Home > Hindi Quotes > आज का ज्ञान

आज का ज्ञान

Aaj ka Gyan in Hindi

daily suvichar in hindi

आज का ज्ञान | Aaj ka Gyan in Hindi

तूफान वहां तभी हारते हैं
जब कश्तियां अपनी जिद पर होती है।

अपने शब्दों को निर्मल और पवित्र रखें
क्योंकि संभव है
कल इन्हें आपको वापिस लेना पड़े

अपने लक्ष्य और उद्देश्यो को महान रखें
चाहे इनके लिए काट़ो भरी
डगर पर ही क्यों न चलना पड़े

जीवन का अगर हर दाव जितना है
तो बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करें
क्योकि “बल लड़ना सिखाता है और बुद्धि जितना ” – अज्ञात

सभी समस्या का हल मिल सकता है
बस आप शांति से उसका हल ढूंढे तो।

इंसान दूसरों के लिए बुरा भला कहता रहता है
मगर कभी ये नहीं सोचता है कि कही हुई बाते
आगे चलकर खुद को भी सुननी पड सकती हैं
इसलिए अपनी बातों को सही रखें जिनसें
किसी को किसी प्रकार का दुखः ना पहुचे।

समस्याएँ आना संकेत है
की तू सही मार्ग पर चल रहा है।
क्यूंकि कठिनाइयां हमें मजबूत
और ताकतवर बनाती है।

क्या फर्क पड़ेगा तुझे दुख के सागर में डूब जाने से
कल का सूरज तो अपने समय पर ही उगेगा।

हजार शब्दों मे छोटी बातें
समझाने वाला ज्ञानी नही हैं
बल्कि बड़ी बातों को कम शब्दों
मे बताने वाला सच्चा ज्ञानी है

तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता।
तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं।
आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।

हम भारतीयों की एक खास आदत….
“कोई भी चीज़ साफ करनी हो तो,
एक गन्दा कपड़ा देना….

आपका कार्य जितना अच्छा होगा
उतना पहले असंभव ही नजर आएगा

छोड़ दो किस्मत की
लकीरों पे यकीन करना,
जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज़ है।

अगर आप वक्त की कदर करना सीख
गये तो समझ लेना अपने जीवन की
आधी मुश्किलों को आपने समाप्त कर लिया।

जीभ में एक भी हड्डी नहीं होती
फिर भी यही जीभ इंसान
की सारी हड्डियां तुड़वाने की “ताक़त” रखती हैं

समय न लगाओ तय करने में,
की आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा,
की आपका क्या करना है ।

विश्वास और चिंतन आपको
हर मन चाही चीज दिला सकता है

पहचान बड़ी करनी है तो
दिल तो बड़ा करना ही होगा।

बिना आचरण के ज्ञान इकट्ठा करना
बोझ इकट्ठा करने के बराबर है

Aaj ka Gyan in Hindi

एक अच्छे चरित्र का निर्माण
हजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।

सच्चे हो ?
तो सफाई भी अधिक देनी पड़ेगी।

अगर आप अपनी गलती पहचान लेते हैं
तो समाधान अपने आप मिल जाता हैं

कल्पना के बाद उस पर
अमल ज़रूर करना चाहिए।
सीढ़ियों को देखते रहना
पर्याप्त नहीं है, उन पर चढ़ना भी ज़रूरी है।

जन्म के बाद मृत्यु उतनी ही निश्चित है
जितनी की मृत्यु के बाद फिर जन्म
इसलिये जो अनिवार्य है
उस पर शोक नहीं करना चाहिए। भगवत गीता

इंतजार उसका करना चाहिए जिसकी आने की उम्मीद हो…
उसका इंतजार करके क्या फायदा
जो मज़बूरी न होते हुए भी तुम्हारे लिए आना ही ना चाहता हो।

करोड़ों मुद्राएं मिलकर
आयु का एक क्षण भी नही खरीद सकती

समझाने में अपना समय मत बर्बाद कर,
लोग वही सुनेंगे जो वो सुनना चाहते है

जीवन की नौका को अगर हौसले और
संघर्ष की पतवार से दौड़ाया जाये,
तो कोई भी सुनामी आपके जीवन
रूपी नौका की रफ्तार को नहीं रोक सकती।

बस अगले मोड़ सुकून होगा,
चल जिन्दंगी, थोडा और चलें!

ज्यादा समझदार और मूर्ख आदमी
एक जैसे ही होते हैं
क्योंकि ये दोनों ही किसी की नहीं सुनते।

अपनी कीमत उतनी रखिये जो अदा हो सके
अगर “अनमोल” हो गये तो तन्हा हो जाओगे.

दूसरों पर अगर विजय पाना है
तो सबसे पहले खुद से जितना होगा। – बुद्धा

साथ रोना!
साथ हंसने से बड़ी चीज है!

जिस काम के लिए आप जल्दी उठ
जाओगे उस काम मे आपको
सफलता जरूर मिलेगी

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका
जरुर देता हैं जिसे कल कहते है

अगर आप चाहते हो की आज जैसी कठिन
परस्थितियां आपके सामने है
वो कल ना हों तो वक्त रहते वक्त की
क़दर करना सीख लो मुझे पूरा विश्वाश है
की कल आपका बेहतर होगा।

इतना मत बोलिए कि
लोग चुप होने का इंतजार करें,
इतना बोलकर चुप हो
जाइए कि लोग दोबारा बोलने का इंतजार करें ।

Aaj ka Gyan in Hindi

सबसे अच्छा ज्ञानी वही व्यक्ति होता हैं
जो अपनी कमियों को पहचान कर
उनका सुधार कर सकें

अपने अन्दर छोटी छोटी कमियों को ठीक करें
क्योंकि एक छोटा सा छेद भी बडें जाहज को
डुबा देता हैं।

बुराई का एक छोटासा कीड़ा आपके पुरे
अच्छे कर्म रूपी फल को खराब कर देता
क्यूंकि इंसान अच्छाई की बजाय
लोगों की बुराईंयों का अधिक याद रखते है।

जो मैं हूं बस वही हूं……,
मुझे कोई शौक नहीं झूठा दिखावा करके
खुद को बड़ा दिखाने की।

समय का सदुपयोग करना ही
सफल जीवन की पहचान है

अजीब है ना वक्त पर मौका नहीं
मिलता और मौके मिलने तक वक्त गुजर जाता है

फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नही थी,
हम तो आये.. पर शायद तुम्हें जरूरत नहीं थी।

परिवार एक सुन्दर मोती से बनी
हुई माला हैं इसका एक भी मोती
निकल जाये तो इसकी सुन्दरता खो जाती हैं

मनुष्य का अशांत मन तभी शांत होगा
जब लालची इच्छाओं का
भोझ उनके मन से उतरेगा।

छीन लेता है हर पसंदी चीज़ मुझसे मेरी,
ए ! खुदा क्या तू इतना गरीब कब हुआ..।

जरूरत से ज्यादा चतुर बनना
नासमझ लोगों की निशानी होती हैं

ये ध्यान रखना की क्रोध आने पर भी
खुद को शांत रखने वाला व्यक्ति
हमेशा के महापुरुष कहलाता है।

तहजीब की मिसाल तो गरीब के घर पर है,
दुप्पटा फटा हुआ है पर उनके सर पर है,

अमीर वो होता है जिसके पास
पैसों से ना खरीदी जाने वाली चीजें होती हैं

शक्ति जीवन और निर्बलता मृत्यु हैं।
विस्तार जीवन है तो संकुचन मृत्यु हैं।
प्रेम जीवन है पर दुवेष मृत्यु हैं। – स्वामी विवेकानंद

उस रात कुछ यूं हुई बरसात,
हर बूंद में बहें थे मेरे जज्बात.!!

जिद और गलतफहमी अक्सर
रिश्तों की जडों को कमजोर बना देती हैं

आपकी दिन भर की परेशानियां तभी
खत्म होगी जब आपका मन
और दिमाग शांत और स्थिर रहेगा।

Read Also: भगवान महावीर के अनमोल वचन

Aaj ka Gyan in Hindi

आप जिसे बल से नहीं हरा सकते
उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो।

अच्छा व्यवहार उस किमती चीज
को भी दिला सकता हैं
जिसे पैसों ना खरीदा जा सकें

एक बद्धिमान व्यक्ति की पहचान ये है
की उसमे कोई अहंकार या अभिमान ना हो।

आखिर क्या थी मजबूरी
तेरी जो तूने रास्ता मोड़ लिया,
बरसों पुराना बनाया हुआ
रिश्ता एक पल में तोड़ लिया।

क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से,
स्वार्थी को उदारता से और झूठे
व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है।

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए,
सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं

किसी व्यक्ति की दरिद्रता ही
उसकी अज्ञानता की पहचान है।

हाथों की लकीरें पढ़ते वक्त रो देता हूं मैं,
कि इनमें सब कुछ तो है
तेरा नाम ही आखिर क्यों नहीं है।

क्रोध के रस कि कड़वाहट
अपनों के रिश्तों को भी कड़वा कर सकती है।

उन पर ध्यान देना बंद कीजिए
जो आपके पीठ पीछे कहते हैं
इसका सीधा संबंध है आप उनसे बेहतर हैं।

झूठ बोलने से दिन की शुरुवात तब
अच्छी होगा जब वो झूठ
किसी के बचाव में बोला गया हो।

अगर आपका हाथ पकड़ कर
चलने वाला कोई नहीं है
तो परेशान ना हों
आप अपना हाथ जेब
में डालकर भी चल सकते हैं..

धैर्य एक कठिन परीक्षा है
और इस परीक्षा को पास
करने वाला ही सफलता प्राप्त कर सकता है।

धर्म कभी नहीं सीखता की
आप अपनी तुलना किसी से करो,
धर्म ये जरूर सीखता है
की सभी एक साथ मिल कर साथ चलो।

ऐसे पुत्र मुर्ख है जो अपने पिता
के प्रेम की तुलना सिर्फ पैसों से करता है।

क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है.
जब बुद्धि व्याकुल होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है.
जब तर्क नष्ट होता है
तब व्यक्ति का विनाश हो जाता है – श्रीमद्भगवद्गीता

वक्त पर वक्त की क़दर ना करने वाले
अक्सर होश आने पर वक्त का पता पूछते है।

सबक के बिना सफलता के बारे में
सोचना वैसा ही जैसे बिना बीज बोये फल की प्राप्ति।

Read Also: प्रेरणादायक कड़वे वचन

Aaj ka Gyan in Hindi

ये बात एक दम सत्य है
की सब का साथ आपको
ऊँचाइयों तक ले जाता है।

अगर जितना है तो सबसे पहले
खुद पर विश्वास करना शुरू कर दो

“सत्य के मार्ग पर चलते हुए
कोई दो ही गलती कर सकता है;
एक पूरा रास्ता तय न करना और
दूसरी इसकी शुरुआत ही न करना” – भगवान बुद्ध

सर्वज्ञानी वहीं है जो गंदगी का ढेर, पत्थर,
और सोना सभी एक समान मानता हो – भगवत गीता

छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मेरा-तेरा ,
वाले भाव मन से मिटा दो फिर देखो सब तुम्हारा है
और तुम सबके हो – भागवत गीता

जीवन के सुख को भविष्य और अतीत में
ढूंढने वाले अक्सर वर्तमान के सुख को खो बैठते है।

शब्दों में सादगी एक महान
इंसान होने की पहचान है।

कपटी पुरुष की मित्रता
सर्प का विष पीने समान है।

परम् सुख धन को नहीं माता-पिता
की सेवा को माना जाता है।

आप का हर पाप आपकी आयु को घटता है
और हर पुण्य आपकी आयु को दुगनी करता है।

आज आपकी इस बड़ी पहचान
का श्रेय आपके माता-पिता का है

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment