मृत्यु प्रकृति का नियम है। जिसने पृथ्वी पर जन्म लिया है, उनकी मृत्यु तो निश्चित ही होती है। यह एक ऐसा दौर है, जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है। इसको कोई टाल नहीं सकता।
कभी कभी व्यक्ति इतना उदास हो जाता है कि मन में नकारात्मक विचार आने लग जाते हैं, जिन्दगी को अलविदा कहने का विचार आ जाता है।
मौत किसी भी समस्या का हल नहीं है। समस्या जिन्दगी का एक हिस्सा है, जो हर किसी के जीवन में आती रहती है। इसका खुल के मुकाबला करना चाहिए।
मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई, मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई, कुछ पल की मोहलत और दे दे ऐ खुदा, उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।
*****
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे, ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे, यूँ घुट-घुट के जीने से तो मौत बेहतर है, मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
*****
दुनियां भले ही आपको ठुकराती रहे, लेकिन मौत एक ना एक दिन आपको अपने गले जरुर लगाएगी।
*****
मौत से मत डरो, नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो. तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है।
*****
अगर कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा, इतनी मोहलत ही न मिली तो क्या होगा, रोज़ कहते हो कल मिलेंगे कल मिलेंगे, कल मेरी आँख ही न खुली तो क्या होगा।
*****
ये जमीं जब खून से तर हो गयी है, ज़िंदगी कहते हैं बेहतर हो गयी है, हाँथ पर मत खींच बेमतलब लकीरें, मौत हर पल अब मुक़द्दर हो गयी है।
*****
पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे, अब मेरी मौत का वो फायदा उठाती है, मेरी कब्र पे फूल चढाने के बहाने, वो किसी और से मिलने आती है।
*****
Death Status in Hindi
जिंदगी गुजर ही जाती है तकलीफें कितनी भी हो, मौत भी रोकी नहीं जाती तरकीबें कितनी भी हो, मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है, दूसरो के दिलों में जिंदा रहना सीख लो।
*****
अगर कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा, इतनी मोहलत न मिली तो क्या होगा, रोज़ कहते हो कल मिलेंगे कल मिलेंगे, कल मेरी आँखे न खुली तो क्या होगा।
*****
अगर वो अपनी मोहब्बत हमें बना लें, हम उनका हर ख्वाब अपनी पलकों पे सजा लें, करेगी कैसे मौत हमें उनसे जुदा, अगर वो हमें अपनी रूह में बसा लें।
*****
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे, सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे, जितना जी चाहे सता लो मुझको, एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
*****
अब तलक हम मुन्तजिर रहे हैं जिनके, उनको हमारा ख्याल तक न आया, उनके प्यार में हमारी जान तक चली गयी, उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया।
*****
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो, झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो, ज़िन्दगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो, मुझे गले लगा लो फिर चाहे मौत हजार दे दो।
*****
हुआ जब मोहब्बत का एहसास उन्हें, आकर वो पास सारा दिन रोते रहे, हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो, कफ़न में आँखें बंद करके सोते रहे।
*****
शुक्र है कि मौत सबको आती है, वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते, कि गरीब था इसलिए मर गया।
*****
दर्द से हम अब खेलना सीख गए, बेवफाई के साथ अब हम जीना सीख गए, क्या बतायें किस कदर दिल टूटा है हमारा, मौत से पहले हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए।
*****
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता, किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता, एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को, क्योंकि बार बार कफ़न उठाया नहीं जाता।
*****
लम्हा-लम्हा साँसें खत्म हो रही हैं, ज़िन्दगी मौत के आगोश में सो रही है, उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत के वजह, वही तो कातिल है दिखाने को रो रही है।
*****
Death Status in Hindi (death shayari 2 line)
बिन आपके कुछ भी अच्छा नहीं लगता, अब मेरा वजूद भी सच्चा नहीं लगता, सिर्फ आपके इंतज़ार में कट रही है ये ज़िंदगी, वरना मौत के आगोश में सो जाती ये ज़िंदगी।
*****
मेरी किसी खता पर नाराज न होना, अपनी प्यारी से मुस्कान कभी न खोना, सुकून मिलता है देखकर आपकी हँसी को, मुझे मौत भी आ जाये तो भी न रोना।
*****
बड़ी अजीब चीज है ये मौत भी, कभी कभी उस जगह भी मिल जाती है, जहाँ लोग जिंदगी की दुआ मांगने जाया करते है।
*****
मौत स्टेटस इन हिंदी
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे, काश एक वादा ही उसने निभाया होता, मौत का किसको पता कि कब आएगी, पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता।
*****
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य और संतुलन रखिये समय आपको हारने नहीं देगा।
*****
चूम कर कफ़न में लपटे मेरे चेहरे को उसने तड़प के कहा, नए कपड़े क्या पहन लिए, हमें देखते भी नहीं।
*****
तुम मेरी कब्र पे रोने मत आना, मुझसे प्यार था ये कहने मत आना, दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूँ, जब सो जाऊं तो मुझे जगाने मत आना।
*****
जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए, सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए, कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो, आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।
*****
करनी मुझे खुदा से एक फरियाद, बाकी है कहनी उनसे एक बात बाकी है, मौत भी आ जाये तो कह दूंगी, जरा रुक जा अभी मेरे दोस्तो से एक मुलाक़ात बाकी है।
*****
किसी दिन तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम, दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम, मेरी यादों से लिपट कर रोने लगोगे, जब ज़मीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम।
*****
marne wali shayari
मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं, शमा के पीछे परवाने चले आते हैं, तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर, उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं।
*****
वादे भी उसने क्या खूब निभाए हैं, ज़ख्म और दर्द तोहफे में भिजवाए हैं, इस से बढ़कर वफ़ा कि मिसाल क्या होगी, मौत से पहले मेरा कफ़न ले आये हैं।
*****
Sad Death Quotes in Hindi
वक़्त गुज़रेगा तो हम संभल जायेंगे, मौत आने से पहले समझ जायेंगे, कि बेवफ़ाई उनकी फ़ितरत है ना की मजबूरी, तन्हाई में ही सही, हम फिर से बस जायेंगे।
*****
आखिर ऐसा क्यों होता हैं किसी के पैदा होने पर हम सभी खुशियाँ मानते हैं और मरने पर ग़म।
*****
तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला, तू छोङ कर तो देख, मौत तैयार खड़ी है मुझे सीने से लगाने को।
*****
क्या देते हम किसी को मुस्कुराहट, हम अपने अश्कों से ज़ार-ज़ार थे, क्या देते किसी को ज़िंदगी का तोहफा, हम तो अपनी मौत से बेज़ार थे।
*****
Death Status in Hindi
हमारे प्यार का यूँ इम्तिहान न लो, करके बेरुखी मेरी तुम जान न लो, एक इशारा कर दो हम खुद मर जाएंगे, हमारी मौत का खुद पे इल्ज़ाम न लो।
*****
मैं अब सुपुर्दे ख़ाक हूँ मुझको जलाना छोड़ दे, कब्र पर मेरी तू उसके साथ आना छोड़ दे, हो सके गर तू खुशी से अश्क पीना सीख ले, या तू आँखों में अपनी काजल लगाना छोड़ दे।
*****
आँख की ये एक हसरत थी कि बस पूरी हुई, आँसुओं में भीग जाने की हवस पूरी हुई, आ रही है जिस्म की दीवार गिरने की सदा, एक अजब ख्वाहिश थी जो अबके बरस पूरी हुई।
*****
maut ki shayari
प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं, चिराग यादों के जलाये बैठे है, हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में, ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।
*****
डरपोक इंसान अपनी मौत से पहले कई बार मरता हैं, लेकिन बहादुर इंसान मौत सिर्फ एक बार होती हैं।
*****
ये जमीं जब खून से तर हो गई है, ज़िन्दगी कहते हैं बेहतर हो गई है, हाथ पर मत खींच बेमतलब लकीरें, मौत हर पल अब मुक़द्दर हो गई है।
*****
खुश हैं वो हमें याद ना करके, हँस रहे हैं वो हमसे बात ना करके, ये हँसी उनके चेहरे से कभी ना जाये, खुदा करे वो हमारी मौत पर भी मुस्कुराएं।
*****
हम अपनी मौत खुद मर जायेंगे सनम, आप अपने सर पर क्यूँ इलज़ाम लेते हो, जालिम है दुनिया जीने न देगी आपको, आप क्यूँ अपनी जुबां से मेरा नाम लेते हो।
*****
हम अपनी मौत खुद मर जायेंगे सनम, आप अपने सर पर क्यूँ इलज़ाम लेते हो, जालिम है दुनिया जीने न देगी आपको, आप क्यूँ अपने सर पर इलज़ाम लेते हो।
*****
marne ki shayari
मौत मिलती है न ज़िंदगी मिलती है, ज़िंदगी की राहों में बेबसी मिलती है, रुला देते हैं क्यों मेरे अपने, जब भी मुझे कोई ख़ुशी मिलती है।
*****
मेरी मौत के सबब आप बने, इस दिल के रब आप बने, पहले मिसाल थे वफ़ा की, जाने यूँ बेवफ़ा कब आप बने।
*****
मोहब्बत मुझे थी बस तुम्हीं से सनम, यादों में तुम्हारी यह दिल तड़पता रहा, मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी, कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।
*****
दो अश्क मेरी याद में बहा जाते तो क्या जाता, चंद कलियाँ लाश पे बिछा जाते तो क्या जाता, आये हो मेरी मय्यत पर सनम नकाब ओढ़कर. अगर ये चाँद का टुकड़ा दिखा जाते तो क्या जाता।
*****
दोस्ती जब किसी से की जाये तो दुश्मनों की भी राय ली जाये, मौत का ज़हर है फिज़ाओं में अब कहाँ जा कर सांस ली जाये, बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ कि ये नदी कैसे पार की जाये, मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे हैं आज फिर कोई भूल की जाये।
*****
Death Status in Hindi
जो आपने न लिया हो, ऐसा कोई इम्तिहान न रहा, इंसान आखिर मोहब्बत में इंसान न रहा, है कोई बस्ती, जहां से न उठा हो ज़नाज़ा दीवाने का, आशिक की कुर्बत से महरूम कोई कब्रिस्तान न रहा।
*****
गम-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है कोई, चले आओ इस दुनिया से जा रहा है कोई, अज़ल से कह दो रुक जाये दो घड़ी, सुना है आने का वादा निभा रहा है कोई, वो इस नाज से बैठे हैं लाश के पास, जैसे रूठे हुए को मना रहा है कोई, पलट कर न आ जायें फिर साँसें, हसीं हाथों से मय्यत सजा रहा है कोई।
*****
सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी, आंसुओं की बहती नदी न थमी होगी, मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे, जब आपके पास वक़्त और हमारे पास साँसों की होगी।
*****
Death Sad Status
महफ़िल भी रोयेगी, हर दिल भी रोयेगा, डूबी जो मेरी कश्ती तो साहिल भी रोयेगा, इतना प्यार बिखेर देंगे हम इस दुनीया में, कि मेरी मौत पे मेरा कातिल भी रोयेगा।
*****
पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे, अब मेरी मौत का फायेदा उठाती है, मेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने, वो किसी और से मिलने आती है।
*****
मुझे सिर्फ़ इतना बता दो… इंतज़ार करूँ या ख़ुद को मिटा दूँ ऐ सनम? तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है, देखें पहले कौन मिलता है, हमें दोनों का इंतजार है।
*****
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह मौत पर शायरी और स्टेटस पसंद आये होंगे, इन्हें आगे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें। आपको यह शायरी स्टेटस कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।