Home > Status > दुआ शायरी

दुआ शायरी

Dua Shayari in Hindi

दुआ शायरी (Dua Shayari in Hindi)

2 Line Dua Shayari in Hindi

या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।

तेरे इख्तियार में क्या नहीं,
मुझे इस तरह नवाज़ दे,
यूं दुआएं मेरी कुबूल हों,
कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो।

वफाओं ​की बातें की जफ़ाओं के सामने​,
​ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​,
​उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​,
​मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​।

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे

जो लोग दूसरो को अपनी,
दुआओं में शामलि करते हैं।
खुशीयाँ सब से पहले,
उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती हैं।

दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं।

सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद

Status on Dua in Hindi

मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी,
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता हैं.

Dua Shayari in Hindi
Dua Shayari in Hindi

तेरे ग़मों को तेरी खुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे

हमे जरूरत नही किसी अल्फाज कि,
प्यार तो चीज़ है बस अहसास कि,
पास होते तो मंजर कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन कि |
देखना हमारी आदत बनजाये |

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।

जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है।

मेरी तलब था एक शख़्स
वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा
भूल गया सवाल भी।

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो ,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

Hindi Shayari on Dua

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं।

मुद्दते हो गई है खता करते हुए
अब तो शर्म आती है दुआ करते हुए

भले ही तू जाते जाते मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी,
लेकिन फिर भी मेरे दिल के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे.

लाखो में इन्तिखाब के काबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहा थे नाज थे, ये इश्क-ओ-अदा,
दिल को दुआओ डो तुम्हे कातिल बना दिया |

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।

हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक,
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना,
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला,
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।

दुआ पर शायरी

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।

हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी।

सच तो यह है कि दुआ ने न दवा ने रखा
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा

दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है,
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी.

गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पि के दवा से डरते है,
दुश्मनों के सितम का खौफ नही,
हम तो दोस्तों कि वफ़ा से डरते है |

दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआ है मेरी रब से कि मुझे आप सबका प्यार मिले।

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो।

Khuda Shayari in Hindi

हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।

न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज तबियत में जरा आराम सा है

मे बद्दुआ तो नही दे रहा हुँ उसको,
मगर दुआ बस यही है,
कि उसे मुझ जैसा फिर कोई ना मिले.

हो पूरी दिल कि हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहा आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको |

तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी।

हमने ये तो नहीं कहा की,
आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते है की दुआ में,
कोइ आपको ना मांगे।

दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे,
दासियों में भी चेहरा खिला खिला ही लगे.

हिंदी में दुआ शायरी

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।

चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है एहवा तुझसे जरा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।

इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है,
करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग.

हमसे भी पूछ लो कभी हल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सके कि दुआ है आपकी |

वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।

जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए ,
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।

ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है,
डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है

बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी,
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।

दुआ पर स्टेटस

साथ उसका हो यूंही ज़िन्दगी भर के लिए,
मेरी इस दुआ में सब “आमीन” बोल देना.

दुआए मिल जाए यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा
करने आर मिल ही जाती है |

सर झुकाने की खूबसूरती भी,
क्या कमाल की होती है,
धरती पर सर रखा और,
दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हे।

दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारो
‪सुना‬ है ‪दोस्तों‬ की ‪दुआ‬ में फरिश्तों की ‪‎आवाज़‬ होती है

कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं,
एकलौती दुआ थी मेरी कभी वो.

ये रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना,
रहती दुनिया तक उसको सलामत रखना,
मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना पर
उसकी आँखों के सारे ख्वाब पुरे करना

दिल से भेजी है दुआ रब से जरुर तकराये गई,
म्हणत कर रहा हूँ न जाने कब तकदीर बदल जाये गई।

हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर शाम तु गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें

दुआ शायरी

जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को
अपनी चौखट से साहब,
वो सिर्फ भीख लेने नहीं ,
दुआ देने भी आते हैं.

दुआ करो यारो जुदा हो रहे है,
रही ज़िन्दगी तो फिर आकर मिलेंगे,
अगर मर गये तो दुआ करते है,
आंसू बहाने कि कोशिश ना करना |

दिल में मोहब्बत, और होठों पे मुस्कान रखते है,
तुझे पाने की दुआ, हम दिन रात किया करते है,

सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं

महफ़िल थी दुआओ की, हमने भी एक दुआ की,
तुम खुश रहो सदा, मेरे साथ भी मेरे बाद भी.

ये भी एक दुआ है खुदा से, किसी
का दिल ना दुखे मेरी वजह से ,
खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझे पर
के खुशिया ही मिले सब को मेरी वजह से |

दुआ तोह दिल से मांगी जाती है,
ज़ुबां से नहीं क़बूल तोह उसकी भी होती है,
जिस की ज़ुबान नहीं होती।

Dua Status in Hindi

यकीं और दुआ नज़र नहीं आती मगर
नामुमकिन को मुमकिन बना देती

ताबींजो मे क्या पू़ंछू इलाज दर्द -ए -दिल का…
मंर्जं जब ज़िंदगी खुद हो तो दुआ कैसी दवा कैसी.

मोहब्बत के प्यासे थे तो हाथ फेला दिए,
वरना हम तो वो खुदगर्ज है ,जो खुद कि
ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नही करते |

काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से।
अब तो दुआएं भी कबूल नहीं होती।

सुना है बारिश में दुआ कबूल होती है
अगर इज़ाज़त हो तो तुम्हें मांग लू

जान तक देने की बात होती है यहाँ,
पर यकीन मानिये, दुआ तक दिल से नही देते है लोग.

वो नही सुनते हमारी क्या करे ,
मांगते है दुआ हम जिनके लिये |

Duwa in Hindi

हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को,
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला,
कभी चाहे किसी और को।

मांगी है दुआ इस यकीन के साथ
कट जाए मेरी ज़िंदगी इस बेवफा के साथ

सोने जा रहा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर,
दुआ करना कोई जगा ना दे मुजे तेरे दीदार से पहले.

राह पर ले आये तो है, घर में भी जायेंगे,
एक मकबूल अगर, मेरी दुआ और हुयी |

वादे से पहले ये दुआ माँग लीजिये,
या रब उसे मेरी कसम का ऐतबार हो |

एक ही तो दुआ मांगी है, खुदा आप्से मेरे जान,
की जान हमेहा सलामत रखना।

मैंने हर दुआ में यही माँगा,
उसकी हर दुआ कुबूल हो।

दुआ स्टेटस

मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं ये उसकी दुआ थी
और उसकी हर दुआ पूरी हो ये मेरी दुआ थी

अब कहां दुआओं में वो बरकतें,
वो नसीहतें, वो हिदायतें,
अब तो बस जरूरतों के जुलुस हैं,
मतलबों के सलाम हैं.

दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये,
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे।

Dua Shayari in Hindi

जब भी देखता हूँ किसी के हँसते हुए चेहरे
दुआ करता हूँ इनको कभी मोहब्बत ना हो

छोड़ तो दी, रस्मे उल्फत ज़माने के लीए,
मर मर के जिए है, हम दुआओं में उम्र ले कर .

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment