Home > Status > माता-पिता पर बेहतरीन शायरी

माता-पिता पर बेहतरीन शायरी

Emotional Shayari on Parents

Emotional Shayari on Parents
Image: Emotional Shayari on Parents

माता-पिता पर बेहतरीन शायरी | Emotional Shayari on Parents

खुदा करे वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो।

अब्बू मेरा दिल,
अम्मी मेरी जान,
बाकी सब तो,
भंगार की दूकान।

मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,
मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है।

“फूल कभी बार बार नहीं खिलते…
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता….
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…..
लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…
माँ बाप नहीं मिलते !!”

अभी भी चलती है,
जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता,
मुझे बाँहों में छुपा लेती है।

मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे,
मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है।

हालातों के आगे जब साथ,
न जुबां होती है,
पहचान लेती है,
ख़ामोशी में हर दर्द,
वह सिर्फ “माँ” होती है।

हर जिद्द पूरी की है मेरी,
वह माँ-बाप भी किसी खुदा से कम नहीं।

“इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!!”

बंद किस्मत के लिए,
कोई ताली नहीं होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती,
जो झुक जाएँ माँ-बाप के चरणों में,
उसकी झोली,
कभी खाली नहीं होती।

माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे।

“इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो…माता पिता…..
की जनत भी मिलेगी…..!!”

अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों हामारी घात में रहें।

लाख मजबूरी हो अपने माँ-बाप
का साथ कभी मत छोड़ना,
अगर धरती पे स्वर्ग देखना हो तो
अपने माँ-बाप का कभी दिल मत तोडना।

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता हैं।

माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,
दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,
सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,
अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।

“तूने जब धरती पर पहली सांस ली
तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले तब
तू उनके पास रहना!!”

कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।

माँ को चूल्हे मे जलता हुआ देखा है,
बाप को धुप मे तपता हुआ देखा है,
मेने फ़रिश्तो को तो नही देखा,
मैने माँ-बाप को ज़रूर देखा है।

“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!!”

Emotional Shayari on Parents

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।

माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है,
लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है।

टुकड़ों में बिखरा हुआ
किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए
बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

अपने माँ-बाप को कभी कोई दुःख मत देना,
क्योंकि उन्होंने पूरी जिन्दगी,
तुम्हारे लिए सिर्फ दुःख ही सहे हैं।

बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है,
माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है।

वो माता-पिता ही हैं,
जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।

भगवान् का दिया हुआ,
सबसे कीमती तोहफा,
कुछ और नहीं बस मेरे पापा आप हो।

दिल से निभाता रहा मैं इश्क़ की रस्मों को,
पर खुदगर्ज़ी में भला कैसे तोड़
देता माँ-बाप की कसमों को।

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

रुके तो चाँद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है।

अपना एक ख्वाब पूरा करने के लिए
वो बहुतों के ख्वाब तोड़ देते है,
बड़ी कम्बख्त होती हैं वो औलादे,
जो महबूब के लिए माँ-बाप को छोड़ देते है।

यह तुम्हारे वही मां-बाप है जो तुम्हारे बचपन में एक ही सवाल को
10 बार पूछने पर 10 ही बार जवाब देते थे

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं,
वरना दुनिया वाले तो सिर्फ उँगलियाँ उठाते हैं।

मां-बाप का दम घुट जाता है
जब औलाद कह देती है कि तुमने मेरे लिए
किया ही क्या है

जिसके होने से मैं खुदको,
मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस,
अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,
जब ये बिछड़ जाते है तो,
रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।

सख्त राहों में भी में भी आसान सफर लगता है
यह मेरी माँ की दुआओं
का असर लगता है.

तूने जब धरती पर साँस ली,
तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,
माता पिता जब अंतिम साँस ले,
तब तू भी उनके साथ रहना।

ज़ाया हो जाता हैं उन माँ-बाप का प्यार,
जब उनकी औलाद कह दे,
आपने मेरे लिए किया ही क्या है।

Read Also: माँ पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

Emotional Shayari on Parents

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे
सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,
बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।

किसी और की वजह से कभी
अपने माँ-बाप को मत खोना,
क्यूंकि निहायत ही ज़रूरी है
हमारे लिए उनका होना।

माता पिता के बिना घर कैसा होता है
अगर इसका अनुभव करना है तो,
एक दिन अपने अंगूठे के बिना सिर्फ
अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो,
माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी!
Love u Mom Dad

हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है जमाने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।

जो माँ-बाप हमारे लिए सबसे लड़ा करते थे,
आज हम दूसरों के लिए उनसे लड़ा करते हैं।

ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करें अपने मां-बाप की!!

रब ने माँ को ये अज़मत-ए-कमाल दी,
उसकी दुआओं पर, आयी हर बला टाल दी,
क़ुरान ने माँ के प्यार की कुछ यूँ मिसाल दी,
के जन्नत उठा कर माँ के क़दमों में डाल दी।

मात-पिता की कर सेवा,
तुम पुण्य कमाओ ना,
इश्क मोहब्बत के चक्कर में,
तुम मात-पिता को छोड़कर ना जाओ ना।

जो रुला कर मना ले वो पापा है
और जो रुला कर खुद भी रोए वो मां है…

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथों को जुल्हे में जलाना याद आता है,
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता हैं।

ऐ खुदा!
एक दुआ है तुझसे,
मुझे इतना ऊपर ना उठा देना,
कि माँ-बाप के सामने सर झुका ना सकूँ।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !

मेरी एक छोटी सी ख्वाहिश है,
के मेरे mom और dad की,
कोई भी ख्वाहिश अधूरी ना रह जाये।

प्यार करना ही है तो माँ-बाप से करके देखो,
तुम्हे वो खुशी मिलेगी जो कहीं और नहीं है।

क्या खूब जवाब था
एक बेटी का
जब उससे पूछा गया कि तुम्हारी दुनिया
कहां से शुरू होती है और कहां पर खत्म?
बेटी का जवाब था-
मां की कोख से शुरु होकर
पिता के चरणो से गुजर कर,
पति की खुशी की गलियों से होकर
बच्चों के सपनों को पूरा करने तक खत्म!!

अपनो के दरमियान सियासत बेकार है,
मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है,
रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हो तो,
सारी इबादत बेकार हैं।

बेफिक्र रहता हूँ जनाब,
क्योंकि माँ-बाप जो साथ है,
वरना उनसे पूछो
जिनके माँ-बाप साथ नहीं होते हैं।

सब रिश्ते निभा कर देख लिए
मां-बाप की सेवा कोई अपना नहीं…

गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता,
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।

Emotional Shayari on Parents

उस खुदा से हमने बस दो ही दुआ मांगी है,
माँ-बाप की उम्र और किसी खास की खुशी मांगी है।

मां
के बिना पूरा घर
बिखर जाता है
पापा
के बिना तो पूरी दुनिया
ही बिखर जाती है…

जिंदगी में खुदा से इतना माँगना,
माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो,
और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।

एक माँ-बाप का प्यार है असली,
बाकी तो सब है नकली।

बहुत ख़ूबसूरत सा रिश्ता है माँ,
फ़लक से जो उतरा फ़रिश्ता है माँ,
वो बच्चों की धुन में है ऐसी मगन,
ज़रा सी नहीं होती उस को थकन,
है कोई रिश्ता माँ जैसा तो बता दो,
कहाँ से इतना प्यार माँ लाई ये बता दो।

ठोकरों से डर कर रो दें
इतने भी लाडले नहीं है,
हमें मां-बाप ने गिर कर
संभलना सिखाया है।

“मत करना नजर-अंदाज ‘मां-बाप’ की तकलीफों को,
ए मेरे प्यारे…
जब यह बिछड़ जाते हैं
तो रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती !”

फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते है,
पर हजारों गलतियाँ माफ़ करने वाले,
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।

माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती है।

मां और पिता ऐसे होते हैं,
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का बहुत होता है !

हजारों गम हो,
फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब मेरी मां हँसती है
मैं हर गम भूल जाता हूँ।

माँ-बाप भी टूटते तारे जैसे होते हैं,
जो खुद टूट जाते है लेकिन,
बच्चों की ख्वाहिश पूरी करते हैं।

करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का ताला,
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।

ऐ दिल मत कर यु शिक़वा किसी के जाने को,
तेरे पास तो माँ-बाप है,
और क्या चाहिए दिल लगाने को।

माँ-बाप ने दिया हमको बहुत प्यार और दुलार है,
तभी तो इस दुनिया पर वो भगवान के अवतार हैं।

वो बाप है साहब छोटी खरोच की बात करते हो
जब बात बच्चों पर आती है
तो वो तो बड़े बड़े घाव हुया छुपा लेते है

किसी के हिस्से में मकान आया,
किसी के हिस्से में दूकान आई,
मैं अपने घर में सबसे छोटा था,
मेरे हिस्से में मेरी माँ आयी।

अजीब फितरत है इंसान की जब माँ-बाप के पास थे,
तो अपने ही ख्यालों में रहते थे,
अब माँ-बाप से दूर हैं,
तो वो ही ख्यालों में रहते हैं।

मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का
प्यार मिलता है इसके बाद
दुनिया में हर रिश्ते के लिए
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!!”

तलाश रोटी के सफर में,
मुझसे दूर मत होना माँ,
बताऊंगा भूख को के,
तुमसे बड़ा कोई नहीं होता मां।

Read Also: परिवार पर अनमोल सुविचार

Emotional Shayari on Parents

हम उन्हे रूलाते हैं, जो हमारी परवाह करते हैं…(माता पिता)
हम उनके लिए रोते हैं,
जो हमारी परवाह नहीं करते…(औलाद )
और, हम उनकी परवाह करते हैं,
जो हमारे लिए कभी नहीं रोयेगें !…(समाज)

दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के,
अगर जाननी है अहमियत माँ की,
तो पूछिए जिसके पास सब कुछ है,
सिवाए माँ के प्यार के।

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।

मेरी ख्वाहिश है की मैं,
फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपट,
जाऊं की बच्चा हो जाऊं।

गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ
बाप की करते है,
दुनिया के लिये तो कल भी
बादशाह थे और आज भी..!!

मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ,
कहिये की माँ के साथ रहते है हम।

कन्या से बड़ा कोई दान नहीं,
बारस से बड़ी कोई तिथि नहीं,
गायत्री से बड़ा कोई मंत्र नहीं,
माता से बड़ी कोई देवी नहीं,
और पिता से बड़ा कोई देव नहीं।

कद्र करो माँ बाप की,
दुआओं में उनकी ताकत है।

प्यारे खुदा,
बस इतनी सी विश है मेरी,
के मेरे माँ-बाप की सारी परेशानी मेरी,
और सारी खुशियाँ,
उनकी हो जाए।

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !

कुछ पल बैठा करो,
माँ-बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती,
मोबाइल के पास।

आपको अपनी माँ की ममता के योग्य नहीं बनाना है .
आपको अपने पिता के प्रेम के योग्य बनाना है .

जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो,
वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो।

अपने अंतरतम रहस्यों को
अपनी माँ को बताने में
और अपने अंतरतम भय को
अपने पिता को बताने में सक्षम हों !

माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान् है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।

ठोकर ना मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मगर मेरी माँ से पूछ,
उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।

माँ अगर धुप से बचाने वाली छाँव है,
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका है,
जो चेहरे से शिकवा,
की बूंदों को सोख लेता हैं।

माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धुल हैं।

Emotional Shayari on Parents

हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ,
हर पल जो प्यार बरसाए है वो है माँ,
हर लम्हा अपने बच्चो की फ़िक्र करती,
इस दुनिया में सबसे प्यारी हस्ती वो है माँ।

जब तक जिन्दा हूँ में,
माँ का आँचल सुना ना होने दूंगा,
दिन-रात काम कर लूँगा,
पर अपनी माँ को भूखा नहीं सोने दूंगा।

अब तो बस इतना अमीर होना है की,
अपने Maa-baap की हर ख्वाहिश पूरी कर सकूं।

क्यूँ बोझ हो जाते है झुके हुए कंधे,
जिन पर चढ़कर कभी मेला देखा करते थे।

अपाहिज बाप को बेटा अकेला छोड़ देता है,
मुसीबत में तो अक्सर साथ साया छोड़ जाता है,
घनेरा हो शजर कितना नहीं शादाब गर शाखें,
तो इन शाखों पे फिर आना परिंदा छोड़ देता है,
उठा पाता नहीं खाली शिकम जब बोझ बसते का,
मिटाने भूख बचपन की वो बस्ता छोड़ जाता हैं।

जिंदगी में कभी माँ के पहनावे
पर शर्म नहीं करनी चाहिए,
और जिंदगी में कभी बाप
की गरीबी पर शर्म नहीं करनी चाहिए।

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत है,
अरे कब की मार डालती ये दुनिया कम्बख्त हमें,
माँ-बाप की दुआओं में असर बहुत हैं।

रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर जो मना ले वो “बाप” है,
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही “माँ” हैं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment