Home > General > 10 न्यू फैंसी साड़ी डिजाइन

10 न्यू फैंसी साड़ी डिजाइन

Best Saree Design in India: महिलाओं को साड़ी से काफी ज्यादा लगाव रहता है और वैसे भी भारत के संस्कृति में महिलाओं का असली पोशाक साड़ी ही तो है, जो सभी तरह के फंक्शन में सूटेबल होता है।

भारतीय बाजार में विभिन्न रंगों के और विभिन्न डिजाइन के साड़ी हर साल आते रहते हैं। जब आप बाजार में साड़ी लेने जाते हैं तो वहां पर सैकड़ों रंगों के सैकड़ों साड़ी दिखाई जाती है।

ऐसे में उन सैकडो साड़ियों में से किसी एक साड़ी का चयन करना काफी ज्यादा मुश्किल है। लेकिन यदि आपके सामने 10 सबसे अच्छे फैंसी साड़ी की सूची रख दिया जाए तब शायद उसमें से आपको अपने मनपसंद साड़ी का चयन करना आसान हो सकता है।

Best Saree Design in India
Image: Best Saree Design in India

यदि आपके घर पर किसी भी तरह का फंक्शन है, किसी का शादी है या आप किसी के पार्टी में जाने का सोच रहे हैं या फिर किसी को आप उपहार स्वरूप साड़ी देना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

क्योंकि इस लेख में 10 सबसे अच्छे फैंसी साड़ियों की सूची लेकर आए हैं। न्यू फैंसी साड़ी देखते ही महिलाओं की खुशी उनकी आंखों में देखी जा सकती है।

आज के इस लेख में हम आपको 10 न्यू फैंसी साड़ी दिखाने वाले हैं, जिसकी फैंसी डिजाइनिंग आप को मंत्रमुग्ध कर सकती है और इन सब साड़ियों की कीमत भी आपके बजट के अनुसार ही है।

न्यू फैंसी साड़ी डिजाइन (Best Saree Design in India)

Womanista Mirror Georgette Saree

वोमनिष्ठा का यह सारी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी है। 29 x 33 x 3.5 सेंटीमीटर आयाम वाले इस साड़ी का वजन मात्र 500 ग्राम है, जिस कारण यह सारी स्टैंडर्ड लुक के साथ ही काफी हल्का है, जिस कारण पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल है।

वैसे भी महिलाओं को ऐसे साड़ी चाहिए होती है, जिस पर फैंसी डिजाइनिंग भी किया गया हो ताकि उसे किसी भी त्योहार, पार्टी या शादी में पहना जा सके और हल्का भी हो। यह सारे क्वालिटी आपको इस सारी में मिल जाती है।

साड़ी को पूरी तरीके से सिंथेटिक मटेरियल से बनाया गया है, जिसकी लंबाई 5.5 मीटर है। साड़ी के साथ 0.8 मीटर लंबा ब्लाउज पीस भी अटैच है। ब्लाउज का कलर भी अलग से कैड इमेज में साथ दिखाया गया है।

सारे लंबे समय तक चले इसके लिए केवल ड्राइक्लीन करें। यह साड़ी जितनी खूबसूरत है उतना ही अच्छा इसका प्राइस भी है। यह साड़ी अमेजॉन पर 600 से ₹700 के बीच मौजूद है।

Glory Women’s Lycra Saree

अगर कहीं पार्टी या किसी तरह का फंक्शन हो तो लोग वेस्टर्न ड्रेस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन भारतीय संस्कृति के साथ आपको वेस्टर्न लुक मिले तो इससे खास क्या हो सकता है। आजकल झालर वाली स्टाइल की साड़ी काफी ज्यादा लोकप्रिय है, जो खास करके पार्टी में भारतीय संस्कृति के साथ वेस्टर्न लुक देता है।

साड़ी का मरून रंग काफी जबरजस्त है, जो लगभग सभी रंग वाली महिलाओं पर सूट करेगा। हालांकि मरून के अतिरिक्त टील ग्रीन और वाइन कलर भी मौजूद है, महिला अपनी पसंद के अनुसार कलर का चयन कर सकती है।

साड़ी के साथ 0.8 मीटर लंबाई का ब्लाउज पीस भी अटैच है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर देखने को मिलते है। 33 x 25 x 4 सेंटीमीटर आयाम वाली साड़ी का वजन मात्र 480 ग्राम है, जिससे यह जितना हैवी दिखने में लग रहा है।

असल में काफी ज्यादा हल्का और कंफर्टेबल है। इस साड़ी को लाइक्रा मटेरियल से बनाया गया है और इसके साथ ही इस पर न्यू डिजाइन भी बनाए गए हैं, जिस कारण यह साड़ी फैंसी साड़ियों की सूची में है।

इस फ्रिल साड़ी वियर डिज़ाइन में शोल्डर लेस पर प्लास्टिक मिरर वर्क किया गया है, जिस कारण यह साड़ी काफी ज्यादा आकर्षक दिखता है। साड़ी के देखभाल के लिए साड़ी को वॉशिंग मशीन में ना धोकर हाथ से दोनों ज्यादा बेहतर होगा।

बात करें इस साड़ी के कीमत की तो सारी जितना दिखने में खूबसूरत है, उतने ही कम कीमत पर आपको यह साड़ी अमेजॉन पर मिल जाएगी। इसकी कीमत अमेजॉन पर मात्र 350 से 400 के बीच है।

PANASH TRENDS Women’s Silk Heavy Embroidery Saree

भारतीय संस्कृति में जब भी किसी का शादी या कोई अन्य फंक्शन होता है तो लोग हेवी डिजाइनिंग वाला साड़ी पहनना पसंद करते हैं। खास करके सिल्क साड़ी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

पनाश ट्रेंड्स का यह सिल्क साड़ी घर में पार्टी, शादी या किसी भी तरह के फंक्शन के लिए काफी सूटेबल हो सकता है। सिल्क मैटेरियल से बने इस साड़ी पर गोल्डन रंग में एंब्रॉयडरी डिजाइन किए गए हैं, जो पूरे साड़ी में आपको देखने को मिलते हैं।

68.6 x 66 x 10.2 सेंटीमीटर आयाम वाले इस साड़ी की लंबाई 5.50 मीटर है, जिसके साथ 1 मीटर लंबा ब्लाउज पीस भी आता है। यह साड़ी अमेजॉन पर आपको 10 से 12 विभिन्न रंगों में मिल जाते हैं। आप अपने मनपसंद रंग का चयन कर सकते हैं।

इसका वजन 1 किलो 250 ग्राम है। क्योंकि साड़ी पर हैवी डिजाइनिंग की गई है। बात करे साड़ी के कीमत की तो अमेजॉन पर साड़ी की कीमत 1900 से 2000 रूपए के बीच मौजूद है।

SOURBH Women’s Cotton Blend Satin Woven Border Designer Madhubani Printed Saree with Blouse

कॉटन ब्लेंड फैब्रिक वाले इस साड़ी को एक नजर में देखते ही आप पसंद कर लेंगे। मधुबनी पेंटिंग के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, जो देश भर में लोकप्रिय है। मधुबनी डिजाइनिंग आपको इस साड़ी में हर जगह प्रिंटेड किया गया है।

इसी के साथ सॉलिड शाइनी वोवेन बॉर्डर देखने मिलती है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है, जिसके साथ 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस भी अटैच है। 6.3 x 1.1 x 0.01 मीटर आयाम वाले इस साड़ी का वजन मात्र 380 ग्राम के लगभग है।

इस तरह इस साड़ी के डिजाइनिंग को देखकर जितना हैवी साड़ी दिखने में लग रहा है असल में यह साडी उतना ही हल्का है। साड़ी में हर जगह मधुबनी फॉरेस्ट प्रिंट्स पैटर्न को देखकर यह साड़ी काफी ज्यादा आकर्षक लगता है।

अमेजॉन पर यह साड़ी आपको अन्य कई सारे रंगों में मिल जाते हैं। इस साड़ी को आप शादी, पार्टी, दूसरे कई फंक्शन में पहन सकते हैं। यहां तक कि दैनिक उपयोग के लिए भी इस साड़ी को पहना जा सकता है। बात करें साड़ी के कीमत की अमेजॉन पर साड़ी की कीमत लगभग ₹500 है।

यह भी पढ़े: 10 बेस्ट हेयर स्‍ट्रेटनर

Monjolika Fashion Women’s Woven Silk Saree With Blouse Piece

बनारसी सिल्क भारतीय महिलाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। खासकर कर शादी विवाह के समय लोग बनारसी सिल्क साड़ी को खरीदना बेहद ही पसंद करते हैं। यहां तक कि लोग शादी विवाह में एक दूसरे को गिफ्ट भी बनारसी साड़ी देते हैं।

Monjolika Fashion की ये साड़ी सिल्क फैब्रिक से बना हुआ साड़ी है, जिस पर हाथों से कारीगरी काम किया गया है। साड़ी पर जरी का काम बेहद ही बारीकी से किया गया है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। वहीं साड़ी के साथ 0.8 मीटर लंबा हरे रंग का ब्लाउज का पीस भी अटैच है। ब्लाउज के पीस पर भी जरी का काम किया गया है।

साड़ी की डिज़ाइन और फ़ैब्रिक आपको एलिगेंट और क्लासी लुक देता है, जिस कारण यदि यह साड़ी आप किसी की शादी में या फंक्शन में पहनते हैं तो आप छा जाएंगे। यह बनारसी सिल्क की साड़ी सॉफ्ट स्मूथ टेक्सचर में है। सारे का वजन भी मात्र 980 ग्राम है।

जिस कारण यह साड़ी को पहनना काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। बात करें साड़ी के देखभाल से संबंधित निर्देश की तो इस साड़ी को सिर्फ ड्राई क्लीन कराने की जरूरत है। साड़ी की कीमत की अमेजॉन पर लगभग ₹2000 में मिल जाती है।

Yashvi Designer Women’s Net Saree With Unstitched Blouse Piece

एक समय था जब नेट की साड़ी बाजार में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई थी। हालांकि फिर से नेट की साड़ी की डिमांड बढ़ चुकी है और अब नेट मटेरियल के साथ नए-नए डिजाइन के नेट के सारे बाजार में आ रहे हैं।

Yashvi डिज़ाइनर की इस सारी का फैब्रिक नायलॉन का नेट है। लेकिन इसके ब्लाउज में साटिन सिल्क मैटेरियल का प्रयोग किया गया है। साड़ी को साफ रखने के लिए केवल ड्राई क्लीन कराने की जरूरत है।

नेट की यह साड़ी लगभग सभी तरह के फंक्शन में पहनने के लिए बिल्कुल सूटेबल है। इस साड़ी का यह लाल रंग गोरी त्वचा वाले लोगों पर बेहद सुंदर लगता है। हालांकि अमेजॉन पर यह साड़ी सात अन्य विभिन्न रंगों में भी उपलब्ध है।

साड़ी के बॉर्डर पर कटवर्क का अच्छा डिजाइन किया गया है। साड़ी दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक है। साथ ही यह आरामदायक भी है। साड़ी का वजन मात्र 470 ग्राम है, जिस कारण यह साड़ी पहनने में भी काफी कंफर्टेबल है।

साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। इसके साथ ही 0.80 मीटर लंबाई का ब्लाउज पीस भी इसके साथ अटैच्ड है। बात करें साड़ी के कीमत की तो अमेजॉन पर इस साड़ी की कीमत लगभग ₹900 है।

Aradhana Fashion Pvt Ltd Women’s Woven Cotton Saree

आराधना फैशन की साड़ी कॉटन मटेरियल से बनी साड़ी है, जो एक नौवारी साड़ी है। जिसे महाराष्ट्र स्टाइल में बांधकर पहनने से काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक आता है। इस साड़ी के पल्लू पर जरी वर्क भी किया गया है, जिस कारण इस साड़ी को दैनिक उपयोग के साथ ही शुभ कार्य में पहना जा सकता है।

कॉटन मटेरियल से बने होने के कारण गर्मी के मौसम में इस साड़ी को पहनना और भी ज्यादा आरामदायक साबित होगा। यह साड़ी लगभग सभी उम्र और सभी रंगों की महिलाओं पर सूटेबल हैं।

यह साड़ी पारंपरिक भारतीय पोशाक को एक आधुनिक स्पर्श प्रदान करता है। हालांकि साड़ी के साथ कोई भी ब्लाउज पीस नहीं आता है। अमेजॉन पर यह साड़ी चार अन्य रंगों में भी मौजूद है।

49 x 28 x 9 सेंटीमीटर आयाम वाले इस साड़ी का वजन मात्र 999 ग्राम है, जिस कारण यह साड़ी काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। बात करें इस साड़ी कि कीमत की तो अमेजॉन पर इस साड़ी की कीमत लगभग ₹2000 है।

Monjolika Fashion Women’s Banarasi Silk Blend Zari Woven Work With Tussles Saree and Embroidered Work

बनारसी सिल्क साड़ी भारतीय महिलाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। बनारसी सिल्क साड़ियों को खास करके शादी ब्याह जैसे बड़े-बड़े फंक्शन में पहनने के लिए लोग लेते हैं।

मोनजोलिका फैशन की यह बनारसी साड़ी प्रीमियम रेंज में रॉयल लुक देने वाली साड़ियों में से एक है। इस साडी को सिल्क मैटेरियल के साथ बनाया गया है, जिस पर जड़ी बुना हुआ वर्क भी किया गया है।

साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। इसके साथ ही 0.8 मीटर लंबा ब्लाउज का 20-20 के साथ अटैच है। साड़ी को फैंसी वूवन वर्क से सजाया गया है, जिस कारण इस साड़ी की वजह थोड़ी सी अधिक है।

इसका वजन 1 किलो 10 ग्राम है। हालांकि इस साड़ी का आकर्षक डिजाइन किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती हैं। बात करें साड़ी के देखभाल संबंधित निर्देश की तो साड़ी के धुलाई के लिए केवल ड्राई क्लीन कराने की जरूरत है। अमेजॉन पर साड़ी की कीमत 2700 से 2800 के बीच है।

यह भी पढ़े: जोधपुरी सूट के लिए अच्छे जूते

Insthah Women’s Kanchipuram Cotton Silk Saree With Blouse Piece

INsthah कंपनी की यह साड़ी कॉटन मटेरियल से बनी कांजीवरम साड़ी है, जिसकी लंबाई 5.5 मीटर है। इस साड़ी के साथ हरे रंग का 0.85 मीटर लंबाई का ब्लाउज पीस भी अटैच है।

अमेजॉन पर यह साड़ी पांच अन्य रंगों में भी मौजूद है। साड़ी पर हल्का जरी वर्क भी किया गया है। इस साड़ी को आप अपने घर के शुभ अवसरों के अतिरिक्त दैनिक रूप से भी पहन सकते हैं‌।

6.35 x 1.15 मीटर आयाम वाले इस साड़ी का वजन मात्र 700 ग्राम है, जिस कारण यह साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल है। बात करें इस साड़ी के देख बात संबंधित निर्देश की तो कॉटन की साड़ी होने के कारण इसे आप घर पर ही धो सकते हैं।

बस ध्यान रहे साड़ी को सीधे सूरज की रोशनी में ना सुखाएं, इससे साड़ी का रंग उड़ सकता है। अमेजॉन पर इस साड़ी की कीमत 1500 से ₹1600 रुपए के बीच है।

Nivah Fashion Women’s Satin Net Embroidery Mirror Work Half half Saree With Blouse Piece

किसी पार्टी या किसी भी तरह के फंक्शन में हम खासकर कर प्रीमियम क्वालिटी वाली साड़ी को ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन प्रीमियम क्वालिटी वाली साड़ी की कीमत थोड़ी महंगी हो सकती है।

लेकिन यदि आप 1000 के अंदर एक अच्छी प्रीमियम क्वालिटी वाली साड़ी चाहते हैं तो निवाह फैशन की यह फैंसी साड़ी आप खरीद सकते हैं, जो फोटो में दिखने में जितनी सुंदर लग रही है, असल में भी यह उतनी ही सुंदर है।

यह साड़ी ग्रे कलर के अतिरिक्त 10 अन्य रंगों में भी मौजूद है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। इसके साथ 0.8 मीटर लंबा ब्लाउज का पीस भी अटैच्ड है। साड़ी को साटन और नेट फैब्रिक से बनाया गया है।

30 x 25 x 5 सेंटीमीटर आयाम वाले इस साड़ी का वजन मात्र 700 ग्राम है, जिस कारण यह साड़ी काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। साड़ी के आधे आधे भाग में आकर्षित एंब्रॉयडरी मिरर वर्क किया गया है। अमेजॉन पर इस साड़ी की कीमत लगभग ₹1000 है।

SIRIL Women’s Bandhani Printed & Embroidery Work In Lace Georgette Saree with Unstitched Blouse

जॉर्जेट फैब्रिक से बनी यह बांधनी प्रिंटेड साड़ी काफी ज्यादा खूबसूरत है। इस साड़ी पर एंब्रॉयडरी वर्क भी किया गया है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। वही साड़ी के साथ 0.8 मीटर लंबाई का भागलपुरी सिल्क फैब्रिक से बना ब्लाउज का पीस भी अटैच्ड है।

ब्लाउज के पीस पर कढ़ाई का काम भी किया गया है। साड़ी का रंग मिंट ग्रीन है और ब्लाउज पीस का रंग भी मिंट ग्रीन है। हालांकि इस रंग के अतिरिक्त अमेजॉन पर यह सारी कुल 25 रंगों में भी उपलब्ध है।

साड़ी को घर पर ही धुलाई करके साफ कर सकते हैं। 35 x 32 x 3.5 सेंटीमीटर आयाम वाले इस साड़ी का वजन मात्र 680 ग्राम है, जिस कारण यह सारी बहुत ज्यादा आरामदायक, मुलायम और कंफर्टेबल है। बात करें साड़ी की कीमत की तो अमेजॉन पर साड़ी की कीमत लगभग ₹1000 है।

साड़ी खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

जब साड़ी खरीद रहे हैं तो साड़ी किसी एक फैब्रिक से नहीं बना होता है। साड़ियों को विभिन्न फैब्रिक से बनाया गया होता है और साड़ी के फैब्रिक के अनुसार उस साड़ी की क्वालिटी और मजबूती होती है। बाजार में आपको एक ही रंग और डिजाइन की सारी अलग-अलग कीमत पर देखने को मिल सकती है और कीमत में अंतर होने का कारण उसके फैब्रिक में अंतर होना हो सकता है।

जिस साड़ी को एक अच्छे क्वालिटी वाले फैब्रिक से बनाया गया होता है, उस साड़ी की कीमत भी थोड़ी अधिक होती है। ऐसे में साड़ी के सुंदरता और डिजाइन के अतिरिक्त उसके फैब्रिक को ध्यान में रखना काफी जरूरी है।

जब आप साड़ी को खरीद रहे हैं तो यह भी जरूरी है कि आप किस उद्देश्य से साड़ी खरीद रहे हैं। यदि आप किसी पार्टी या किसी अन्य फंक्शन के लिए साड़ी खरीद रहे हैं। ऐसे में साड़ी फैंसी और डिजाइनिंग होना चाहिए, जिस पर हल्का फुल्का डिजाइनिंग किया हो। लेकिन नहीं यदि आप साड़ी दैनिक उपयोग के लिए लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप सामान्य डिजाइनिंग वाले अच्छे मटेरियल के सारे को खरीद सकते हैं। हालांकि वाली ब्याह जैस से फंक्शन के लिए बनारसी सिल्क साड़ी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं।

जब आप साड़ी खरीद रहे हैं तो उसके देखभाल संबंधित निर्देश के बारे में भी जरूर जाने। क्योंकि कुछ साड़ी को हम घर पर ही सामान्य धुलाई से साफ कर सकते हैं लेकिन कुछ साड़ी को घर पर सामान्य धुलाई करने से वह बिगड़ जाते हैं। ऐसे में हमें उसे बाहर लॉन्ड्री वाले के पास भेजना पड़ता है। जिस साड़ी पर ज्यादा एंब्रॉयडरी डिजाइन और वर्क होता है। ऐसे साड़ी को आप घर पर नहीं धो सकते हैं।

कुछ लोग पतले होते हैं, कुछ लोग ज्यादा हेल्दी होते हैं, ऐसे में अपने वजन के अनुसार जब आप साड़ी खरीद रहे हैं तो साड़ी के लंबाई को भी जरूर ध्यान रखें। ज्यादातर कॉटन की साड़ी में साड़ी के लंबाई में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है, जिसके कारण ज्यादा हेल्थी वालों को वह साड़ी कम पड़ जाती है। इसीलिए साड़ी खरीदते समय साड़ी की लंबाई जरूर देखें और इसके साथ ही साड़ी के साथ ब्लाउज पीस अटैच्ड है या नहीं यह भी देखें। क्योंकि सभी साड़ी में अटैच्ड ब्लाउज पीस नहीं आता है।

जब आप किसी भी तरह की चीज को खरीदते हैं तो बजट को भी ध्यान में रखना काफी जरूरी है। बाजार में आपको एक से बढ़कर एक साड़ी सस्ते से लेकर महंगे दामों में मिल जाते हैं। ऐसे में आपका बजट निश्चित होना जरूरी है ताकि आप अपने उस बजट के अंदर एक बेहतर साड़ी का चयन कर सके।

FAQ

भारत की सबसे महंगी साड़ी कौन सी है?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की चिकनकारी साड़ी आजकल पूरी दुनिया में काफी ज्यादा मशहूर हो रही है। हालांकि चिकन कुर्ती काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं लेकिन साड़ियों पर भी इसकी डिजाइन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है और जिसकी कीमत भी काफी ज्यादा है।

पैठणी साड़ी को कौन से फैब्रिक से बनाया जाता है?

पैठनी साड़ी को भारत के सबसे महंगी साड़ियों में से एक माना जाता है, जिसे उच्च कोटि के महीन रेशम से बनाया जाता है।

साड़ी की कीमत किस पर निर्भर करती है?

साड़ी की कीमत उसे बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए फैब्रिक की क्वालिटी एवं साड़ी पर किए गए वर्क काम पर निर्भर करती हैं। साड़ी को अच्छी क्वालिटी वाली फैब्रिक से बनाया गया हो तो उसकी कीमत ज्यादा होती है। साथ ही जिस साड़ी पर बहुत ज्यादा वर्क किया गया होता है, उस साड़ी की कीमत भी काफी ज्यादा होती है।

एंब्रॉयडरी और प्रिंटेड डिजाइन में क्या अंतर है?

बाजार में आपको एंब्रॉयडरी और प्रिंटेड डिजाइन वाली साड़ी देखने को मिलती होगी। प्रिंटेड डिजाइन वाली साड़ी में मशीनों की मदद से विभिन्न तरह के फूल पत्ते, विभिन्न डिजाइन अंकित किए गए होते हैं। वहीं एंब्रॉयडरी साड़ी में हाथों की मदद से कारीगरी की गई होती है, जिसमें जरी काम, मोती, स्टोन चिपकाए गए होते हैं।

साड़ी कितने टाइप की होती है?

भारत में विभिन्न शैलियों की साड़ियां बेची जाती है, जिनमें कांजीवरम साड़ी, बनारसी साड़ी, पटोला साड़ी और हकोबा मुख्य हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने 10 सबसे अच्छे फैंसी साड़ियों को देखा। हर साल बाजार में विभिन्न न्यू डिजाइन के साथ विभिन्न न्यू फैंसी साड़ियां आती रहती हैं, जो अलग-अलग फंक्शन के लिए विशेष डिजाइन के साथ बनाए गए होते हैं।

उपरोक्त लेख में आपने जितनी भी साड़ियां देखी यह साड़ी काफी ज्यादा महिलाओं के द्वारा खरीदे गए हैं और इनके काफी अच्छे पॉजिटिव रिव्यू है। इन साड़ियों को अमेजॉन के जरिए खरीद सकते हैं। उपरोक्त हर एक साड़ी के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आज इस लेख में 10 सबसे अच्छे फैंसी साड़ियों की सूची (Best Saree Design in India) आपको मनपसंद साड़ी का चयन करने में मदद करेगा। यदि यह लेख आपको पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

यह भी पढ़े

10 बेस्ट सिलाई मशीन

10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर

10 बेस्ट होम थिएटर सिस्टम

10 अच्छे इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment