Home > Hindi Quotes > नए सुविचार

नए सुविचार

New Thought in Hindi

नए सुविचार | New Thought in Hindi

Struggle Quotes in Hindi
Image: Struggle Quotes in Hindi

Winner वो होता है,
जो बार बार हारने के बाद एक और बार प्रयास करता है।

भाग्य
उन्ही का साथ देता है जो
कठिन से कठिन स्थितियों में
भी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते है।
-चाणक्य,

“किसी के काम करने का Action ही
आपके अंदर Motivation लाता है I”

जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.

दुनिया में अगर छोड़ने जैसा
कुछ है तो दूसरों से उम्मीद करना
छोड़ दो ।।

“Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं..

जो चीज़ आपको चैलेंज करती है.
वही आपको चैंज कर सकती है

“अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो
आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I”

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते”

शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले
व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को
पहचानना जीवन की अधिकतर कठिनाइयों
को हल कर देता है।

“दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं
लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत
बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I”

“शायद ये चेहरा मेरा नहीं है
लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा
चेहरा बदलने का मन करता है I”

आंखों, में
नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे
खोना नहीं है।

हर कोशिश में शायद
सफलता नहीं मिल पाती लेकिन,
हर सफलता का
कारण कोशिश ही होती है।

“जो किसी के Fan है उनका कभी
कोई Fan नहीं बनता I”

अगर मेहनत आदत बन जाए
तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है।

शंका का कोई “इलाज”
नहीं..चरित्र का कोई
“प्रमाण” नहीं..मौन से अच्छा
कीई “साधन” नहीं..और
शब्द से तीखा कोई “बाण नही।

“बिना दुरी तय किये हुए कही
दूर आप नहीं पहुंच सकते I”

Read Also: सकारात्मक मोटिवेशनल सुविचार

New Thought in Hindi

मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं ।

अच्छा वक़्त सिर्फ उसीका होता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे
यदि वो नहीं आयेंगे तो
हम अनुभव कहां से लायेंगे।

“जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का
ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I”

आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी !!

इस दुनिया में सबसे वजनदार चीज़
“मतलब” है…ये निकलते ही बड़े
से बड़ा रिश्ता भी हल्का पड़ जाता है।

“अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I”

उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े

ज़िन्दगी Science की तरह होती हैं..
जितने Experiments करोगे,
Result उतना ही Better मिलेगा..।

“जिस काम में काम करने की हद
पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I”

मेहनत अगर आदत बन
जाए, तो कामयाबी मुकद्दर
बन जाती है !

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसान की कीमत खोने के बाद.

“मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले
तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I”

कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।

लोग आपकी क़दर तब करेंगे…
जब आप उन्हें उनकी ही
तरह नजरअंदाज करना सीख
जाओगे…

“सफलता तक पहुंचने के लिए
असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I”

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।

जब वक्त करवट लेता है,
तब बाजी ही नही…
पूरी जिंदगी ही पलट जाती है !

“जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है
जो गलती करने से नहीं डरते है I”

अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो।

छोटी सी जिंदगी में गुरुर कम होना चाहिये,
Everything is Possible
बस सोच में दम होना चाहिये।

“तब तक अपने काम पर काम करें
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I”

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा..

New Thought in Hindi

जिसमे नुकसान सहने की ताकत हो
वही मुनाफा कमा सकता है.
फिर चाहे वो कारोबार हो या रिश्ते

“हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में
Champion होता है I बस पता चलने
की देर होती है I”

जो.
व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।

सोच भले नयी रखो,.
लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे है !

“कभी कभी किसी की जुनून को देख कर
अपने आप में भी जुनून आ जाता है I”

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा

जीवन में ‘तकलीफ’ उसी को आती है,
जो हमेशा ‘जिम्मेदारी’ उठाने
को तैयार रहते हैं, और
जिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नहीं,
या तो ‘जीतते’ है या फिर ‘सिखते’ है ।

“Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर
जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I”

जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.

पहचान बड़े लोगों से नहीं;
साथ देने वालों से होनी चाहिए।

“पैसा ही नहीं एक मात्र
Measurement है सफलता की I”

आपकी आज गवाई हुई नींद ,
आपको कल अच्छे से सोने का
मौका देगी !!

दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं।
सच कहने पर तो अपने भी रूठ जाते है !

“जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो
कभी किसी से नहीं डरा I”

हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।

जीवन मे एक बात का
ख्याल रखना…बेशक सच
बोलकर किसी का दिल तोड़ देंना,
पर झूठ बोलकर किसी का विश्वास
कभी मत तोड़ना ।

“अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं
करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”

हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा।

जो होता है अच्छे के लिए होता है
भले ही अभी बुरा लग रहा है
लेकिन आगे चलकर पता चल जाएगा
कि वहअच्छे के लिए हुआ था.

“कहते सब है Dont Judge Me ,
लेकिन करते सब है I”

मुझे पता है, मुझे तबतक कोई हरा नही सकेगा
जबतक में अपने आप से नही हार जाता।

New Thought in Hindi

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो
सहारे कितने भी सच्चे हों
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं..

“जिसने भी खुद को खर्च किया है I,
दुनिया ने उसी को Google
पर Search किया है I”

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए।
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।

जब मै छोटा था,
में बुद्धिमानी लोगों की तारीफ करता था,
जैसे जैसे बड़ा होता गया,
दयालु लोगों की प्रशंसा करने लगा.

“या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,
नहीं तो लोग आपको अपने Journey
में शामिल कर लेंगे I”

जीवन मे कुछ लोग जरूर गरीब लगते है।
लेकिन दिलसे बड़े अमीर होते है।

अगर आपको लगता है,
के आप गलत दिशा पर जा रहें हो,
तो उस गलत दिशा को छोड़ो।
क्रिस ब्रोगन

“जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है
फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I”

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।

इन रास्तो को अपनी लंबाई का गुरुर बहोत होगा,
क्युकी उनको मेरे कदमों के मिजाज के बारे में पता नही है।

“अगर सूरज के तरह जलना है
तो रोज उगना पड़ेगा I”

याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।

आसमान भी उतर आएगा जमी पर, बस
इरादों में जीत की हिम्मत होनी चाहिए।

“अगर कुछ सीखना है
तो अपने Past से सीखो I”

मेहनत करना आप का काम ।।
बाकी सब ऊपर वाले के नाम।

आप आप ही रहो,
लोगों को adjust करने दो।

“कभी कभी सफर ज्यादा खूबशूरत होती है,
मंजिल से I”

हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
रास्ते खत्म नही होते।

यदि आप दुनिया को बदलना चाहते हैं,
तो पहले खुद को बदलें। -महात्मा गांधी

“जिनके सफर खूबसूरत होते है
वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I”

धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता।
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता।

Read Also: गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी

New Thought in Hindi

जिंदगी कभी कम या ज्यादा नही होती
लोग जीना ही देरी से शुरू करते है।

“वक्त को अपना वक्त बनाने में
वक्त लगती है I”

कामयाब लोग खुद बोलने से
ज्यादा दुरोको सुनना पसंद करते है.

जब खुद को चोट लगती है, दूसरों
के दर्द भी तभी महसूस होते हैं।

“चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,
लेकिन हालतों को बदलने वाला ही,
हालातों की बात करता है I”

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो!

गलती वही करता है जो मेहनत करना जनता है,
खाली लोगों की जिंदगी दुसरो को ताने मारने में चली जाती है।

“लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी
हुई कलम से भी लिख देते I”

दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.

महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।
कन्फूशियस.

“ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के तरकस में
कोशिशों की तीर बची है I”

जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती।
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती।

आपका दुसरो के प्रति बरताव ही
आपका आने वाला भविष्य निर्धारित करेगा।

“खून और पसीने से लिखना पड़ता है
सफलता की किताब I”

अक्सर दरवाज़े उन लोगों के लिए खुल्ते है,
जो उन्हें खट खटाने से कतराते नही।

एक सपना टूट गया तो दूसरा बनाइये।
जिंदगी को जिंदगी की तरह बिताइये ।

“इतना काम करिये की काम भी
आप का काम देखकर थक जाय I”

जो महकता है उसे को बुझा सकता है।
औऱ जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।

सपने देखना ही है तो बड़े से बड़ा देखो चाँद
नही मिला तो क्या हुआ आसमान तक तो पहुँचोगे।

New Thought in Hindi

“जब सब करते है वही हम करते है
तो क्यों करते है I”

किसी भी कार्य मे एक्सपर्ट बनने के लिए
एकहि तरीका है। हर दिन की प्रैक्टिस।

अपने आप को आर्डिनरी क्यु समझते हो,
तुम बने ही हो एक्सट्रा ऑर्डिनरी काम करने के लिए।

“ऐसी मेहनत ही क्या,जिसमे सपने
मजबूर ना सच होने के लिए I”

हमेशा याद रखना, अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

सही काम मे लगे रहने का कोई गलत समय नहीं है।
क्युकी समय कभी किसीका इंतजार नहीं करता है।

“कपडे तो Branded खरीद सकते है,
लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती I”

कड़ी मेहनत करो, शमा करना सिखों,
और देखो कैसे आश्चर्यजनक चीजें होंगी।

जन्म से लेकर हमे दो विकल्प दिए जाते है,
एक दास बनकर जियो, या फिर स्वामी बनकर।

“पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क,
अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”

खुशी से काम करोगे तो ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी।
इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं,
बल्कि जिद्दी लोग रचते है।

“कठोर परिश्रम कभी भी
विफल नहीं होता ।”

जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं।

“उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर
और शक्तिशाली है ।”

“यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न
कुछ सीखा देती है ।”

चलता रहूँगा पथ पर,चलने में माहिर
बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल
जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन
जाऊंगा !!

“हौसला होना चाहिए,
Business तो कभी भी शुरू
किया जा सकता है ।”

जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।

“अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो ।
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”

New Thought in Hindi

वो कभी अपनी मजबूरी का डंका नही बजाते।
वह किसी भी परिस्थितियों में चलना पसंद करते है।

“जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते
वे कुछ नहीं बदल सकते ।”

में अलग पहचान बनाने में विश्वास रखता हूं।
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत रखता हूं।
इसलिए में हमेशा खुश रहता हूं।

“मेहनत की चाबी से ही
सफलता का ताला खुलता है ।”

अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है।

“अभी से करना शुरू कीजिये जो
आप भविष्य में करना चाहते हैं ।”

अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में।

“उम्मीद के बिना डर नहीं होता,
और डर के बिना उम्मीद नहीं होती ।”

आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो।
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो।

“या तो दिन आपके अनुसार चलता है
या आप दिन के अनुसार चलते हैं ।”

रिश्ता चाहे कोई भी हो
लेकिन पस्सवॉर्ड एक ही है विश्वास।

“जो प्रेरित होना चाहते हैं
वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।”

लाइफ में सबकुछ आसान है जब आप busy हो।
लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो।

“शानदार जीत के लिए,
बहुत मेहनत करनी पड़ती है।”

कुछ भी आसानी से नही मिलता,
उसे hardwork से हासिल करना होता है।

“सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।”

याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है।

“बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे
बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।”

जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा।

“कुछ इस कदर चलो,
कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना
शुरू कर दें।”

अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है।

“आपके और आपकी सफलता के बीच में
आपकी सोच खड़ी है।”

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment