Home > Speech > कैरियर डे पर भाषण

कैरियर डे पर भाषण

Career Day Speech in Hindi

यदि आप कैरियर गाइडेंस पर भाषण (Career Day Speech in Hindi) खोज रहे हैं तो यहां पर हमने बहुत ही सरल शब्दों में कैरियर डे पर भाषण हिंदी में शेयर किया है, जो बेहद ही सरल भाषा में लिखा गया है।

यदि आप किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में अपनी कैरियर पर प्रस्तुति देना चाहते हैं तो कैरियर डे पर भाषण दे सकते हैं।

कैरियर डे पर भाषण (Career Day Speech in Hindi)

यहां उपस्थित सभी बालकों को आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आप सभी को करियर डे की बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं। आज के इस स्पीच को मैं इसी उम्मीद से शुरू कर रहा हूं कि शायद करियर डे पर मेरे द्वारा दिए गए कुछ गाइडेंस आपको मार्गदर्शित कर सके, अपने लक्ष्य को निर्धारित करने में आपका समर्थन कर सके।

यहां उपस्थित हर एक बालक अपना अच्छा फ्यूचर चाहता है, हर कोई अपना करियर बनाना चाहता है। लेकिन आप में से ज्यादातर लोग अभी तक निश्चित करियर का चुनाव नहीं कर पाए होंगे। हालांकि इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। क्योंकि करियर विषय कोई छोटा विषय नहीं है।

करियर का चुनाव करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। बहुत बार हम दूसरों के देखा देखी में किसी भी फील्ड में करियर बनाने का सोच लेते हैं। कुछ साल के मेहनत के बाद हमे महसूस होता है कि हमने गलत करियर का चुनाव किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

आप सभी बालक अपने-अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सके, अपने करियर में सफल हो सके इसीलिए मैं आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताऊंगा, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप अपने करियर का चयन कर सकते हैं।

अनुभवी व्यक्ति से गाइडेंस ले

करियर का चुनाव करने में आपको एक अनुभवी व्यक्ति अच्छी तरीके से मार्गदर्शित कर सकता है। आज के समय बहुत से करियर काउंसलर है ऑनलाइन भी ऐसे करियर काउंसलर है, जिनसे आप संपर्क करके एक अच्छे करियर का चुनाव कर सकते हैं।

आप जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उस फील्ड में पहले से ही जो भी अनुभवी व्यक्ति हैं, उनसे आप संपर्क करें। इससे आपको ज्ञात होगा कि आप उस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सूटेबल हैं या नहीं।

परिवार के दबाव में आकर करियर ना चुने

हम में से हर कोई अच्छा करियर बनाना चाहता है। लेकिन हम में से आधे से ज्यादा लोग अपने परिवार के दबाव में आकर वे जिस फील्ड में चाहते हैं, उस फील्ड में हमे करियर बनाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

हो सकता है आपको उस फील्ड में कोई रुचि ना हो, उसके बावजूद आप अपने मेहनत के दम पर उसमें अपना करियर बना लेते हैं लेकिन आप कभी खुश नहीं रह पाएंगे। ऐसे करियर का कोई मतलब नहीं जिसमें आप खुश नहीं है।

इसलिए करियर का चुनाव अपने परिवार के दबाव में ना आकर अपने रुचि के अनुसार करें। क्योंकि पैसे से ज्यादा आपकी खुशी महत्व रखती है।

विषय के अंकों से अपने करियर के प्रति रुझान को पहचाने

अपने करियर का चयन आप अपने अंकों के आधार पर भी कर सकते हैं। जिस विषय में आपको अधिक अंक प्राप्त होते हैं इसका मतलब है कि आपको उस विषय में अधिक रुचि है और उस विषय से संबंधित अगर आप अपना करियर बनाते हैं तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलती है।

मुझे शुरू से ही हिंदी विषय में रुचि थी और हिंदी में हमेशा मेरे अंक ज्यादा आते थे। इस भाषा के प्रति मेरी रुचि को देखते हुए मैंने अपना करियर एक हिंदी लेखक के रूप में शुरू किया।

स्किल विकसित करें

आपका कौशल आपका करियर बनाने में बहुत मदद करता है। अगर आप अपने कौशल के अनुसार अपने करियर का चयन करते हैं तो भविष्य में आप जरुर सफल इंसान बनते हैं। अपने स्किल के अनुसार आप अपने करियर का चयन करें। शुरू से ही मुझे लिखने का शौक था।

हालांकि मैं शुरू से एक अच्छा लेखक नहीं था लेकिन मैंने अपने इस लिखने की स्कील को पहचाना। इस स्कील को मैंने और भी ज्यादा निखारा तब जाकर आज मैं एक अच्छा लेखक बन पाया हूं।

तो ये थे कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्वाइंट्स जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप खुद के लिए एक सही करियर का चुनाव कर सकते हैं। इन पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए अगर आप एक सही करियर का चुनाव करते हैं तो न केवल आप अपने करियर में सफल होंगे बल्कि हमेशा खुश भी रहेंगे।

आप सभी बच्चे अपने-अपने जीवन में आगे बढ़े, खुद के द्वारा चुने गए करियर में सफलता प्राप्त करें ऐसी शुभेच्छा देते हुए इस स्पीच को मैं यहीं पर समाप्त करता हूं।

निष्कर्ष

यहां पर हमने कैरियर डे पर भाषण हिंदी में (career day par speech) शेयर किया है। उम्मीद करते हैं आपको यह भाषण पसंद आया होगा इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़े

करियर पर निबंध

गणतंत्र दिवस पर भाषण

स्वामी विवेकानंद पर भाषण

बाल दिवस पर भाषण

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment