Home > General > 10 बेस्ट हेयर स्‍ट्रेटनर

10 बेस्ट हेयर स्‍ट्रेटनर

Best Hair Straightener in India: आजकल हेयर स्टाइल काफी ज्यादा लोकप्रिय है। लोग तरह-तरह के ड्रेस पर तरह-तरह के हेयर स्टाइल को आजमाते हैं। जब भी हेयर स्टाइल की बात आती है तो हेयर स्ट्रेटनर का मन में ख्याल आता है। क्योंकि ज्यादातर हेयर स्टाइल हेयर स्ट्रेटनर की मदद से ही दिए जाते हैं।

हालांकि सभी ब्यूटी पार्लर में हेयर स्ट्रेटनर तो मिल जाता है लेकिन बार-बार ब्यूटी पार्लर में जाकर हेयर स्टाइल करवाना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे मे यदि आपके घर पर हेयर स्ट्रेटनर हो तो आप जब मन चाहे तब अपने बालों को अलग-अलग स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

Best Hair Straightener
Image: Best Hair Straightener in India

इसलिए लोग घर के लिए भी स्ट्रेटनर को रखते हैं। लेकिन समस्या तब होती है जब आपको स्ट्रेटनर खरीदना होता है। क्योंकि बाजार में तरह-तरह के ब्रांड के हेयर स्ट्रेटनर है और हेयर स्ट्रेटनर हिट उत्पन्न होता है, जिससे बालों को स्ट्रेट करना या फिर उसको कर्ली बनाना या तरह-तरह के स्टाइल दिए जाते हैं।

ऐसे में बालों को डैमेज होने का भी खतरा रहता है। इसलिए बालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सही हेयर स्ट्रेटनर को खरीदना बहुत ही आवश्यक होता है।

ऐसे में समझ में नहीं आता कि कौन से ब्रांड का हेयर स्ट्रेटनर खरीदे, जिससे बालों को कोई भी नुकसान ना पहुंचे और हम आसानी से अपने बालों को स्टाइलिश लुक दे सके।

10 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर (Best Hair Straightener in India)

यदि आप भी हेयर स्ट्रेटनर खरीदना चाहते हैं और कंफ्यूज है कि कौन सा हेयर स्ट्रेटनर खरीद है तो इस लेख को अंत तक पढ सकते हैं। इस लेख इसमें हमने 10 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर के बारे में बताया है।

फिलिप्स एचपी 8316/00 केरासिन हेयर स्ट्रेटनर

यदि आप ग्लॉसी और चमकदार बाल चाहते हैं तो फ्लिप्स कंपनी के इस ब्रांड का हेयर स्ट्रेटनर खरीद सकते हैं। इस हेयर स्ट्रेटनर में सिल्कप्रो केयर तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे बालों को तपिश से सुरक्षा मिलती है।

इस हेयर स्ट्रेटनर से का हीट कॉर्ड 1.8 मीटर लंबी है। फिलिप्स के मुताबिक यह हेयर स्ट्रेटनर खास करके भारतीय बालों के लिए बनाया गया है। इस हेयर स्ट्रेटनर को सभी प्रकार के बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

चाहे आपका बाल रफ है, घुंगरालू है सभी तरह के बालों को आप इस स्ट्रेटनर की मदद से लंबा और चमकदार बना सकते हैं। यह मात्र 60 सेकंड में गर्म हो जाता है, जिससे आपके बालों को स्ट्रेट करने में बहुत कम समय ही लेता है। इसमें केराटिन क्वार्टिक सिरेमिक प्लेट है।

हालांकि इस हेयर स्ट्रेटनर में हिट को कंट्रोल करने के लिए मैनुअल सैटिंग नहीं दी गई है, जो आपको इस प्रोडक्ट को लेकर थोड़ा अपसेट कर सकता है बाकी इस प्रोडक्ट में सारी सेटिंग काफी अच्छी है। यदि आप इस हेयर स्ट्रेटनर को खरीदते हैं तो इस पर आपको 2 सालों का वारंटी भी दिया जाता है।

केमी केएम – 329 प्रोफेशनल हेयर स्ट्रेटनर

इस ब्रांड के हेयर स्ट्रेटनर की मदद से आप मनचाहा स्टाइल अपने बालों को दे सकते हैं। यह फ्रिज बालों को सीधा करने के लिए उपयोग किया जाता है। इससे बिना आपका बाल ब्लो-ड्राई हुए सिल्की और स्ट्रेट लुक आ जाता है।

यह स्ट्रेटनर केवल 30 सेकंड में गर्म हो जाता है, जिससे आप बहुत कम समय में अपने बालों को सीधा कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जब इस स्ट्रेटनर का प्लेट बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है तो डिवाइस अपने आप बंद हो जाती है। जिससे आप बेफिक्र होकर अपने बालों को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

इस प्रोडक्ट को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह हेयर स्ट्रेटनर बालों को सैलून स्मूद और स्ट्रेट लुक देने में मदद करता है। इस डिवाइस में सिरेमिक प्लेट्स लगे हुए हैं। इससे बालों की नमी को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचता है।

यही कारण है कि आपका बाल रुखा नहीं दिखता। इस स्ट्रेटनर में तापमान को सेट करने के लिए चार अलग-अलग स्तर दिए गए हैं। स्ट्रेटनर में टेंपरेचर रेंज 160 से 220 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहता है।

यह स्ट्रेटनर महिला व पुरुष दोनों के लिए ही उपयोगी है। इस प्रोडक्ट को लेकर एक नेगेटिव रिव्यू यह है कि इस स्ट्रेटनर से घुंघराले बालों को पूरी तरीके से स्ट्रेट नहीं किया जा सकता।

पैनासोनिक ईएच -एचवी 10-के 62 बी पोर्टेबल हेयर स्ट्रेटनर एंड कर्ल

पैनासोनिक का यह हेयर स्ट्रेटनर कम से कम नुकसान के साथ आपके बालों को आसानी से स्टाइलिश लुक देता है। इस स्ट्रेटनर की मदद से आप अपने बालों को सभी तरह का हेयर स्टाइलिंग दे सकते हैं।

अपने बालों को स्ट्रेट और कर्ली लुक देने के लिए यह बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर में से एक हैं, जो फोटोक्रोमिक कटिंग के साथ आता है। जिससे उपयोग करने के दौरान आपके बालों को सुरक्षा मिलती है। इस स्टैटनर को स्टोर करके रखना बहुत ही आसान है क्योंकि इस स्ट्रेटनर के साथ हिट प्रोटेक्टिव कैप भी आता है।

इस स्टैटनर का टेंपरेचर रेंज 210 डिग्री सेल्सियस है। इसमें 360-degree घूमने वाली कॉड भी है। इस स्ट्रेटनर की मदद से आप अपने बालों को बहुत आसानी से नरम, मुलायम और चमकदार बना सकते हैं।

रेमिंगटन एस 3500 सिरेमिक स्ट्रेट 230 हेयर स्ट्रेटनर

सभी तरह के बालों को स्ट्रेट करने के उद्देश्य से यदि आप एक अच्छे हेयर स्ट्रेटनर की तलाश में है तो यह स्ट्रेटनर एक अच्छा चुनाव हो सकता है। इस स्ट्रेटनर में लगे सिरेमिक प्लेट पर टूरमलिन कोटिंग की गई है।

यह एक मिनरल कंपाउंड है, जो बहुत कम तपिश में आपके बालों को स्ट्रेट करने में मदद करता है। मात्र 15 सेकेंड में यह स्ट्रेटनर का प्लेट गर्म हो जाता है, जिससे बहुत कम समय नहीं अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं।

इस स्टैटनर का टेंपरेचर रेंज 150 से 230 सेल्सियस तक के बीच है, जिसमें तापमान को सेट करने के लिए 30 हीट सेटिंग्स भी दी गई हैं। इस डिवाइस को आप अच्छे से सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि यह हीट-प्रूफ पाउच के साथ आता है।

इस तरह उपयोग करने के बाद आप चाहे तो तुरंत इस स्टैटनर को इस पाउच में रख सकते हैं। इस डिवाइस का सेरेमिक प्लेट्स बहुत लंबे समय तक चलता है।

बात करें इस प्रोडक्ट की खामी की तो वैसे तो इस प्रोडक्ट में कोई भी नोटिसेबल खामी नहीं है लेकिन बहुत से लोगों को यह प्रोडक्ट थोड़ा महंगा लग सकता है। यदि आप इस ब्रांड के इस स्ट्रेटनर को खरीदते हैं तो आपको 2 साल की वारंटी भी दी जाती है।

यह भी पढ़े: 10 न्यू फैंसी साड़ी डिजाइन

हैवेल्स एचएस 4101 हेयर स्ट्रेटनर

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मामले में हैवेल्स कंपनी काफी ज्यादा प्रख्यात है। ऐसे में हैवेल्स कंपनी का है स्ट्रेटनर भी मार्केट में लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। क्योंकि इस ब्रांड के हेयर स्ट्रेटनर के साथ कई सारी फीचर्स मौजूद है। इस हेयर स्ट्रेटनर में सिरेमिक प्लेट लगी हुई है, जो मात्र 45 सेकंड में गर्म हो जाती है और बिना किसी नुकसान के आपके बालों को चमकदार, स्ट्रेट और आकर्षक लुक देता है।

यहां तक कि यदि आप इस स्ट्रेटनर को रोज प्रयोग करते हैं तभी आपके बालों को कोई भी नुकसान नहीं होता है। इसकी मदद से आप अपने बालों को स्ट्रेट करने के अतिरिक्त इस स्ट्रेटनर के घुमावदार किनारों से अपने बालों को कर्ली स्टाइल भी दे सकते हैं।

इस स्ट्रेटनर का अधिकतम तापमान 230 डिग्री सेल्सियस है। इसमें प्लेट को लॉक करने की भी सुविधा दी गई है। इसकी मदद से जब आप अपने बालों को स्ट्रेट करते हैं तो आपके बाल का काफी हद तक टुटना कम हो जाता है। यह आपके बालों के फ्रीजीपन को खत्म कर देता है और आपके बाल को चमकदार बनाता है।

वैसे बात करें इस प्रोडक्ट के नेगेटिव रिव्यू की तो यह थोड़ा सा भारी है, जिससे आपको उपयोग करने में थोड़ा जटिल लग सकता है। वैसे यदि आप हैवेल्स के इस स्टैटनर को खरीदते हैं तो 24 घंटे के होम सर्विस के साथ आपको 2 साल की वारंटी दी जाती है।

सिस्का एचएस 6810 हेयर स्ट्रेटनर

सिस्का कंपनी का भी हेयर स्ट्रेटनर बाजार में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। कंपनी का दावा है कि इस हेयर स्ट्रेटनर की मदद से आप बिल्कुल सैलून जैसा लुक अपने बालों में पास होते हैं।

इस हेयर स्ट्रेटनर में ओवर-हीट प्रोटेक्शन भी दिया गया है, जिससे आपके बालों के जलने का खतरा नहीं रहता है। स्ट्रेटनर में लगे सिरेमिक प्लेट आपके बालों में एक समान रूप से हिट को फैलाते हैं, जिससे आपके बाल एक साथ एक समान रूप से स्ट्रेट होते हैं।

स्ट्रेटनर गर्म होने में मात्र 60 सेकेंड का समय लेता है। यह स्ट्रेटनर पुश बटन लॉकिंग टेक्निक के साथ आता है, जिससे यह ट्रैवल फ्रेंडली हेयर स्ट्रेटनर है। यह स्ट्रेटनर काफी आरामदायक और हल्के वजन के साथ डिजाइन किया गया है, जिसके कारण इसे उपयोग करना काफी आसान है।

वैसे इस स्टैटनर में कुछ खास खामियां तो नहीं है लेकिन इसमें मैनुअली हिट कंट्रोल का विकल्प नहीं मिलता जो एक नेगेटिव पॉइंट्स है। यदि आप इसक्षप्रोडक्ट को खरीदते हैं तो 2 साल की वारंटी आपको दी जाती है।

वेगा फ्लेयर वीएचएसएच-01 हेयर स्ट्रेटनर

वेगा का यह हेयर स्ट्रेटनर भी बेहतरीन प्रोडक्ट में से एक है। इसकी मदद से आप अपने बालों को सीधा और चमकदार बना सकते हैं। इस हेयर स्ट्रेटनर का अधिकतम तापमान 210 डिग्री सेल्सियस है।

कंपनी का दावा है कि इस स्ट्रेटनर का प्रयोग घर में और प्रोफेशनल दोनों तरीके से किया जा सकता है। इस स्ट्रेटनर में लगी गई कोड 360 डिग्री तक घूमती है, जिससे आपके बाल उलझते नहीं। इस स्ट्रेटनर को एग्रोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया है।

इसमें स्मूथ और आरामदायक पकड़ है, जिससे आप लंबे समय तक इसे पकड़ कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सिरेमिक प्लैट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो गर्म होने में 2 मिनट तक का समय लेता है। इसमें पावर इंडिकेटर लाइट भी दिया गया है।

बात करें इस प्रोडक्ट के नेगेटिव प्वाइंट की तो कस्टमर का कहना है कि इस प्रोडक्ट के उपयोग करने के कुछ देर के बाद इस स्ट्रेटनर से जलने जैसी गंध आती है। इसके अतिरिक्त यह गर्म होने में भी अन्य स्ट्रेटनर की तुलना में काफी अधिक समय लेता है। वैसे इस स्ट्रेटनर पर 2 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी दी गई हैं।

यह भी पढ़े: 10 बेस्ट सिलाई मशीन

टेकीकॉन 2 इन 1 हेयर स्ट्रेटनर

बालों को वेवी, ग्लॉसी और बाउंसी लुक देने के लिए टेटिकोन ब्रांड का यह स्ट्रेटनर काफी ज्यादा बेहतरीन है, जो सस्ते के साथ काफी प्रभावशाली है। इस स्टैटनर के मदद से आप अपने बालों को स्ट्रेट, स्लिक और फाइन तरीके से स्टाइल कर सकते हैं।

इससे आप अपने बालों को कर्ली स्टाइल भी दे सकते हैं। इस स्टैटनर में 360 डिग्री घूमने वाला कोड लगाया गया है, जिससे आपके बाल उलझते नहीं है और बालों के सभी हिस्से आसानी से स्ट्रेट हो जाते हैं। स्ट्रेटनर का अधिकतम तापमान 180 डिग्री सेल्सियस है, जिसे गर्म होने में 60 सेकंड का मात्र समय लगता है।

इसमें टेफ्लॉन सिरेमिक कोटेड प्लेट्स लगा है। बात करें इस स्ट्रेटनर के नेगेटिव प्वाइंट की तो रोजाना इस स्ट्रेटनर का प्रयोग किया जाए तो उससे बाल डैमेज और ड्राई होने की संभावना रहती है।

ब्रौन सैटिन हेयर 3 – एसटी 310 – हेयर स्ट्रेटनर

ब्रौन सैटिन हेयर 3 – एसटी 310 हेयर स्ट्रेटनर बालों को मुलायम और स्टाइलिश लुक देने के लिए सबसे अच्छी पसंद साबित हो सकती है। इसमें प्रयोग की गई चोडी प्लेट लंबे बालों को बहुत आसानी से स्ट्रेट कर देता है। स्ट्रेटनर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

यह वजन में भी हल्का है और पकड़ने में भी आसान और सुविधाजनक है। इसमें लगी एक्स्ट्रा वाइड सेरामिक एलॉक्सल प्लेट अल्ट्रा-स्मूद स्टाइलिंग देता है। यह प्लेट गर्म होने में मात्र 40 सेकेंड का समय लेता है और इसका तापमान रेंज 130 से 200 डिग्री सेल्सियस तक है।

इस स्ट्रेटनर में 2 मीटर लंबी केबल लगी हुई है। यह ऑटो स्विच ऑफ मोड के साथ आता है, जिससे आप इस स्ट्रेटनर के तापमान को बहुत आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। बात करें इस हेयर स्ट्रेटनर के खामी की तो यह घुंघराले बालों को आसानी से स्ट्रेट नहीं कर पाता है।

FAQ

क्या केमी हेयर स्ट्रेटनर एक अच्छा ब्रांड है?

केमी हेयर स्ट्रेटनर का फायदा यह है कि यह हेयर स्ट्रेटनर बहुत कम बजट में उपलब्ध है और इसमें तापमान को नियंत्रण करने के लिए सेटिंग दिए गए हैं, जिससे ओवरईटिंग से बचने के लिए आप अपने पसंद के अनुसार हीट सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं।

परमानेंट हेयर स्ट्रेट कितने दिन चलता है?

परमानेंट हेयर स्ट्रेट कम से कम 3 महीने तक चलता है।

हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से पहले क्या लगाएं?

हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से पहले बालों को अच्छे से सूखने देना चाहिए। गीले बालों में हेयर स्ट्रेटनर का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

उपरोक्त हेयर स्ट्रेटनर कितने दिनों तक बाल स्ट्रेट रहते हैं?

उपरोक्त लगभग सभी स्ट्रेटनर से स्ट्रेट किए गए बाल तब तक स्ट्रेट रहते हैं, जब तक उसे धोया ना जाए।

रात को सोते समय बालों को कैसे रखना चाहिए?

यदि बालों को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं तो रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए। गीले बालों में नहीं सोना चाहिए। बालों को सुलझा कर सोना चाहिए और हेयर सिरम का इस्तेमाल करना चाहिए। मसाज और डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट से बाल सुरक्षित रहते हैं।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में हमने आपको 10 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर के बारे में बताया। उपरोक्त सभी हेयर स्ट्रेटनर को लेकर कस्टमर के रिव्यु ज्यादातर पॉजिटिव है।

यह हेयर स्ट्रेटनर लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किए जा रहे हैं। आप उपरोक्त में से किसी भी हेयर स्ट्रेटनर को दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आज का यह लेख एक अच्छा स्ट्रेटनर (Best Hair Straightener in India) का चयन करने में आपकी मदद करेगा। यदि यह लेख आपको पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जो अच्छे हेयर स्ट्रेटनर को खरीदने को लेकर कंफ्यूज है, उन्हें भी एक अच्छे हेयर स्ट्रेटनर का चयन करने में आसानी हो सके।

यह भी पढ़े

जोधपुरी सूट के लिए अच्छे जूते

10 बेस्ट होम थिएटर सिस्टम

10 अच्छे इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स

10 सबसे अच्छे पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment