Home > Shayari > मदर डे पर शायरी

मदर डे पर शायरी

Mothers Day Par Shayari: मां हमारे जीवन की पहली गुरू होती है। मां ही हमें इस संसार में लाती है। मदर डे 9 मई को मनाया जाता है। आज हमने यहां पर मदर डे पर शायरी और स्टेटस शेयर किये है, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

Mothers Day Par Shayari

मदर डे पर शायरी (Mothers Day Par Shayari)

Mothers Day Status in Hindi

जब भी कोई खतरा मेरी जान पर आता है
माँ का नाम ही जुबा पर आता है
बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है
हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब सह लेती है

उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।

Mothers Day Par Shayari

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे

माँ सर पर जो हाथ फैरे तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए।

Mothers Day Par Shayari

अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है, मेरे देर से घर आने की.,
माँ थी तो  उसे िफक्र रहती थी, मेरे देर से घर आने की.!

वो हाथ✋सिर पर रख दे तो? आशीर्वाद बन जाता है…
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है…
माँ का ❤️दिल ना❌ दुखाना ☝️कभी..
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है..

इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।

वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।

Mothers Day Par Shayari

मदर्स डे शायरी

हम रह सके बड़े-बड़े मकानों में खुलकर
माँ तो छोटे से कोने में भी रह लेती है
माँ को घर से निकाल
कितने भी बंगले बना लो
पर वो तो नरक होगा
माँ के साथ खंडहर में भी
रहोगे तो स्वर्ग आश्रम होगा
कितना अच्छा लगता है
जब माँ हाल पूछती है
फिर क्यों बुरा लगता है
जब माँ सवाल पूछती है

है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है।

रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दिल से दुआ कौन करेगा।
क्योंकि माँ की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है।

मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।

Mothers Day Par Shayari

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
सालों-साल से देखा है माँ को,
न उसके चेहरे पर थकावट देखी,
न ममता कोई कोई मिलावट देखी।

Maa Shayari in Hindi

बालाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं।

बस एक माँ ही ऐसी होती है,
जो पहचान लेती है आंखें,
सोने से लाल है या रोने से।

वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो,
ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है।

Mothers Day Par Shayari

पल्लू में कुछ पैसे बांधकर
आज भी माँ रखती है
अपने बच्चो के लिए हाज़िर
अपनी जहाँ रखती है
खुद भूखी रहेती मुझे
खाने को भरपूर देती है
मेरी मुस्कान जो उसके चेहरे
पर नूर देती है

बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।

सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।

रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे

बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ…
याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।

मांग लू ये मन्नत कि फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।

Mothers Day Par Shayari

शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,
किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।

Read Also: माँ पर शायरी

2 Lines Maa Shayari

उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे

वो जमीं मेरी वो ही आसमान,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान्,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़,
माँ के क़दमों में सारा जहां हैं।

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे

मंदिर के अन्दर तो बस
बस राम की मूरत नजर आती है
है माँ तेरे अन्दर तो राम की
मूरत नजर आती है
खेत जाते वक्त कभी कांटा लगा
था मेरे पैर मे
डॉक्टर से न निकला तो माँ
ने ऑंसूओ से कांटा गला दिया

वो लम्हा जब मेरे बच्चे ने माँ पुकारा मुझे,
मैं एक शाख़ से कितना घना दरख़्त हुई।

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था।

Mothers Day Par Shayari

मिलने को तो हजारों
लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा
दोबारा कोई नहीं मिलता!
हैप्पी मदर्स डे

मदर डे पर शायरी (mothers de per shayari)

नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा।

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना।

मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
हैप्पी मदर्स डे

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ का होता।

जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई,
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई।
“मेरी माँ”

जिस माँ ने तुम्हरी हर जरुरत
पूरी की हर जरुरत पूरी की
नहीं हमे जरुरत कह के
क्यों दुरी की
गिरने से पत्थर पे जब
घुटने पे बड़ा घाव हो गया
माँ ने जब फूंक मारी
तो साफ सडा घाव हो गया

हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे

जन्नत का एक टुकड़ा,
जमीन पर भी है,
जो मेरी माँ के क़दमों में है।

कहाँ-कहाँ नहीं भटका में
सुख की चाह में
आखिर चैन मिला मुझे
माँ की पनहा मे
पागल सी हो जाती थी वो मेरे दीदार की चाह में
कांटे पत्थर समेट बिछा देती फुल मेरी रह में
हँसता हुआ जब पहुंचता हूँ घर के द्वार पे
दोड कर भर लेती है माँ मुझे बांह में

मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे

मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं
तेरा गुड़गांव मां तेरी ममता
के आगे फीका सा लगता है भगवान
हैप्पी मदर्स डे

घिस –घिस कर घाव भरने
वाली नीम की छाल है माँ
टूट जाती फिर भी फिर भी
फल पकती वो डाल है माँ
नाकाम हो जाता है हर
दर्द यह, माँ तेरी गोद
दावा का काम करती है

मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है..
हैप्पी मदर्स डे

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

Mothers Day Par Shayari

मदर्स डे पर शायरी (mothers day shayari)

तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे

Heart Touching Shayari in Hindi For Maa
कहां होता था इतना
तजुर्बा किसी हाकिम के
पास,#माँ आवाज सुनकर
बुखार नाप लेती थी
दावा जब असर ना
करे तो नज़र उतरनी
है जनाब! माँ कहाँ
हार मानती है

यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां‬ घर आँगन‬ के कोने में,
जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है “माँ” को “‪माँ‬” होने में।

माँ है मोहब्बत का नाम,
माँ को हजारों सलाम,
करदे फ़िदा जिंदगी,
आए जो बच्चों के काम।

Read Also: मां को समर्पित हिंदी कविताएं

Maa ki Mamta Mothers Day Images with Shayari

माँ है तो फिर सब कुछ है
इस जहाँ में, कोन कहता
है यह जन्नत नहीं मिलती
उसके होठो पे कभी
बदुआ नहीं होती, बस
इक माँ है जो मुझसे कभी
खफा नहीं होती

ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे आसमां कहते हैं
इस जहां में जिसका अंत नहीं
उसे मां कहते हैं
हैप्पी मदर्स डे

लोग पूछते है की दुनिया मे
सच्ची मोह्होबत है कहा,
मुस्कुरा देता हूँ मै और याद
आजा ती है माँ
माँ आज भूख कम है,दो
ही रोटिया खाऊंगा,
तब मैंने रोटियों को
बड़ा होते देखा है

माँ अपने बच्चों पर सब न्योंछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान् का दूसरा रूप है मेरी माँ,
जो हर दुःख में मेरा साथ देती है।

वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है
हैप्पी मदर्स डे

हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे

माँ उठी नहीं एक रोज,उस घर की
बेटियों को खाना बनाना आ गया
सन्नाटा छा गया बटवारे के
किस्से में, जब माँ ने पूछा,
में हूँ किसके हिस्से में

सवेरे जल्दी सपनो से
जल्दी चली जाया करो, यूँ
रोज मेरी माँ से गलियां
ना सुनवाया करो
किसी और आइने की
दरकरार नहीं मुझको…
माँ की आंखे मुझे
हमेशा सुंदर बनती है…

Read Also: माँ पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

मदर डे के लिए शायरी (mother shayari in hindi)

तुझसे बढ़कर ना है कोई,
ना तुझसा कोई प्यारा,
माँ तू ही है खुदा हमारे लिए,
जिसने हमें प्यार से पाला।

कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा
करती थी…
मै टिफिन में दो रोटी कहता वो चार
रखा करती थी…|
हज़ारो गम हो
फिर भी खुशी से फुल जाता हूँ
जब हंसती है मेरी माँ
में हर गम भूल जाता हूँ

मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ,
कहिये की माँ के साथ रहते है हम।

अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छूपा लेती है।

एक हस्ती है जान मेरी
जो जान से भी बढकर है शान मेरी
रब्ब हुकम दे तो करदूं सजदा उसे
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी
कोन कहता है माँ बाप प्यार नहीं
करते
प्यार करते है मगर इकरार नहीं
करते

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत्त है
कहा
मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है
माँ

इस दुनिया में जितने रिश्ते,
सारे झूठे बेहरूप,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा,
माँ है सब का रूप।

Shayari on Maa ki Mamta in Hindi

मेरी पहली मीत मेरा पहला प्यार हो तुम
मेरे जीने का और मरने का आधार हो तुम
ये दुनियां कहती होगी भले ही माँ तुम्हे
मगर मेरे लिए तो मेरा पूरा संसार हो तुम
नीद अपनी भुलाकर सुलाया हमको
आंशु अपने गिराकर हंसाया हमको
दर्द कभी ना देना उसे
खुदा भी कहता है माँ जिसे
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती
माँ की बदुआ कभी ताली नहीं जाती

मत गुस्सा करना अपनी माँ पे यारो
वो माँ की दुआ ही है जो तुम्हे हर
मुसीबत से बचाती है
मेरी जिंदगी मेरी खुशी मेरी चाहत
है मेरी माँ
मेरी मोहब्बत मेरा इश्क मेरी
दीवानगी है मेरी माँ

सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।

Mothers Day Par Shayari

तेज़ धुप में भी सफ़र आसन
लगता है
ये माँ की दुआ का असर लगता
है

क्या मंदिर क्या मस्जिद क्या गंगा की धार करे
वो घर ही मंदिर जैसा है जिसने औलाद माँ-बाप
का सत्कार करे
ना जाने क्यों फिर भी वो
इतना प्यार करती है मुझसे
मैंने तो कभी माँ को गुलाब
का फुल भी नहीं दिया

फ़ना करदो अपनी सारी जिन्दगी अपने माँ पापा
के कदमो में
दुनिया में यही एक हस्ती है जिसने बेवफाई नहीं
होती

बचने का इन हादसों से हुनर जानता हूँ
माँ की दुआ में है कितना असर जानता हूँ
सो जाता है वो मालकिन की गालियाँ खा कर
सबके नसीब में माँ की लोरियां नहीं होती

कोन कहता है की फ़रिश्ते स्वर्ग में
बसते है
कभी अपने माँ को ध्यान से देखा है
घर भर की जिम्मेदारी और पल भर
भी आराम नहीं
एक माँ बन पाना किसी आदमी के बस का
कम नहीं

माँ आपकी याद सताती है,मेरे
पास आ जाओ… थक गया हूँ
मुझे अपने अंचल मैं छुपा लो
हाथ अपना फेर कर मेरे बालों
मैंने एक बार फिर से बचपन
की लोरिय सुना दो
मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती
है…! बहुत गुस्सा में होकर भी
प्यार देती है…!! उसको होंटो पे
हमेशा दुआ होती है..!ऐसा करना
वाली सिर्फ ,ओर सिर्फ,, हमारी माँ
होती है…!!

हर पल में खुशी देती है मा,
अपनी जिंदगी से जीवन देती है
माँ भगवन क्या है माँ की
पूजा करो जनाब क्युकी
भगवान को भी जनम
देती है माँ
माँ तू कितनी अच्छी है मेरे सब
कुछ करती है भूख मुझे जब
लगती है खाना मुझे खिलाती है
जब मैं गन्दा होता हूँ रोज़
मुझे नहलाती है जब मैं रोने
लगता हूँ चुप तू मुझे कराती है
माँ मेरे मित्रों मैं सबसे
पहेले तू ही आती है

मांगने पर जहां पूरी
हर मन्नत होती है,
माँ के पैरो मे ही तो
वो जन्नत होती है|

किसी को घर मिला हिस्से मे
किसी के हिस्से मे दुकान आई
मैं घर मे सबसे छोटा था
मेरे हिस्से मे माँ आई

लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
Happy mother day

मदर डे पर स्टेटस (mothers day shayari in hindi)

मैं जो कुछ भी हूँ या होने
की आशा रखता हूँ
उसका श्रेय मेरी माँ
को जाता है

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

जिंदगी जागने
और माँ के चेहरे से
प्यार करने के साथ
शुरू हुई

वो माँ ही हे जिसका प्यार कभी
कम या खत्म नही होता

एक माँ का हाथ कोमलता
से बना होता है और
बच्चे उसमे गहरी नींद मे सोते है

मदर डे पर शायरी

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निहागों मे बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो
हमसे भी मुस्कुराया न जाये

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

Mothers Day Par Shayari

आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो
याद आती है माँ
रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे
भागती थी

क्ला की दुनिया मे
ऐसा कुछ भी नहीं है
जैसा की उन लौरियों
मे होता था जो माँ
गाती थी

जो आपकी खुशी के
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत
नही सकते… मदर्स डे की शुभकामनाये! !!

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!

मांग लूँ यह मन्नत की
फिर यही “जहाँ” मिले…?

फिर वही गोद ,
फिर वही ✨माँ ✨मिले…
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

भगवान सभी जगह
नहीं हो सकते,
इसलिए उसने माएं बनायी|

माँ की ममता पर शायरी (mother’s day par shayari)

हमें जन्म देने के बाद
माँ अपनी अंतिम सांसों तक हमें
ममता की छांव तले रखती है कि
हमें एक खरोच तक न लगे यही महानता है उनकी!

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
Happy Mother’s Day !!!

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई, माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ…
मेरे रब के बाद… मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ !!!

माँ के लिए क्या लिखूँ दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है
?हैप्पी मदर्स डे?

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे..!…
जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे…!!‪
#‎Happy Mothers day

मैं ही नहीं,
बड़े बड़े सूरमा भी याद करते हैं…

‘दर्द’ जब हद से ज्याद होता है तो,
सब “माँ” याद करते हैं |।।

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!

Read Also: माता-पिता पर स्टेटस

सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

Mothers Day Par Shayari

मदर डे की शायरी (mothers day par shayari)

annat Ka Har Lamha
Deedar Kiya Tha
God Mein Uthakar Jab
Maa Ne Pyaar Kiya Tha
HAPPY MOTHER’S DAY

Log Masjidon main Jannat Talash Kartay Hain,
Fursat Itni Nahi Hoti Qadam Maa K Choom Lain…
HAPPY MOTHER’S DAY.

Maa hai mohabbat ka naam,
Maa ko hazaron salaam,
Karde fida zindagi,
Aaye jo bachon ke kaam…?

♥MAA♥ na hogi to
wafa kon krega,
Mamta ka haq ada kon krega,
Ya RAB her ek ki
Maa ko sada salamat rakhna,
Werna humari zindagi ki dua kon krega_♥ LOVE ♥U♥ MOM

Har Maa ko Salaam…..?
Aapke Pyaar, Mamta,Sneh,aur thyaag ko salaam..?
Aur apka saya hamesha sabko Ashirwad deta rahe….?
?HAPPY MOTHER’S DAY?

maa hi pahele sidi jivan ki,
maa hi deti hai bagia ko ki dali ko sahara,
maa tum hi ho jise mene har samay apne saath paya….Love u maa

Maa Ke Liye Shayari hindi

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ है,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ है।

माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.

वो माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

मेरे होने की वजह मेरी माँ है,
मेरे जीवन की ख़ुशी मेरी माँ है,
सब का अपना-अपना खुदा होता है,
मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।

दवा असर ना करे तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है।

जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

जिंदगी की खूबसूरती की एहसास मुझे तब होता है,
जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ।

मदर डे शायरी (mother day par shayari)

माँ के बारे में क्या लिखूं।
उसने मुझे खुद लिखा है।

हम खुशियों में भले ही भूल जाए माँ को,
लेकिन जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

माँ से दूर होने पर आसूं छलक ही जाते है,
चाहे जितना छूपा के रखो, माँ को नजर आ ही जाते है।

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए।

माँ पर शायरी

माँ मेरे उठने से पहले जाग जाती है,
मेरी हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ख्याल रखती है,
एक माँ ही तो है मेरी,
जो मकान को घर और मेरे जहां को स्वर्ग बनाती है।

ज़मीन से उठाकर आसमान तक पहुंचाया,
मेरी माँ थी वो जिसने मुझे चलना सिखाया।

सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

Mothers Day Par Shayari

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
Happy Mother’s Day

पूछता है जब कोई,
दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।

Read Also: माँ-बेटी शायरी

माँ जो भी बनाये उसे बिना नखरे किये खा लिया करो
क्योकि दुनिया में ऐसे लोग भी है
जिनके पास या तो खाना नहीं होता या माँ नहीं होती

काश मेरा नसीब लिखने का हक़ मेरी माँ को होता,
तो आज मेरे नसीब में कोई गम ना होता।

पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ..?
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है “माँ”
Happy Mother’s Day

सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है,
लेकिन मेरी माँ नहीं।

Shayari for Maa in Hindi

एक हस्ती जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे
क्योकि वह कोई और नहीं माँ है मेरी
Happy Mother’s Day

आंखें खोलूं तो चेहरा माँ का हो,
आंखें बंद तो सपना माँ का हो,
मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
बस कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरा माँ का हो।

सच्चा प्यार करना है तो माँ से करो,
इस प्यार में कभी बेवफाई नहीं होती।

Mothers Day Par Shayari

दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया?
पत्नी पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
Happy Mother’s Day

मदर शायरी (mothers day shayari hindi)

खुद मौत के मुंह में जाकर,
बच्चे को जीवन दान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ,
जो इतना महान काम कर दे।

तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है
“बेटा घर जल्दी आ जाना”

नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा,
किसी भी माँ से ऐ खुदा,
तू जिसे आदमी बनाता है,
वो उसे इंसान बनाती है।

Mothers Day Par Shayari

ज़िन्दगी ‬ की पहली ‪शिक्षक ‎माँ‬,
ज़िन्दगी की पहली ‪दोस्त माँ,
‪ज़िन्दगी भी माँ ‎क्योँकि‬,
‎ज़िन्दगी देने वाली भी माँ.
Happy Mother’s Day

Maa Emotional Shayari in Hindi

सारी दुनिया से बढ़कर है मां,
सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,
जिसने बनाया है ये जहां दुनिया,
वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।

माँ तो जन्नत का फूल हैं
प्यार करना उस का उसूल हैं
दुनिया की मुहब्बत फज़ूल हैं
माँ की हर दुआ क़ुबूल हैं
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल हैं
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल हैं
Happy Mother’s Day

अकेला हूँ मैं इस सारे जहां में,
माँ तेरी याद का सहारा है,
तू मुझसे दूर न होना कभी भी,
तू मंजिल है मेरी तू ही किनारा है।

प्यार करना कोई तुम से सीखे
दुलार करना कोई तुम से सीखे
तुम हो ममता की मूरत
दिल में बिठाई हैं मैंने यही सूरत
मेरे दिल का बस यही हैं कहना
ओ माँ तुम बस ऐसे ही रहना
हैप्पी मदर्स डे

Read Also: महिलाओं पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

आपकी माँ आपको जिंदगी देती है,
और आपकी सासू माँ आपको अपनी जिंदगी दे देती है।

दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैं
प्यार जन्नत से इसलिए हैं मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती हैं
Happy Mother’s Day

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर,
लेकिन इक औलाद की तकलीफ से,
माँ टूट जाती है।

हैप्पी मदर्स डे शायरी

पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती हैं
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया
आई लव यू माँ

दुःख तो हुआ था जब बोली तुझ जैसे बहुत मिलेंगे,
पर जब माँ ने कहा “तेरा जैसा बेटा सबको मिले”
सारी खुशियाँ मिल गयी।

लोग मंदिर, मस्जिदों में जन्नत तलाश करते हैं
फुर्सत नहीं होती की माँ के कदम चुम लें
हैप्पी मदर्स डे

माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।

अपने छोटे छोटे राज जिसको मैं बता सकूं
अकेली तुम हो मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
जब भी आए मुश्किल, तुम हाथ थाम रास्ता दिखाती हो
चेहरे पर हैं क्या लिखा, जो बिन बताए पढ़ सके, वह तुम ही हो मां
तू मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
Happy Mother’s Day

Maa Shayari Status

मैं किसी हसीना की बेवफाई में उँगलियाँ क्यों काटूँ,
न जाने कौनसी ऊँगली पकड़ कर,
माँ ने चलना सिखाया होगा।

माँ ऐसा शब्द है जो एक बच्चा
सबसे पहले बोलना सीखता है
आप जैसा प्यारा कोई नहीं हैं माँ
आई लव यू फॉरएवर माँ

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे से रोटी खायी है।

हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं
आई लव यू माँ
हैप्पी मदर्स डे

हजारों गम हो फिर भी,
मैं ख़ुशी से फुल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी माँ,
मैं हर गम भूल जाता हूँ।

माँ की अहमियत

हर मां को सलाम.. आपके प्यार, ममता, स्नेह और त्याग को सलाम
और आपका साया हमेशा हम सबको आशीर्वाद देता रहे
हैप्पी मदर्स डे

मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ,
उंगलियां फैर कर बालों में एक बार,
फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ।

हर एक की जिंदगी में
सच्चा प्यार
सच्चा आशीर्वाद
सच्ची दुआ
सच्चा बलिदान
सिर्फ मां के हाथों से ही मिलते हैं
हैप्पी मदर्स डे

किसी को घर मिला हिस्से में या दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।

Mothers day Shayari Hindi

जरा सी चोट लगे तो आंसू बहा देते हैं
अपनी सुकून भरी गोद में हमको सुला देती है
होते हैं खफा हम जब तो दुनिया को भुला देती है
मत गुस्ताखी करना लोगों उस मां से
क्योंकि जब वह छोड़ कर जाती है तो घर को कब्रिस्तान बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे

घुटनों से रेंगते रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में, जाने कब बड़ा हो गया।

गर्लफ्रेंड कभी दोस्त नहीं बन सकती
पर मां बहुत अच्छी दोस्त बन के
हमारे सुख दुख में साथ दे सकती हैं
और हर वक्त साथ खड़ी होती है
हैप्पी मदर्स डे

Read Also: माँ पर श्लोक संस्कृत हिंदी अर्थ सहित

बेपनाह हो या बेइंतहा,
हर लफ्ज़ छोटा है,
मां के दुलार के आगे।

वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती हैं
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे

दास्तान मेरे लाड-प्यार की,
एक हस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है।

जी चाहता हैं वक्त से कुछ और पलो को में चुरा लूँ
मां की गोद में सर रखकर कुछ पल सुकून के बिता लूँ
दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूं मैं
तेरी ममता की छांव तले थोड़ी देर निराशा को मिटा लूँ
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ
Happy Mother’s Day

Heart Touching Maa Shayari

एक मुद्दत से मेरी मां नहीं सोई,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।

घर में चाहे कितने ही लोग क्यों न हो,
लेकिन अगर मां न दिखे तो घर खाली खाली ही लगता है।

किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं हम
चाहता हूं गले तुझे लगाना,
चाहता हूं वापस लौट के आना
लेकिन भेज रहा हूं प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ
Happy Mother’s Day

जब भी कभी जिंदगी में खुशियों की बात आती है,
भर जाती है मेरी आँखे और बस माँ याद आती है।

मां की ममता का कोई मोल नहीं
मां के प्यार को कौन भुलाये
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
Happy Mother’s Day

क्यों भूल जाते हैं हम उस मां को वक्त के साथ साथ,
नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल,
क्या होता होगा उस मां के दिल का हाल,
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब।

मां तुम पर जाऊं मैं वारी
नौछावर कर दू मैं अपनी जिंदगी सारी की सारी
तुम लगती हो मुझे सबसे प्यारी
तुम हो प्यार की देवी तुम्हारे साथ रहना है मुझे हमेशा
हैप्पी मदर्स डे

किस्मत जब लिखी गई मेरी,
गम ही गम शामिल हुए तकदीर में,
फिर ख्याल आया खुदा को इन गमों की दवा लिखने का,
तब जाकर मां शब्द लिखा मेरे हाथ की लकीर में।

मेरी चाहत का जो जहाँ हैं
वो मेरी माँ हैं
मेरी जमीन का जो आसमां हैं
वो मेरी माँ हैं
मेरा सबकुछ जिसके नाम हैं
वो मेरी माँ हैं
हंसी मेरी जिसके वजूद से हैं
वो मेरी माँ हैं
Happy Mother’s Day

Hindi Shayari for Mother’s Day 2021

जब जब कागज पर लिखा मैंने “मां” का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।


दुनिया में सब कुछ बिकता है, सिवाए माँ के प्यार के
अगर जाननी है अहमियत माँ की..
तो पूछिए जिसके पास सब कुछ है सिवाए माँ के प्यार के

मेरी मां मुझे संसार की हर बुराई से बचाती है।
Happy Mother’s Day

मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से,
न जाने किस उंगली को पकड़कर मां ने चलना सिखाया होगा।

ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!

खूबसूरती की इंतेहा देखी,
जब मुस्कुराती हुई मां देखी।

नहीं अदा कर पाया मैं नमाज किसी काम में उलझने से,
घर जाते ही हमने फिर मां के पैर छू लिए।

आंखें रोती रहती है
मां कोई नहीं चुप कराता मुझको
रातें यूं ही कट जाती हैं,
आंखें रोती रहती है
मां बस तेरी याद आती है।

बड़ी ही मुश्किल आ गई बंटवारे के किस्से में,
जब माँ ने पूछ लिया हम हैं किसके हिस्से में।

Mothers Day Par Shayari

माँ दुनिया का वो सबसे अनमोल मोती हैं,
जिसकी चमक हर बच्चे की आँख में होती हैं,
ये मोती गुम हो जाए तो, दिल उदास हो जाता हैं
ज़िन्दगी की राह पर बस अँधेरा ही नजर आता हैं

लाख दुःख सहती हैं माँ
फिर भी कुछ ना कहती माँ

बेटा हमारा सदा फले फुले
यही मंत्र जपती रहती माँ

बना रहे घर, बंटे ना आँगन
इसलिए सब कुछ सहती माँ

Hindi shayari for maa

रहे सलामत चिराग घर का
यही दुआ करती रहती माँ

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाए मां को श्रद्धा के फूल।

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!Happy Mothers Day

जख्म जब बच्चे को लगता है तो मां रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहां होती है।

मेरी माँ को नींद से जगा दे कोई
नहीं तो मुझको ही सुला दे कोई
मुझको बिस्तर की आदत नहीं
अपनी गोदी में सुला दे कोई
शायद जाग जाए माँ मेरी रोना सुनकर
मुझे बेवजह रुला दे कोई
मैने कई दिनों से कुछ नहीं खाया
मुझे मोहब्बत से खिला दे कोई
मुझे ख़्वाइश नहीं मिले कुछ दुनिया से
मुझे सिर्फ मेरी माँ से मिला दे कोई
(Miss You Maa)

उम्र तो बस माँ के पेट में ही बढ़ती है,
बाकी जिंदगी में तो बस उम्र घटती है।

मां की दुआ कभी खाली नहीं होती,
मां की बद्दुआ कभी टाली नहीं जाती।

माँ ओ मेरी माँ, आज भी मेरी आँखों में आँसू आ जाते हैं,
जब तेरी आँचल के छाओं में गुज़रे दिन याद आते हैं,
काश मैं आज तेरी गोदी में कुछ पल के लिए सो पाता,
मेरे बचपन के तेरे साथ बीते वो सारे लम्हे याद आते हैं..

माँ की गोद में लिपट जाऊं
मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।

मेरी मां से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूं
मैं ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूं
मैं,
हैरत से ने देख मुझे मंजूर नहीं हूं
मैं तेरी नजरों में मेरी कदर कुछ भी नहीं,
मेरी मां से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूं मैं।

डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है,
वह मां है साहब जो ऐसी ही होती है।

Maa Shayari 2 line

हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ
हर पल जो प्यार बरसाए है वो है माँ
हर लम्हा अपने बच्चो की फ़िक्र करती
इस दुनिया में सबसे प्यारी हस्ती वो है माँ

जब तक नींद ना आए हमें,
तब तक वो कभी ना सोती थी,
इधर दर्द हमें हो,
उधर मां रोती थी।

उसके आँचल में ही मेरी हिफाजत होती हैं,
मैं कामयाब हो जाऊ हर पल खुदा से उसकी ये मेहनत होती हैं
दुनिया की हर ख़ुशी उसके बिन अधूरी है,
सच ही कहा है खुदा ने के “माँ के कदमो में जन्नत होती हैं,
हैप्पी मदर्स डे, माँ

दुआ बस इतनी सी दुआ है,
मां तेरी हर दुआ कबूल हो जाए,
जो आप देखो हर रात ख्वाब,
वह ख्वाब हर सुबह पूरा हो जाए।

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी
खुद रोयेगी मगर तुझको हंसा देगी
कभी भूल के भी माँ को ना रुलाना
तुम्हारी एक गलती पूरा अर्श हिला देगी

माँ के बिना हमारा अस्तित्व नहीं है
मौत के लिए बहुत रास्ते है,
पर जन्म के लिए केवल माँ।

खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।

मुझे जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के क़दमों को ही जन्नत कहते हैं।

कौन कहता कि बचपन वापस नही आता…
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो ..!
बच्चा ना महसूस करो..फिर कहना ..!!

ना जाने क्या था माँ की उस फूंक में,
हर चोट ठीक हो जाया करती थी,
माँ की हल्की सी एक चपत जमीं को,
सारा दर्द ही गायब कर दिया करती थी।

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीर
का लिखा देखुँ ,
बस अपनी माँ की ”
मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद है.

Mothers Day Shayari in Hindi

मैंने कल सब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लफ्ज-ए-माँ रहने दिया।

माँ का आशीर्वाद ले के
प्यार हम माँ के दीवाने है,
हम अमीर है क्योंकि हमारे हिस्से में,
आशीर्वाद के खजाने हैं।

माँ से बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए एक समंदर बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में माँ होना जरूरी होता है,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

माँ सबकी जगह ले सकती है,
लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।

माँ के हाथ की रोटी
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां,
कहीं बिकती नहीं,
माँ महंगे होटलों में आज भी,
भूख मिटती नहीं।

माँ मुझसे दूर मत जाना
दिन की रौशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गयी,
जिस घर में तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस घर को बनाने में गुजर गयी।

खुशियों में माँ को मत भूलना
रूह के रिश्तों की ये गहराई तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जाएं,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।

हालात बुरे थे मगर रखती थी अमीर बनाकर,
हम गरीब थे ये बस हमारी माँ जानती थी।

आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार,
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।

मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था,
इतना बड़ा की उसमें सबके दुःख और खुशियाँ समा जाती थी।

कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है,
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

सर्द की ये
पहली हवा,मुझको रुला गई
बदन कपकपाया तो,मुझको “माँ” याद आ गई !!

Mothers Day Par Shayari

वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है

माँ जिंदगी की सबसे बड़ी गुरू होती है

जिंदगी की पहली Teacher माँ,
जिंदगी की पहली Friend माँ,
Jindagi भी माँ क्योंकि,
Zindagi देने वाली भी माँ।

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.
|| हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||

Zindagi ki pahali teacher maa,
Jindagi ki pahali friend maa,
Zindagi bhi maa kyon ki,
Zindagi dene wali bhi maa.
Maa ke Pyar ko Mat Bhulna

जो हो सके तो इसको संभाल के रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”

Jo ho sake to isko sambhal ke rakhna,
Ye maa ka pyar hai bajar mein nahi milta.

भूल जाता हूँ परेशानियाँ जिंदगी की सारी,
मां अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती हैं।

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.

कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ ;

Mothers Day Par Shayari

प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ ;

चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ.
I Love you माँ

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा,
आंखें खुली तो देखा मेरा सर माँ की गोद में था।

मैं माँ से प्यार करता हूँ,

दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सिखा है माँ से।

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी…
मुस्कुराया ना जाऐ…

ऐ अँधेरे, देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है।
लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी पड़ोसी के पास ही क्यों होती है?
“मदर डे” की शुभकामनाएं।

माँ, तेरी गोद में मुझे,
जन्नत का एहसास होता है।

Mothers Day Par Shayari

वो किस्मत वाले हैं,
जिनके पास माँ है।

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है.

दुनिया में यही एक सच्ची मोहब्बत है
फना कर दो अपनी सारी जिंदगी,
अपनी माँ के क़दमों में यारों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है,
जिसमें बेवफाई नहीं मिली।

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
हैप्पी मातृ-दिवस माता

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment