.
चार्ल्स ब्रिक्सटन

*****

तोहफा क्या दीजिएगा तोहफे में बस हो सके
तो किसी को अच्छा वक़्त दीजिएगा तोहफे में।

क्षमा करने से पिछला समय तो नहीं बदलता
लेकिन भविष्य सुनहरा हो उठता है.

Quotes on Time in Hindi

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
पर समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय किसी के पास नहीं।

मेरे विचार से, अपने जीवन में कुछ
शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है!
मरिएल हेमिंग्वे

हम सब उसके लिए समय निकाल लेते हैं,
जो हम अपने जीवन में महत्वपूर्ण समझते हैं.
अज्ञात

झूठ के परदे लगे थे कई लोगों के चेहरों पर
वक़्त की एक आंधी ने सभी को बेपर्दा कर दिया।

जरूरत से ज्यादा वक्त और
इज्जत देने से लोग
आपको गिरा हुआ समझने लगते है.!!

वक़्त सबको मिलता है,
ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

व्यस्त रहना महत्वपूर्ण नही है,
क्योकि चीटियाँ भी व्यस्त रहती है,
महत्वपूर्ण यह है कि आप किस कार्य में व्यस्त है!
हेनरी डेविड

वक़्त सभी को मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए
पर ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए।

जब कोई काम नहीं कर रहे हो
तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो
तो घडी की तरफ मत देखों.!!

अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी।

हर वक़्त तैयार रहना मुसीबत से लड़ने के लिए
बुरा मौसम और बुरा वक़्त किसी
को बता कर नहीं आते।

मुस्कराते रहो वक़्त वक़्त की बात है
बदलता रहता है,
आज कैसा भी हो कल खुशहाल होगा,
यह जिंदगी की जंग है जीत जरूर होगी।

सझदार व्यक्ति खुद सीख जाता है,
नासमझ व्यक्ति को समय सिखा देता है!
अज्ञात

सफ़ल लोग अपने समय का
उपयोग बुद्धिमानी से करते हैं,
उन औसत दर्जे के लोगों के विपरीत,
जो रोज़ इसे बर्बाद करते है.
अज्ञात

बुरा वक़्त अगर इंसान की क़िस्मत में ना होता तो
क्या ख़ाक समझ पाते वो
अच्छे वक़्त की अहमियत को।

मुमकिन नही हर वक्त मेहरबान रहे जिंदगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।

वह जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है
उसे अपना वर्तमान बर्बाद नहीं करना चाहिए!
रोजर बार्ब्सन

वक़्त ही धन है
जो इसे सोच समझ कर खर्च
करता है वही सफल होता है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment