Home > Hindi Quotes > फेक फ्रेंडशिप कोट्स

फेक फ्रेंडशिप कोट्स

Fake Friends Quotes In Hindi

Fake Friends Quotes In Hindi
Fake Friends Quotes In Hindi

Fake Friends Quotes In Hindi |फेक फ्रेंडशिप कोट्स

दोस्ती एक दिखावा है
जो तब तक चलता है
जब तक उनका काम
तुम से चल रहा होता है।

वो दोस्त थे
मेरे ऐसा उनका कहना था असल
में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।

ये कलयुग है जनाब यहां
झूठे को मौका और सच्चे को
धोखा दिया जाता है..

तुम्हारे दोस्त तुम्हारे साथ इसलिए
नहीं क्यूंकि वो तुम्हे चाहते है
बल्किइसलिए साथ है
क्यूंकि वो तुम से चाहते हैं।

“कितने #भोले होते है वो Dost जो,
Yaari के उसूलों से भी #अनजान होते हैं,
खुद #धोखेबाजी करते है और,
Yaar के चेहरे पर #उदासी का कारण पूछते हैं”

स्त बनकर जो धोखा दे, उससे
बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.

ढुरियाँ बनानी हो तो दो कड़वे शब्द
कह के रास्ते से हट जाओ
तुम्हारा झूठा अपनापन किसी का
पक्का विश्वास हो सकता है
और वह झूठा विश्वास उत्सका अपना छिन लेगा|

कोई दोस्त हाल नहीं पूछता अब मुझे
तकलीफ में देख कर शायद खुश है
मेरे दोस्त मुझे तकलीफ में देख कर।

“अपने काम, कर्म, कथन और,
अपने मित्र के प्रति सदैव सच्चे रहिये”

****

एक असली दुश्मन एक नकली दोस्त
के मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है।

बहुत हमदर्दी जताते हैं सब !
उनकों ये नहीं पता कि !!
हम उनके हर एक चाल से वाकिफ है!!!
बस दिखावे का फीकर करते हैं सब!! !!

बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है,
जैसे ही ये आता है,
फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है।

“कौन #सही दोस्त है,
और कौन #गलत दोस्त है,
ये तो #जरुरत पड़ने पर ही पता चलता है”

Fake Friends Quotes In Hindi

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले!!

किसी को क्या हि पता
तुम्हारा कोई अच्छा दोस्त नहीं।
या
तुम किसी के अच्छे दोस्त बन नहीं पाए ।।

कौन दोस्त है और कौन दुश्मन ये
चेहरे या फिर बातें नहीं सिर्फ वक़्त बताता है।

“बड़े Pyar से रखना, अपने #पीठ को यारों,
क्योकि #शाबासी हो या #खंजर,
दोनों के निशान #पीठ पर ही मिलते हैं”

मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त,
दोस्ती का मतलब समझाने लगे है.

जाने क्यूं दोस्तो की गिनती में कमी आने लगी है
उन्हें शिकायत है कि मैं सच बोलने लगा हूं।
दोस्त हो तो दोस्ती निभाना तो पड़ेगा दोस्त!

वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था
असल में दुश्मनों ने
दोस्ती का नकाब पहना था।

“Kuchh बोलने से पहले,
बहुत कुछ #सोचना पड़ता है,
Kyoki दुनिया, अब #दिल से नही,
दिमाग से #रिश्ते निभाती है”

Read Also :विश्वास पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया,
क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं।

दोस्त सच्चे वही होंते,
जो गलत करने और धोखा में पड़ने से बचाते हैं।
बाकी सब, बर्बादी चाहने वाले
दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं!

झूठ बोलकर दोस्त बनाने से
सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है।

मैंने कोई दोस्त नहीं खोया,
मुझे बस अहसास हो गया की,
मेरा कोई दोस्त कभी था ही नहीं।

कभी औकात तो
कभी किसी की जात देखता हैं
आज कल दोस्त बनने
से पहले दोस्त यही देखता हैं

दंग रह गया मैं मेरे
दोस्तों की ये खामी देख कर,
खुश थे वो सभी मेरी नाकामी देख कर।

“बड़ी #इज्जत देता हूँ, उन गद्दारों यारो को,
बहुत-कुछ जाना, है उनसे धोखे खा-खाकर”

*****

रिश्ता दोस्ती का हो या मोहब्बत का,
नकली नहीं मजबूत होना चाहिए…

अपनो के ताने, दोस्तों के बहाने
और गम भरे गाने
जरुरत पड़ने पर
बस यही सुनाई देते हैं दोस्त…!

आज भी नहीं भुला पाई वो यारी,
पर शायद उनकों हमारी दोस्ती क्या हम भी
याद नहीं है।

वक्त-वक्त की बात है,
वर्ना हम भी कभी खास थे,
चले गए कुछ लोग जिंदगी से,
जो कहते थे देखना हम हमेशा तेरे साथ है…

सच्चाई तो मैंने बस
दुश्मनी के रिश्ते में देखी है
दोस्ती तो हर जगह
बस झूठी नज़र आई है।

Fake Friends Quotes In Hindi

ऐ दोस्त दोस्त बन कर मुझे लूट
ना जाना दोस्ती के नाम को
ऐसे बदनाम ना कर जाना !!

किसके मन में कितना
जहर है मेरे लिए Sab Pta Hai
यूं बेवजह अच्छा बनने का
दिखावा मत करी ।

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है
जिसे निभाता कोई नहीं बस दिखता है।

“इतिहास के #पन्नो पर लिखा है,
मित्रत्रा कभी #बड़ी नहीं होती,
उसे निभाने वाले #हमेशा बड़े होते हैं”

दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल
नहीं जितना मुश्किल है ऐसे दोस्त को
ढूंढना जिस पर जान दी जा सके !!

सुनो में कल भी यहीं था,
आज भी हूँ,
कल भी रहूँगा,
सिर्फ दिखाई नहीं दूंगा।
“तुम्हें

इतने वार दुश्मन नहीं कर पाते पीठ
पर जितने दोस्त कर जाते हैं
सच्ची दोस्ती की उम्मीद पर।

“प्यार तो #दूर की बात हैं,
किसी का #साथ भी नहीं चाहिए अब”

Read Also :संघर्ष पर अनमोल सुविचार

बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ.

अब ना मैं हूं ना बाकी है ज़माने मेरे,
हैं मशहूर फिर भी शहर में फसाने मेरे,
हैं जिंदगी तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी मौजूद है कई दोस्त पुराने मेरे।

ये बस तुमसे जुबां पर प्यार करते है
पर तुम्हारे मुड़ते ही
तुम्हारी पीठ पर वार करते हैं।

अगर कोई हमेशा आपकी तारीफ करे तो,
निसंदेह वह एक Fake Friend है”

लोग भी बडे मतलबी होते है,
जब हो जरूरतें तो पास आते है,
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।

इतिहास को आज़माइश पर रखा था हमने,
कर्ण सी दोस्ती तो निभाई, मगर इस दफा भी
दुर्योधन ही मिले,

इतनी खराब हो गई है नसल दोस्तों की,
कमी हो गई है दुनिया में असल दोस्तों की।

“दिखावें की दुनिया से #दूर रहता हूँ,
इसीलिए आज-कल #अकेला रहता हु”

भले ही मैं एक परफेक्ट दोस्त न बन सका,
लेकिन कम से कम गद्दार तो नहीं हूँ…

नजरअंदाज करना पड़ा वो घाव
खंजर,
मेरे अपनों के हाथ मे जो था….

वो ज़माना गया जब सच्ची दोस्ती की कहानियां हुआ
करती थी अब तो बस झूठी
दोस्ती के किस्से ही सुनाई देते हैं।

“Waqt की #यारी तो हर
कोई करता है Mere# दोस्त,
Maja तो तब है,
जब Waqt बदले पर #यार ना बदले”

विश्वास करें भी तो किसपे, अब
तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं।

दुनिया का सच यही है, जब आप दर्द में होंगे
आपके आसपास कोई नहीं होगा। जो यारी
दोस्ती की कसमें खाने वाले लोग हैं कोई साथ
नहीं देगा।
आप पूछोगे उनसे वो बहाना बना देंगे

*****

दिखावे की मदद दिखावे की
दोस्ती का सबसे बड़ा लक्षण है।

“एक सच्चा #Dost
कभी आपके #रास्ते में नहीं आता,
जब-तक कि Aap
किसी #गलत-रास्ते पे ना जा रहे हों”

मेरी दोस्ती भी बड़ी अजीब है साथियों
मेरी दोस्ती भी.. बड़ी अजीब है साथियों
साथ दोगे तो friends forever
फितरत बदलोगे. तो

Read Also : परिवार पर अनमोल सुविचार

ख़ास दोस्तों का धोका देकर मुझे चौंका
देना आज कल आम हो गया है।

Fake Friends Quotes In Hindi

“सच्ची Dosti एक
अच्छे #स्वास्थ की तरह है,
खो जाने पर ही
उसकी #अहमियत समझ आती है”

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है |
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं |

अब दोस्ती के लिए सिर्फ मैं ज्ञान दूंगा
कोई ऐसा दोस्त ही नहीं…
जिस पर मैं जान दूंगा

जिनके बुरा वक़्त पर मैंने कभी साथ नहीं छोड़ा,
आज वही मेरे बुरे वक़्त पर मुझे
दूर से देख कर ही हाथ जोड़ लेते हैं।

“सच्चा #Dost वो होता है, जो आपको जाने,
और आपको उसी #रूप में पसंद करे”

दोस्त ही जब शामिल हों गैरों
की चाल में तब फंस जाता है
शेर भी बकरी के जाल में !!

इस साल का सफर कुछ यू जा रहा,
कुछ अपने अनजान हो जा रहें,
कुछ अनजान,
अपने हो जा रहें।

ये सोच कर मैंने अपनी आस्तीन नहीं
झटकी की ना जाने कितने
सांप मेरे वजह से बेघर हो जाएंगे।

“हर किसी को, एक बार
ये जरुर #सोचना चाहिए कि,
गलती चाहे किसी की भी हो,
पर #रिश्ता तो अपना होता है”

मुझ पर एक एहसान करना,
बेईमान दोस्त दूर ही रहना।

जो मुसीबत में काम
आए वो फ्रेंड और जो
मुसीबत में फसाये वो बेस्ट फ्रेंड.

ये जो दोस्ती की दुनिया होती है
यहाँ सब मतलब के यार होते हैं।

आपका बुरा वक़्त आने के बाद ही पता
चलता है के आपका सच्चा दोस्त कौन है।

वो सिनियरसे दोस्त बनी
दोस्त से बहोत अच्छी दोस्त बनी
फिर अचानक अजनबी बन गई.!

दो मुँह वाले सांप से भी ज्यादा ज़ेहरीला
और जानलेवा होता है दो मुँह वाला दोस्त।

भले ही कितना ही कीमती लिबास
पहन लो, लेकिन एक बात ध्यान रखना
घटिया किरदार कभी छुपता नहीं…

हम तो आज भी
उसे गलत कहने से कतराते हैं :
ना जाने कैसे
वो सबसे हमें गलत बताते हैं :

दोस्ती में दिखावा उतना ही आम हो गया है
जितना गर्मियों के मौसम में
बाज़ारों में आम का आना हो गया है।

****

अच्छा हुआ की मुसीबतें
आ गई वरना पता ही
नहीं लगता की
अपना कौन है और पराया कौन।

जब से दो मुँह वाले सांपो की तादाद कम हुई है,
दू मुहे दोस्तों की तादाद बढ़ने लग गई है।

जिन्दगी के रंगमंच में,
अदाकारी क्या खूब निभाते हो!
सामने वफा, पीछे दगा,
मेरे दोस्त….
ऐसा हुनर कहाँ से लाते हो?

जो दोस्ती केवल
मतलब के लिये होती हैं,
वो ज्यादा देर तक नहीं टिकती।

सलाह देने वाले दोस्त
तो बहुत मिल जाते हैं,
मगर साथ देने वाले
दोस्त बहुत कम मिलते हैं।

Fake Friends Quotes In Hindi

मतलबी है,
ये जमाना सारा, और
“मतलब का है,
ये पल दो पल का याराना..!

मुसीबत में साथ
देने वाला दोस्त चाहिए
मुसीबत में फसा देख,
मजा लेने वाला नहीं..

वो पहले का अकेलापन ही अच्छा था
अब जो ये कुछ “दोस्त”
बनने के बाद का अकेलापन है ना
बहुत चुभता है.

रातों को तकिया भिगोया है !
कोई जग ना जाए इसलिए खुद
को पकड़ के खुद को ही चुप कराया है !!
प्यार से दूर दूर का वास्ता नहीं !!!
मैंने तो अपने दोस्ती में भी धोखा खाया है !!

अनजाने सफर में..
वोह हमसफर बन गए..
केहते थे मंजिल तक साथ निभायेंगे..
मुश्किल रासतों पर अकेले छोड कर चले गये.
‘ए मतलबी रिश्ते क्यों दोस्ती का नाम खराब
कर रहा है तू

दोस्ती की जरूरत है
दोस्तों की नही…..

तुमको शायद याद नहीं
इक वादा तुमने भी किया था,
हां गलत हूँ मैं, तो गलत ही सही,
दोस्ती तोडने का इरादा तुमने भी किया था।

कोई ना पहचान पाया,
कुछ अंधे थे, कुछ अंधेरे में थे ।।

दोस्त तो बहोत बनाए मगर,
दोस्ती किसी से नही मिली.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment