Home > Hindi Quotes > दर्द भरे सुविचार

दर्द भरे सुविचार

Painful Quotes in Hindi

Painful Quotes in Hindi
Images :- Painful Quotes in Hindi

दर्द भरे सुविचार | Painful Quotes in Hindi

अगर इश्क़ की गली में जा रहे हो तो,
दिल टूटने से मत डरना

हमे जो भी हमदर्द मिला उस से
हमे खुशियां नहीं बस दर्द मिला।

सुकूनकी तलाशमें हमदिल बेचनेनिकले
थेखरीददार दर्दभी देगया और
दिल भीले गया|

“सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो
ने मुसाफिर बना दिया !!”

ज़िन्दगी में अपनों संग आराम मिले ना मिले
हर क़दम पर यहाँ अपनों से दर्द मिल जाता है।

दर बदर हर तरफ भटके हम सुकून के लिए
सुकून तो ना मिला पर दर्द मिल गया।

“भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!”

हँसते-हँसते अचानक रो देते है हम,
दर्द ही ऐसा गहरा दिया जो उसने हमें।

देखना चाहता था मैं भी अपनी क़िस्मत के
पन्नों पर आखिर लिखा क्या है जब पलटा
पन्नों को और पढ़ा तो देखा खुदा ने
बड़ी बेदर्दी से उसमे दर्द लिखा है।

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।

“गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है !!”

जब फुरसत मिले चाँद से
मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना,
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज
तेरे जाने के बाद।

दिल नहीं करता अब सुकून के साथ बैठने
का जब से हम दिल दर्द से लगा बैठे हैं।

अब दर्द से ही हमारा गहरा याराना लगता है,
दिन का सहारा दर्द और
दर्द ही रात का सिरहाना लगता है।

“चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !”

तुझे ख़्वाबों में आता देख ख़्वाब मैंने भी सजाए थे
ना सजाता ख़्वाब अगर वखिफ होता
की हर ख्वाब पूरा नहीं होता।

खुलेआसमान केनिचे बैठाहूँ …
कभीतो बरसातहोगी …..
एकबेवफा सेप्यार कियाहैं
तोज़िन्दगी कभीतो बर्बादहोगी

“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।

माना की दर्द हर किसी
के हक़ में लिखा होता है
पर ना जाने क्यों हमारे हक़
में तो बस दर्द ही लिखा है।

क्या खूब सिला दिया है दिल लगाने का,
लहजा भी भूलगया मैं मुस्कुराने का…

“किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!”

कभी भी अपना दर्द सबको न बतायें
क्‍योंकि सबके घर पर मरहम नहीं होता,
मगर नमक हर एक के घर होता है!!

तेरा मेरा रिश्ता तो खत्म हो गया,
लेकिन हमारी जुदाई के साथ
मेरा दर्द ख़त्म ना हो सका।

Read Also: जीवन पर बेहतरीन सुविचार

सिर्फयादें हीमुझे दीहै उसने,
औरसब कुछतो यादोंने दियाहै…

“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !”‘

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा

दर्द की दुकानें सारे ज़माने में लगी हुई है
पर ना दवा दिखाई देती है ना दवा वाले।

“तकलीफ होती है जब आप काक़रीबी
किसी दूसरे को अपना करीबीेबना लेता है।”

“छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है
लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!”

दिल परेशान रहता है, उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं हैं, जिनके लिए।

“ठीक हूँ मैं” ये झूठ अब
और कहा नहीं जाता
अब और दर्द मुझसे सहा नहीं जाता।

अपेक्षा सभी ह्रदय-पीड़ा कीजड़ है.

“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने
पर मन हल्का हो जाता है !!

हर चेहरा यहाँ आईने सा लगता है
किसी के चेहरे पर डर दिखाई देता है
तो किसी के चहरे पर दर्द दिखाई देता है।

अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ,
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।

“बनना है तो किसी के
दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !!”

किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।

बस एक दिन यूँ ही भूल
से उनसे मोहोब्बत हो गई
क्या बताएं जनाब बड़ी भूल हो गई।

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करताहै..
क्योंके उसे टूटने कादर्द मालूम होता है….

“दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने
का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता
है !!”

*****

बहोत दर्द छुपे हैं रात के हर पहलू में,
अच्छा हो के कुछ देर के लिए नींद आ जाये।

दर्द मत बताना किसी को भूल से भी अपना,
हर अपना यहाँ मरहम नहीं
नमक लगाना चाहता है।

सचमें हंसने के लिए आपको अपनी पीड़ा
के साथ खेलने में सक्षम होना चाहिए.

Painful Quotes in Hindi

“हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!

खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है?
ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता

आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से
मिलते है और आधे दुःख
गलत उम्मीद रखने से मिलते हैं।

कुछ ख्वाहिशें, ख्वाहिशें हीं रह जाती हैं.
और ऐसी ख्वाहिशों की यादें
उम्र भर दर्द देती रहती हैं.

“हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !!

जिन्हे भी कभी हमने अपना हम दर्द माना
वही हमारे दर्द की आज वजह बने बैठे हैं।

”रूह सेजुड़ा हैतू तभी तो रूह
कँपा देती है तेरी यादें।”

“हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम
आया !!”

और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना।

वो तो वापस नहीं आता पर जब भी
उसकी याद वापस आ जाती है
दर्द भी वापस आ जाता है।

Read Also: सकारात्मक अनमोल विचार

अगरमोहब्बत कीहद नहींकोई,
तोदर्द काहिसाब क्यूँरखूं।

“जल्दी सो जाया करो दोस्तों !
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं
आती !!”

जिंदगी भर दर्द से जीते रहे;
दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे;
कई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससे;
पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे।

ऐसा इंसान शायद ही अब इस दुनिया
में कोई रहा होगा जिसे आज
तक कोई दर्द नहीं रहा होगा।

दर्दमोहब्बत काऐ दोस्तबहुत खूबहोगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बसमहसूस होगा।

*****

“यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है
पर तुमसे नहीं !!”

सुलगती ज़िंदगी से ?
मौत आ जाये तो बेहतर है !!
हमसे दिल ?
के अरमानों का मातम नही होता !!

Painful Quotes in Hindi

रिश्तेदारी में मेरे अपनों ने ऐसे ऐसे दिन दिखाएं हैं
की किसी ने दिल दुखाए हैं
तो किसी ने औकात दिखाई है।

मैंउससे बसइतना प्यारकरता थाकि बर्षों
लग गयेमुझे प्यारमें धोखाखाकर सम्भलनेमें

“ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया
हमने !!”

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी ,
जख्म का कोई निशां नहीं
और दर्द की कोई इंतहा नहीं . . . ! !

दर्द की भी अपनी एक अदा हैं,
वो भी सहने वालो पर ही फ़िदा हैं।

ऐसाकरो, बिछड़नाहै तो,
रूह सेनिकल जाओ,
रही बातदिल की, उसे हमदेख लेंगे.

“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है
रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी
आता है कुछ सीखा कर जाता है !!”

ये तो जमीन की फितरत है, कि
वो हर चीज को मिटा देती है।
वरना तेरी यादों में गिरने वाले,
आंसुओं का अलग समंदर होता।

वादें और रिश्ते बनते ही
टूटने के लिए हैं।

Read Also: एटिट्यूड पर अनमोल विचार

अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का,
रूठ कोईजाता है, टूट कोईजाता है.

“रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी
मेरी एक झलक को !!”

शायद हमे ये कभी दर्द ना मिलता अगर ये
दिल उससे मिलने की चाहा ना रखता।

****

“यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं
पर लगाए तो तुमने हैं !!”

दिल से महसूस कर सकते हैं उस दर्द को,
जो तेरी कलम ने एक-एक करके तराशा है।

जब दर्द दिल का हो तो
आँखे नहीं दिल रोता है।

Painful Quotes in Hindi

अबकोई अच्छीसी सजादो मुझको,
चलो ऐसाकरो भुलादो मुझको;

“मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !!”

वक़्त ख़ुशी से काटने का मशवरा देते हुये,
रो पड़ा वो ख़ुद ही मुझे हौंसला देते हुये ।

बरसो तक वो आँखे
बरसती रही उसकी याद में,
कई बरसातें आई पर वो नहीं आया।

“दिल में गम होंठो पर हँसी रखते है,
खुद सेही खुद को अजनबी रखते है।”

काफी वक़्त हो गया उससे मिले हुए हम तो
मिलना चाहते हैं उससे आज भी पर
उसके पास आज भी वक़्त नहीं है मिलने का।

जितना कम आप अपना
ह्रदय दूसरों के समक्ष खोलेंगे ,
उतनी अधिक आपके ह्रदय को पीड़ा होगी.

“तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़
पढ़ते पढ़ते सोता हूँ !!”

मेरे दिल के दर्द को किसने देखा है,
मुझे बस मेरे खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है

अपने काफी है सबके पास लेकिन
अपनापन किसी के पास भी नहीं है।

पास जब तक वो रहे दर्द थमारहता है,
फैलता जाता हैफिर आँखके काजलकी तरह।

Read Also: एटिट्यूड पर अनमोल विचार

“तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई
हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!”

धोखा दिया था जब ?‍?
तूने मुझे ज़िन्दगी से !!
मैं ? नाराज़ था सोचा कि दिल ?
से तुझे निकाल दू !!
कमबख्त ? दिल भी तेरे पास था !!

कुछ तो बात है इस दर्द में आता है
तो जाने का नाम ही नहीं लेता।

किस्मत में लिखा था आशना दर्द से होना,
तू न मिलता तो किसी और से बिछड़े होते हम…

“रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों !!”

हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो।

वक़्त काट दिया ज़िन्दगी का उसकी
राह देखते-देखते ना मुझे वो दिखा
ना उसकी आँखों में प्यार।

******

लोग नमक लेके घूमते हैं मुट्ठी में,
दिल के जख्म हर किसी को
दिखाया नहीं करते।

“धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!”

जो जागते हैं, तन्हा रातों
में किसी के लिए। वही जानते हैं,
किसी को खोने का दर्द क्या होता है।

कोई तो हो जो सुन ले रजा हमारी या फिर
अकेले ही काटनी पड़ेगी ये
ज़िन्दगी यही है सजा हमारी।

Painful Quotes in Hindi

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है
कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता…

“ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी
हर बात पर रोना आया !!”

तरस आता है इन मासूम सी
पलकों पर।जब भीग कर कहती है ,
अब रोया नहीं जाता।

गम काफी थे रुलाने के लिए तेरे आने
से हंसने की एक वजह मिल गई।

क्या कुछ नही सीखा दिया तेरे प्यार ने,
सब सहना है लेकिन चुप रहना…

“न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की
डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी
निकले !!”

”एक ग़लती पे साथ छोड़ जाने वाले ये मत भूलो
गलतियाँ तुमने भी की थी
और माफ़ी हमने भी दी थी ।

मदद के लिए बढ़े ऐसा कोई हाथ नहीं मिलता साथ
बहुत है हमारे भी पर बुरे वक़्त में
हमे किसी का साथ नहीं मिलता।

नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।

Read Also: बारिश पर अनमोल वचन

“कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र
जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते !!”

ये ज़िन्दगी है साहब यहाँ सब सीख देने
वाले मिलते हैं साथ देने
वाला कोई नहीं मिलता।

डर बुराई की अपेक्षा से
उत्पन्न होने वाले दर्द है.

“अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !!”

ज़िन्दगी में दो चीज़ें तो सीख ली है मैंने
एक सच्चाई किसी को पसंद नहीं इसीलिए
किसी को बताना मत और दर्द कितना भी
हो दिल में किसी के सामने जताना मत।

*****

”कोई किसी कि यादो में रातें काटता है ,
और कोई किसी की बातों में ।”

“उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे
ही तोड़ दिया !!”

“जो लोग दर्द को समझते हैं !
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !!”

खुशियां आती भी है तो बस मेहमान बनकर ‘
सिर्फ एक दर्द ही है जो एक बार आता है
तो फिर जाने का नाम नहीं लेता।

“मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया
मुझे छोड़कर !!”

Painful Quotes in Hindi

हालात अच्छे हो तो हर कोई पूछता है
और बुरे हो तो कोई
पूछने वाला तक नहीं होता।

“जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है !!”

ज़िन्दगी नहीं जख्म है
ये हर क़दम पर बस दर्द मिलता है।

“आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में !!”

ज़िन्दगी सबको मिलती है
जीने के लिए पर जिम्मेदारियाँ
इसे जहन्नुम बना देती है।

“मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!”

ज़िन्दगी को ज़ालिम यूँ ही नहीं कहा जाता
जनाब ज़ख्म देने में बड़ी
माहिर होती है ये ज़िन्दगी।

“कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं !!”

दुनिया में दर्द की कमी तब तक नहीं होगी
जब तक दर्द देने वाले यूँ ही बढ़ते रहेंगे।

“लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!”

ज़रा छुपा कर रखना अपने जख्मों को
साहब ये दुनिया वाले मरहम के
नाम पर नमक छिड़क कर चले जाते हैं।

Read Also: प्रेरणादायक अनमोल विचार

“मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले !!”

कुछ तो फ़र्क़ है मुझमे और ज़माने में,
मैं किसी का दर्द नहीं देख सकता
और वो किसी की ख़ुशी।

“हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें
अपनी !
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर
के तोड़ा !!”

आदत डाल लेना इस
ज़िन्दगी से मिले दर्द की
जनाब ये दर्द कम होना
नहीं बस बढ़ना जानता है।

“वो किताबों में लिखा नहीं था !
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !!”

हमारे अपने सपने ही हमारा सर दर्द बने हुए हैं,
हमारे दर्द की वजह हमारे हमदर्द ही बने हुए है।

*****

“कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें !
तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है !!”

कौन कहता है
की चाहने वालों की कमी हो गई है,
यहा हर कोई एक दूसरे का बुरा चाहता हैं।

“ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है !
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है !!”

Painful Quotes in Hindi

इतना दर्द तो हमे पूरी दुनिया से ना मिला
जितना दर्द इकलौती ज़िन्दगी दे रही है।

“न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं !
जिसका दिल करता है
जलाकर छोड़ देता है !!”

ज़िन्दगी थोड़ा तो मुझ पर भी तरस खा कभी,
या तो जीने दे या फिर ख़त्म हो जा अभी।

“जिनके दिल पर चोट लगती है !
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं !!”

“निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से भीगे
कागज़ की तरह !
न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के !!”

“जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है !
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई !!”

“हो सकें तो अब कोई सौदा न करना !
पिछली दिल्लगी में
सब कुछ हार चुका हूँ मैं !!”

“तेरे बाद हमने दिल का दरवाज़ा खोला ही नहीं !
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के
लिए !!”

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment