Home > General > बाबा रामदेव जी का मेला कब है?

बाबा रामदेव जी का मेला कब है?

बाबा रामदेव जी का मेला कब है: भादवा मेला राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव जी के मंदिर में आयोजित किया जाता है, जिसमें देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं।

राजस्थान की आस्था में भादवा मेला महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि बाबा रामदेव जी को हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म के लोग भी मानते हैं, उनकी इबादत करते हैं।

लोक देवता बाबा रामदेव जी हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाते हैं। हिंदू धर्म के लोग बाबा रामदेव जी महाराज कहते हैं जबकी मुस्लिम धर्म के लोग रामसापीर कहते हैं।

राजस्थान में विशेष रूप से भादवा का महीना अत्यंत महत्व रखता है, क्योंकि इस महीने के शुरुआत में बाबा रामदेव जी का मेला लगता है, जो पूरे महीने भर चलता है।

bhadwa mela kab hai
Ramdev ji ka mela kab hai

वर्तमान समय में राजस्थान के कोने-कोने में बने हुए मंदिरों पर अलग-अलग तारीख को मेला का आयोजन होता है। लोगों में बाबा रामदेव जी के प्रति अत्यंत एवं अद्भुत श्रद्धा और आस्था देखने को मिलती है।

पूरे 1 महीने तक बाबा रामदेव जी के मुख्य मंदिर तथा समाधि स्थल जैसलमेर जिले के रामदेवरा गांव मे मेला चलता है।

यहां पर बाबा रामदेव जी का मेला कब है (ramdevra mela 2024) और रामदेव जी का मेला कहां लगता है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं।

लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज

राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव जी को राजस्थान की तरह गुजरात के लोग भी घर-घर पूजते हैं। गुजरात वासी बाबा रामदेव जी के दर्शन करने के लिए हर वर्ष रामदेवरा आते हैं।

आमतौर पर हर वर्ष श्रावण मास से ही लोग रामदेवरा में भादवा मेला के लिए पैदल यात्रा शुरू कर देते हैं। बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल रामदेवरा पर आयोजित होने वाले भादवा मेला में पैदल यात्रा करके सम्मिलित होने का रिवाज कई वर्षों से चल रहा है।

लोगों की मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति पैदल चलकर बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पर भादवा के महीने में उपस्थित होता है, उसकी सभी मनोकामनाएं बाबा पूर्ण करते हैं।

बाबा रामदेव जी का जीवन परिचय एक नजर में

नामबाबा रामदेव जी
अन्य नामरामसा पीर, रूणीचा रा धणी, बाबा रामदेव
जन्म और जन्मस्थानचैत्र सुदी पंचमी, विक्रम संवत 1409, रामदेवरा
निधन (जीवित समाधी)भादवा सुदी एकादशी, विक्रम संवत 1442 (33 वर्ष), रामदेवरा
समाधी-स्थलरामदेवरा (रुणिचा नाम से विख्यात)
पिता का नामअजमल जी तंवर
माता का नाममैनादे
भाई-बहनभाई-बीरमदेव, बहिन-सगुना और लांछा
पत्नीनैतलदे
संतानसादोजी और देवोजी (दो पुत्र)
मुख्य-मंदिररामदेवरा, जैसलमेर (राजस्थान)
प्रसिद्धिलोकदेवता, समाज सुधारक
वंशतंवर
सम्प्रदाय/पंथकामड़िया
धर्महिन्दू
घोड़े का नामलीलो

यह भी पढ़े: बाबा रामदेव जी का पुराना इतिहास और जीवन परिचय

रामदेव जी का मेला कब है 2024

भादवा मेला राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल और मुख्य मंदिर पर भाद्रपद सुदी बीज को शुरू होता है, जिसे स्थानीय भाषा में बाबा का मेला या भादवा का मेला कहते हैं।

हर वर्ष इस मेले का आयोजन बड़े पैमाने पर होता है। यह मेला लोगों के उत्साह और धूमधाम के साथ पूरे 1 महीने तक चलने के बाद संपन्न होता है। 2024 में भादवा मेला गुरुवार के दिन 5 सितम्बर 2024 को भादवा सुदी बीज के दिन से शुरू होगा।

बाबा की बीज कब है?

बाबा रामदेव जी की दुज 5 सितम्बर 2024 गुरुवार के दिन है। इस दिन बाबा रामदेव जी महाराज के मुख्य मंदिर तथा समाधि स्थल जैसलमेर के रामदेवरा गांव में भव्य और दिव्य मेले का आयोजन किया जाता है।

इस मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। गुजरात और राजस्थान के कोने-कोने से लोग पैदल चलकर इस मेले में सम्मिलित होने के लिए आते हैं ताकि उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो सके।

यह भी पढ़े: बाबा रामदेव जी की सभी बीज दिनांक और वार सहित

रामदेव जी का मेला कब और कहां भरता है?

श्रावण मास की शुरुआत से ही गुजरात और राजस्थान के कोने-कोने से लोग पैदल यात्रा करके पश्चिम राजस्थान की तरफ निकल जाते हैं। पश्चिम राजस्थान मे पोकरण के पास रामदेवरा गांव में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव जी (जिन्हें रामसापीर भी कहते हैं) का मुख्य और प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।

यहां पर ही बाबा रामदेव जी महाराज ने जीवित समाधि ली थी, इसीलिए रामदेवरा में रामदेव जी का मेला भरता है। रामदेवरा को स्थानीय भाषा में रुणिचा भी कहते हैं। इस वर्ष रामदेवरा में 5 सितम्बर 2024 को गुरुवार के दिन भादवा मेला का आयोजन होगा।

इस मेले में मन्दिर प्रशासन और स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहता है। मंदिर प्रशासन द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए कई प्रकार की सुविधाएँ की जाती है।

रामदेवरा कैसे पहुंचे?

राजस्थान में रामदेवरा एक महत्वपूर्ण स्थान है। यहां पर मेले शुरू होने के दौरान आसानी से यहां तक पहुंचा जा सकता है।

रामदेवरा मेले के दौरान राजस्थान के हर जिले से बस द्वारा रामदेवरा आसानी से पहुंचा जा सकता है। यदि आप राजस्थान के बाहर से आ रहे हैं तो जोधपुर, बीकानेर पहुँच सकते हैं और यहां से आप आसानी से रामदेवरा आ सकते हैं।

मेले के दौरान विशेष रूप से मेला स्पेशल बस और रेल सेवा चलती है, जिसका आप फायदा ले सकते हैं। यदि आप रेल के द्वारा आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बीकानेर या फिर जोधपुर आना होगा। यहां से नियमित रूप से रामदेवरा की ट्रैन चलती है।

हवाई मार्ग से रामदेवरा आने के लिए आप अपने नजदीकी एअरपोर्ट से जोधपुर या जैसलमेर के लिए उड़ान भर सकते हैं। जैसलमेर से रामदेवरा 100 किलोमीटर और जोधपुर से रामदेवरा 185 किलोमीटर पर है। फिर यहां से आप बस, ट्रेन या टेक्सी से रामदेवरा आ सकते हैं।

निष्कर्ष

भादवा मेला राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल और मुख्य मंदिर पर आयोजित किया जाता है।

यह राजस्थान का सबसे बड़ा मेला हैं, क्योंकि इस मेले में लोक देवताओं के प्रति बड़ा उत्साह और आस्था देखने को मिलती है। राजस्थान के सभी जाति धर्म के लोग बाबा रामदेव जी को अपनी श्रद्धा से पूजते हैं।

बड़े पैमाने पर राजस्थान के अलावा गुजरात समेत कई राज्य भी बाबा रामदेव जी की पूजा करते हैं। इसके अलावा भारत के कोने-कोने से लोग रामदेवरा में बाबा रामदेव जी समाधि स्थल पर सर झुकाकर मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

इस आर्टिकल में रामदेव जी का मेला कितनी तारीख को है? इस बारे में बताया है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

बाबा रामदेव जी स्टेटस

पाबूजी महाराज का इतिहास

वीर तेजाजी महाराज का परिचय और इतिहास

संत कृपाराम महाराज का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment