इंजीनियर्स डे पर शायरी

Engineers Day Shayari in Hindi

Engineers Day Shayari in Hindi

इंजीनियर्स डे पर शायरी | Engineers Day Shayari in Hindi

कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा,
मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है ए दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता
बियर और दारू के सिवा.

बचपन में खिलौने
तोड़कर-जोड़ने वाले बच्चे ही…
बड़े होकर इंजिनियर बनते हैं।

जिसका चित पावन होता है..
नहीं भारी बस्ते ढोता है,
बैक आने पर नहीं रोता है,
रातों को भी नहीं सोता है..
वही असल में इंजिनियर होता हैं।

4️ साल, 4️0 विषय, 4️000 असाइनमेंट, 40000 घंटे,
एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता,
ऐसा करने वाले सुपर हीरो
को ही तो इंजीनियरिंग का छात्र कहा जाता हैं।
हैप्पी इंजीनियर्स डे यारों

दिलों में अपनी अंगारे,
आँखों में ख्वाब..
रगों में बिजलियां.. और
कॉलेज में 4-5 बैकलॉग
लेकर चल रहे हो तो…
इंजीनियर हो तुम।
हैप्पी इंजीनियर्स डे।

हम देश के सभी इंजीनियरों के महान विचार/सोच..
और उनकी नयी खोजों को..
सलाम करते है…
जिसने हमारी जिंदगी को बदल कर रख दिया।
दुनिया के सभी इंजीनियरों को हैप्पी इंजिनियर्स डे।

Read Also

इनका नाम राहुल सिंह तंवर है। इनकी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। इनको 4 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 6 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here