बीएमएलटी कोर्स विशेष रुप से लैब और लेबोरेटरी से संबंधित नौकरी के लिए किया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी को लैब से संबंधित संपूर्ण जानकारी ज्ञात हो जाती है। उसके बाद उन्हें अनेक सारे करियर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। बीएमएलटी कोर्स करने के बाद नौकरी कर सकते हैं या खुद का लेवल भी खोल सकते हैं। तो आइए इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
बीएमएलटी कोर्स कि भारत में काफी ज्यादा डिमांड है। क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद लैब टेक्नीशियन और लैब सहायक बन जाते हैं, जो वर्तमान समय में जरूरत से जुड़ा हुआ पद है। दिन प्रतिदिन हमारे देश में जनसंख्या बढ़ रही है और बढ़ती जनसंख्या के साथ ही अनेक तरह की समस्याएं और बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है।
इनका निवारण करने के लिए तरह तरह के टेस्ट किए जाते हैं, इन सभी टेस्ट को लैब में किया जाता है। अनेक तरह के भारत में लैब और लैबोरेट्री बने हुए हैं। बीएमएलटी कोर्स इसी तरह के लैब सेक्टर से संबंधित जानकारी प्रदान करता है।
बीएमएलटी कोर्स लिबर्टी से जुड़ा हुआ एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जिसमें तरह-तरह की बीमारियों की जांच करने के लिए टेस्ट करने से संबंधित और लैब की मशीनों को चलाने के बारे में महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारी बताई जाती है। इस कोर्स को करने में 3 साल का समय लगता है, जिसके बाद व्यक्ति लैबोरेट्री से संबंधित अनेक तरह की नौकरियां कर सकता है और अपना भविष्य संवार सकता है।
बीएमएलटी कोर्स क्या है? (कोर्स, योग्यता, प्रक्रिया, फीस, करियर ऑप्शन, जॉब, सैलरी)
बीएमएलटी कोर्स क्या है?
बीएमएलटी कोर्स का फुल फॉर्म Bachelor in Medical Laboratory Technology (बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी) होता है। आमतौर पर इसको मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन कोर्स भी कहते हैं। इस कोर्स में डायग्नोस्टिक सेंटर और लैब से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है।
यह एक अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है, जिसे करने में 3 वर्ष का समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति किसी भी तरह की कोई भी जांच कर सकता है और लैब की मशीनरी का इस्तेमाल कर सकता है। डायग्नोस्टिक सेंटर में होने वाली सभी जांच और लैब में होने वाली सभी जांच की जानकारी डीएमएलडी कोर्स के 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान बताई जाती है।
बीएमएलटी कोर्स को स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्रों को जरूर करना चाहिए। यह कोर्स स्वास्थ्य और लैब से संबंधित हैं। इसमें डायग्नोस्टिक सेंटर और लैबोरीटी से संबंधित जांच और मशीनरी की जानकारी बताई जाती है और प्रयोग करके भी बताया जाता है। इसके बाद व्यक्ति खुद का डायग्नोस्टिक सेंटर या लैब हो सकता है या किसी भी देश के बड़े-बड़े लैब और सेंटर में नौकरी कर सकता है।
वर्तमान समय में इस कोर्स को करने वाले लोगों की काफी ज्यादा डिमांड है। इस कोर्स को करने के बाद मेडिकल लैबोरेट्री सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में काम कर सकते हैं, हेल्थ केयर क्लिनिक बन सकते हैं, लैब असिस्टेंट बन सकते हैं, लैब सहायक बन सकते हैं इत्यादि अनेक तरह के स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं।
बीएमएलटी कोर्स करने के लिए योग्यता
- विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा पास करने वाले कोई भी छात्र बीएमएलटी कोर्स करने के लिए योग्य है।
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से लेकर 55% अंक होना आवश्यक है।
- डीएमएलडी कोर्स करने वाले विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
- कुछ कॉलेज में प्रतिशत और आयु निर्धारित नहीं की गई है।
बीएमएलटी कोर्स करने के इंट्रेंस एग्जाम के प्रकार
संपूर्ण भारत के सभी कॉलेज और इंस्टिट्यूट अपने अनुसार डीएमएलडी कोर्स करवाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं। उस एग्जाम में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। मेरिट लिस्ट में नंबर आने वाले लोगों को एडमिशन दिया जाता है। लेकिन सामान्य कॉलेज और इंस्टीट्यूट बिना मेरिट के ही एडमिशन ले लेते हैं।
भारत के कुछ लोकप्रिय और बड़े कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट अपने अनुसार बीएमएलडी कोर्स करने के लिए इंटरेस्ट एग्जाम लेते हैं। उनके प्रकार इस तरह से हैं: TJEE, JNUEE, PGIMER, AIIMS, JIPMER, BCECE.
बीएमएलटी कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया
- बीएमएलटी कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।
- इस एग्जाम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ फार्म भरकर इंस्टिट्यूट में या कॉलेज में ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करवाएं।
- निर्धारित तारीख को परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसके कुछ दिनों बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है।
- एंट्रेंस एग्जाम के अंक के अनुसार मेरिट निर्धारित की जाती है, उस मेरिट में नंबर आने वालों का ही एडमिशन लिया जाता है।
- विज्ञान विषय से 12वीं बोर्ड के अंकों के आधार पर भी डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता है।
बीएमएलटी कोर्स की फीस
डीएमएलडी कोर्स करने की फीस अलग-अलग कॉलेज और अलग-अलग इंस्टीट्यूट अपने अनुसार निर्धारित करते हैं। बड़े और लोकप्रिय कॉलेज और इंस्टीट्यूट में ज्यादा फीस होती है। जबकि सामान्य कॉलेज और इंस्टीट्यूट में कम फीस होती है। बीएमएलटी कोर्स करने की फीस वार्षिक तौर पर ली जाती है।
आमतौर पर बीएमएलडी कोर्स करने की फीस ₹30000 से ₹50000 के बीच होती हैं। लेकिन लोकप्रिय और बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट और कॉलेजों में एक लाख से ₹300000 तक भी फीस ली जाती है।
बीएमएलटी कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज
केन्द्र | कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट के नाम |
Jhansi | Bundelkhand University |
Kolkata | Kingston school of management and Science |
Dehradun | Doon Institute of medical Science |
Pune | Armed forces medical College |
Delhi | Pharmaceutical science and research University |
Madhya Pradesh | Madhya Pradesh medical Science University |
Pune | Oasis college science of management |
Noida | School of allied health science |
Gangtok | Sikkim Manipal institute of medical Science |
Bhopal | Peoples University |
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन
बीएमएलटी कोर्स स्वास्थ्य सेक्टर से जुड़ा हुआ एक अत्यंत महत्वपूर्ण कोर्स हैं। इस कोर्स को करने के बाद मास्टर डिग्री हासिल हो जाती है। इससे किसी भी विद्यालय में पढ़ाई करवा सकते हैं या लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर में कार्य कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद बड़े-बड़े पदों पर नौकरी मिलती है और इसकी सैलरी भी ज्यादा होती हैं।
इस कोर्स को करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में नौकरी मिल सकती है। वर्तमान समय में इस कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड है, क्योंकि भारत की जनसंख्या के साथ ही अनेक तरह की बीमारियां भी फैल रही है, जिसका निवारण करने के लिए जांच की जाती है। उस जांच के आधार पर ही बीमारी का पता लगाया जा सकता है।
इसीलिए भारत में अनेक सारी जांच केंद्र हैं, फिर भी इसकी डिमांड है। आप अपने आसपास अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र में जांच करने के लिए लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर खोल सकते हैं। इससे अच्छी कमाई होती है या फिर आप ऐसे सेंटर और लैब में नौकरी भी कर सकते हैं।
बीएमएलटी कोर्स करने वाले एक ही नहीं बल्कि अनेक सारे सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं, कार्य कर सकते हैं। जैसे – लैबोरेट्री सेक्ट, हॉस्पिटल सेक्टर, नर्सिंग होम, ब्लड बैंक, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मास्यूटिकल सेंटर, लैब इत्यादि। अनेक सारे रिसर्च एंड हेल्थ से संबंधित सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं। कार्य कर सकते हैं या अपना खुद का भी इस तरह का कोई भी सेंटर खोल सकते हैं।
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद जॉब
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद अनेक सारे करियर विकल्प देखने को मिलते हैं। अगर आप डीएमएलडी कोर्स करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो अनेक तरह की नौकरियां उपलब्ध हैं। आप अनेक तरह के पद ग्रहण कर सकते हैं।
जैसे सिस्टम एनालिसिस बन सकते हैं, स्कूल टीचर बन सकते हैं, लैब मैनेजर बन सकते हैं, लैब सुपरवाइजर बन सकते हैं, मेडिकल टेक्नीशियन बन सकते हैं, लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं, सिस्टम एनालिसिस सकते हैं, लैब असिस्टेंट बन सकते हैं, एजुकेशनल कंसलटेंट बन सकते हैं इत्यादि अन्य तरह के पद होते हैं, जिस पर आप कार्य कर सकते हैं।
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद डायग्नोस्टिक सेंटर और लैब के अंदर अनेक तरह के कार्य किए जाते हैं। जैसे एक्स-रे करना, एक्स-रे करने वाली मशीन को मैनेज करना, सीटी स्कैन करना, सीटी स्कैन की मशीन को मैनेज करना, एमआरआई स्कैन करना, एमआरआई स्कैन की मशीन का मैनेजमेंट करना, ब्लड टेस्ट करना, यूरिन टेस्ट करना इत्यादि अनेक तरह के टेस्ट और स्कैन किए जाते हैं। जिनका मैनेजमेंट कर सकते हैं, उनका प्रबंधन कर सकते हैं।
बीएमएलटी कोर्स के बाद सैलरी
बीएमएलटी कोर्स वर्तमान समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। क्योंकि भारतीय मार्केट में इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थियों की डिमांड है। इसीलिए यदि आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो इसके बाद आपको नौकरी लगते ही कम से कम ₹30000 से ₹50000 आसानी से मिल जाते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आपको कौन सा पद मिलता है, किस पद पर आप नौकरी करते हैं, उसके अनुसार सैलरी निर्भर करती है। यदि आप ऊंचे पद पर कार्यरत होते हैं तो आपको हर महीने लाखों रुपए की सैलरी मिल सकती हैं। लेकिन आमतौर पर ₹30000 से लेकर ₹50000 शुरुआती तौर पर मिल जाती हैं। धीरे-धीरे अनुभव के साथ सैलरी बढ़ने लगती हैं।
FAQ
बीएमएलटी कोर्स की फुल फॉर्म बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है।
बीएमएलडी कोर्स करने में 3 वर्ष लगते हैं।
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद स्वास्थ्य सेक्टर से संबंधित अनेक तरह की नौकरियां लगती है। जिसमें लैबोरेट्री और डायग्नोस्टिक सेंटर विशेष है।
बीएमएलडी कोर्स करने की फीस कम से कम ₹30000 से लेकर 3 से ₹400000 तक की होती है।
निष्कर्ष
बीएमएलटी कोर्स भारत में वर्तमान समय में काफी ज्यादा पॉपुलर है, क्योंकि इसकी डिमांड है। इस कोर्स को करने के बाद लोगों की अच्छी नौकरी लगती है और सैलरी भी ज्यादा मिलती है। इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति खुद का लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर खोल सकता है। इससे अत्यधिक कमाई होती है।
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों का एक सुनहरा भविष्य दिखाई देता है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कोई जानकारी साथ विस्तार से बीएमएलडी कोर्स के बारे में बताया है।
बीएमएलटी कोर्स क्या होता है, बीएमएलडी कोर्स की फुल फॉर्म, बीएमएलटी कोर्स करने के लिए योग्यता, बीएमएलडी कोर्स करने की फीस, बीएमएलडी कोर्स करने के बाद सैलरी, बीएमएलटी कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन, बीएमएलटी कोर्स करने के इंस्टीट्यूट कॉलेज इत्यादि बीएमएलटी कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में बताई है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
12वीं के बाद क्या करें और कौनसा कोर्स करें?
बैंक मैनेजर कैसे बने? (योग्यता, उम्र सीमा, प्रक्रिया, सुविधा और सैलरी)
इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने? (योग्यता, आयु सीमा, प्रक्रिया और सैलरी)
साइंटिस्ट कैसे बने? (योग्यता, उम्र सीमा, परीक्षा, प्रक्रिया, सैलरी)