Ganga Saptami Wishes in Hindi: गंगा नदी भगवान शिव की जटाओं से मानव जाति का कल्याण करने के लिए के लिए धरती पर अवतरित हुई मोक्षदायिनी और पापनाशिनी एक पवित्र नदी है, जिसका हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष में सप्तमी के दिन पवित्र नदी गंगा भगवान शिव की जटाओं में स्वर्ग लोक से पहुंची थी, इसी कारण इस दिन गंगा सप्तमी और गंगा जयंती कहा जाता है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से सभी पाप नष्ट हो जाते है और मनुष्य को मोक्ष प्राप्त होता है। इस वर्ष सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन होने के कारण यह पर्व बहुत ही सादगी से मनाया जा रहा है।
हमने यहां पर गंगा सप्तमी पर बधाई संदेश, शायरी और स्टेटस शेयर किये है, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, परिवारजनों, रिश्तेदारों आदि को भेजकर उन्हें गंगा सप्तमी की बधाई दे सकते है।
गंगा सप्तमी बधाई संदेश (Ganga Saptami Wishes in Hindi)
गंगा सप्तमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं
सुख और दुख जीवन के रंग हैं,
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं,
हैपी गंगा सप्तमी कहने का ये नया ढंग है.
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
बचाकर रखना गंगा को,
जरूरत कल भी बहुत होगी,
यकीनन आने वाली पीढ़ी,
इतनी पाक भी नहीं होगी
हैप्पी गंगा सप्तमी
” हर हर गंगे…
माँ गंगा को शत शत नमन् ….।
”शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,
जिसने पापों से तार दिया जग सारा.
हैप्पी गंगा सप्तमी
Ganga Saptami Status in Hindi
ऐ गंगा, तेरे गंगाजल से हो जाते हैं लोग पवित्र,
पर क्यों नहीं होते इससे लोगों के मन पवित्र,
अगर मिट जाए लोगों के मन से ईर्ष्या की मैल,
तो बन जाएगा इस देश में एक प्रेम का महल,
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
Ganga Saptami Wishes in Hindi
”माँ गंगा मैली नही होती है,
पापियों के नहाने से, माँ गंगा मैली होती है,
शहर और कारखानों का कूड़ा बहाने से।”
हर दिन आपके जीवन में लाए,
सुख-शांति और समाधान,
पाप नाशिनी गंगा मैया को,
श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम…
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
गंगा सप्तमी शायरी
” माँ गंगा का आशीर्वाद आपके
और आपके परिवाए पर हमेशा बनी रहे
इसी मंगल कामना के साथ
गंगा सप्तमी की शुभकामना….।”
Ganga Saptami SMS
” गंगा सप्तमी के इस पावन अवसर पर,
आप सभी पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे…..।” .
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
” माँ गंगा हमें अध्यात्मिक और आर्थिक सुख देती है,
हमारे तन-मन-मस्तिष्क को निर्मल और स्वच्छ बनाती है,
मानव का प्रयास यही रहे कि ऐसी ममतामयी धारा कभी रुके ना,
इसके जल को इतना स्वच्छ बनाओ, कि इसकी शुद्धता पर प्रश्न उठे ना….।”
” नमामि गंगे !
तव पादपंकजं. सुरसुरैर्वन्दितदिव्यरूपम् ।
भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यम्.
भावानुसारेण सदा नराणाम् ।।….।” .
हैप्पी गंगा सप्तमी
” हृदय के शांत सब ख्व़ाब हो,
गंगा के लहरों की आवाज हो,
ऋषिकेश में मेरा वास हो,
माँ गंगा का आशीर्वाद हो….।”
Ganga Saptami Shayari in Hindi
” माँ गंगा तेरे जल को गंदा नही करेंगे,
तेरे जल को जो गन्दा करें, वो धंधा नही करेंगे….।”
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
” किसी को दुःखी देख अगर मन द्रवित हो जाये,
मदद के लिए हाथ आगे बढ़ जाये,
तो इंसान का मन गंगा सा निर्मल हो जायें ….।” .
गंगा सप्तमी स्टेटस
युगों-युगों से बहती आई,
मैं हूं चिर निरंतर बहती गंगा,
तार दूंगी तुम्हारी पीढ़ियां,
अगर स्वच्छ रहेगा गंगाजल.
” Ganga Saptami Ki Aap Sabhi Ko Hardik Shubhkamana ….।” .
Har din aapke jeewan mein le aaye Sukh,
shanti aur samadhan Shraddha ka roop
ganga maiya ko Aaj tahe dil se pranaam…
Happy ganga saptami
” भगवान् शिव की जटा में वास करने वाली
माँ गंगा का आशीर्वाद आप सभी पर हमेशा बनी रहे
इसी मंगल कामना के साथ ….।” .
☀– गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
गंगा सप्तमी की बधाई
भारत माता के ह्रदय से निकल कर
सभी पापों का नाश करने वाली
माँ गंगा को शत शत नमन्…
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
“दिल को धड़कने से पहले
दोस्त को दोस्ती के पहले,
प्यार को मोह्हबत के पहले,
ख़ुशी को दर्द से पहले,
आप को सब से पहले”
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं–
“श्री गंगा जी की स्तुति
गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम्।
त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम्॥”
Read Also
- जया एकादशी का महत्व और व्रत कथा
- सोमवती अमावस्या की पौराणिक एवं प्रचलित कथा
- रामनवमी क्यों मनाई जाती है? इसका इतिहास और महत्व