Maa Beti Shayari
माँ-बेटी शायरी | Maa Beti Shayari
फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ
भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर
फिर भी आज गर्भ में जान खोती हैं बेटियाँ
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे..!
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये!
मैं कली हूँ तुम्हारे घर की मुझे क्यूं बढ़ने नहीं देते,
चलता है तुम्हारा वंश मुझसे मुझे क्यूँ पढ़ने नहीं देते।
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद करते ही सपना मेरी माँ का हो
मुझे मरने का भी गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का ही हो!!
बेटी के लिये एक छोटी सी कविता,,
हर दिल को छु जाये वो हैं बेटी,
माता पिता के लिये शान हैं बेटी !
भाइयो की पेहचांन हैं बेटी,
सब काम मे आगे हैं बेटी !
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
Read Also: माँ पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
Maa Beti Shayari
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे
मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है।
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
माँ, मैंने बस तुझको पुकारा है।
बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर – परिवार,
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार,
गर्भ से लेकर यौवन तक बस,
उस पर लटक रही है हरदम तलवार ,
बिटिया मेरी कहती बाहें
पसार उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं
सब क्यों इतना निष्ठुर ये संसार.
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
Maa Beti Shayari
दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है!
वो पीर परायी क्या जाने जिनको नहीं है बेटियां
जिस माँ ने विदा की है बेटियां
पूछो उस माँ से कि क्या होती है बेटियां
हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
मैं जो चला था घर से
तुमने पोटली में एक
ज़रा सा कुछ दिया था
कहा- “जब भूख लगे तो खा लेना”
वो पोटली अब भी यूँ ही पड़ी है-
तुमसे दूर हूँ ना माँ भूख नहीं लगती
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है!
अक्सर देखा है मैंने पुरुष कवि होता है
दार्शनिक होता है फ़िल्मकार होता है
चित्रकार होता है बहुत बेचैन है
कुछ रचने लिए क्योंकि वह कभी
जीवन नहीं रच सकता
क्योंकि वह कभी माँ नहीं बन सकता।
Read Also: माता-पिता पर बेहतरीन शायरी
Maa Beti Shayari
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
क्या लिखू मां तुमपर, शब्द कहां है मेरे पास,
इतना ही मैं बोलूंगी, शब्दों में बयां न हो तुम हो वो एहसास।
एक माँ और बेटी के बीच का रिश्ता पूरी दुनिया में एक सा है।
एक पेड़ पर शाखाओं की तरह,
वो अलग-अलग दिशाओं में बढ़ सकते हैं, लेकिन जड़ें एक हैं।
Maa Beti Shayari
मां तू सबसे अच्छी है, दोस्त तू मेरी सच्ची है,
लड़ती हूं तुझसे, गुस्सा तुम पर करती हूं,
लेकिन मां तुझ बिन मैं नहीं रह सकती हूं।
बेटी: भगवान द्वारा बनाई गई एक सुंदर रचना है,
जो माँ की गोद में दोस्त के रूप में
बड़े होने और प्यार देने के लिए दी गयी है।
जब आप एक माँ होते हैं,
तो आप अपने विचारों में कभी अकेले नहीं होते हैं।
एक माँ को हमेशा दो बार सोचना पड़ता है,
एक बार अपने लिए और एक बार अपने बच्चे के लिए।
मां तुम मेरी प्रेयर हो,
मेरी खुशी का फ्लेवर हो,
मेरे सिक्रेट्स का शेयर हो,
इसलिए मेरे नियर हो।
लव यू मां!
माँ के लिए उसका जीवन भले ही परियों की
कहानियों की तरह नहीं है,
लेकिन उसके लिए बेटी हमेशा एक पारी ही होती है
मैं एक लड़की को जानती हूं,
जिसने मेरा दिल चुराया है,
वह मुझे अपनी माँ कहती है।
मैं अपनी बेटी से प्यार करती हूँ।
गलती पर फटकार लगाती,
घरवालों की डांट से मुझे बचाती,
मेरी मां है सबसे ग्रेट,
तकलीफ में भी हमेशा मुस्कुराती।
कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितनी बड़ी हो गयी हैं,
कभी कभी आपको अपना सब कुछ बेहतर बनाने के
लिए माँ को गले लगाना पड़ता है
Maa Beti Shayari
मुझको तुम समझाती हो,
लेकिन खुद का ख्याल नहीं रख पाती हो,
बीमारी में दवा और आराम चाहिए,
ये बात तुम खुद क्यों भूल जाती हो?
मैं अपनी माँ से बहुत प्यार करती हूँ
क्योंकि उसने मुझे सब कुछ दिया: उसने मुझे प्यार दिया,
उसने मुझे अपनी आत्मा दी, और उसने मुझे अपना समय दिया।
पापा की गुड़िया रानी,
घर में करती हरदम मनमानी,
हर जिद्द अपनी मनवाती है,
लेकिन दिल किसी का नहीं दुखाती है।
तुमसे है घर की रौनक,
तुमसे है हमारे जीवन में हंसी,
सदा खुश रहो तुम बेटी,
ये ही दुआ है मेरी।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
एक लड़की ने मेरा चैन चुराया है,
उस लड़की का आज जन्मदिन आया है।
बेटी के जन्मदिन पर उसे बहुत सारा प्यार!
दुनिया में मेरी हस्ती तेरे ही बदौलत है,
मां तू ही मेरी सबसे कीमती दौलत है।
हैप्पी बर्थडे मम्मी!
पढ़ते रहें मदर डॉटर कोट्स फॉर बर्थडे
जीवन का हर पल सुहाना हो,
जिंदगी में खुशियों का आना-जाना हो,
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है,
तुम जो भी चाहो तुम्हारे पास हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू मां!
मुझे है आज के दिन पर नाज,
दुनिया में लाने वाली मुझे खुद दुनिया में आई थी आज।
जन्मदिन की बहुत बधाई मां!
अपनी हंसी-खुशी-कामयाबी से ज्यादा,
मेरी तकलीफ-दुख-इच्छाओं का ख्याल रखा,
मुझे अपनी पलकों में सजाकर रखा,
ऐसी मां के जन्मदिन पर सारी खुशियां मिले ऐसी मेरी दुआ है।
Read Also