Home > General > 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर

10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर

Best Portable Bluetooth Speaker in India: कुछ लोगों को म्यूजिक सुनने का बहुत शौक होता है, जिसके कारण वे ऑफिस जाने के दौरान, शावर लेते वक्त या बाहर यात्रा करने के दौरान भी म्यूजिक सुनने का शौक रखते हैं।

वैसे भी व्यक्ति को म्यूजिक सुनना चाहिए। दिन भर के काम की थकान के बाद यदि व्यक्ति म्यूजिक सुनता है तो उसका दिमाग शांत रहता है। म्यूजिक सुनना भी एक तरह का एक्सरसाइज है।

यदि आपका दिमाग शांत रहेगा तो आप सभी तरह के कामों में एक्टिव रहेंगे। इसीलिए आजकल पोर्टेबल स्पीकर की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए बाजार में विभिन्न ब्रांड के कई सारे ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर आ चुके हैं, जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Best Portable Bluetooth Speaker in India
Image: Best Portable Bluetooth Speaker in India

उन स्पीकर को आप जब चाहे तब कहीं भी ले जा सकते हैं। यहां तक कि उनके सूटेबल डिजाइन के कारण उन्हें कैरी करना काफी आसान हो जाता है।

सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर (Best Portable Bluetooth Speaker in India)

यदि आप भी एक अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को लेने का सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि इस लेख में हमने 10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बताया है ताकि आपको एक अच्छे ब्लूटूथ स्पीकर का चयन करने में आसानी हो सके।

Boat Stone 200 Portable Bluetooth Speaker

जैसे हमने आपको पहले ही बताया कि बोट कंपनी के सभी स्पीकर अच्छी गुणवत्ता वाले साउंड के साथ आते हैं। बोट कंपनी का यह वायरलेस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर काफी ज्यादा बिकने वाली स्पीकर में से एक है।

इसकी बेहतरीन फीचर्स के साथ यह बजट फ्रेंडली भी है। इस स्पीकर से आपको प्रीमियम साउंड क्वालिटी वाला म्यूजिक सुनने को मिलता है। इसमें लगे हुए बैटरी एक बार के फुल चार्ज में 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।

हालांकि यह चार्ज होने में दो से 3 घंटे का समय लेता है। इसमें 1500 एमएएच का बैटरी लगा हुआ है। यह IPX6 Water Resistant है, जिससे यह पानी से पूरी तरीके से सुरक्षित है।

यह स्पीकर मजबूत बनावट और डिजाइन के साथ आता है, जिससे यह काफी टिकाऊ है। इस स्पीकर के बाहरी भाग को प्लास्टिक से बनाया गया है, वहीं रबड़ के पर्त से इसे सुरक्षित रखा गया है। इस तरीके से मजबूत सामग्री से यह स्पीकर बना होने के कारण गिरने पर भी आसानी से नहीं टूटता है।

इसमें डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ और एयूएक्स कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें माइक्रोफोन और वॉइस कंट्रोल भी मिलता है। माइक्रोफोन फीचर्स के कारण म्यूजिक समय के दौरान आप कॉल भी अटेंड कर सकते हैं।

जिन लोगों को घर में पार्टी आयोजन करने का काफी शौक है, उन लोगों के लिए यह ब्लूटूथ स्पीकर काफी फायदेमंद हो सकता है, जो अपने घर में पार्टी जैसा माहौल पैदा कर सकते हैं। बात करें इस स्पीकर को लेकर नेगेटिव पॉइंट की तो वैसे तो इसका कोई खास नेगेटिव पॉइंट नहीं है लेकिन इसमें ब्लूटूथ लेटेस्ट वर्जन का नहीं है।

Zebronics Zeb Country 3W Speaker

बहुत से लोगों को सस्ते ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर की तलाश रहती है। हालांकि बहुत पर देखा गया है कि सस्ती चीजों में आपको बहुत कम फीचर्स उपलब्ध होते हैं। लेकिन Zebronics Zeb Country 3W Speaker आपके बजट के अनुसार है।

इसमें आपको एक महंगी स्पीकर की तरह ही कई तरह के फीचर्स दिए जाते हैं, जिसके बारे में जानकर आप एक नजर में ही इस स्पीकर को पसंद कर लेंगे। इस स्पीकर में आपको यूएसबी पोर्ट, चार्जिंग पोर्ट, वॉल्यूम बटन और एसडी कार्ड स्लॉट दिया जाता है।

इसका लुक बिल्कुल एक पुराने रेडियो की तरह है, जिसके हैंडल को पकड़कर इस स्पीकर को कहीं भी कैरी करना काफी आसान है। इस स्पीकर को यदि आप एक बार फुल चार्ज कर देते हैं तो 10 घंटे तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह ब्लूटूथ 5.0 का लेटेस्ट वर्जन है, जिसमें आपको FM और कॉल के फंक्शन भी मिल जाते हैं। 10 तरह के रंगों में यह स्पीकर आपको मिल जाता है। आप अपने मनपसंद रंग का चयन कर सकते हैं।

इसमें आपको 4 तरह के मल्टी कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलता है। यह स्पीकर आपको 500 के अंदर मिल जाएगा। हालांकि बात करें इसके नेगेटिव पॉइंट की तो बहुत से यूजर्स का कहना है कि इसमें एफएम रेडियो अच्छे से स्पोर्ट्स नहीं करता है।

Bose Sound link Micro Portable Bluetooth Speaker

बोस का यह ब्लूटूथ स्पीकर घर में पार्टी जैसा माहौल बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जो आपको अच्छी और उच्च साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराता है। यह स्पीकर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें हैंडल की भी सुविधा दी गई है ताकि आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से कैरी कर सके।

इसके साथ ही इसे कहीं भी लटकाने के लिए इसमें आपको बैग भी दिया जाता है। यह एक वाटरप्रूफ स्पीकर है, जिससे पानी के संपर्क में इसके बिगड़ने का खतरा नहीं रहता। प्लास्टिक मटेरियल से बनाए गए इस स्पीकर के बाहरी आवरण को पूरी तरीके से रबड़ के आवरण से सुरक्षित किया गया है।

इसमें आपको प्लस और माइनस के दो बटन देखने को मिलते है, जिससे आप इसकी आवाज को नियंत्रित कर सकते हैं। इसमें आपको बैटरी लाइफ के लिए अलर्ट करने के लिए एक एलईडी लाइट भी लगाया गया है, जिससे यदि बैटरी चार्ज कम हो जाएगा तो आप उसे चार्ज पर दे सकते हैं।

स्पीकर पूर्ण रूप से चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लेता है, वहीं 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। इस स्पीकर में आपको म्यूजिक सुनने के दौरान कॉल अटेंड करने के लिए माइक्रोफोन की भी सुविधा दी गई है। इसमें डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।

यह भी पढ़े: 10 बेस्ट होम थिएटर सिस्टम

Boat Stone 650 Bluetooth Speaker

यह स्पीकर 1800 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जो एक बार के फुल चार्ज के साथ 7 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। यह Robust Design आता है, जिसके कारण यह काफी आकर्षक दिखता है।

इसमें Powerful Bass के साथ बढ़िया Stereo Sound के साथ म्यूजिक सुनने का मौका मिलता है। इस स्पीकर में डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ और एयूएक्स कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती हैं।

इसमें म्यूजिक सुनने के दौरान कॉल अटेंड करने के लिए माइक्रोफोन की भी सुविधा मिलती है। यह एक वाटरप्रूफ स्पीकर है, जिसके कारण पानी के संपर्क में आने पर भी कोई खतरा नहीं रहता है। इस स्पीकर में Integrated Multifunction Control की सुविधा मौजूद है।

बात करें इस स्पीकर के बारे में नेगेटिव प्वाइंट की तो कुछ यूजर्स का कहना है कि कम बैटरी चार्ज रहने पर यह स्पीकर अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाता है। वहीं कुछ ग्राहकों को इसे चार्ज करने में समस्या आ रही है। यदि आप इस स्पीकर को खरीदते हैं तो इस पर 1 साल की वारंटी भी दी जाती हैं।

JBL Flip 4 Portable Bluetooth Speaker

Flip 4 Portable Bluetooth Speaker, JBL ब्रांड का एक पोर्टेबल ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर है। यह स्पीकर Voice Assistant Integration की फीचर्स के साथ आता है, जिसमें आपको अच्छी साउंड क्वालिटी के म्यूजिक सुनने का मौका मिलता है।

एक बार के फुल चार्ज पर इस स्पीकर में 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। इसके अंदर टोटल 3000 mAh की Rechargeable Battery लगी हुई है। इसमें Noise & Echo Cancelling Speakerphone है। स्पीकर एक ही बटन में एप्पल सिरी और गूगल नाउ को भी एक्सेस कर सकता है।

यह Built Quality और Best Design के साथ आता है, जो जेबीएल ब्रांड के बेस्ट स्पीकर में से एक है। यह IPX7 Waterproof है, जिसके कारण पानी के संपर्क में आने पर भी कोई खतरा नहीं रहता है। इसमें आपको क्लियर वॉइस मिलता है।

इसमें वॉइस को बढ़ाने घटाने के लिए वॉइस कंट्रोलर भी मिलता है। इसमें डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। साथ ही म्यूजिक सुनने के दौरान कॉल अटेंड करने के लिए माइक्रोफोन की भी सुविधा मिलती है।

Echo Dot (3rd Gen) – New and improved smart speaker with Alexa (Black)

आजकल बाजार में स्मार्ट स्पीकर काफी ज्यादा प्रख्यात है। हालांकि स्मार्ट स्पीकर काफी महंगे दामों में आते हैं लेकिन आप 3 से 4 हजार के बजट में एक बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर के बजाय इस Echo Dot स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर ले सकते हैं।

यह स्पीकर एलेक्सा के साथ आता है, जिससे आपको बस केवल आदेश देना है और एक आदेश में आप इस स्पीकर से अपने मनपसंद गाने सुन सकते हैं। यह Gaana, Spotify, Saavn, Prime Music जैसी एप्प्स से कनेक्टेड है, जिसे चलाने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है।

इस स्पीकर में गाने सुनने के साथ ही आप कई तरह के प्रश्नों का जवाब पा सकते हैं, जोक सुन सकते हैं, कहानियां सुन सकते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिल जाती हैं। इसके साथ ही माइक्रोफोन और वॉइस कंट्रोल जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है।

इस अलेक्सा स्मार्ट स्पीकर में आप 360 डिग्री लाउड साउंड सुन सकते हैं। यहां तक यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह की लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा नए-नए फीचर्स इस डिवाइस में आते ही रहते हैं।

बात करें इस डिवाइस को लेकर नेगेटिव पॉइंट की तो इसमें आपको यूएसबी पोर्टल की सुविधा नहीं मिलती है और कुछ यूजर्स का मानना है कि बहुत बार अलेक्सा सही गाना नहीं बजा पाती। हालांकि इसमें मौजूद फीचर्स के अनुसार इसका प्राइस बिल्कुल उपयुक्त है।

GBL Go 2 Portable Wireless Speaker

JBL का स्पीकर बाजार में काफी ज्यादा बिकता है। यह ब्रांड स्पीकर बनाने के मामले में प्रमुख कंपनियों में से एक है। इस ब्रांड के इस स्पीकर में आपको कई तरह की फीचर्स मिल जाते हैं। यह स्पीकर डबल डोर में आता है, जिससे पानी की छींटों से भी माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ऑक्स इन पोट को सुरक्षा मिलती हैं।

इस स्पीकर में माइक्रोफोन भी उपस्थित है, जिससे आप म्यूजिक सुनने के दौरान अगर किसी का फोन आता है तो आप उस कॉल को भी अटेंड कर सकते हैं। यह स्पीकर आपको 16 तरह के विभिन्न रंगों में मिल जाते हैं, जिनमें से आप किसी एक मनपसंद रंग का चयन कर सकते हैं।

यदि इस स्पीकर को आप एक बार फुल चार्ज कर देते हैं तो 5 घंटे तक लगातार इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस स्पीकर का डिजाइन भी रग्ड फैब्रिक डिजाइन है, जिसमें टाइप सी का चार्जिंग पोर्ट और वाटरप्रूफ बनावट है।

यह ultra-portable स्पीकर है, जो वजन में भी काफी हल्का है। जिसके कारण इसे आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। इसमें आप हाई क्वालिटी साउंड का आनंद ले सकते हैं। इस स्पीकर को कहीं भी लटकाने के लिए आपको इसमें सुविधा मिल जाती हैं।

इस स्पीकर को ब्लूटूथ के माध्यम से अपने डिवाइस से कनेक्ट करके म्यूजिक आनंद ले सकते हैं। म्यूजिक चलने के दौरान आपको बिग ऑडियो और पंची बेस सुनने को मिलता है।

बात करें इस स्पीकर को लेकर नेगेटिव पॉइंट की तो बहुत से यूजर्स का कहना है कि इस स्पीकर में विथ माइक का फीचर नहीं दिया गया है। इसके साथ ही इसमें साउंड ज्यादा लाउड नहीं आता है।

Boat Stone 170 Bluetooth Speaker

बोट कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और इस कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले लगभग सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में अन्य डिवाइस की तुलना में काफी अच्छे फीचर्स की शादी दाम पर मिल जाते हैं।

इस कंपनी का यह ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर सस्ता होने के साथ ही कई तरह के फीचर्स के साथ लैस है। इस स्पीकर का बैटरी बैकअप 6 घंटे का है और यह स्पीकर ब्लूटूथ 4.2 वर्जन पर आधारित है। इसमें एसडी कार्ड स्लॉट भी है।

यह IPX6 Sweat & Waterproof ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसके कारण आप किसी भी स्थान पर बिना इसके गीले होने के डर के इसे ले जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह हल्का भी काफी है, जिसके कारण इससे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी आसान होता है। इस स्पीकर के आसान इंटरफ़ेस के द्वारा इसे समझना सरल हो जाता है।

इस स्पीकर को आप ब्लूटूथ के माध्यम से अपने लैपटॉप मोबाइल या अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट करके प्रीमियम एचडी साउंड का मजा ले सकते हैं। इसमें आपको माइक्रोफोन की भी सुविधा मिल जाती है, जिससे आप म्यूजिक सुनते हुए कॉल को अटेंड भी कर सकते हैं।

यदि आप इस स्पीकर को खरीदते हैं तो 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी भी दी जाती हैं। हालांकि बात करें इसके नेगेटिव प्वाइंट की तो कुछ यूजर्स का कहना है कि यह स्पीकर बहुत बार ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाता है।

यह भी पढ़े: 10 अच्छे इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स

Infinity (JBL) Fuze 100 Wireless Speaker

यह स्पीकर JBL कंपनी का है, जो वायरलेस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। इस स्पीकर में आपको बेहतरीन क्वालिटी के म्यूजिक सुनने का आनंद मिलता है। इसमें आपको माइक्रोफोन की सुविधा मिल जाती है, जिससे आप म्यूजिक सुनते हुए कॉल अटेंड भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही यह वाटरप्रूफ स्पीकर है, जिसके कारण पानी के संपर्क में आने पर भी खराब नहीं होता है। यह काफी हल्का है जिसके कारण इसे एक जगह से दूसरी जगह कैरी करना काफी आसान हो जाता है। यह स्पीकर डबल कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।

ब्लूटूथ के जरिए इस स्पीकर को अपने डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह आकार में भी काफी छोटा है और बजट फ्रेंडली है। इसके ऊपरी हिस्से में कंट्रोल कीस को एम्बॉस के साथ डिजाइन किया गया है। आप इस स्पीकर के पावर बटन को एक समय में दो बार दबाकर गूगल सहायक तक पहुंच सकते हैं। यह स्पीकर IPX7 प्रमाणन के साथ आता है।

Mivi Roam 2 5W Portable Speaker

मीवी रोम का यह ब्लूटूथ स्पीकर बेहतरीन फीचर्स के साथ बजट फ्रेंडली स्पीकर है, जो Latest Bluetooth 5.0 वर्जन पर आधारित है। इसमें In Built Mic और Voice Assistance भी है।

इसकी बैटरी चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय ले लेती है लेकिन 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है। यह एक स्टूडियो क्वालिटी साउंड देता है, जिससे घर में बिल्कुल पार्टी जैसा माहौल पैदा हो जाता है।

यह साइज में छोटा है। साथ ही हल्का है, जिसके कारण इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान है। हालांकि आवाज में काफी तेज है। इसमें म्यूजिक सुनने के दौरान कॉल अटेंड करने के लिए माइक्रोफोन की भी सुविधा दी गई है।

इस स्पीकर से म्यूजिक सुनने के दौरान Punchy Bass का एक मजेदार एहसास मिलता है। इस स्पीकर में ब्लूटूथ और एयूएक्स की कनेक्टिविटी मिलती है। इस स्पीकर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें तेज वॉल्यूम पर भी साउंड फटता नहीं है आपको क्लियर म्यूजिक के शब्द सुनाई देते हैं।

यह स्पीकर Premium Built With Aircraft Grade Aluminium बनावट का है। इस तरह यह काफी ज्यादा टिकाऊ और वाटरप्रूफ तथा डस्टप्रूफ है।

बात करें इस स्पीकर को लेकर नेगेटिव पॉइंट कि तो कुछ यूजर का कहना है कि इस स्पीकर का बटन का डिजाइन user-friendly नहीं है। इसके साथ ही इसमें एसडी कार्ड स्लॉट की भी सुविधा नहीं दी गई है। हालांकि इसके फीचर के हिसाब से इसका कीमत बिल्कुल उपयुक्त है।

Boat Stone 1000 Bluetooth Speaker

इस स्पीकर में 3000 mAh की बैटरी लगी हुई है, जो एक बार के फुल चार्ज में 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। यह स्पीकर ब्लूटूथ वर्जन 5.0 पर आधारित है। इस स्पीकर से अपने डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ और एयूएक्स कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।

इसके साथ ही इसमें आपको माइक्रोफोन की भी सुविधा मिलती है ताकि आप म्यूजिक सुनने के दौरान कॉल को भी अटेंड कर सके। इस स्पीकर का Frequency Response 20Hz-20KHz है।

यह स्पीकर बिल्कुल मिनी होम थिएटर जैसा एहसास देता है। यह स्पीकर वाटरप्रूफ है, जिससे यह भिंगने पर भी बिगड़ता नहीं है। यह स्पीकर Best Monstrous Sound देने में सक्षम है।

FAQ

ब्लूटूथ स्पीकर में डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए कौन-कौन सी सुविधा मिलती है?

वैसे तो सभी ब्लूटूथ स्पीकर में डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। लेकिन इसके अतिरिक्त कुछ स्पीकर में यूएसबी पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट और वाईफाई कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है।

ब्लूटूथ की सामान्य रेंज क्या है?

सभी ब्लूटूथ स्पीकर में ब्लूटूथ की रेंज अलग-अलग ब्रांड के अनुसार अलग-अलग होती है। लेकिन 10m से 15m के आसपास की रेंज सबसे अच्छी ब्लूटूथ स्पीकर मानी जाती हैं।

क्या ब्लूटूथ स्पीकर पानी में भीगने से खराब होता है?

यदि आपका ब्लूटूथ स्पीकर वाटरप्रूफ फीचर वाला है तब पानी में भेजने पर भी वह खराब नहीं होगा। लेकिन कुछ ब्लूटूथ स्पीकर बिना वाटरप्रूफ के भी आते हैं, जो पानी के संपर्क में आने पर खराब हो जाते हैं।

ब्लूटूथ स्पीकर को कौन से मैटेरियल से बनाया जाता है?

सभी तरह के ब्लूटूथ स्पीकर को मजबूत प्लास्टिक मटेरियल के साथ बनाया जाता है और उसमें सुरक्षा के लिए रबड़ का आवरण भी लगाया जाता है।

क्या ब्लूटूथ स्पीकर में चिप का प्रयोग कर सकते हैं?

यदि ब्लूटूथ स्पीकर में एसडी कार्ड स्लॉट होगा तब उसमें चिप का भी प्रयोग कर सकते हैं। सभी स्पीकर में एसडी कार्ड स्लॉट का फीचर नहीं आता है।

क्या ब्लूटूथ स्पीकर में पेनड्राइव को कनेक्ट कर सकते हैं?

वैसे सामान्य ब्लूटूथ स्पीकर में आपको पेनड्राइव कनेक्ट करने की सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन कुछ मॉडल में आपको पेनड्राइव पोर्ट की भी सुविधा मिलती है।

क्या ब्लूटूथ स्पीकर के जरिए फोन किया जा सकता है?

यदि आपने ब्लूटूथ स्पीकर को अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट किया है और म्यूजिक सुनने के दौरान फोन आ रहा है तो ब्लूटूथ के माइक्रोफोन फीचर के जरिए आप म्यूजिक सुनने के दौरान अपने कॉल को अटेंड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने 10 सबसे अच्छे ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर के बारे में देखा। इस लेख में हमने आपको प्रत्येक ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर से जुड़े उसके महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बताया। साथ ही उसके नुकसान के बारे में भी बताया।

हमें उम्मीद है कि आज के इस लेख में 10 सबसे अच्छे ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर की सूची (Best Portable Bluetooth Speaker in India) आपको एक सही स्पीकर का चयन करने में मदद करेगा। यदि यह आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

10 बेस्ट सिलाई मशीन

10 बेस्ट हेयर स्‍ट्रेटनर

10 न्यू फैंसी साड़ी डिजाइन

जोधपुरी सूट के लिए अच्छे जूते

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment