Home > General > 10 बेस्ट सिलाई मशीन

10 बेस्ट सिलाई मशीन

Best Sewing Machine in India: कपड़े हर एक व्यक्ति के लिए प्राथमिक आवश्यकता है और कपड़े फट जाना, सिलाई निकल जाना हर घर में आम बात होती है। बहुत बार हमारे घर पर मशीन ना होने के कारण हम अपने फटे हुए कपड़े या सिलाई निकल जाने के कारण बाहर से सिल्वा लेते हैं और छोटे से काम के लिए बेकार में हम पैसे खर्च करते हैं।

ऐसे में यदि घर पर मशीन हो तो काफी पैसे बच जाते हैं। इसके अतिरिक्त आज के समय में बहुत से घरेलू महिलाओं को सिलाई का काफी शौक होता है, वह अपने खाली समय में अपने सिलाई के शौक को और भी ज्यादा निखार सकती हैं। वह इससे अपना बिजनेस भी कर सकती हैं।

आज के समय में बहुत सी महिलाएं खुद का बुटीक खोलकर अच्छा खासा पैसे कमा रही हैं। अलग-अलग आवश्यकताओं के आधार पर मशीन खरीदते हैं लेकिन समस्या तब आ जाती है जब हम मशीन खरीदने के लिए बाजार जाते हैं। क्योंकि बाजार में आपको कई कंपनियों के मशीन दिखाए जाते हैं।

Best Sewing Machine in India
Image: Best Sewing Machine in India

ऐसे में आपको समझ में नहीं आता कि कौन सी मशीन लेना ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि कोई भी व्यक्ति यदि किसी चीज पर पैसे खर्च कर रहा है तो वह एक अच्छे वस्तु की उम्मीद रखता है।

यदि आप भी अपने सिलाई के शौक को पूरा करने के लिए या फिर अपने माता या घर में किसी अन्य औरतों को गिफ्ट के तौर पर सिलाई मशीन देना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

क्योंकि इस लेख में हमने कुल 10 अच्छी सिलाई मशीन के बारे में बताया है, जिससे सिलाई मशीन का चयन करना आपके लिए आसान हो जाएगा। इसके साथ ही हमने सिलाई मशीन कितने प्रकार की होती है और सिलाई मशीन खरीदते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में भी बताया है।

सिलाई मशीन कितने प्रकार के होते हैं?

सिलाई मशीन के मुख्य रूप से दो प्रकार हैं:

  1. मैकेनिकल सिलाई मशीन
  2. इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन

मैकेनिकल सिलाई मशीनें

मैकेनिकल सिलाई मशीन उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है, जो अपने घरेलू काम के लिए लेना चाहते हैं। जैसे कि थोड़ा बहुत किसी कपड़े की सिलाई निकल जाने पर उनको सिलाई करना हो या फिर बेसिक लेवल पर सिलाई सीखने के लिए सिलाई मशीन लेना चाहते हैं।

इस तरह के यांत्रिक सिलाई मशीन आपको कम दाम पर भी मिल जाते हैं। इसकी मदद से आप कपड़ों की मरम्मत, सरल शिल्प और बुनियादी हेम जैसे काम कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपको अपने पैर का इस्तेमाल करना पड़ता है, इसलिए यह थोड़ा सा थकाऊ हो सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन

इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो बिजनेस करने के उद्देश्य से सिलाई मशीन खरीदना चाहते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन में आपको अपने पैरों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

इसमें बटन दिए होते हैं, जिससे मशीन स्विच ऑन और स्विच ऑफ हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त इस तरह की मशीन में कई तरह के फीचर्स मौजूद हैं जैसे एलईडी स्क्रीन, टच पैड नियंत्रण आदि। इस तरह के मशीन में सैकड़ों सिलाई की शैलियों की सेटिंग का विकल्प मिलता है।

यह कम थकाऊ और तेज गति से काम करने वाला मशीन होता है। यही कारण है कि बिजनेस के उद्देश्य से इस तरह के मशीनों की बिक्री बहुत ज्यादा होती है। हालांकि इस तरह की मशीनों का कीमत मैकेनिकल मशीन की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है।

सिलाई मशीन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

यदि आप सिलाई मशीन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आप एक बेहतर मशीन का चयन कर सके। यहां पर हमने कुछ बातों का जिक्र किया है, जिसे ध्यान में रखकर आप एक बेहतर मशीन का चयन कर पाएंगे।

क्वालिटी

जब भी आप मशीन ले रहे हैं तो उसकी क्वालिटी पर सबसे पहले जरूर ध्यान दें। बहुत बार होता है कि हम सस्ते में आकर लो क्वालिटी का मशीन ले लेते हैं लेकिन कम क्वालिटी की मशीन आपको आगे बहुत परेशानियां देगी। भले ही 100-200 ज्यादा लगे लेकिन एक अच्छी क्वालिटी वाली मशीन के साथ काम करना काफी आरामदायक होता है।

हो सकता है कि कुछ मशिनों में आपको बहुत ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन फीचर से ज्यादा आप उस मशीन की क्वालिटी को ध्यान में रखें। क्योंकि जब मशीन की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो उसके फीचर्स से क्या लेना देना।

इसीलिए मशीन खरीदते वक्त मशीन की मजबूती के बारे में जरूर जाने। ABS Plastic, Metal या Aluminium मटेरियल से बनी मशीन ज्यादा मजबूत होती है, इसीलिए इस तरह के ही मशीन को खरीदना पसंद करें, जो लंबे समय तक टिकाऊ हो।

ब्रांड का नाम

सिलाई मशीन लेते वक्त आपको ब्रांड का नाम भी जरूर ध्यान में रखना चाहिए। किसी भी उत्पाद के लिए ब्रांड का नाम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। भले ही आप अपने घरेलू काम के लिए सिलाई मशीन ले रहे हैं लेकिन आप अनियमित या कम उपयोग करने के बावजूद मशीन को लंबे समय तक संभाल कर जरूर रखेंगे।

ऐसे में जरूरी है कि आप एक अच्छे ब्रांड का मशीन खरीदे। क्योंकि जो ब्रांड अच्छी होती है जो बाजार में सिलाई मशीन के क्षेत्र में लोकप्रिय है उस ब्रांड का मशीन भी अच्छी क्वालिटी का होगा।

हो सकता है अच्छे ब्रांड के मशीन की कीमत अन्य ब्रांड की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो लेकिन अच्छी ब्रांड की मशीन लेने पर यह मशीन लंबे समय तक बिना किसी समस्या के अच्छे से चलेगा।

खरीदने का माध्यम

सिलाई मशीन लेने से पहले आपको यह निश्चित करना जरूरी है कि आप कौन से माध्यम से लेना चाहते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन। हालांकि ज्यादातर लोग सिलाई मशीन को ऑफलाइन रिटेलर की दुकानों से ही खरीदना पसंद करते हैं। इसमें लाभ भी है।

इसका फायदा यह है कि जब आप भौतिकी दुकानों से सिलाई मशीन खरीदते हैं तो बाद में अगर सिलाई मशीन में किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह ऑन द स्पॉट मशीन की मरम्मत कर देते हैं। इसके अतिरिक्त आपके मन में मशीन से संबंधित कुछ भी प्रसन्न हो तो आप उनसे पूछ सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन में आपको यह सुविधा नहीं मिलती है।

हालांकि जब आप ऑनलाइन भी खरीदारी करते हैं तब आपको एक बार रिव्यु जरूर पढ़ना चाहिए कि लोगों ने उस मशीन को लेकर क्या फीडबैक दिए हैं। ऑनलाइन माध्यम से मशीन लेने का फायदा यह है कि आपको रिटेलर दुकानों की तुलना में थोड़ा सस्ते में मशीन मिल जाता है।

मशीन की स्पीड

सिलाई मशीन खरीदते वक्त मशीन स्पीड को भी ध्यान में जरूर रखना चाहिए। यदि आप बिजनेस के उद्देश्य से मशीन खरीद रहे हैं तो ज्यादा एसपीएम वाला मशीन खरीदना बेहतर होता है।

लेकिन यदि आप अपने घर के सामान्य उपयोग के लिए मशीन खरीद रहे हैं तो कम एसपीएम स्पीड वाला भी मशीन चलेगा। इसके अतिरिक्त स्टिच फंक्शन, ऑटो बटन होल्डर, साउंड लेवल, फैब्रिक टाइप जैसे फीचर्स मशीन में मौजूद है या नहीं इसका भी जरूर ध्यान रखें। यदि आप अधिक बजट पर मशीन खरीद रहे हैं तो।

मशीन का फैब्रिक टाइप

मशीन खरीदते वक्त उसके फैब्रिक टाइप को भी ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि घरों में हमें कई तरह के कपड़ों पर सिलाई करना होता है। इसके अतिरिक्त जो लोग बिजनेस के उद्देश्य से मशीन खरीदते हैं, उन्हें भी कई अलग-अलग फैब्रिक वाले कपड़ों पर डिजाइन करना होता है।

ऐसे में जरूरी नहीं कि सभी मशीनें सभी तरह के कपड़ों पर काम करें। कुछ मशीन केवल पतले कपड़ों पर ही ज्यादा अच्छे से काम करते हैं तो कुछ मशीनें चिकने एवं मोटे कपड़ों पर भी अच्छे से काम करते हैं। इसीलिए अपने आवश्यकताओं के अनुसार और मशीन के फैब्रिक को ध्यान में रखते हुए मशीन खरीदें।

वारंटी

मशीन खरीदते वक्त एक और चीज का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है वह है, वारंटी। मशीन खरीद रहे हो या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान वारंटी एक महत्वपूर्ण पॉइंट होता है सामान को खरीदते वक्त ध्यान में रखने के लिए।

क्योंकि मशीन पर आपको जितना ज्यादा समय की वारंटी मिलेगी, उतना ही बेहतर है। वारंटी कि अवधी जितने समय तक रहेगी उतने समय के बीच में आपके मशीन में कुछ भी खराबी हुआ तो मुफ्त में मरम्मत हो जाएगा।

10 सबसे अच्छे सिलाई मशीन (Best Sewing Machine in India)

Singer Promise 1408 Automatic Zig-Zag Machine

700 एसपीएम की तेज गति वाला सिंगर ब्रांड की यह मॉडल 10 बिल्ट इन स्टिच सेटिंग के साथ आता है। इस मशीन का बॉडी प्लास्टिक मैटेरियल से बनाया गया है। इसमें हेवी ड्यूटी मेटल फ्रेम भी लगा है।

इसमें एक स्वचालित बटनहोल और एक साधारण पिको चयनकर्ता भी है। इस मशीन में स्नैप-ऑन प्रेसर फीट मौजूद है, वहीं इसमें ऑटोमेटिक 4 स्टेप बटन होल भी दिया गया है।

मशीन के कन्वर्टिबल फ्री आर्म के कारण मशीन का संचालन करना आसान है। इस मशीन में 24 तरह के स्टिच फंक्शन दिए गए हैं। इस मशीन का आप खरीदते हैं तो 2 सालों का वारंटी भी आपको दिया जाता है।

Singer 8280 Automatic Sewing Machine

सिंगर मशीन की इस मॉडल की बॉडी प्लास्टिक मटेरियल से बनी हुई है। इसके अतिरिक्त इसमें मेटल मैटेरियल का भी प्रयोग किया गया है, जिसके कारण यह काफी मजबूत है और सालों तक इसकी ड्युरेबिलिटी बनी रहेगी।

इस मशीन की स्पीड 800rpm है। इसमें 24 तरह के स्टिच फंक्शन मौजूद है। यह मशीन एक पावरफुल मशीन है। इस मशीन के जरिए आप बहुत स्मूथ सिलाई कर सकते हैं। इसमें आपको 12 तरह की एप्लीकेशन मिलती है, जिसमें स्पॉट, फिक्सिंग, बटन, स्मोकिंग, मोनोग्राम जैसी चीजें शामिल है।

इस मशीन 8 तरह के built-in स्टिचस मौजूद है। इतना ही नहीं इसमें एलईडी लाइट की भी सुविधा दी गई है। इस मशीन में सर्कुलर स्टिचिंग करना भी काफी आसान है। इसमें आपको ज्यादा कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती बस कपड़े को सेट करना होता है। इस मशीन में 4 बटन होल स्टाइल भी देखने को मिलता है।

मशीन में ऑटोमेटिक नीडल थ्रिडर की भी सुविधा है। यह एक इलेक्ट्रिक सेविंग मशीन है, जिसमें थ्रेड टेंशन को एडजस्ट करना भी आसान है। इस मशीन के साथ मुफ्त में बहुत सारी एक्सेसरीज मिलती है और उसको रखने के लिए मशीन में एक स्टोरेज बॉक्स भी दिया जाता है।

इस मशीन की अधिकतम सिलाई चौड़ाई 5 एमएम है। इस मशीन में स्नैप ऑन प्रेशर फिट का भी एक खास फीचर मौजूद है। यदि आप इस मशीन को खरीदते हैं तो आपको 2 साल का वारंटी मिलता है।

Usha Janome Dream Stitch Automatic सिलाई मशीन

उषा का यह मशीन तेरह निर्मित टांके के साथ आता है, जिसमें सुई के ऑटो थ्रेडिंग, स्वचालित थ्रेड कटर के अलावा ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच की भी सुविधा मिलती है। इस मशीन की मदद से आप डेनिम जैसे विशेष मोटे और भारी कपूर की भी सिलाई कर सकते हैं।

मशीन चार-स्टेप बटनहोल्डिंग सिस्टम के साथ आता है। यह मशीन के विभिन्न विशेषताओं और इसके एप्लीकेशन का अच्छे से उपयोग करने से संबंधित दिशा-निर्देश देने के लिए यह विशेष प्रशिक्षण वीडियो के साथ आती है।

इस मशीन का बॉडी एल्यूमीनियम die-cast से बना हुआ है, जिसमें प्रेशर पैर को समायोजित करने के लिए डायल बने हुए हैं। यह मशीन काफी तेज है और चलाने में भी काफी आसान है।

हालांकि इस मशीन में थ्रेड कटिंग तंत्र के साथ थोड़ी समस्या आ सकती है। यदि आप इस मशीन को खरीदते हैं तो आपको 2 साल का वारंटी भी मिलता है।

यह भी पढ़े: 10 बेस्ट हेयर स्‍ट्रेटनर

Singer Start 1306 सिलाई मशीन

यदि कोई नया-नया सिलाई के क्षेत्र में आया है और वह सिलाई सीखना चाहता है तो ऐसे शुरुआती लोगों के लिए सिंगर का यह मॉडल सबसे अच्छा साबित होगा। यह मशीन 6 इन-बिल्ट टांके के साथ आती है।

इस मशीन में सिलाई की चौड़ाई और लंबाई पहले से निर्धारित है, जिसके कारण आपको अतिरिक्त समायोजन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मशीन में एलईडी रोशनी के बीच सुविधा दी गई है, जिससे आप चाहे तो अंधेरे में भी जरूरत पड़ने पर इस मशीन का प्रयोग कर सकते हैं।

मशीन में दोहरे स्पूल पिंस उपलब्ध है, जिससे आप समांतर सिलाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके मदद से आप कपड़े पर अच्छी सजावट एवं हैमिंग का कार्य कर सकते हैं। यदि आपके मशीन खरीदते हैं तो आपको 2 साल का वारंटी भी दिया जाएगा।

Usha Janome Wonder Stitch Sewing Machine

महिलाओं को सिलाई करने का काफी ज्यादा शौक होता है। यदि आप सिलाई के माध्यम से और भी ज्यादा रचनात्मक बनना चाहते हैं तो यह मशीन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

वैसे भी ऊषा का ब्रांड का मशीन काफी ज्यादा प्रख्यात है और इस मॉडल में आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, जिस कारण इस मशीन के प्रति आप तुरंत आकर्षित हो जाएंगे।

उषा जानोम वंडर स्टिच को उन्नत फीचर्स के साथ बनाया गया है ताकि आपको इस मशीन के प्रयोग करने में दिक्कत ना हो। इस मशीन में ऑटोमेटिक ऑन और ऑफ बटन मिलता है। बेहतरीन बिल्ट इन फीचर्स मौजूद है। इस मशीन की मदद से आप कोई भी फ्री हैंड कढ़ाई डिजाइन बना सकते हैं।

इस मशीन के ब्लाइंड हेम फुट के उपयोग से आप साड़ी कुर्ती स्लिट्स, स्कर्ट हेमलाइन के सिरो को चमका सकते हैं। इस मशीन में आपको 13 निर्मित टांके बटन होल के साथ मिलते हैं।

जिससे आप स्टिच स्टिचिंग, बटन फिक्सिंग, रोल्ड हेमिंग, स्मॉकिंग, ब्लाइंड स्टिच हेमिंग और पाइपिंग स्टिचिंग जैसे 21 विभिन्न सिलाई कार्य को कर सकते हैं और अपनी रचनात्मकता को दिखा सकते हैं। इस मशीन की गति 860 एसपीएम है, जिससे आप अपने कीमती समय को बचा सकते हैं।

इस मशीन में उपलब्ध ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिचिंग और ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन फीचर्स के कारण सिलाई काम काफी सुविधाजनक और तेज बन जाता है। इसमें रिवर्स सिलाई बटन का भी आपको ऑप्शन मिलता है। यदि आप इस मशीन को खरीदते हैं तो आपको 2 वर्ष की वारंटी मिलती है।

computerized Brother Sewing Machine

ब्रदर कंपनी की FS101 की यह मॉडल कंप्यूटरीकृत सिलाई मशीन है, जो घर के इस्तेमाल के लिए काफी उपयोगी है। इसमें कई तरह के फीचर उपलब्ध है, जिसके कारण इस मशीन को चलाना काफी आरामदायक बन जाता है।

इस मशीन का वजन मात्र 6.96 किलोग्राम है। इस मशीन में आठ विभिन्न किस्म के टांके देखने को मिलते हैं। इसमें built-in निडल थ्रेडर भी है। इस मशीन में 55 अल्फ़ान्यूमेरिक के अलावा 100 टांके उपलब्ध है।

मशीन में आपको 8 अद्वितीय बटन होलसेल देखने को मिल जाता है। इस मशीन के स्टार्ट-स्टोप बटन के द्वारा आप इस मशीन की गति को बहुत ही आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। इस मशीन में आप कढ़ाई काम भी कर सकते हैं।

यदि आपको कढ़ाई करने का शौक है तो इस मशीन के जरिए आप अपने रचनात्मकता के कौशल को और भी ज्यादा निखार सकते हैं। बस आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि सही कपड़े के लिए आप सही सुई का इस्तेमाल करें।

Usha-Janome-Allure-Automatic-sewing-machine

जिन्हें सिलाई करने का शौक है और जो अपने घरेलू उपयोग के लिए अच्छी सिलाई मशीन चाहते हैं, उनके लिए ऊषा का यह मॉडल सबसे अच्छा साबित होगा। इस सिलाई मशीन में आपको दो अलग-अलग डायल देखने को मिलते हैं। जिसके साथ आपको तेरह अंतर्निहित सिलाई कार्यों की सेटिंग करना आसान हो जाता है। इस मशीन की गति 550 एसपीएम है।

इस मशीन में आप डायल की मदद से सिलाई की लंबाई का चयन भी कर सकते हैं। यह मशीन एक मुफ्त बांह के साथ आती है, जिसके कारण इसके गति को आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। यह मशीन चार चरण स्वचालित बटन होल के साथ आता है।

यह मॉडल 21 अनुप्रयोगों के साथ आता है, जिसमें साटन सिलाई, लुढ़का हेमिंग, फिक्सिंग बटन, खिंचाव सिलाई, स्मॉकिंग और ज़िप फिक्सिंग जैसे नियमित और विशेष सिलाई कार्य कर सकते हैं।

इस सिलाई मशीन की मदद से आप अपने सिलाई कौशल को और भी ज्यादा निखार सकते हैं। यह मशीन पोर्टेबल है, जिसके कारण बहुत आसानी से आप इसको एक जगह से दूसरी जगह पर रख सकते हैं। यदि आप इस मशीन को खरीदते हैं तो आपको 2 सालों की वारंटी भी मिलती है।

Singer 1304 Best Silai Machine

जिन लोगों को अच्छे से सिलाई करना नहीं आता, जो सिलाई सीखने के लिए बेहतरीन फीचर्स के साथ एक अच्छी और सस्ती प्राइस वाला मशीन चाहते हैं, उन लोगों के लिए सिंगर का यह मॉडल बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है, जिसका पूरा मटेरियल प्लास्टिक से बना हुआ है।

इस मशीन की स्पीड 550 एसपिएम है। इसके साथ ही इस मशीन में 6 बिल्ट इन स्टिच और डबल नीडल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। यह मशीन 70 वाट की कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली सिलाई मशीन है, जो 14 स्टिच फंक्शन के साथ आता है।

मशीन में रिवर्स स्विच वर्क करने के लिए अलग से अप और डाउन बटन दिया गया है। इतना ही नहीं इस मशीन में सभी तरह के स्टिच फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए राउंड डायल की भी सुविधा दी गई है। इसे बस आपको घुमाना और फिर सिलेक्ट करना होता है।

इस मशीन में आपको इनबिल्ट लाइट भी मिलता है, जिससे आप चाहे तो रात में भी सिलाई कर सकते हैं। Free Arm Sewing Machine होने के कारण इस मशीन पर कार्य करना बहुत ही सरल हो जाता है। इस मशीन में आपको Built In 4 Step Buttonhole का स्पेशल फीचर भी मिलता है।

इस मशीन के द्वारा जिकजैक, स्ट्रैट, साटिन, ब्लाइंड हेम जैसी कई तरह के डिजाइन की सिलाई आप कर सकते हैं। इस तरीके से इस मशीन की मदद से आप अपने सिलाई की क्रिएटिविटी को भी दिखा सकते हैं।

इस मशीन का वजन भी बहुत कम है। 4.5 किलोग्राम के साथ यह मशीन आता है, जिसके हैंडल के द्वारा आप इसे किसी भी स्थान पर रख सकते हैं। इस मशीन में आपको स्पीच करने के लिए लंबाई और चौड़ाई सेट करने की भी फैसिलिटी मिल जाती है।

मशीन में दिए गए ट्विन नीडल सेविंग के कारण बहुत जल्दी और सरल तरीके से आप किसी भी कपड़े की सिलाई कर सकते हैं। इस तरह इस मशीन के एडवांस फीचर ग्राहकों को काफी आकर्षित करते हैं।

हालांकि इस मशीन में आपको मोटे कपड़े पर सिलाई करने में नीडल के टूटने की संभावना रह सकती हैं। मशीन में फ्रीइस मशीन पर आपको 25 सालों तक का वारंटी भी मिलता है।

यह भी पढ़े: 10 न्यू फैंसी साड़ी डिजाइन

Bernette-Sew-Go-8-197-stitch-sewing-machine

बरनेट सिलाई मशीन का यह मॉडल आपके काम को सुनिश्चित करता है कि आपके द्वारा की गई सिलाई सुंदर दिखे। यह 197 अंतर्निर्मित डिजाइनों के साथ 850 एसपीएम की गति के साथ आपके काम को बहुत ही कम समय में पूरा कर देता है।

यह भारत के बाजार में सबसे अच्छी कंप्यूटरीकृत सिलाई मशीन है, जिसमें आपको एलसीडी स्क्रीन भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट, ऑटोसुई थ्रेडर जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

इसमें कई तरह की सेटिंग मौजूद है, जिससे आपको यह मशीन चलाने में काफी आरामदायक लगता है। दूसरी सबसे अच्छी चीज है किस मशीन को चलाने पर आपको बिल्कुल भी थकान महसूस नहीं होगा।

क्योंकि इस मशीन में आपको अपने पेर कुछ खाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कंप्यूटरीकृत मशीन है बस आपको बटन दबाना है और यह मशीन ऑन हो जाएगी। इस मशीन में 7 एमएम तक की अधिकतम सिलाई की चौड़ाई मिलती है। वहीं 5 एमएम की अधिकतम सिलाई लंबाई देखने को मिलती है।

इस मशीन में पैटर्न को नियंत्रित करने के लिए एक बटन भी दिया गया है, जो सिलाई चयन, एक फील्ड डॉग ड्रॉप मोशन, बेहतर गुणवत्ता वाले कढ़ाई, क्विंटिंग जैसे विशिष्ट कार्यों में आपकी मदद करता है।

इस तरह इस मशीन में दिए गए फीचर्स इस मशीन को अन्य मशीनों की तुलना में काफी ज्यादा आकर्षित बनाता है। हालांकि मैन्युअल सिलाई मशीन की तुलना में इस मशीन को सीखने में थोड़ा अधिक कठिन काम हो सकता है। लेकिन अभ्यास करने के साथ यह आपके लिए बहुत आसान हो जाता है।

Singer 4423 Heavy-Duty Electric सिलाई मशीन

घरों में ज्यादातर सिलाई करने में तब दिक्कत होता है जब हमें मोटे कपड़े को सिलना होता है जैसे कि जींस वगैरह। यदि आप भारी-भरकम कपड़ों की सिलाई करने वाला मशीन चाहते हैं तो सिंगर का यह मॉडल आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है।

इस मशीन का पुट प्रेशर हल्के कपड़ों को सिलने के लिए भी पर्याप्त सक्षम है। इस मशीन स्पीड 1100 एसपीएम है। इस तरह यह तेज गति के साथ आपके सिलाई के कार्य को बहुत कम समय में पूरा कर देता है।

इसमें लगे शक्तिशाली मोटर के कारण इस मशीन के जरिए बहुत कम समय में अधिक काम कर सकते हैं। इस मशीन में 23 निर्मित टांके आते हैं, जिसमें से एक बटन होल है।

इस मशीन की एक और खासियत यह है कि इस मशीन में ड्रॉप इन बॉब इन थ्रेड स्तर को देखना काफी आसान है, जिससे आप आसानी से देख सकते हैं कि सिलते वक्त धागे बाहर तो नहीं निकल रहे हैं। इस तरीके से सिंगर का यह मॉडल भले ही थोड़ा महंगा हो लेकिन यह आपको तेज गति के साथ प्रयोग करना आसान बनाता है।

FAQ

कितने साउंड लेवल के अंदर का मशीन अच्छा होता है?

मशीन का मोटर जितना अच्छा होगा, वह मशीन उतना ही कम आवाज करेगा। 60db से 80db के बीच मशीन की आवाज हो सकती है। ऐसे में 65db से कम साउंड वाले ही मशीन को खरीदना ज्यादा बेहतर होगा।

कौन से ब्रांड की मशीन ज्यादा बेहतर होती है?

इस लेख में उपरोक्त हमने जितने भी ब्रांड की मशीन बताएं हैं, वह सभी ब्रांड बाजार में नामी ब्रांड है और इन ब्रांड की मशीनें काफी ज्यादा बिकती है। हालांकि एक ब्रांड की अलग अलग मशीनों में कई सारे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं। आप अपने आवश्यकता के अनुसार मशीन का चयन कर सकते हैं।

ऑटो बटनहोलर क्या है?

ऑटोमेटिक बटनहोलर फीचर आजकल की इलेक्ट्रॉनिक मशीन में देखने को मिलते हैं। मशीन में यह फीचर होने के कारण सिलाई का काम करना काफी आसान हो जाता है।

निष्कर्ष

इस तरह आज के इस लेख में आपने 10 सबसे अच्छी सिलाई मशीन के बारे में जाना। हमें उम्मीद है कि उपरोक्त लेख में बताए गए 10 सबसे अच्छे सिलाई मशीन (Best Sewing Machine in India) आपको एक अच्छे मशीन के चयन करने में मदद करेगा।

जब आप इनमें से किसी भी मशीन को खरीदे तो इस लेख में दिए गए गाइड को भी ध्यान में रखें ताकि आपको आपके बजट के अनुसार और आपके आवश्यकताओं के अनुसार एक अच्छी मशीन मिल सके। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

10 अच्छे इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स

10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर

10 बेस्ट होम थिएटर सिस्टम

जोधपुरी सूट के लिए अच्छे जूते

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment