Essay on Discipline in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम यहां पर अनुशासन का महत्त्व निबंध (Anushasan Ka Mahatva) लिख रहे हैं। एक बेहतरीन और खुशहाल जीवन के लिए अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी होता है। हमने यहां अनुशासन पर निबन्ध, अनुशासन का महत्व, अनुशासन का अर्थ (What is Discipline in Hindi) आदि को ध्यान में रखते हुए Anushasan par Nibandh लिखे हैं।

यहां पर अलग-अलग शब्दों की सीमा में Anushasan par Nibandh लिखे हैं। इनसे आपको और भी दूसरे Discipline Essay in Hindi लिखने में मदद मिलेगी।
Read Also: गांधी जयंती पर निबंध – Gandhi Jayanti Essay in Hindi
अनुशासन का महत्त्व निबंध – Anushasan Ka Mahatva
अनुशासन पर निबंध 100 शब्द – अनुशासन का महत्व पर निबंध
हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व होता है। यदि किसी के जीवन में अनुशासन नहीं और वह व्यक्ति अनुशासनहीन है तो वह कभी अपने जीवन में सफ़लता हासिल नहीं कर सकता है। हर सफ़ल व्यक्ति के पीछे उसके अनुशासन का बहुत महत्व होता है।
किसी भी काम को समय पर पूरा करना और सही ढंग से करना हमारे अनुशासन को दर्शाता है। एक छात्र के जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी है। अनुशासन के बिना हमारा पूरा जीवन अस्त-व्यस्त बना रहता है। हमें अपने जीवन में Anushasan ka Mahatva को समझना चाहिए और पूरे जीवन में अनुशासन बनाएं रखना चाहिए।
अनुशासन पर निबंध 150 शब्द, अनुशासन पर निबंध 200 शब्द
यदि आपको अपने जीवन में सफ़ल होना है तो आपके जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी है। आप बिना अनुशासन के अपने जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते और इसके बिना आप अपने सुखी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।
अनुशासन हमारे जीवन का मूल मन्त्र है। यदि हमारे जीवन में अनुशासन होगा तो हम कभी किसी काम को सही तरीके से और कभी समय पर नहीं कर पाएंगे। आज जो भी सफ़ल व्यक्ति है आप उनकी जीवनियां (BIOGRAPHY) उठाकर देख लो सभी के अपने जीवन में Importance of Discipline समझा है। महात्मा गान्धी अपने जीवन में समय का और दिनचर्या का बहुत ही कठोरता से पालन करते थे।

अंग्रजों की सेना बहुत कम थी लेकिन उन्होंने भारत पर अधिक समय तक शासन किया। इसके पीछे उनका अनुशासन ही है। उन्होंने अनुशासन का अच्छे से पालन किया। भारत के द्वारा किया गया पहला स्वतंत्रता संग्राम भी आपसी तालमेल और अनुशासन नहीं होने के कारण ही सफ़ल नहीं हो पाया था। इसलिए हमारे जीवन में अनुशासन बहुत महत्व रखता है और हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन होना जरूर होना चाहिए। अनुशासन से ही एक सफ़ल जीवन की कल्पना की जा सकती है।
Read Also: समय का सही प्रबंध या उपयोग कैसे करें
अनुशासन पर निबंध 300 शब्द, अनुशासन पर निबंध 350 शब्द
हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व होता है। एक खुशहाल जीवन के लिए हमारे जीवन में अनुशासन होना जरूरी है। अनुशासन से हम अपने जीवन में कई नई-नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। ये हमेशा हमें एक सही राह की ओर ही ले जाता है। हमारे जीवन ऐसे कई काम है जो हम उसे उसके नियमों से करते हैं। ये एक अनुशासन का ही उदाहरण है।
स्कूल या फिर अपने कार्यलय समय पर जाना हमारे में कितना अनुशासन दर्शाता है। यदि हमारे जीवन में अनुशासन नहीं होगा तो हमारे जीवन में कई सारी परेशानीयों का आना जाना बना रहता है। यदि हमें एक सफ़ल जीवन जीना है तो उसके लिए हमारे जीवन में अनुशासन बहुत ही जरूरी है। इसके बिना हम एक सफ़ल जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

अनुशासन का सिर्फ ये ही मतलब नहीं होता कि सभी काम समय पर ही पूरा करना इसका मतलब ये भी होता है कि आप उस काम को कितना सही तरीके से करते हैं और उसे कितने मन से करते हैं। हर काम पीछे आपका अनुशासन दिखाई पड़ता हैं। इसलिये आप जो भी काम करे पूरे मन और अनुशासन के साथ करें। हमें Anushasan ka Mahatva समझान चाहिए।
हमारी प्रकृति भी अनुशासन के साथ चलती है तभी इसके किसी भी काम में कोई गड़बडी नहीं आती है। दिन-रात सही समय पर होना, सूर्य और चाँद का सही समय पर उदय होकर अस्त होना। ये सभी हमारे जीवन में अनुशासन के महत्व को दर्शाते है।
हमारे पूर्वज समय के पालन को लेकर बहुत ही सजग रहा करते थे। उनका हर काम समय से हुआ करता था। आज के समय में आप सफ़ल लोगों के जीवन के बारे में पढेंगे तो उन्होंने सभी को अनुशासन का सन्देश ही दिया है और खुद ने भी अनुशासन का ही पालन किया है।
हमारे जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व होता है। हम बिना अनुशासन के किसी काम में सफ़ल नहीं हो सकते है। इसलिए हमें अपने जीवन में अनुशासन रखना चाहिए और सभी को इसके महत्व के बारे में बताना चाहिए।
Read Also: डिजिटल इंडिया पर निबंध – Digital India Essay in Hindi
अनुशासन पर निबंध 800 शब्द – अनुशासन का महत्व हिंदी निबंध
प्रस्तावना
हमारे जीवन को खुशहाल बनाये रखना हमारे जीवन की अहम जिम्मेदारी है। इसके लिए हमारे जीवन में अनुशासन होना बहुत ही जरूरी है। अनुशासन हमारे जीवन का एक महत्पूर्ण हिस्सा है। ये हमारे जीवन का आधार है जो जीवन को एक सही पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस कारण इसका पालन करना और इसका महत्व समझना मनुष्य जीवन में बहुत ही जरूरी है।
अनुशासन का अर्थ – Meaning of Discipline
Anushasan का अर्थ होता है कि नियमों से पालन करना इसको अंग्रेजी में Discipline कहा जाता। है अनुशासन संस्कृत की शास धातु से बना हुआ है। शास का अर्थ होता है नियमों का सही से पालन। अनुशासन का अर्थ होता है कि हमें दी गई सभी आज्ञायों का सही से और नियम से पालन करना और उसका उलंघन करने पर उसके लिए दिए गये दण्ड को आज्ञापूर्वक स्वीकार करना। ये ही अनुशासन का सही अर्थ और मतलब होता है।
अनुशासन का महत्व – Importance of Discipline in Hindi
हमारे जीवन में Anushasan ka Mahatva बहुत ही जरूरी है। अनुशासन हमारे जीवन में सभी कार्यों को क्रमबद्ध और संयमित तरीके से करने के एक महत्वपूर्ण विधि है। यदि हम अपने जीवन में नियमित दिनचर्या का पालन करते हैं तो हमारा जीवन में काफी सुधार आ सकता है। जिन लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त होती है उनके जीवन में कभी अनुशासन नहीं होता और उनका हर दिन व्यर्थ के कार्यों में ही चला जाता है।

यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासन से हट जाता है तो वह चरित्रहीन, दुराचारी और निंदनीय हो जाता है और उसका फिर कहीं पर ही सम्मान नहीं होता। अनुशासन से ही हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। अनुशासन विद्यार्थी के जीवन में बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि विद्यार्थी जीवन में हम जो कुछ भी सीखते है, वह हमारे पूरे जीवन साथ रहता है।
अनुशासन में छोटो से प्यार, बड़ो का आदर, अपने शिक्षकों का सम्मान, समय का आदर और सम्मान आदि आते हैं जो हर किसी के जीवन में जरूरी है। खेल में अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। एक अनुशासित खिलाडी ही खेल को अच्छी तरह से जीत सकता है।
अनुशासनहीनता एक अभिशाप – About Discipline in Hindi
एक अनुशासनहीन व्यक्ति का जीवन पूरी तरह से असफलता, आलस्य और हार आदि से हमेशा के लिए घिरा हुआ रहता है। इसका समाज और परिवार में कोई मान-सम्मान नहीं होता। व्यक्ति में अनुशासन नहीं होने के कारण झगड़े आदि होते है। दुर्भाग्यवस आज हमारे समाज, अधिकारी, कर्मचारी और प्रशासन आदि में अनुशासनहीनता बढ़ती ही जा रही है।
अनुशासित रहने के तरीके – Lines on Discipline in Hindi
हम अपने जीवन को अनुशासित बनाने के लिए नीचे दिए गए बिन्दुओं का सहारा ले सकते हैं:
- अपने किसी भी कार्य को आज ही पूरा करना, कल के लिए नहीं छोड़ना।
- एक सही और अच्छी दिनचर्या का पालन करना।
- अपने हर कार्य को पूरी लग्न और मेहनत से करना।
- हमेशा बुरी आदतों और बूरे कामों से दूर रहना।
- हमारे जीवन में बहुत से कार्य व्यर्थ होते हैं, उनसे दूरी बनाना।
उपसंहार
अनुशासन के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा होता है। हर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन होना बहुत ही जरूरी होता है। अनुशासन ही हमारे सफ़लता की कुंजी है। हमारे जीवन में इसका बहुत महत्व होता है। इसके अनुसार ही हमारे जीवन का भविष्य तय होता है। इसलिए हमें अपने जीवन में अनुशासन को महत्व देना चाहिए और एक अनुशासित जीवन जीना चाहिए।
Read Also: दिवाली पर निबंध – Diwali Essay in Hindi
हमने यहां पर विभिन्न शब्द सीमा में अनुशासन का महत्व हिंदी में निबंध लिखे हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह Anushasan Essay in Hindi पसंद आयेंगे। इन्हें आगे शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा कोई सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताएं। हमारे Facebook Page को लाइक जरूर करें।
Read Also
- हिन्दी दिवस पर भाषण और निबन्ध – Hindi Diwas Speech And Essay in Hindi
- शिक्षक दिवस पर सरल निबन्ध – Teachers Day Essay in Hindi
- पेड़ों के महत्त्व पर निबंध – Essay on Importance of Trees
- राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध – Essay on Peacock in Hindi
- सॉफ्ट स्किल्स कैसे इम्प्रूव करें – How to Improve Soft Skills in Hindi
- आत्मविश्वास – मन के जीते जीत है
- यूट्यूबर अमित भड़ाना की बायोग्राफी