Home > Poems > बहन के जन्मदिन पर कविता

बहन के जन्मदिन पर कविता

Birthday Poems for Sister in Hindi: नमस्कार दोस्तों, बहिन ही होती है जो हमे अपने जीवन में सच और झूठ का फर्क दिखलाती है। हमें हर समय आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। बहन हमारे जीवन के मां के किरदार भी निभाती है।

हमारी हर समस्या में हमारे साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलती है। वह हमारी हर समस्या को चेहरा देखकर ही पहचान लेती है। हमारे जीवन में बहन बहन के साथ ही मां, दोस्त आदि का किरदार भी निभाती है।

Birthday Poems for Sister in Hindi

आज हमने यहां पर बहन के जन्मदिन पर कविता शेयर की है। इन कविताओं में बहन के सरल स्वभाव आदि का वर्णन किया गया है। आप इन जन्मदिन की कविताओं को बहन के जन्मदिन पर उन्हें भेजकर आपके जीवन में उसके महत्व को बता सकते हैं।

Read Also

बहन के जन्मदिन पर कविता – Birthday Poems for Sister in Hindi

Birthday Poem for Sister’s Birthday in Hindi

जब से तू आई है बहना,
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बहेना नही है तू,
मेरे जीवन की परछाई है!!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम!!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम!!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो!!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा!!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस,
तुम हर जन्म मेरी बहना बन आओ!!

Read Also: बेस्ट फ्रेंड के लिए जन्मदिन बधाई सन्देश

Birthday Poem in Hindi for Sister

भगवान कि मुझ पर ज़रूर कृपा दृष्टि रही होगी
तभी तो उन्होंने आप जैसी बहन भेंट स्वरूप दी होगी
बहुत सीधा एवं सरल है आपका स्वभाव
जिंदगी में नहीं जिसके कोई अभाव
मेहनत, लगन से करते हैं आप हर काम
इसलिए तो लेते हैं आप का सब नाम
आपकी खूबसूरती के सभी यहां कायल है
आंखें और जुल्फों के तो न जाने कितने घायल है
आपने सदैव मेरी हिम्मत है बांधी
तभी तो आज मैंने यह सफलता है थामी
जब भी जरूरत रहे अपनी बहन को याद रखना
जिंदगी की दो राहों में मुझे कभी मत भूलना
मैं आपके साथ नहीं होकर भी आपके साथ रहूंगी
आपके जीवन की एक शुभचिंतक बनूंगी
हर जनम बहन के रूप में मुझे आप ही मिले
आपका प्यार सदैव मेरे जीवन में खिले
आपके जन्मदिन पर ईश्वर से करती हूं यह प्रार्थना
हमेशा जीवन में साथ रहे ‘रूपल’ और ‘भावना’।

Birthday Poems for Sister in Hindi

जब तक चाँद चमकता होगा, नीलगगन की बाँहों में
तब तक फूल सितारे होंगे, आपके साथ पनाहों में
जब तक सूर्य दमकता होगा, आसमान की राहों में
तब तक आप जियेंगे ऐसे, जैसे फूल बहारों में।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर की गई यह “बहन के जन्मदिन पर हिंदी कविता (Birthday Poems for Sister in Hindi)” आपको पसंद आई होगी। आप इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment