आज के समय में शिक्षा का महत्व कितना ज्यादा है, वह तो आप भली-भांति जानते हैं। क्योंकि आज हर एक क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए शिक्षा का प्रमाण मांगा जाता है। आप कितना शिक्षित है, कहां तक पढ़े हैं इसका प्रमाण आपके मार्कशीट से मिलता है।
दसवीं, बारहवीं या किसी भी डिग्री कोर्स को प्राप्त करने के बाद आपको मार्कशीट और सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो प्रमाण पत्र होता है कि आपने इस कक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास कर लिया है।
अगर आपके पास मार्कशीट होती है, जिसमें अधिक अंक के साथ आपने अपनी कक्षा या डिग्री कोर्स प्राप्त की है तो आपको अपना करियर बनाने के लिए कई सारे अवसर मिलते हैं। आज के समय में बिना प्रमाण पत्र के आप किसी को नहीं बता सकते कि आप कहां तक पढ़े हैं।
शिक्षा से जुड़ी जो भी प्रमाण पत्र होती है जैसे कि मार्कशीट ये हार्ड कॉपी में होती है और बहुत बार भूलवश हमसे मार्कशीट खो जाती है, जिसके कारण बच्चे परेशान होने लगते हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है या भगवान ना करे भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो आप किस तरीके से अपने खोई हुई मार्कशीट को प्राप्त कर सकते हैं, उससे संबंधित जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई है।
इस लेख में खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें (duplicate marksheet kaise nikale) और डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे आदि के बारे में बताया है।
डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?
अगर आपकी मार्कशीट खो गई है तो उसे प्राप्त करने के दो तरीके हैं। खोई हुई मार्कशीट की जगह पर अगर आप डुप्लीकेट मार्कशीट चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से से प्राप्त कर सकते हैं।
बात करें ऑफलाइन की तो ऑफलाइन अपनी खोई हुई मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आप अपने राज्य के माध्यमिक शिक्षा परिषद को या अपने शिक्षा विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं कि आपकी मार्कशीट खो चुकी है और आपको एक नई मार्कशीट चाहिए।
वैसे आजकल सारी चीजें ऑनलाइन हो चुकी है और घर बैठे सभी समस्याओं का हल मिल जाता है। तो ठीक वैसे ही अगर आपकी मार्कशीट खो जाती है तो आप ऑनलाइन ही खोई हुई मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको अपने राज्य के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है।
खोई हुई मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र
अगर आपकी मार्कशीट खो गई है और आप ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन अपने शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन पत्र लिखना पड़ता है।
इसीलिए हमने यहां खोई हुई मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र (duplicate marksheet application in hindi) लिखा है।
आपको आवेदन पत्र लिखने के लिए इसी स्टेप्स को फॉलो करने हैं। बस यहां पर अपना नाम और पता लिखना होगा बाकी सारी चीजें सेम रहेगी।
सेवा मे,
श्रीमान सचिव महोदय
गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
सूरत (गुजरात)
विषय: डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैंने साल 2017 में गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं की कक्षा पास की थी और मेरा परीक्षा केंद्र सूरत में रहा था।
महोदय मेरा अंकतालिका खो चुका है। हालांकि मैंने इसका अखबार में विज्ञापन करवा दिया है लेकिन अभी मुझे दसवीं कक्षा की मार्कशीट की जल्द से जल्द जरूरत है क्योंकि मैंने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है।
अत: आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे दसवीं कक्षा की डुप्लीकेट मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करें, मैं आपका शुक्रगुजार रहूंगा।
धन्यवाद!
दिनांक: __/__/____
आपका विश्वासी
नाम:______________
पिता का नाम:______________
विद्यालय का नाम:______________
रोल नंबर:______________
मोबाइल नम्बर:______________
पता:___________________________________
इस तरह अपने राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को उपरोक्त तरीके से आवेदन पत्र लिखकर आप मार्कशीट की डुप्लीकेट प्राप्त कर सकते हैं।
इस आवेदन पत्र के साथ ही आपको आईडी प्रूफ के रूप में कुछ डॉक्यूमेंट भी अटैच करके भेजना होगा और कुछ ही दिनों के अंदर आपके मार्कशीट का डुप्लीकेट आपके दिए गए पते पर आ जाएगा।
माध्यमिक बोर्ड से खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?
जैसे हमने आपको पहले ही बताया कि अगर आपकी 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट खो जाती है तो आप अपने संबंधित राज्य के माध्यमिक बोर्ड से ऑनलाइन आवेदन करके डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर उदाहरण के लिए हमने खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें up board की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताई है:
- अगर आपने उत्तर प्रदेश शैक्षणिक बोर्ड से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है और आपका मार्कशीट खो जाता है तो इसके लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में जाकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका एड्रेस है https://upmsp.edu.in/
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद ऊपर की तरफ आपको तीन लाइन दिखाई देगी, जिस पर आपको क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जिसमें आपको सबसे अंतिम वाला विकल्प “समस्त परीक्षाफल का लिंक” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको उस कक्षा को सिलेक्ट करना होगा, जिस कक्षा का मार्कशीट आप डाउनलोड करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 12वीं कक्षा का मार्कशीट चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा सिलेक्ट करनी होगी।
- अब आपको साल को सिलेक्ट करना होगा, जिस साल आपने अपनी 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा पास की थी।
- कक्षा और साल सिलेक्ट होने के बाद अब आपको नीचे सिक्योरिटी कोड को दर्ज करना होगा।
- सिक्योरिटी कोड दर्ज करने के बाद अब नीचे आपको सम्मिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सम्मिट के बटन पर क्लिक करते हैं आपके मार्कशीट का पीडीएफ डाउनलोड होना शुरू हो जाता है।
- पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आप चाहे तो उसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं या फिर उसका प्रिंट आउट निकाल कर लेमिनेशन करके हार्ड कॉपी के रूप में अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
CBSE बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?
आप चाहे किसी भी राज्य से अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है लेकिन अगर आपका बोर्ड सीबीएसई था तो आप कहीं से भी अपने खोई हुई मार्कशीट को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है, उस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने खोई हुई मार्कशीट की जगह पर डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया हमने नीचे बताई है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर क्रोम ब्राउज़र पर जाना है और वहां पर cbse.nic.in सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट की लिंक आ जाएगी। उस पर क्लिक करके आप इसके होम पेज पर पहुंच सकते हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं। यहां पर आपको डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने का भी ऑप्शन दिख जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने के बाद आपको इसमें सही-सही सारी जानकारी को भरनी है।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको आईडी प्रूफ के रूप में कुछ डॉक्यूमेंट भी अटैच करने होंगे।
- अब आवेदन फॉर्म और डॉक्यूमेंट को आपको अपने क्षेत्र के कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
- उसके बाद वहां पर अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी और कुछ दिनों के अंदर ही आपकी डुप्लीकेट मार्कशीट जारी कर दी जाएगी।
वैसे आप सीबीएसई के ऑफिस पर भी संपर्क कर सकते हैं और ईमेल आईडी के जरिए भी एप्लीकेशन भेज सकते हैं।
डिजिलॉकर के माध्यम से खोई हुई मार्कशीट कैसे जमा प्राप्त करें?
डिजिलॉकर भारत सरकार के द्वारा लांच की गई एक सुरक्षित एप्लीकेशन है, जहां पर आप अपने शैक्षणिक दस्तावेज से लेकर हर तरह के दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं। यहां पर डिजिटल फॉर्म में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते हैं और यह वैलिड भी रहता है।
भविष्य में अगर आपका कोई भी दस्तावेज खो जाता है फिर चाहे आपकी मार्कशीट खो जाती है तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजिलॉकर से डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताई गई है:
- सबसे पहले आपको अपने फोन में डिजीलॉकर डाउनलोड करना होगा, जो प्ले स्टोर पर मौजूद है। वहां से आसानी से आप डिजीलॉकर सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन के अतिरिक्त इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। क्रोम ब्राउजर पर digilocker.gov.in सर्च करके आप इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच सकते हैं।
- डिजिलॉकर की वेबसाइट के होम पेज पर या इसके एप्लीकेशन पर जाने के बाद यहां पर सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आपको लॉगइन करना होगा।
- अकाउंट बन जाने के बाद यहां पर आपको अपने शैक्षणिक बोर्ड को सिलेक्ट करना होगा, जिस बोर्ड से आपने परीक्षा दी।
- अब आपको उस साल का चयन करना होगा, जिस वर्ष आपने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
- अब आप जिस भी कक्षा का मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं जैसे दसवीं कक्षा या बारहवीं कक्षा तो आपको उसके अनुसार रोल नंबर यहां पर भरना होगा।
- रोल नंबर डालते ही आपकी मार्कशीट का डिजिटल फॉर्म खुल कर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं और बाद में इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
- इस तरह अगर आपकी मार्कशीट खो भी जाती है तो आप किसी भी बोर्ड की मार्कशीट को बहुत ही आसानी से डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं।
खोई हुई मार्कशीट को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
उपरोक्त आपने खोई हुई मार्कशीट को प्राप्त करने के तरीकों के बारे में जाना। लेकिन अगर भविष्य में आपके साथ या किसी और के साथ ऐसी घटना हो जाती है कि उनकी किसी भी कक्षा की मार्कशीट खो जाती है तो इसके लिए पहले से ही सचेत होना बहुत ही जरूरी है।
अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको इस तरह की कोई परेशानी ना हो तो आप इन चीजों का ध्यान रखें।
आपके पास मौजूदा समय में जितनी भी मार्कशीट और सर्टिफिकेट है कोशिश करें उन सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट का फोटो कॉपी खिंचकर रख लें। अगर आपके पास कलरिंग फोटो कॉपी होगी तो बाद में आपको कभी दिक्कत नहीं होगा। चाहे तो आप अपने डिवाइस में भी इसको सेव करके रख सकते हैं।
इसके अलावा आजकल डिजीलॉकर काफी बढ़िया प्लेटफार्म है, जहां पर आप अपने शैक्षणिक दस्तावेज से लेकर हर तरह के दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित रख सकते हैं। फिर अगर भविष्य में आपका कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी खो भी जाती हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप कभी भी यहां से अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर पाएंगे।
FAQ
आज के समय में सभी तरह के डॉक्यूमेंट का डिजिटल फॉर्म वैलिड रहता है फिर चाए आपका मार्कशीट ही क्यों ना हो। अगर आपकी ओरिजिनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी खो भी जाती है तभी आप अपने डिजिटल मार्कशीट से काम चला सकते हैं।
अगर आपकी 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट खो गई है तो आप ऑफलाइन भी कोई भी मार्कशीट की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र संबंधित बोर्ड को भेज सकते हैं।
हां, रोल नंबर से भी आप मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। जिस भी राज्य बोर्ड से आपने परीक्षा दी है, उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड मार्कशीट के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और वहां पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपका मार्कशीट खो गया है और अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खोई हुई मार्कशीट की डुप्लीकेट पेज प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम 40 से 45 दिनों का समय लगता है।
अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपकी मार्कशीट खो जाने पर आपको परेशानी ना होना पड़े तो इसके लिए आप अपने शैक्षणिक संबंधित सभी तरह के दस्तावेजों को भारत सरकार के द्वारा लांच की गई एप्लीकेशन डिजिलॉकर पर सुरक्षित रख सकते हैं।
निष्कर्ष
उपरोक्त लेख में डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे निकाले के बारे में जाना।
आज के इस डिजिटल समय में अगर आपकी मार्कशीट खो भी जाती है तो आप घर बैठे उसके डुप्लीकेट फॉर्म को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े
10+ अंग्रेजी सीखने के बेहतरीन एप्स
सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? (सैलरी, भर्ती, वैकेंसी)
भारत में कुल राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (370 हटने के बाद)