Home > Hindi Quotes > अल्लाह पर अनमोल सुविचार

अल्लाह पर अनमोल सुविचार

Islamic Quotes in Hindi

Islamic Quotes in Hindi
Image :-Islamic Quotes in Hindi

अल्लाह पर अनमोल सुविचार | Islamic Quotes in Hindi

“हमेशा याद रखें कि अल्लाह
हमेशा हमारी इच्छाओं से बेहतर होते हैं”

अल्हम्दुलिल्लाह हमेशा
मुझे वह देने के लिए है
जो मुझे चाहिए था

उस दिन को बेकार ही समझो,
जिस दिन तुम हंसे नहीं।

हमेशा यह सोच रहा हूं कि
मुझे मेरे अल्लाह ने बहुत
कुछ दिया है
अगर मेरे अमल के मुताबिक मिला होता
तो मेरे पास कुछ भी ना होता

“मुझे अब भी उन दिनों की याद है,
जो मैंने अभी के लिए प्रार्थना की हैं।
हर चीज के लिए अल्हमदुलिल्लाह।”

हे अल्लाह, मुझे तब तक बदलो
जब तक मैं कोई ऐसा व्यक्ति
नहीं हूँ जिससे तुम खुश हो

स्त्री एक आँख से रोती है और दूसरी
आँख से हंसती हैं।
पुरुष ऐसा नहीं कर सकता।

अल्लाह का शुक्र अदा करो
शुक्र से नियमत में इजाफा होता है

“कठिन समय बीत जाएगा,
कष्ट समाप्त हो जाएंगे।
बस अल्लाह की परीक्षा
में फेल नहीं होना चाहिए। “

Read Also: आध्यात्मिकता पर सुविचार

चाकू ने इस्माइल को नहीं मारा,
आग इब्राहिम को नहीं लगी,
एक व्हेल ने यूनुस को नहीं खाया,
समुद्र ने मूसा को नहीं डुबोया,
अल्लाह के साथ रहो और
अल्लाह तुम्हारी रक्षा करेगा

आनंदोल्लास के कारण ही तो मैं तमाम
प्रकार की शारीरिक
दुर्बलताओं से बचा रहता हूँ।

जरूरत
जब जरूरत बदलती है
सब लोगों के बात करने का भी
तरीका बदल ही जाता है

“हालात जैसे भी हों हमारा
अल्लाह रास्ता निकाल ही लेता है.”

******

मेरे अतीत के लिए अस्तगफिरुल्लाह
मेरे वर्तमान के लिए अल्हमदुलिल्लाह
मेरे भविष्य के लिए इंशाअल्लाह

यदि मुझे स्वर्ग में हंसने की
आज्ञा नहीं हो तो मैं वहां नहीं जाऊँगा।

ख्वाहिशों का मोहल्ला
बहुत बड़ा होता है
बेहतर है हम जरूरतों को
गली में मुड़ जाए

“जब वास्तै आवर रास्ते अल्लाह से
जुड़ जायें तो फिर दिल नहीं टूटा करते.”

एक और दिन का मतलब
कल के गलत को सही
करने का एक और मौका

तुम हंसोगे तो संसार हंस पडेगा,
किन्तु रोते समय तुम्हें अकेले ही रोना पडेगा।

कुदरत ने बता दिया है
दुनिया में कौन बड़ा है
जो भी इंसानों ने बनाया
आज सब बंद पड़ा है

“तमन्ना आपकी सब पूरी हो जायें,
हो आपका मुक़द्दर इतना रौशन कि,
आमीन कहने से पहले आपकी
हर दुआ कबूल हो जाये!”

अल्लाह अपने सबसे मजबूत सैनिकों को
सबसे कठिन लड़ाई देता है

जब मैं स्वयं हँसता हूँ तो मेरा
अपना बोझ हल्का हो जाता हैं।

Islamic Quotes in Hindi

नमाज को मत कहो
मुझे काम करना है
काम को कहो मुझे
नमाज पढ़नी है

“हर किसी के नसीब में
कहा लिखी होती हे चाहतें
कुछ लोग दुनिया में आते हे
सिर्फ तन्हाइयों के लिए.”

जितना अधिक आप कुरान को पढ़ते हैं
उतना अधिक आप अल्लाह के प्यार में पड़ेंगे

उन्मुक्त अठ्ठाहस नई प्रेरणा,
स्फूर्ति और विचारों का स्रोत है।
जिस प्रकार वनस्पतियों के
लिए खुली धुप की जरुरत होती हैं,
उसी प्रकार मनुष्य के लिए
हंसना टॉनिक का काम करता है।

मुश्किल में हमदुलिल्ला कहने से
तकलीफ ही रहमत बन जाती है

“अगर तुम अपनी तकब्बुर को तोड़ना चाहते हो,
तोह किसी ग़रीब को सलाम किया करो”

हम पृथ्वी पर सबसे अपमानित लोग थे और
अल्लाह ने हमें इस्लाम के
माध्यम से सम्मान दिया

ज़िन्दगी करीब से देखने में एक त्रासदी है ,
लेकिन दूर से देखने पर एक कॉमेड।

Read Also: शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन

थोड़ी सी इबादत
बहुत सा हिला देती है
कभी-कभी छोटी सी दुआ
आर्श हिला देते हैं

“जब अल्लाह से दिल जुड़ा होता है
तो आशा की हानि मौजूद नहीं होती है।”

आपकी दुआएं कभी खारिज नहीं होतीं
उन्होंने अलग-अलग तरीकों से जवाब दिया है

*******

हास्य टॉनिक है , राहत है ,
दर्द रोकने वाला है।

जिंदगी इस तरह बसर करो कि
देखने वाले तुम्हारे दर्द पर
अफसोस के बजाय तुम्हारे सबर पर रोशक करें

“तमाम मुहब्बतों से बारक के
मुहब्बतों का हक़दार अल्लाह है…”

हंसी के बिना बिताया हुआ
दिन बर्वाद किया हुआ दिन है।

Islamic Quotes in Hindi

नमाज और कुरान के बाद
अगर रूह को सुकून देने
वाले कोई चीज है
तो वह शोहर और बीवी की मोहब्बत है

जो लोग दूसरो को अपनी
दुआओं में शामिल करते हैं…
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं
के दरवाज़े पे दस्तक देती हैं…!!

पैगंबर ने कहा: अल्लाह के सबसे प्यारे लोग हैं
जो लोगों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं

हंसी मन की गांठें बड़ी
आसानी से खोल देती हैं।
मेरे मन की ही नहीं, तुम्हारे मन की भी।

दिल से दिल से बड़ी कोई कब्र
नहीं होती
हर रोज कोई ना कोई
पहचान एहसास दफन
होता है

“बहुत नवाज़ा है हमारे खुदा ने हमें
हमारे अमाल के बराबर मिलता
तोह शायद कुछ भी न मिलता”

आपने आखिरी बार कुरान कब पढ़ा था?
अगर आप बदलना चाहते हैं
तो अल्लाह की किताब से शुरू करें

यह ज़िंदगी हँसते-खेलते हुए जीने के लिए हैं।
चिंता, भय, शोक, क्रोध, निराशा, ईर्ष्या,
तृष्णा व वासना में बिलखते रहना मूर्खता हैं।

झुक जाना मोहब्बत है
इसका सबूत है सजदा
जो हमें रब से जुड़ता है

“ना किसी से गिला कर ना
किसी से शिकवा कर..
5 वक़्त की नमाज में सब के
लिए दुआ कर !!”

अल्लाह जानता है
कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है
और कब आपके लिए यह सबसे अच्छा होगा

Read Also: राधा कृष्ण पर अनमोल विचार

हर बात को हंसी में उड़ानेवाला व्यक्ति व्यर्थ ही ज्ञान
की तलाश करता हैं, पर समझदार मनुष्य के
लिए ज्ञान सहज ही प्राप्त हो जाता हैं।

ईमान की ताकत जिसके
दिल में मौजूद है
वह चाहे किसी भी
मुश्किल में घीर जाए
इमान उसे
हमेशा साबित
खादिम रखता है

“कभी कभी बुरा वक्त आपको
अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है.”

अच्छा बोलें या चुप रहें

मनोवैज्ञानिक दृष्टि से दिल खोलकर हंसना,
मुस्कुराते रहना और चित प्रफुल्ल रखना दवा हैं।

“मेरी आमाल इस काबिल तोह नही
केह जन्नत माँगों ए अल्लाह
बस इतनी सी दुआ है केह मुझी
जहांआम सी बचना..!!!”

सबसे अच्छा कर्म यह है कि
आप इस जीवन को छोड़ देते हैं
जबकि आपकी जीभ अल्लाह की याद से गीली है

******

मानसिक स्वास्थ्य के लिए तार्किक
प्रकिया की अपेक्षा खूब
हंसना अधिक हितकारी होगा।

“ज़मीर जाग हे जाता है,
अगर ज़िन्दा हो. कभी गुन्नाह से पेहली,
कभी गुन्नाह के बाद”

पैगंबर ने कहा: “जो कोई भी अच्छाई के लिए
किसी का मार्गदर्शन करता है
उसे एक समान इनाम मिलेगा

इतना भयंकर तनाव रात-दिन
मुझ पर है कि यदि मैं न हँसू तो मर जाऊंगा।

“मेरी औकात इस काबिल
तो नही के में जन्नत मांगों
या रब बस इतनी सी अर्ज़ है
के मुझे जहन्नुम से बचा लेना”

Islamic Quotes in Hindi

ज्यादा दुआ मांगिये
चिंता कम कीजिये

मनुष्य बराबर वालों की हँसी नहीं सह सकता,
क्योंकि उनकी हंसी में ईर्ष्या,
व्यंग्य और जलन होती हैं।

“बहुत मजबूत हूं मैं यह दुनिया जानती है,
बहुत कमजोर हूं मैं यह अल्लाह जानता है.”

दयालुता का हर कार्य दान है

सौ वर्ष जीने के लिए अपने चारों
और हंसमुख मित्रों का गिरोह रखों।

“दो ही चीज़ें एसी है जिसमे
किसी का कुछ नहीं जाता एक मुस्कराहट
और दूसरी दुआ हमेंशा बांटते रहें.”

आपके भाई के चेहरे पर
मुस्कुराहट दान का कार्य है

अभद्र हंसी-मज़ाक मित्रता के
लिए प्राणघातक विष हैं।

Read Also: जन्माष्टमी पर अनमोल विचार

“वफ़ा करनी ही तू माँ बाप से
करो दुन्या आप को तब ही
पेयर करे गी जब आप के
पास दुन्या केले कुछ होगा,”

कभी-कभी सबसे बुरे अतीत वाले लोग
सबसे अच्छा भविष्य बनाते
हैं- उमर इब्न अल-खत्ताब

मानव ही केवल एक ऐसा प्राणी हैं,
जिसमें हंसने की शक्ति होती हैं।

“उस ख़ुदा सय दरती रो जिसस की सिफत यह है
कह अगर तुम बात करो तोह सुन्नता ही
अगर दिल में रखो तोह वह जननता ही..!!!”

आपके और अल्लाह के
बीच सबसे बड़ी बाधा आप हैं

हंसने की शक्ति ईश्वर द्वार मनुष्य को
इसलिए प्रदान की गई है, क्योंकि
वह क्षणभर में अपने दुःख-दर्द से मुक्ति पा सके।

“अक्सर शाम को आती है,
फलक से आवाज़, सजदा करती है सेहर जिस को,
वह है आज की रात विश यू वेरी हैप्पी शब्-इ-क़दर”

दिल जो अल्लाह के लिए धड़कता है
हमेशा दिलों के बीच एक अजनबी है
जो दूनिया के लिए धड़कता है

********

मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है।
पर मेरी हंसी कभी भी किसी
के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए।

“बच ना सका खुदा भी मोहब्बत के तकाजे से..
एक महबूब की खातिर सारा जहान बना डाला !!”

जितना आप अल्लाह के सामने दिखते हैं
उतनी ही परवाह करते हैं कि
आप किस तरह से लोगों के
सामने आते हैं- यास्मीन मोगाहिद

वास्तविक हंसी हसने के लिए,
आपको अपनी पीड़ा के साथ
खेलने में सक्षम होना चाहिए।

“जब तू चाहे के उम्मीदों से
फायदा उठानेवाला हो
तो नफ़्स को ख्वाहिशात
की पैरवी से बचा.”

अनासक्ति यह नहीं है कि
आपको खुद कुछ नहीं करना चाहिए
बल्कि यह कि
कुछ भी आपके पास नहीं
होना चाहिए- अली इब्न अबी तालिब

Islamic Quotes in Hindi

जब आप बूढ़े होते हैं तब हँसना नहीं छोड़ते ,
जब आप हँसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं।

“बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर ,
पर कहा से लाओगे , इस्लामिक वाले तेवर।”

एक आस्तिक सार्वजनिक रूप से मुस्कुराता है
और निजी तौर पर रोता है- अबू मरयम

हास्य दिल खोल देता है और आत्मा को शांती देता है .
किसी को भी ज़िन्दगी को इतनी संजीदगी से
नहीं लेना चाहिए कि वे खुद पर हँसना भूल जाएं।

“कौन कहता है मुलाकात मेरी आज की है,
तू मेरी रूह के अंदर है कई सदियों से!!”

सबसे खुश वे लोग हैं
जिन्होंने पाया है कि
अल्लाह ही काफी है

इर्ष्या और नफरत की आग में जलते हुए
इस संसार में खुशी और हंसी कैसे स्थाई हो
सकती है? अगर आप अँधेरे में डूबे हुए हैं
तो आप रौशनी की तलाश क्यों नहीं करते।

“दूसरों की कामयाबी पर खुश होना सीखो,
अल्लाह आपको भी देने में देर नहीं करेगा.”

अल्लाह से आपको सीधे रास्ते
पर चलने के लिए कहने के बाद
बस वहाँ खड़े न हों – चलना शुरू करें

यदि अगर मैं दिन में कम से कम 20 बार
हंसता नहीं हूं तो इसका मतलब है
यह एक अच्छा दिन नहीं रहा है।

“नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है,
क्यों की जब ज़िन्दगी में सब कुछ
बदल जाये तो दुआ नसीब को बदल सकती है.”

बीता कल हमेशा के लिए चला गया है
और आने वाला कल अनिश्चित है- इमाम अली

एक प्याज इंसान को रुला सकता हैं
लेकिन ऐसी कोई सब्ज़ी नहीं है
जो इंसान को हंसा सकती हैं।

“यह जो अल्लाह के फैसले होते है न..
हमारी ख़ुवैशात से बेहतर होते हैं !!”

Read Also: महाभारत के अनमोल विचार

किसी को इतना मत दो कि वे
प्रार्थना की चटाई पर बैठें और
आप उसके द्वारा दिए गए दर्द के कारण रोएं।

आशावादी और निराशावादी में अंतर – एक
आशावादी भुलाने के लिए हँसता है
जबकि एक निराशावादी हंसना ही भूल जाता है।

“मैं झुक नहीं सकता मैं Alla Ka अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह
तक मैं वही इस्लामिक की औलाद हूँ !!”

आप में से कुछ हैं जो इस
दुनिया की इच्छा रखते हैं और
कुछ इसके बाद की इच्छा रखते हैं

ज़िंदगी छोटी है। आपको अपनी तकलीफों
पर हंसना आना चाहिए अन्यथा
आप आगे नहीं बढ़ पायेंगे।

“इस्लाम धर्म मुसलमानों को अल्लाह के सिवाय
किसी और की इबादत
करने की इजाज़त नहीं देता हैं !!”

दुनिया के लिए आप एक अरबपति,
एक Celebrity या एक आइकन हो सकते हैं
लेकिन मौत का दूत के लिए,
आप सूची में सिर्फ एक और नाम हैं

*******

“इंसान का मुक़दर
उतनि ह़ी बार बदलता हैं
जितनीं बार वों अल्लाह से
दुआ करता हैं”

अल्लाह से माँगना कि
वह पहाड़ को छोटा नहीं करे
बल्कि चढ़ाई को आसान बनाए

जब आप किसी के लिए प्रार्थना करते हैं
तो आप उन्हें सबसे प्यारे
प्यार की पेशकश करते हैं

मेरा शरीर प्यासा था
इसलिए मैंने पानी पिया
मेरी आत्मा प्यासी थी
इसलिए मैंने सूरह अर-रहमान को पढ़ा

जरा याद कीजिए, जन्नत में पहला कदम और
आप वह सब कुछ भूल जायेंगे
जिसके बारे में आप परेशान हैं

Islamic Quotes in Hindi

हे अल्लाह। अगर मैं प्यार में पड़ने वाला हूँ
तो मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के दिल को छूने दो
जिसका दिल आपसे जुड़ा हुआ है

आप उस महिला को नहीं तोड़ सकते
जो अल्लाह से आपकी खुशी चाहती है

मैं इस दुनिया में एक बार
और एक बार जन्नत में
अल्लाह से तुम्हारे लिए दुआ मांगूंगा

आप कभी नहीं समझ पाएंगे कि
आपके माता-पिता ने
आपके लिए तब तक बलिदान किया
जब तक कि आपके खुद के बच्चे नहीं हैं

वह केवल यह कहता है,
हो और यह हो जाता है

स्वयं पर ध्यान दें
हर रात सोने से पहले
हर किसी को क्षमा करें
और साफ दिल से सोएं

जब चीजों को संभालना मुश्किल हो जाता है
तो पीछे हटें और अपने आशीर्वाद को गिनें

धैर्य रखें। वास्तव में
अल्लाह का वादा सत्य है

दिल अल्लाह और अल्लाह
के लिए ही बनाया है

आप लोगों को खुश करने की तुलना में
अल्लाह को प्रसन्न करने में अधिक रुचि रखते हैं

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment