Narendra Modi Quotes in Hindi
नरेंद्र मोदी के प्रेरक कथन | Narendra Modi Quotes in Hindi
जज़्बा होना सबसे जरूरी है…
मुझे बहुत ख़ुशी है कि
आज सवा सौ करोड़ लोगों के मन में एक उमंग,
आशा और संकल्प का भाव है और लोग मुझसे अपेक्षा कर रहे हैं।
अब अटकाने, लटकाने और भटकाने वाला काम नहीं होता,
अब फाइलों को दबाने वाली संस्कृति खत्म कर दी गयी है।
सरकार अपने हर मिशन,
हर संकल्प को जनता के सहयोग से पूरा कर रही है।
महात्मा गांधी ने सफाई पर कभी समझौता नहीं किया।
उसने हमें स्वतंत्रता दी हमें उसे एक स्वच्छ भारत देना चाहिए.
“तब और अब”
में जमीन आसमान का अंतर क्योंकि जब नीति स्पष्ट हो,
नीयत साफ़ हो और इरादे नेक हों तो
उसी व्यवस्था के साथ आप इच्छित परिणाम ले सकते हैं।
जिस पर संतोष का भाव पैदा हो जाता है,
जीवन फिर आगे नहीं बढ़ता।
हर आयु, हर युग,
कुछ न कुछ नया पाने को गति देता है।
“आयुष्मान भारत” की सोच सिर्फ सेवा तक सीमित नहीं है
बल्कि ये जनभागीदारी का एक आव्हान भी है
ताकि हम स्वस्थ, समर्थ और
संतुष्ट न्यू इंडिया का निर्माण कर सकें।
जब कोई व्यक्ति यह निश्चित कर लेता है कि उसे कुछ हासिल करना है
तो उसे कई भी नहीं रोक सकता है। यह लोगों की शक्ति का प्रमाण है।
देश का निर्माण सरकार या फिर प्रशासन अथवा कोई राजनेता नहीं करता है,
बल्कि देश का निर्माण इसके नागरिकों की ताकत से होता है।।
Read Also: नरेन्द्र मोदी की “हे… सागर!!! तुम्हें मेरा प्रणाम!” कविता
Narendra Modi Quotes in Hindi
चार साल पहले पूरी दुनिया में जब भारत की चर्चा होती थी,
तो कहा जाता था, Fragile Five …।
आज भारत के Fragile Five की नहीं,
भारत के Five Trillion Dollar Economy
के लक्ष्य की चर्चा होती है।
अब पूरी दुनिया भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है।
डरते वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं,
मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं,
इसलिए किसी से नहीं डरता हूं.
आज भारत दुनिया की तेजी से बढती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
हम कृषि से लेकर एरोनोटिक्स तक और अन्तरिक्ष
मिशन से लेकर सेवा पहुंचाने तक,
उपयोगी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हममें से हर किसी के अन्दर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं .
जो अच्छों पर ध्यान केन्द्रित करने का
निर्णय लेते हैं वो ही जीवन में सफल होते हैं.
आप खुद के साथ स्पर्धा कीजिए कि मैं जहाँ कल था
उससे 2 कदम आगे बढ़ा क्या, अगर आपको ऐसा लगता है
तो यही आपकी विजय है।
कभी भी दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा मत कीजिए
बल्कि खुद के साथ अनुस्पर्धा कीजिये।
देश कभी भी शांति, एकता और सद्धभावना से ही चलता है,
सबको एकसाथ लेकर चलना ही हमारी सभ्यता और संस्कृति है।।
केवल वो जो निरंतर चलते रहते हैं ,
बदले में मीठा फल पाते हैं, सूरज की अटलता को तो देखो –
गतिशील और लगातार चलने वाला, कभी ठहरने वाला नहीं,
इसलिए बढ़ते रहो.
अगर व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो नामुमकिन कुछ भी नहीं है।
जन-आन्दोलन के माध्यम से बड़े से बड़े बदलाव लाये जा सकते हैं।
क्यों न ‘Zero-Defect & Zero-Effect’
के बारे में सोचे. उत्पादन में कमी किये बिना ही
क्यों न वातावरण को शुद्ध बनाये.
सभी धर्मों और सभी समुदायों के पास समान अधिकार हैं,
और उनकी पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी ज़िम्मेदारी है।
मेरी सरकार जाति, पंथ और धर्म के आधार पर किसी
भेदभाव को सहन या स्वीकार नहीं करेगी.
जब मैं एक विकसित भारत के बारे में सोचता हूँ,
मैं एक स्वस्थ भारत, विशेष रूप से देश की
महिलाओं और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के बारे में सोचता हूँ।
Narendra Modi Quotes in Hindi
हम साथ चलते हैं, हम साथ जाते हैं,
हम एक साथ सोचते हैं, हम एक साथ हल करते हैं,
और साथ में हम इस देश को आगे ले जाते हैं.
खेल से टीम वर्क बढ़ता है।
यह हममें दूसरों के योगदान को स्वीकार करने की भावना विकसित करता है।
यह जरूरी है कि हम खेल को अपने देश के युवाओं के जीवन का एक अंग मानें
महात्मा गांधी ने कभी स्वच्छता के साथ समझौता नहीं किया।
उन्होंने हमें आज़ादी दी। हमें उन्हें एक स्वच्छ भारत देना चाहिये।
मैं एक गरीब परिवार से आया हूं,
मैंने गरीबी देखी है। गरीबों को सम्मान की आवश्यकता है,
और यह सफाई के साथ शुरू होता है.
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.
जिन लोगों ने गरीबों को लुटा है,
उन्हें गरीबों का हक़ वापस लौटाना होगा।
देश में ‘ईमानदारी’ के युग की शुरुआत हो चुकी है।
केवल वे जो मीठे मुनाफे की चाह में चलते रहते है।
वे सूरज की दृढ़ता को देखे –
जो हमेशा सक्रीय और बढ़ता चला जाता है।
कभी सुप्त नहीं होता। इसलिए हमेशा आगे बढ़ते रहो।
निस्वार्थ सेवा का महत्व हो,
ज्ञान का महत्व हो या फिर जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव के बीच
मुस्कुराते हुए आगे बढ़ने का महत्व हो, ये हम,
भगवान कृष्ण के सन्देश से सीख सकते हैं.
आज हमारा उद्देश्य एक कुशल भारत बनाना है।
भारत के युवा विश्वभर के युवाओं के साथ मुकाबला
करने में सक्षम होने चाहिए।
Narendra Modi Quotes in Hindi
यदि भ्रष्टाचार और कालेधन की बुराई को पहले ही
समाप्त कर दिया गया होता तो मुझे वो फैसला नहीं
लेना पड़ता जो मैंने 8 नवम्बर 2016 को लिया।
हम एक ऐसे देश से सम्बन्ध रखते हैं
जो केवल अपने हितों के बारे में सोचता है।
हम एक स्वार्थी देश नहीं है।
हम भविष्य की पीढ़ियों के बारे में सोचते हैं।
आप कितने भी बड़े क्यों न हों,
गरीब के हक़ का आपको लौटाना होगा।
मैं गरीबों के लिए शुरू की गयी लड़ाई से पीछे
हटने वाला नहीं हूँ, मैं फिर वादा करता हूँ।
जब आप खुद को पराजित करते हैं,
तो और आगे बढ़ने का उत्साह अपने-आप पैदा होता है।
नकल आपको बुरा बनाती है इसलिए नकल न करें।
मैंने लोक लुभावने फैसलों से
दूर रहने का प्रयास किया है।
हमने सरकार की पहचान से ज्यादा
हिन्दुस्तान की पहचान पर बल दिया है।
Narendra Modi Quotes in Hindi
युवाओं को अवसर मिले, युवाओं को रोज़गार मिले,
ये हमारे लिए समय की मांग है,
काम का दायरा जितना बढ़ेगा रोजगार की संभावना उतनी बढ़ेंगी।
हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
हम अपने देश में कितनी ही प्रगति करें,
लेकिन हमें इसके साथ-साथ अपने देश को
वैश्विक मानकों पर भी खरा उतरना पड़ेगा।
अच्छे इरादों के साथ सुशासन हमारी सरकार का प्रतीक है।
अखंडता के साथ कार्यान्वयन हमारा मुख्य लक्ष्य है.
जिस तरह से कॉलोनियज्म से मुक्त करने के लिए सत्याग्रह किया गया था,
वैसे ही भारत को गंदगी से मुक्त करने के लिए स्वच्छाग्रह की जरूरत है।
मुझे यह कहते हुए गर्व है कि इतने लंबे समय तक
सार्वजनिक जीवन में होने के बावजूद,
मेरे खिलाफ एक भी मामला नहीं है,
न कि स्कूटर को गलत तरीके से पार्किंग करने या
गलत side पर गाड़ी चलाने के लिए भी.
अगर किसी ने मुझसे अधिक
साफ़-सफाई को आगे बढ़ाया है,
तो वह है मीडिया। मीडिया ने इसे बहुत ही
सकारात्मक तरह से किया है।
मेरी सरकार आम आदमी के लिए काम कर रही है।
हमारी प्राथमिकता देश के गरीब हैं।
हम एक गतिशील और निर्बाध सरकार के
माध्यम से सुशासन चाहते हैं.
विवादों के निपटारे में सहायक एक वैकल्पिक व्यवस्था देश
की पहली जरूरत है क्योंकि इससे न
केवल निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा
बल्कि न्यायालयों का बोझ भी कम होगा।
हम में से हर एक के पास या तो अच्छे गुण है या बुरे गुण है।
लेकिन जिन्होंने अच्छे गुणों पर ध्यान केन्द्रित
किया उन्होंने निश्चित ही सफलता प्राप्त की।
सोशल मीडिया सामाजिक बाधाओं को कम कर रहा है।
यह लोगों को मानव मूल्यों की ताकत पर जोड़ता है,
पहचान नहीं.
इनोवेटिव बिजनेस मॉडल्स और ऐप
आधारित स्टार्टअप्स ने भारतीयों में उद्यमता की भावना पैदा की है।
कल की नौकरी मांगने वाले आज के नौकरी देने वाले बन गये हैं।
मेरा मानना है कि एक दूसरे के लिए पारस्परिक
सम्मान और सहयोग विदेशी देशों के साथ संबंधों
का आधार होना चाहिए.
Narendra Modi Quotes in Hindi
निराश होने का कोई कारण नहीं है।
भारत तेज़ी से विकास कर रहा है
और हमारे युवाओ का हुनर भारत को और आगे बढ़ा रहा है।
हमारा देश आपके भगवान और मेरे भगवान की
अवधारणा पर विश्वास नहीं करता है।
हम मानते हैं कि सभी देवता एक हैं।
हमारे पास उसे स्वीकार करने के विभिन्न तरीके हैं।
सभी तरीकों से उसका नेतृत्व होता है.
हरियाणा की बेटियों ने भारत को बहुत से
मौकों पर गौरवान्वित किया है।
हरियाणा के हर नागरिक को बालिका बचाने
का संकल्प लेना होगा।
यदि आप खुद को एक नेता कहते हैं,
तो आपको निर्णायक होना होगा। यदि आप निर्णायक हैं,
तो आपके पास एक नेता बनने का मौका है।
ये एक ही सिक्के के लिए दो तरफ हैं.
मैं हिंदुओं और सिखों को विभाजित करने के पक्ष में नहीं हूं।
मैं हिंदुओं और ईसाइयों को विभाजित करने के पक्ष में नहीं हूं।
सभी नागरिक, सभी मतदाता, मेरे देशवासी हैं.
यह देश राजनीतियो और सरकार के मंत्रियो द्वारा नहीं बनाया गया।
बल्कि ये देश के किसानो, मजदूरो और
हमारी माता-बहनों और युवायो ने बनाया है।
पर्यटन गरीबों को सबसे गरीबों को रोजगार प्रदान करता है।
ग्राम विक्रेता कुछ कमाता है,
ऑटो-रिक्शा चालक कुछ कमाता है,
पकोडा विक्रेता कुछ कमाता है,
और चाय विक्रेता भी कुछ कमाता है.
प्रत्येक व्यक्ति को अपना धन खर्च करने का अधिकार है।
कोई भी किसी का धन नहीं ले सकता।
हर समय नकदी रखने की आवश्यकता नहीं है।
अब लोग मोबाइल प्रोद्योगिकी के द्वारा भी खर्च कर सकते हैं।
फर्क थोडा सा हैं तेरे और मेरे इश्क मैं,
तू माशूक की खातिर रात भर जगाता हैं
और मुझे मातृभूमि के हालात सोने नहीं देते!
सूचना, शिक्षा, कौशल, स्वास्थ्य देखभाल, आजीविका,
वित्तीय समावेश, छोटे और गांव उद्यम, महिलाओं के अवसर,
प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण,
स्वच्छ ऊर्जा वितरित – विकास मॉडल को बदलने के लिए
पूरी तरह से नई संभावनाएं उभरी हैं.
हमारे गांव, हमारे किसान, छोटे व्यापारी…
ये सब हमारे देश की बढती अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तम्भ हैं।
मैं उन्हें करेंसी में हुए नए परिवर्तन के फलस्वरूप हुई
कठिनाइयों के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए बधाई देता हूँ।
Pio कार्ड धारक – को वीसा से संबंधित बहुत सी परेशानिया है।
किसने उन्हें जीवनभर का वीसा देने का निर्णय लिया।
अमेरिका ने दुनिया भर के लोगों को अवशोषित कर लिया है,
और दुनिया के हर हिस्से में एक भारतीय है।
यह दोनों समाजों को दर्शाता है।
भारतीयों और अमेरिकियों ने अपने
प्राकृतिक स्वभाव में सह-अस्तित्व में है.
राजनीतिक व्यवस्था में, हम एक टीम हैं;
राजनीति और नौकरशाही, हम एक टीम हैं।
राजनेता, नौकरशाह और लोग, हम एक टीम हैं.
आइये हम टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कैशलेस समाज को
बढ़ावा दें जो सुगम है और सुरक्षित है।
मैं अपने व्यापारी भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूँ
कि आप भी डिजिटल दुनिया से प्रवेश कर तकनीकी क्रांति का हिस्सा बनें।
Read Also: संघर्ष पर अनमोल सुविचार
Narendra Modi Quotes in Hindi
एक सरकार वह होती है जो गरीबो के बारे में सोचती है
और उनकी आवाज़ सुनती है।
सरकार ने हमेशा गरीबो के लिए जीना चाहिये।
हमने गरीबों के हाथ मजबूत करने के लिए नोट बैन का फैसला लिया।
कब तक भारत के गरीब नकद में घर का किराया भुगतान करेंगे।
कब तक गरीबों से पूछा जायेगा – आप पक्का बिल या कच्चा बिल चाहते हैं।
मेरे जीवन में मेरे अभियान ही सब कुछ है।
भले ही मै महानगरपालिका का अध्यक्ष ही
क्यों न रहू मै हमेशा एक मुख्यमंत्री की तरह ही
काम करने की कोशिश करता हु।
विविधता में एकता भारत की ताकत है।
हर भारतीय में सादगी है।
भारत के हर कोने में एकता है।
यह हमारी ताकत है.
यह देश उन वैज्ञानिकों का हमेशा से आभारी रहेगा
जिन्होंने अपनी दूरदृष्टि व नेतृत्व के माध्यम से
हमारे समाज को सशक्त करने के लिए
अथक परिश्रम किया है।
परीक्षा को ख़ुशी का एक अवसर मानना चाहिए जो हमें साल
भर की मेहनत के बाद मिलता है।
यह ऐसा उमंग-उत्साह का पर्व होना चाहिए
जिसमें Pressure का नहीं Pleasure का स्थान हो।
लोग हमारे बारे में सोचते है की भारत देश सापो का
और काले जादू का देश है।
लेकिन हमारे युवायो ने अपने It कौशल से विश्व को हैरान कर रखा है।
डिजिटल इंडिया ही मेरा सपना है।
बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ’
आन्दोलन तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
आज यह सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा है,
यह एक सामाजिक संवेदना का,
लोक शिक्षा का अभियान बन गया है।
जब आप देश में multi-brand खुदरा वस्तुओं को लाते हैं,
तो आप केवल उत्पाद नहीं ला रहे हैं,
लेकिन आप स्थानीय निर्माताओं को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
धीरे-धीरे लोग नकद से निकलकर
डिजिटल करेंसी की तरफ बढ़ रहे हैं।
भारत में भी डिजिटल ट्रांजेक्शंस बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
खासकर युवा पीढ़ी अपने मोबाइल से डिजिटल
भुगतान को बढ़ावा दे रही है।
Narendra Modi Quotes in Hindi
लड़के और लड़कियां दोनों को शिक्षा के
समान अवसर मिलने चाहिए।
इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सवा सौ करोड़ देशवासी अगर संकल्प करें,
संकल्प को सिद्ध करने के लिए राह तय करें,
एक-के-बाद-एक कदम उठाते चलें तो New India,
सवा सौ करोड़ देशवासियों का सपना,
हमारी आँखों के सामने सिद्ध हो सकता है।
हम किसी एक के भरोसे पर सरकार नहीं चला रहे है।
हमारा विकास सुधार से प्रेरित है।
हमारा सुधार नीति से प्रेरित है
और हमारी नीति लोगो से प्रेरित है।
भारत के युवा देश की समस्या का समाधान निकालना चाहते हैं।
वे जल्दी परिणाम चाहते हैं।
वे ऊर्जा और उत्साह से लबरेज हैं औ
र ये ऊर्जा देश के लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा।
कश्मीर के युवाओं के सामने दो रास्ते हैं –
एक टूरिज़्म, दूसरा टेरेरिज्म।
रक्तपात के रास्ते से न किसी का
भला हुआ है और न कभी होगा।
जिसको हम छोटे काम कहते हैं,
कभी-कभी हम वो सीखें! नए प्रयोग,
नई Skill ऐसी है कि आपको आनन्द भी देगी
और जीवन को जो एक दायरे में बांध दिया है
उससे आपको बाहर निकाल देगी।
Read Also