Home > Status > इंजीनियर्स डे पर स्टेटस

इंजीनियर्स डे पर स्टेटस

Engineers Day Status in Hindi

engineers day status in hindi

इंजीनियर्स डे पर स्टेटस | Engineers Day Status in Hindi

दिलों में अपनी बेतिबियां,
नज़र में खव्वाबों की बिजलियां और 4-5
बैकलॉग लेकर चल रहे हो तो इंजीनियर हो तुम,
हैप्पी इंजीनियर्स डे।

आज सभी इंजीनियर को दिल से धन्यवाद
जिन्होंने अपने कलम और दिमाग से
दुनिया मे नहीं चीजों का अविष्कार किया है।।

कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा,
मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है ए दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता
बियर और दारू के सिवा.

इंजीनियर के वजह से ही
हमारा जीवन सरल और आसान हुआ है

इंजीनियर वो होते हैं जो कि अपनी
कलम और दीमाग से दुनिया का
अविष्कार करते हैं, हैप्पी इंजीनियर्स डे।

हर इंसान इंजिनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं
कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं
और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी
कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें
अमर बनाते हैं. हैप्पी इंजीनियर्स डे।

इंजीनियर की वजह से ही हम
दुनिया को नए दौर पर देख पाते हैं।।

दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे,
हम आपके महान आइडिया और नई खोजों को
सलाम करते हैं जिन्होंने हमारी जिंदगी
को पूरी तरह से बदल दिया है

जो Ctrl + C और Ctrl + V का सही
इस्तेमाल जानता हैं वही एक अच्छा
इंजिनियर बन सकता हैं. हैप्पी इंजीनियर्स डे।

जिंदगी के राह में हर एक इंसान इंजीनियर है
कुछ मुकाम बनाते हैं कुछ सॉफ्टवेयर या
मशीन बनाते हैं और कुछ अपने सपने बनाते हैं।।

जो चल कर उपर जाता हैं और गिरता हुआ निचे
आता हैं लेकिन फिर मुस्कुराता
हुआ दौड़कर उपर जाता हैं
असल में वही शिखर पर अपना घर बनाता हैं.

जो एक आम इंसान नहीं कर
पाता वह एक इंजीनियर कर दिखा जाता है।।

जो अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करना जानता है
वही जीवन में एक अच्छा इंजीनियर बन पाता है।।

चार साल, 40 विषय, 4 हजार असाइनमेंट, 4 हजार घंटे,
एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता है,
ऐसे करने वाले सुपर हीरो को इंजीनियरिंग
के छात्र कहते हैं, हैप्पी इंजीनियर्स डे।

अगर दिलों में अपनी बेचैनी,
आंखों में ख्वाब की बिजली और दिन रात
एक कर रहे हो तो आप इंजीनियर हो।।

दुनिया की विकास में इंजीनियर का
महत्वपूर्ण योगदान रहता है
चलो मिलकर इन सभी
इंजीनियरों का सम्मान करें।।

संसार बिना इंजीनियर के
यानी संसार बिना विकास के।।

बिना इंजीनियर के संसार
की प्रगति होना नामुमकिन है।।

आज मैं जिस मोबाइल से आपको विश कर रहा हूं
वह मोबाइल किसी इंजीनियर के द्वारा बनाया गया है।।

मिलो की दूरियों को एक इंजीनियर
ने पल में सेकंड की कर दी।।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment