Home > Biography > पीयूष बंसल का जीवन परिचय

पीयूष बंसल का जीवन परिचय

Peyush Bansal Biography in Hindi: पियूष बंसल एक भारतीय उद्योगपति है जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। लोग इनके बारे में जानना चाहते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक पियूष बंसल के बारे में जानकारी बताएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि हाल ही में पियूष बंसल प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल सोनी टीवी के बहुचर्चित धारावाहिक शर्क टैंक में जज के रोल में नजर आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में लोग पियूष बंसल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आइए पियूष बंसल का जीवन परिचय जानते हैं।

बिजनेसमैन पियूष बंसल एक ऑनलाइन चश्मा बेचने वाली कंपनी के मालिक हैं। इन्होंने वर्ष 2010 में इस कंपनी की स्थापना की थी, जो अब करोड़ों रुपए के वैल्यूएशन की कंपनी बन चुकी है। भारत में बड़े पैमाने पर पियूष बंसल की कंपनी से लोग चश्मा खरीदते हैं।

Peyush Bansal Biography in Hindi
Image: Peyush Bansal Biography in Hindi

यहां पर चश्मा के अलावा लेंस भी उपलब्ध कराए जाते हैं। पियूष बंसल ने किस तरह से इस कंपनी को खड़ा किया है तथा इसके अलावा पियूष बंसल ने कौन-कौन से कार्य किए थें? इस बारे में भी हम आपको आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताएंगे।

उद्योगपति पियूष बंसल कनाडा में पढ़ाई कर चुके हैं तथा माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी भी कर चुके हैं लेकिन उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करने के बाद फिर से भारत की तरफ रुख अपनाया और यहां पर कई प्रकार के छोटे बड़े स्टार्टअप लॉन्च किया। लेकिन उनमें कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं हुई।

उसके बाद उन्होंने लेंसकार्ट की स्थापना की, जहां पर उन्होंने सबसे पहले केवल लेंस बेचने का काम किया था। उसके बाद लेंस और चश्मे दोनों बेचे जाने लगें। आज के समय में उद्योगपति पियूष बंसल की कंपनी लेंसकार्ट के पूरे भारत में 1500 से अधिक स्टोर उपलब्ध है। तो आइए उनका जीवन परिचय करवाते हैं।

पीयूष बंसल का जीवन परिचय | Peyush Bansal Biography in Hindi

पीयूष बंसल के बारे में संक्षिप्त जानकारी

नामपीयूष बंसल
पिता का नामबालकिशन बंसल
माता का नामकिरण बंसल
जन्म26 अप्रैल 1985
जन्म स्थानदिल्ली भारत
शिक्षापोस्ट ग्रेजुएट
पैशालेंसकार्ट फाउंडर
पत्नीनिमिषा बंसल
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
कुल संपत्ति600 करोड़

पीयूष बंसल जीवन परिचय

पियूष बंसल का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 26 अप्रैल 1985 को हुआ था। पियूष बंसल की माता का नाम किरण बंसल है तथा पियूष बंसल के पिता का नाम बालकिशन बंसल है। पियूष बंसल की पत्नि का नाम निमिषा बंसल है। पियूष बंसल एक भारतीय हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं।

पियूष बंसल के पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थें, जबकि उनकी माता हाउसवाइफ थी। पियूष बंसल शुरुआत से ही बिजनेस पर फोकस किया करते थें। उन्हें बचपन से ही बिजनेस में काफी रूचि थी। यही वजह है कि आगे चलकर उन्होंने अपना करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया।

पियूष बंसल की शिक्षा

पियूष बंसल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल से संपन्न की‌। जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए पियूष बंसल कनाडा चलें ग‌ए‌। कनाडा में पियूष बंसल ने मैकगिल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग के तहत स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

कनाडा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद पियूष बंसल बेंगलुरु आ गए तथा बेंगलुरु से उन्होंने आई आई एम कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद पियूष बंसल कैरियर की तलाश में निकल पड़े।

पीयूष बंसल करियर

पियूष बंसल ने वर्ष 2007 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अमेरिका में कैरियर का चयन करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को चुना। यहां पर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में प्रोग्राम मैनेजर के पद पर कार्य किया था।

पियूष बंसल यहां अच्छा जीवन यापन कर रहे थे सेटल हो गए थे। लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिमाग में अपना खुद का बिजनेस चलाने का विचार आ रहा था। ऐसी स्थिति में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट वे प्रोग्राम मैनेजर के पद पर 1 वर्ष तक कार्य करने के बाद फिर से भारत की तरफ अपना रुख अपनाया।

भारत आने के बाद पियूष बंसल ने एक्वालेंस जैसी विभिन्न प्रकार की गई कंपनियों के माध्यम से लेंसकार्ट प्लस कंपनी की स्थापना की। यहां पर मुख्य रूप से चश्मा और चश्मा में लगने वाले लेंस को ऑनलाइन बेचा जाता था। यहां पर उन्हें ठीक-ठाक रिस्पांस तो मिल रहा था। लेकिन अच्छी कमाई कहीं नजर नहीं आ रही थी।

वही पियूष बंसल को इस बात का भी पता था कि यह आने वाले समय की जरूरत है। इसीलिए उन्होंने आउटलेट स्टोर और फ्रेंचाइजी मॉडल पर ध्यान लगाया। जिसकी बदौलत आज के समय में लेंसकार्ट के 1500 से अधिक आउटलेट पूरे भारत में मौजूद है।

लेंसकार्ट कंपनी की शुरुआत

पीयूष भंसाली ने लेंसकार्ट कंपनी की शुरुआत वर्ष 2010 में की थी। इससे पहले उन्होंने कई प्रकार के छोटे-बड़े स्टार्टअप और बिजनेस शुरू किया। लेकिन उन्होंने कोई खास परफॉर्म नहीं किया था जिसके लिए उन्हें कुछ समय बाद बंद कर दिया गया।

परंतु जब दे माइक्रोसॉफ्ट में 1 वर्ष तक नौकरी करने के बाद फिर से भारत लौटे तो उनके दिमाग में ऑनलाइन चश्मा बेचने का आइडिया आया और उन्होंने इस आईडी पर अपने दोस्तों के साथ काम करना शुरु कर दिया।

वर्ष 2010 के समय दुनिया में इंटरनेट अपना पांव लगा था, तब पियूष बंसल ने इस बात का अनुभव पहले ही कर लिया था कि आने वाले समय में ऑनलाइन खरीदारी देखने के लिए मिलेगी।

इसीलिए उन्होंने अपनी कंपनी की लेंसकार्ट के तहत ऑनलाइन शॉपिंग के लिए चश्मे और लेंस उपलब्ध कराएं, जिसके बाद उन्होंने पूरे भारत में आउटलेट स्टोर पर अपना फोकस किया तथा फ्रेंचाइजी मॉडल भी पेश किया। जिसकी वजह से आज के समय में लेंसकार्ट फ्रेंचाइजी मॉडल के आधार पर भी अच्छी कमाई कर रहा है।

बदलते समय के साथ और पियूष बंसल के बढ़ते अनुभव के साथ कंपनी हर दिन नई नई ऊंचाइयां छू रही थी। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि सबसे पहले लेंसकार्ट के तहत पियूष बंसल ने मोबाइल एप्लीकेशन और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ही लेंसकार्ट के तहत चश्मा और लेंस बेचने का काम शुरू किया था।

जिसके बाद मॉडल फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया और आउटलेट स्टोर के माध्यम से वर्ष 2009 में कंपनी का वैल्यूएशन एक बिलियन डॉलर पार कर गया। जिसके बाद वर्ष 2009 में लेंसकार्ट यूनिकॉर्न में शामिल हो गई। आज के समय में लेंसकार्ट कंपनी में 5000 से अधिक लोग काम कर रहे हैं।

पीयूष बंसल नेटवर्थ

लेंसकार्ट से आपने भी कभी ना कभी कोई अनसिया चश्मा मंगाया होगा या फिर आपने लेंसकार्ट के एडवर्टाइज ऑनलाइन देखे होंगे, यह लेंसकार्ट कंपनी पियूष बंसल की है। इस कंपनी को खड़ा करने में पियूष बंसल ने काफी मेहनत की और काफी समय बाद उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में पियूष बंसल की कंपनी लेंसकार्ट की कुल नेटवर्क 40000 करोड रुपए हैं। जबकि पियूष बंसल की कॉल नेटवर्क तकरीबन 700 करोड़ रुपए हैं। मंजिल को हासिल करने के लिए पियूष बंसल ने काफी मेहनत की थी तथा बदलते समय और अनुभव के साथ आज इस स्टेज पर पहुंचे हैं।

निष्कर्ष

पियूष बंसल एक भारतीय उद्योगपति हैं जो हाल ही में प्रसिद्ध सोनी टीवी धारावाहिक शर्क टैंक में जज केंद्र रोल में नजर आ चुके हैं, जिसकी वजह से लोग उनके बारे में सर्च कर रहे हैं कि पियूष बंसल कौन है? ऐसी स्थिति में हम आपको आज किस आर्टिकल में पियूष बंसल के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बता चुके हैं।

हमें उम्मीद है यह पीयूष बंसल का जीवन परिचय( Peyush Bansal Biography in Hindi) जानकारी आपके लिए जरूर ही उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है? तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सकें।

यह भी पढ़ें:

कैरी मिनाटी का जीवन परिचय

जैक मा का जीवन परिचय

एलन मस्क का जीवन परिचय

सुंदर पिचाई का जीवन परिचय

Ripal
Ripal

Related Posts