india ka 1 rupee pakistan me kitna hoga: प्रत्येक देश के पैसे की वैल्यू उनकी इकोनॉमिक स्ट्रक्चर से ही आंकी जाती है। जैसे कि उस देश में कितना डेवलपमेंट हुआ है या वह देश कितनी तरक्की कर रहा है। उस देश की अर्थव्यवस्था क्या है? इन सबको जोड़कर ही एक देश के पैसे की वैल्यू निकाली जाती है।
दुनिया में बहुत से देश है, जिनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर ही पैसे की वैल्यू तय होती है। इस आर्टिकल में भारत के ₹1 के आगे पाकिस्तान के कितने रुपए बनते हैं? (india ka 1 rupee pakistan me kitna hoga) इसके बारे में जानकारी देंगे।
भारत और पाकिस्तान का इतिहास
भारत और पाकिस्तान के इतिहास से तो हर कोई बाकिफ ही है। जैसे कि सब जानते हैं साल 1947 में भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी और एक स्वतंत्र देश बनकर उभरा था। जिसके बाद भारत में से ही पाकिस्तान निकलकर एक अलग देश बन गया था।
जब यह दोनों देश अलग हुए थे, तब इनके रुपए की वैल्यू एक ही समान थी। लेकिन समय में ऐसी करवट बदली और हालात इस तरह हो गए कि आज के दौर में इन दोनों देशों के रुपए में काफी अंतर आ चुका है। क्योंकि पिछले 76 वर्षों से दोनों ही देश काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति से होकर गुजरे हैं।
अगर हम भारत देश की बात करें तो भारत ने आजादी के बाद हर तरह के प्रयास करते हुए दुनिया के देशों में एक खास पहचान बना ली है। जिसमें भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट और इकोनामिक सेक्टर में कामयाबी मिलती चली गयी और भारत का रुपया मजबूत होता चला गया।
अगर हम पाकिस्तान की बात करें तो पिछले 76 वर्षों से पाकिस्तान में हालात इस कदर से बिगड़े हुए हैं कि आज के समय में पाकिस्तान में खाने का सामान खरीदने के लिए भी दूसरे देशों से कर्ज के रूप में पैसे लेने पड़ते हैं।
यह भी पढ़े: गाँधी जी से पहले नोटों पर इनकी थी तस्वीर, जाने नोटों पर गाँधी जी ने कैसे ली जगह
भारत और पाकिस्तान की इकोनॉमिक तुलना
अगर हम भारत और पाकिस्तान की इकोनॉमी की तुलना करें तो पाकिस्तान भारत के इर्द-गिर्द भी नहीं ठहरता है। पाकिस्तान देश की इकोनॉमिक दुनियाभर के देशों में 42वें स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ 376 बिलीयन डॉलर, जबकि विदेशी मुद्रा भंडार 7.8 बिलियन डॉलर का है।
जबकि भारत देश की इकोनॉमी की बात करें तो भारत दुनिया के टॉप 5 देश में से एक है, जिसकी जीडीपी ग्रोथ 3.46 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है। इसके साथ ही भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार भी 572 बिलियन डॉलर का है।
भारत और पाकिस्तान के रुपये की तुलना
जब भारत और पाकिस्तान देश आजाद हुए थे, तब इन दोनों देशों का रुपया एक समान था। लेकिन आज के समय में भारत का 1 रूपया पाकिस्तान के 3.36 रुपये के बराबर है, जोकि भारतीय रुपए से लगभग तीन गुना नीचे है।
तो हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान देश, भारत देश से इकोनॉमिकली और आर्थिक स्थिति में 3 गुणा पीछे है।
यह भी पढ़े
दुबई का ₹1 भारत में कितना होगा?
क्रिप्टो करेंसी क्या है और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कैसे करें?
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता हैं?