Home > General > भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

आपके मन में अक्सर कई बार ऐसे सवाल तो जरूर आते होंगे कि आखिर हमारे Bharat Ke Sabse Amir Vyakti Kaun Hai? और उनका जन्म से लेकर क्या बिज़नेस है?

इस लेख में हम इनके बारे में विस्तार से जानने वाले है। साथ ही इनके बारे में सामान्य जानकारी भी प्राप्त करेंगे।

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? (Bharat Ke Sabse Amir Vyakti Kaun Hai)

रैंकनामवैश्विक रैंकनेट वर्थकंपनी
1मुकेश अंबानी1196.80 बिलियन डॉलररिलायंस इंडस्ट्रीज
2गौतम अडानी2358.50 बिलियन डॉलरअदानी ग्रुप
3शिव नादर5029.40 बिलियन डॉलरएचसीएल टेक्नोलॉजीज
4सावित्री जिंदल और परिवार7023.70 बिलियन डॉलरजेएसडब्ल्यू ग्रुप
5साइरस पूनावाला8420.00 बिलियन डॉलरसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
6दिलीप सांघवी8918.70 बिलियन डॉलरसन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
7राधाकिशन दमानी9717.00 बिलियन डॉलरडीमार्ट, एवेन्यू सुपरमार्ट्स
8कुमार बिड़ला10216.60 बिलियन डॉलरआदित्य बिड़ला समूह
9लक्ष्मी मित्तल10416.40 बिलियन डॉलरआर्सेलरमित्तल
10उदय कोटक13113.50 बिलियन डॉलरकोटक महिंद्रा बैंक

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में हुआ था। उनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी और मां का नाम कोकिला बेन अंबानी है।

गुजरात के रहने वाले मुकेश अंबानी के पिता धीरू भाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्री की शुरुआत 8 मई 1973 को की थी।

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

वर्ष 2002 में मुकेश अंबानी के पिता धीरुभाई अंबानी का निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी कंपनी ‘रिलाइंस’ को उनके दोनों बेटों अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच बांट दिया गया था।

छोटे भाई अनिल अंबानी इस क्षेत्र में असफल होते चले गये, वहीं बड़ा भाई इस क्षेत्र में दिन रात अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गये।

अगर मुकेश अंबानी के सम्पति की बात की जाएं तो एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के पास लगभग 96.80 बिलियन डॉलर की सम्पति हैं।

गौतम अदाणी

गौतम अदाणी का जन्म 24 जून 1962 को भारत देश के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम शांतिलाल अदानी तथा इनकी माता का नाम शांताबेन अदानी था। गौतम अदाणी सात भाई-बहन थे और इनके पिता कपड़े का व्यापार किया करते थे।

उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा गौतम उनके कारोबार में उनका हाथ बढ़ाये। लेकिन गौतम अदाणी को अपने पिता के कपड़ों के व्यापार में कोई भी दिलचस्पी नहीं थी।

Gautam Adani
Gautam Adani

जब वह 19 वर्ष के हो गये तब वह अपना सपने लेकर गुजरात को छोड़कर मुंबई चले गये और वहां पर वह एक डायमंड ट्रेडिंग कंपनी में काम करना शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने वहाँ काम सीखा और करीब एक साल बाद खुद की कंपनी ही खोल दी।

एक रिपोर्ट के अनुसार अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 58.50 बिलियन डॉलर की हैं।

शिव नाडार

शिव नाडार एचसीएल टेक्नॉलोजी के मालिक है। शिव नाडार का जन्म 14 जुलाई 1945 को तमिलनाडु के एक छोटे से गाँव में हुआ था।

Shiv Nadar
Shiv Nadar

वर्ष 1968 तक शिव नाडार तमिलनाडु की एक डीसीएम कंपनी में काम करते थे। परंतु कुछ वर्ष काम करने के बाद आखिरकार वर्ष 1976 में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद का एक एचसीएल इंटरप्राइज की स्थापना की।

वर्ष 1991 आते-आते भारतीय बाजार में यह कंपनी एक नए रूप में टेक्नोलॉजी के साथ आई। इस कंपनी में 100 कार्यालय है और हाल ही में इस कंपनी में 35 हजार से अधिक लोग काम करते है।

शिव नाडर तमिलनाडु के एक सामान्य परिवार से आते थे। परंतु आज वह भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है। अगर इनकी संपत्ति की बात की जाएं तो एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी संपत्ति लगभग 29.40 बिलियन डॉलर हैं।

सावित्री जिंदल और परिवार

सावित्री देवी जिंदल एक भारतीय व्यवसायी महिला है, जिनका जन्म 20 मार्च 1940 को तिनसुकिया, असम में हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल सम्पति 23.70 बिलियन डॉलर है।

Savitri Jindal
Savitri Jindal

डॉ. एस. पूनावाला

छठे नंबर पर पूनावाला समूह, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक साइरस एस. पूनावाला का नाम आता है। डॉ. एस. पूनावाला जन्म वर्ष 1941 को एक भारतीय पारसी व्यवसायी हुआ था, जिन्हें भारत का वैक्सीन किंग भी कहा जाता है।

वर्ष 2010 में इनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था और वह टूट से गये थे। लेकिन डॉ. एस. पूनावाला ने हर नहीं मानी और अपनी पत्नी के नाम से एक फाउंडेशन की स्थापना की।

Cyrus S. Poonawalla
Cyrus S. Poonawalla

जिसमें गरीब लोगों को मुफ्त में टीकाकरण और मुफ्त में दवाईयाँ मोहिया कराई जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी संपत्ति लगभग 20.00 बिलियन डॉलर हैं।

दिलीप सांघवी

दिलीप संघवी का जन्म 1 अक्टूबर 1955 को अमरेली, गुजरात में हुआ था। यह सन फार्मास्युटिकल के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक है। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल सम्पति 18.70 बिलियन डॉलर है।

Dilip Shanghvi
Dilip Shanghvi

राधाकिशन दमानी

राधा कृष्णन दमानी डी मार्ट कंपनी के मालिक है। राधाकिशन दमानी का जन्म 1954 में राजस्थान के बीकानेर जिले में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता शिवकिशन दमानी भी स्टॉक मार्किट के जाने माने जानकार थे।

राधाकिशन को पढ़ाई में ज्यादा रूचि नहीं थी और उन्होंने बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया। इसके बाद, श्री दमानी ने अपना बॉल बेयरिंग कारोबार शुरू किया।

Radhakishan Damani
Radhakishan Damani

32 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता के अचानक से निधन होने के कारण अपने इस व्यवसाय को बीच में ही छोड़ दिया और फिर वे अपने भाई के साथ दलाल स्ट्रीट पर स्टॉकब्रोकर के रूप में शामिल हो गए।

इसके बाद इन्होने पीछे नहीं देखा और जिंदगी की रेस में आगे ही बढ़ते चले गये। अगर इनकी संपत्ति की बात की जाएं तो एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी संपत्ति लगभग 17.00 बिलियन डॉलर हैं।

कुमार बिड़ला

कुमार मंगलम बिड़ला का नाम 14 जून 1967 को मुंबई में हुआ था। यह बिड़ला समूह के अध्यक्ष है। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल सम्पति 16.60 बिलियन डॉलर है।

Kumar Mangalam Birla
Kumar Mangalam Birla

लक्ष्मी मित्तल

अर्सलोरमित्तल के संस्थापक लक्ष्मी मित्तल का जन्म 2 सितंबर 1950 को राजस्थान के चुरू जिले की राजगढ़ तहसील में हुआ था।

Laxmi Mittal
Laxmi Mittal

यह दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ और चेयरमैन भी है। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल संपत्ति लगभग 16.40 बिलियन डॉलर हैं।

उदय कोटक

उदय कोटक का जन्म 15 मार्च 1959 को मुंबई के महाराष्ट्र जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम सुरेश अमृतलाल कोटक और माता का नाम इंदिरा कोटक था।

अपनी मेहनत और लगन से उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक को भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक बना दिया, जो काफी हद तक सफल भी रहा है।

Uday Kotak
Uday Kotak

आज के समय में कोटक महिंद्रा बैंक की 1250 शाखाएँ पूरे भारत में फैली हुई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल संपत्ति लगभग 13.50 बिलियन डॉलर हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची (Bharat Ke Sabse Amir Vyakti Kaun Hai) से संबंधित विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई आज की यह महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल और यूज़फुल साबित हुई होगी। इसे आगे शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़े

भारत के राज्य, राजधानी और स्थापना दिवस

भारत के प्रधानमंत्री की सूची और कार्यकाल

भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा हैं?

भारत के पड़ोसी देशों के नाम व उनकी राजधानी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment