Best Shoes For Jodhpuri Suit: जोधपुरी सूट राजस्थान से लेकर लगभग भारत के हर एक शहरों के बाजारों में घरों के बड़े-बड़े फंक्शन, शादी, पार्टी, एनिवर्सरी के लिए खूब खरीदे जाते हैं। लेकिन जोधपुरी सूट बिना जूते का अधूरा है।
यदि आपको समझ में नहीं आ रहा कि जोधपुरी सूट पर किस तरह के जूते पहने जा सकते हैं तो बता दें कि जोधपुरी सूट पर आमतौर पर तीन तरह के जूते पहने जा सकते हैं। फॉर्मल जूते, लोफर जूते और मोजड़ी। यह सभी सूज के बनावट पर निर्भर करते हैं।
यदि आपका जोधपुरी सूट सिंपल डिजाइन वाला है तो ऐसे में फॉर्मल जूते ही उस पर ज्यादा शोभा देंगे। वहीं थोड़ी स्टाइलिश या डिजाइनर जोधपुरी सूट में लोफर या मोजड़ी ज्यादा शोभा देता है। हालांकि आपको यह तो पता चल गया कि जोधपुरी सूट पर किस तरह के जूते ज्यादा शोभा देते हैं।
लेकिन अब सवाल यह है कि बाजार में इस तरह के जूतों के कई सारे ब्रांड है और सब में अलग-अलग क्वालिटी आती है तो आखिर किस तरह के जूते खरीदना चाहिए ताकि जूता कीमत के साथ साथ, अच्छी क्वालिटी और अच्छे मटेरियल वाला और आरामदायक हो।
क्योंकि यदि आप इन जूतों को पहन रहे हैं तो निश्चित ही आप इन्हें तुरंत पहनकर खोल तो नहीं देंगे। कभी कबार हमें लंबे समय तक इन जूतों को पढ़ने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में यदि जूते आरामदायक ना हो तो पैरों में जलन होने लगते हैं, सूजन भी आ जाता है।
इसलिए एक अच्छे क्वालिटी और मटेरियल वाले जूता खरीदना बहुत ही जरूरी हो जाता है। ऐसे में हो सकता है आप अलग-अलग ब्रांड को लेकर कंफ्यूज होंगे। इसलिए आज का यह लेख हम लेकर आए हैं ताकि इस लेख में दिए गए 10 best shoes for jhodhpuri suit से आपके लिए एक सही जूते का चयन करना आसानी हो।
जोधपुरी सूट के लिए 10 सबसे अच्छे जूते (Best Shoes For Jodhpuri Suit)
Centrino Men Formal Shoes
यदि आप राजस्थानी ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ एक हल्का और उसके साथ स्टैंडर्ड लुक देने वाला जूता चाहते हैं तो यह आप पर बहुत ही अच्छा जचेगा। सिंथेटिक मटेरियल से बना यह जूता भारत में निर्माण किया गया है, जिसका वजन मात्र 1 किलो 400 ग्राम है।
इस जूते के ऊपर मजबूत बेल्ट स्टाइल की फिटिंग भी देखने को मिलती है। जूता काफी आरामदायक है, जो 600 से 700 रूपए के बीच आपको मिल जाएगी। इस जूते को साफ रखने, किसी भी दाग या फफूंदी को रोकने के लिए शू बैग का उपयोग कर सकते हैं।
जूते से दुर्गंध को दूर करने के लिए नियमित रूप से हवा में जरूर रखें। इसके साथ ही कपड़े के उपयोग करके आप इसे साफ कर सकते हैं। बस पॉलिस या शायनर का प्रयोग ना करें।
Vellinto Shoes For Jodhpuri Suit
Vellinto का यह जूता जोधपुरी सूट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जो मात्र 900 ग्राम के लगभग है और मजबूत मटेरियल से बनाया गया है। जिसके कारण यह आरामदायक है, लचीला है और टिकाऊ है और इसे नई शैली के डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।
इसमें आपको कोई भी एड़ी नहीं मिलती है। यह टीपीआर सोल के साथ आता है। यह जूता आपको चार कलर में मिल जाएंगे, जिसमें आपको दस तक की शाइज मिल जाती हैं।
इस जूते को खरीदने वाले ज्यादातर ग्राहकों का रिव्यु पॉजिटिव ही रहा है। इस जूते को आप पार्टी, फेस्टिवल और ट्रेडिशनल वियर के अतिरिक्त आप हर दिन के प्रयोग में भी ला सकते हैं।
बस ध्यान रहे कि इस जूते को बार-बार पानी से ना भिंगाए। क्योंकि यह वॉटर रेजिस्टेंट नहीं है, जिस कारण बार-बार पानी में भीगने के कारण खराब हो सकते हैं। यह जूता अमेजॉन पर आपको लगभग ₹500 में मिल जाएंगे।
Knoos Loafer Shoes For Jodhpuri Suit
क्नूस ब्रांड जूते बनाने के कंपनियों में लोकप्रिय ब्रांड में से एक है, जिसके लोफर जूते काफी ज्यादा चलते हैं। इसी ब्रांड का यह जूता जो जोधपुरी सूट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जिसे आप किसी भी पार्टी या ट्रेडिशनल फंक्शन में पहन के जा सकते हैं।
यह जूता पहनने में जितना ज्यादा कंफर्टेबल है, उतना ही बजट फ्रेंडली है। यह अमेजॉन पर मात्र 500 से 600 के बीच में मिल जाता है। यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश है।
यदि इस जूते का खरीदते हैं तो आपको तीन कलर में यह जूते मिल जाते हैं और यह जूता 12 तक की साइज में उपलब्ध है। इसमें समतल प्रकार का एड़ी है, जिससे जो लोगों को एड़ी वाले जूते नहीं पसंद उनके लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है।
हालांकि इसमें लेस की सुविधा नहीं है। बस इस जूते को आपको पहनना है और फिर सरकाकर पांव को निकाल सकते हैं। इस जूते को रबड़ के मटेरियल से बनाया गया है, जिससे बार-बार पानी के संपर्क में आने पर भी यह जूते खराब नहीं होंगे।
31 x 11 x 16 सेंटीमीटर आयाम वाले इस जूते का वजन मात्र 600 ग्राम है। इतने हल्के होने के कारण इसे पहनना काफी आरामदायक है। जूते से दुर्गंध को दूर करने के लिए आप इसे नियमित रूप से हवा में रख सकते हैं।
इसके साथ ही किसी भी तरह के दाग या फफूंदी से बचाने के लिए शू बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस जूते को खरीदने पर एक महीने की वारंटी भी दी जाती है।
Fentacia Men Tassel Loafers
टेस्सेल का यह जूता थर्मो प्लास्टिक इलास्टमर्स मटेरियल से बनाया गया है। जिससे यह मजबूत और टिकाऊ भी काफी है। यह जूता जोधपुरी सूट पर बहुत ही जंचेगा। यह जूता टीपीआर सोल के साथ Padded Footbed है।
जिस कारण इस जूते को पहनने पर बहुत ही आरामदायक लगता है और लंबे समय तक आप एक जूते को पहन सकते हैं। इसके साथ ही इस जूते का वजन भी मात्र 760 ग्राम है, जिसके कारण यह काफी हल्का है।
इसमें आपको लेस बांधने का भी झंझट नहीं है। बस पांव को सरकाकर बाहर निकालना है और अंदर घुसाना है। जूते के टोप का स्टाइल गोल है। जूते में सिंथेटिक लेदर का भी प्रयोग किया गया है। यह समतल प्रकार के एड़ी वाला जूता है।
हालांकि यह वॉटर रेजिस्टेंट नहीं है, जिस कारण इस जूते को बार-बार धोने के बजाय इसको साफ और सुथरा रखने के लिए सूखे कपड़े से पोछे। यदि आप अमेजॉन से इस जूते को खरीदते हैं तो अमेजॉन पर आपको लगभग 800 में यह जूता आपको मिल जाएगा।
यह भी पढ़े: 10 बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर
Bata Jalsa Black Mojris For Men
बाटा का ब्रांड जूते चप्पल के मामले में प्रमुख कंपनियों में से एक है और यह ब्रांड काफी पुराना और विश्वसनीय ब्रांड है। इस ब्रांड का मोजड़ी लगभग सभी जोधपुरी सूट के साथ तुरंत मैच खा जाते हैं।
यह मोजरी दिखने में भले ही आपको सिंपल बनावट में नजर आ रहा होगा लेकिन यह एथनिक कपड़ो के साथ पहनने पर बेहतरीन लुक देता है। जूते का वजन मात्र 750 ग्राम है।
35 x 19 x 12 सेंटीमीटर आयाम वाला यह जूता 6 से 11 तक के साइज में लगभग दो कलर में उपलब्ध है। बात करें इस जूते को बनाने में प्रयोग किए गए मटेरियल की तो इस जूते को पूरी तरह चमड़े के प्रयोग से बनाया गया है और यह पहनने में भी काफी आरामदायक है।
इसमें आपको लैस को बांधने का कोई झंझट नहीं रहता है और काफी फ्लैक्सिबल जूता है। हालांकि यह वॉटर रेजिस्टेंट नहीं है, जिस कारण इसे बार-बार धोने से बच्चे इसे। क्योंकि गिला होने से जूता खराब हो सकता है। इस जूते में आपको कोई भी एड़ी नहीं मिलता। यह समतल एड़ी वाला जूता है।
हालांकि कुछ ग्राहकों ने इसको लेकर नेगेटिव रिव्यू दिया है। लंबे समय के बाद इसका रंग उड़ना शुरू हो जाता है। लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसका पॉजिटिव रिव्यू ही दिया है। अमेजॉन पर यह जूता ₹500 से ₹700 के बीच में उपलब्ध है।
Aadi Mens Formal Lace Up Shoes
यदि आप अपने जोधपुरी सूट पर थोड़ा सा ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन वाले जूता की तलाश कर रहे हैं तो Aadi Mens Formal Lace Up Shoes आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है।
यह जूता समतल एड़ी वाला जूता है, जिसे सिंथेटिक लेदर के साथ वेलवेट जैसा मटेरियल है। इसके बेहतरीन मटेरियल के कारण इस जूते की साइनिंग काफी जबरदस्त है और काफी स्टाइलिश भी है। जूते पर आपको साइड की तरफ छोटी सी लैस स्टाइल भी देखने को मिलती है।
30 x 10 x 14 सेंटीमीटर आयाम वाला यह जूते का वजन मात्र 800 ग्राम है, जिसके कारण लंबे समय तक इस जूते पर चलना भी काफी आसानी है। हालांकि यह जूता जल प्रतिरोधक नहीं है।
इसीलिए जूते को बार-बार गिला करने से बचे। इसे साफ करने के लिए और धूल गंदगी इस पर से हटाने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि जूते को आप अमेजॉन पर खरीदते हैं तो 600 से ₹700 के बीच में यह जूता आपको मिल जाता है।
Bigboon Kolhapuri Mojris For Men
बाजार में अलग-अलग साइज के जूते मिलते हैं लेकिन ज्यादातर समस्या उन लोगों के साथ हो जाती है, जिनके पैरों की सारी सामान्य से थोड़ा ज्यादा है और यदि उनका मनपसंद जूता साइज में ना मिले तब बहुत दुख की बात होती हैं।
लेकिन उन लोगों के लिए बिगबून कोल्हापुरी मोजरी जोधापुर सूट के मैच के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है, जिसमें आपको हर तरह की साइज मिल जाती हैं। इस जूते को हाई क्वालिटी के सिंथेटिक लेदर मैटेरियल से बनाया गया है, जो दिखने में काफी प्रीमियम लगता है और इसे पहनना भी काफी आसान है।
यह जूता 1 इंच प्लेटफॉर्म हील के साथ आता है, इसके टखने की ऊंचाई भी माध्यम है। जूते में कोई भी लेस नहीं है, जिसके कारण इसे बांधने का कोई झंझट नहीं। वजन भी मात्र 600 ग्राम है, जिसके कारण इस जूते को लंबे समय तक पहनना आरामदायक है।
28.5 x 25 x 5.5 सेंटीमीटर आयाम वाले इस जूते की देखभाल करने के लिए सूखे कपड़े से उसको पोंछ सकते हैं या फिर पॉलिश कर सकते हैं। बस ध्यान रहे यह जल प्रतिरोधक नहीं है, जिस कारण से इसे बार-बार गिला ना होने दें। यदि इस जूते को आप अमेजॉन पर खरीदते हैं तो 1300-1400 रूपए के बिच यह जूता आपको मिल जाता है।
Flooristo Ethnic Loafer Jutti For Men
लोफर स्टाइल वाली ज्योति काफी ज्यादा ट्रेंड में है। यह जूती Indian Ethnic Wear के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट है। जोधपुरी सूट पर यह ज्योति काफी स्टाइलिश लुक देने वाली है।
थर्माप्लास्टिक इलास्टोमर्स मटेरियल से बना यह जूता काफी फ्लैक्सिबल बेहतर गुणवत्ता वाला और टिकाऊ है। इसमें आपको टीपीआर सोल मिलता है, जिससे इसे लंबे समय तक पहनना आरामदायक है।
इसमें लेस बांधने का कोई झंझट नहीं बेहतरीन कंप्फर्ट के साथ आप इसे चप्पल की तरह पहन सकते हैं और इसे पैरों से निकलना भी आसान है। इसमें आपको समतल प्रकार का एडी देखने को मिलता है।
30 x 16 x 10 सेंटीमीटर आयाम वाले इस ज्योति का वजन भी मात्र 750 ग्राम है, जो काफी हल्का है। यह जूती आपको 11 साइज तक मिल जाती है और इसमें आपको ब्लैक कॉफी, ब्राउन, वाइट कलर कॉफी कलर उपलब्ध है। अमेजॉन पर यह जूती 800 से ₹900 के बीच में आपको मिल जाती है।
यह भी पढ़े: 10 न्यू फैंसी साड़ी डिजाइन
Bata Formal Shoes For Jodhpuri Suit
जैसे हमने आपको पहले ही कहा कि बाटा कंपनी जूते चप्पल बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से है। हालांकि यह कंपनी स्विजरलैंड की कंपनी है लेकिन भारत में इस कंपनी के चप्पल जूते काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं।
इंडियन जोधपुरी सूट के लिए बाटा कंपनी का यह जूता बिल्कुल परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस जूते को बेहतरीन गुणवत्ता की सिंथेटिक प्रीमियम मटेरियल के साथ बनाया गया है।
यह बिना लेस के है लेकिन इसके बावजूद इसके बेहतरीन डिजाइन के कारण यह काफी परफेक्ट दिखता है। यही कारण है कि 75% से भी ज्यादा इसका पॉजिटिव रिव्यू लोगों ने दिया है।
इस जूते में आपको ब्लॉक सेल मिलता है और इसका वजन मात्र 500 ग्राम है, जो काफी कम है जिसके कारण इस जूते को लंबे समय तक पहनना काफी आरामदायक साबित हो सकता है।
बात करें अमेजॉन पर जूते की कीमत की अमेजॉन पर आपको यह जूता 700 से 750 के बीच में मिल जाता है। इसके साथ ही निर्माण दोष के लिए 90 दिन का प्रोडक्ट वारंटी भी दिया जाता है।
जूते के देखभाल संबंधित यह निर्देश जरूर ध्यान में रखें कि इस जूते को पानी के संपर्क में बार-बार ना आने दें। इसके साथ ही जूते से धूल गंदगी हटाने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। इस पर पॉलिसी या साइनर का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
Flooristo Men’s Stylish Loafer
फ्लोरिस्टो का यह जूता जोधपुरी सूट के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है। लेकिन केवल जोधपुरी सूट के लिए ही नहीं बल्कि इससे अन्य फंक्शन त्यौहार, शादी यहां तक कि सामान्य दिनों में ही आप इसे पहन सकते हैं।
इस जूते को थर्मोप्लास्टिक इलास्टमर्स मटेरियल से बनाया गया है, जो काफी लचीलापन, आरामदायक और टिकाऊ है और यह काफी ट्रेंडी लुक देता है। फैशनेबल और स्टाइलिश है, जिसके कारण यह आजकल काफी ज्यादा बिक रहा है।
30 x 16 x 10 सेंटीमीटर आयाम वाले इस जूते का वजन मात्र 750 ग्राम है, जिस कारण आप इस जूते को लंबे समय तक पहन के रख सकते हैं। जूते में कोई भी लेस मौजूद नहीं है, जिस कारण इसे बांधने का कोई झंझट नहीं रहता।
जूते में आपको मजबूत और आरामदायक टीपीआर सोल देखने को मिलता है। यह जूता 6 से 11 तक की साइज में उपलब्ध है। इसके साथ ही यह अलग-अलग रंगों में मिल जाता है। आप अपने मनपसंद रंग का चयन कर सकते हैं।
हालांकि यह जूता जल प्रतिरोधक नहीं है, जिस कारण इसे बार-बार पानी के संपर्क में आने से बचाना चाहिए। बात करें इस जूते की कीमत की तो अमेजॉन पर यह जूता लगभग ₹1000 में आपको मिल जाता है।
Shoe Island Premium Formal Shoes
Shoe Island Premium Formal Shoes उच्च गुणवत्ता वाली लेदर मटेरियल से बनाया गया है, जो फ्लैक्सिबल और टिकाऊ है। जूते के नीचे आपको
पीयू मटेरियल का सोल मिल जाता है।
इसके साथ ही इसमें मेमोरी फॉर्म भी फिट किया गया है, जिस कारण पैरों के नीचे गद्दी जैसा महसूस होता है। जिससे आप इस जूते को लंबे समय तक आराम पूर्वक पहन सकते हैं।
यह जूता ब्लॉक हिल के साथ आता है, जिसमें बांधने के लिए आपको लेस मिल जाता है। इस जूते का वजन मात्र 430 ग्राम है, जिस कारण यह जूता काफी ज्यादा हल्का है।
अमेजॉन पर इस जूते में आपको ब्लैक, ब्राउन, टेन और व्हाइट जैसे कई कलर का विकल्प मिल जाता है। आप अपने मनपसंद कलर का चयन कर सकते हैं। वहीँ बात करें जूते की कीमत की तो अमेजॉन पर यह जूते की कीमत लगभग ₹700 है।
जोधपुरी सूट के लिए जूते खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?
जूते के मटेरियल पर ध्यान दें
जूते ऐसे होने चाहिए जो आपके पांव को आराम महसूस करवाएं ताकि आप लंबे समय तक उन जूतों को पहन के रह सके। जूता आरामदायक होगा या नहीं यह उसके मटेरियल पर निर्भर करता है।
जूते की मटेरियल जितनी अच्छी होगी, उतना ही आरामदायक और टिकाऊ होगा। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग मटेरियल को ध्यान में ना देते हुए उसके कीमत, उसके डिजाइन या उसके बाहरी लुक को ध्यान में देते हैं।
जो जूता डिजाइन में हमें आकर्षित लगता है, हम उसी को खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन आपको इन सब चीजों के अतिरिक्त जूते के मटेरियल पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि आप एक अच्छे कंफर्ट और आरामदायक जूते खरीद सके।
नकली ब्रांड से बचें सावधान रहें
आज के समय में नकली ब्रांड की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। यह न केवल जूते के ब्रांड में बल्कि लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट में नकली ब्रांड के मामले सामने आते हैं। लेकिन समस्या यह है कि ऐसा नकली ब्रांड वाले विक्रेता अपने प्रोडक्ट को हूबहू इतने अच्छे से डिजाइन करते हैं कि मानो लगता है, वह असली प्रोडक्ट है।
जिस कारण बहुत से लोग असली ब्रांड समझकर नकली ब्रांड के शिकार हो जाते हैं। होता यह है कि विक्रेता असली ब्रांड के अनुसार जूते का कीमत ले लेता है और वह जूते की क्वालिटी बहुत खराब निकलती है, जिसके कारण बाद में असली ब्रांड का ही नाम बदनाम होता है।
ऐसे में केवल ब्रांड का नाम देखने के बजाय आप को जूते खरीदते समय बॉक्स को देखना चाहिए, उसके लेबल की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए, जूते के अंदर टैग को देख सकते हैं, ब्रांड के लिए लेबल की प्लेसमेंट के बारे में जान सकते हैं, उसके रिलीज तारीख, फैक्ट्री कोड पर अगर आप नजर दौड़ाएंगे तो आप नकली जूते खरीदने से बच सकते हैं। इस तरीके से नकली ब्रांड से बचने के लिए जुते खरीदते समय आपको सावधान रहने की जरूरत है।
प्रचार पर ध्यान न दें अपने पसंद के जूते लें
आजकल के समय में लोग प्रचार में देखे प्रोडक्ट को खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उन्हें लगता है कि जो टीवी पर ऐड में दिखाया जा रहा है, वही प्रोडक्ट सबसे अच्छा है।
यदि कोई अपना जूते का ब्रांड शुरू किया है तो अपने जूते की ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए वह प्रचार तो जरूर करवाएगा। इसका मतलब यह नहीं कि जो भी जूते आपको प्रचार में या बैनर में छपे हुए देखते हैं, उसका मतलब कि वह ब्रांड के जूते सबके लिए अच्छे हो सकते हैं।
इसलिए प्रचार पर ध्यान ना देते हुए आपको अपनी जरूरत के हिसाब से जूते का चयन करना चाहिए, जो आप पर सूट करें और जो आपके लिए आरामदायक हो सकता है।
वह जूते जो आपको पसंद आए हो वह बेस्ट होने के बावजूद भी किसी प्रचार का हिस्सा नहीं है, जिस कारण वह इतना ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है। लेकिन यदि वह जूते आपके लिए बेस्ट है तो आपको वही जूते खरीदने चाहिए ना कि यह देखना चाहिए कि वह जूते ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किए जा रहे हैं या नहीं।
जूते के कंफर्ट लेवल को देखें
जब आप जूते ऑफलाइन खरीद रहे हैं तो उस समय आपको साइज के अनुसार जूते खरीदने से अच्छा आपको जूते को पहन कर देखना चाहिए। यदि वह जूते आपके लिए कंफर्टेबल है तभी खरीदना चाहिए।
जूते के अंदर पेर और अंगूठे के अंदरूनी किनारे के बीच कम से कम 1 चौथाई से आधा इंच का जगह होना चाहिए ताकि जूते को लंबे समय तक पहनना आपके लिए कंफर्टेबल हो।
जूते के क्वालिटी पर नजर डालें
जूते को खरीदते समय उसके अंदर का सोल और मटेरियल की क्वालिटी की भी जांच करनी चाहिए। जूते की क्वालिटी या फिर उसके सोल की मटेरियल अच्छी नहीं होती है तो एड़ी में जलन शुरू हो जाता है, सूजन आ जाते हैं।
FAQ
मोजड़ी ज्यादा डिजाइनिंग वाले जूते होते हैं, जिसे आम तौर पर जूती भी कहा जाता है और इन्हें ज्यादातर वेडिंग सूट पर पहना जाता है। जैसे कि कुर्ता, पजामा।
जोधपुरी सूट पर फॉर्मल, मोजड़ी और लोफर में से किसी भी जूते को पहना जा सकता है।
नहीं लोफर वाले जूते में लेस की कोई सुविधा नहीं होती है। इसे बस चप्पल की तरह पहनना होता है और पांव को सरकाकर बाहर निकालना होता है।
जूते कि प्राकृतिक बनावट बनाए रखने के लिए एवं उससे गंध को दूर करने के लिए खुली हवा में रख देना चाहिए। इसके साथ ही जिन जूतो पर पॉलिश नहीं किया जा सकता, उन जूतों पर पॉलिसी या साइनर का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही गंदगी या धुल हटाने के लिए सूखे कपड़े से जूते को पहुंचना चाहिए।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने 10 सबसे अच्छे जोधपुरी सूट पर मैच खाने वाली जूतों (Best Shoes For Jodhpuri Suit) के बारे में जाना। हमें उम्मीद है कि उपरोक्त लेख में बताए गए जूतों के इन दस सूची में आपका मनपसंद जूता जरूर मिल गया होगा।
यह सभी जूते अमेजॉन पर उपलब्ध है, जिसके लिए आप उपरोक्त दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।
इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जो भी लोग जोधपुरी सूट के लिए एक अच्छे जूते की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए इस लेख के माध्यम से एक सही जूते का चयन करना आसान हो सके।
यह भी पढ़े
10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर