Home > Status > स्वतंत्रता दिवस स्टेटस

स्वतंत्रता दिवस स्टेटस

स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन भारत की आजादी का उदय हुआ था। इस आजादी के लिए हमारे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्योछावर किये हैं।

हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में इसे मानते है। इस पोस्ट में हमने 15 अगस्त के लिए स्टेटस शेयर किये है।

आप इन 15 अगस्त स्टेट्स को अपने दोस्तों और पहचान वालों को भेजकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस स्टेटस (15 August Status In Hindi)

15 august status hindi

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती।
वंदे मातरम्!

15 august status in hindi

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा।

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।

ना सरकार मेरी है। ना रौब मेरा है। ना बड़ा सा नाम मेरा है। मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मै “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
जय हिन्द!

दिल हमारे एक है,
एक है हमारी जान।
हिंदुस्तान हमारा है,
हम है इसकी शान।

दूध मांगोगे तो खीर देंगे।
कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।

अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है बोलो भारत माता की जय स्वतंत्रतादिवस मुबारक हो।

हर तूफान को मोड़ दे,
जो हिन्दोस्तान से टकराए।
चाहे तेरा सीना हो छलनी,
तिरंगा ऊँचा ही लहराए।

हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द।

चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर।
हम उनको सलाम करते हैं।

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

15 august status in hindi

स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण कलेक्शन

swatantrata diwas status

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए
मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

न पूछो ज़माने को,
की क्या हमारी कहानी है।
हमारी पहचान सिर्फ यह है,
की हम हिन्दुस्तानी है।

संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं,
न मस्जिद को जानते हैं, न शिवालों को जानते हैं,
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं।

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।

पहली गोली वो चलाएंगे
और आखिरी हम
जय हिन्द!

जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे,
उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।

बुलबुल को गुल मुबारक,
गुल को चमन मुबारक।
हमको तो अपना प्यारा,
भारत वतन मुबारक।

१५ अगस्त स्टेटस

साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते
और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में।

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।

मुझे चिंता नहीं है,
स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की।
तिरंगा हो कफ़न मेरा,
बस यही अरमान रखता हूँ।

15 august status in hindi

हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह
दुश्मनों से सीधी बात करती है।
Wishing you all a very Happy Independence Day

यह भी पढ़े

swatantrata divas ke status

अगर भारत को है महान बनाना
तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना
ये किसी एक से न होगा..
पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।

आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की,
सुभाष चंदर बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की जाति अलग,
धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है,
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है।

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।

पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है।
भारत माता की जय।

बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं।

चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
सुनहरा रंग है स्वतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

15 august status in hindi

स्वतंत्रता दिवस स्टेटस

तेरी याद साथ है,
किसी से कहूँ या ना कहूँ।
जो दिल की बात है,
तू मेरे वतन मेरे दिल के पास नहीं।

चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर हम उनको सलाम करते हैं
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो।

दाग़ गुलामी का धोया है, जान लुटा कर दीप जलाए हैं,
कितने दीप बुझा कर मिली है जब यह आज़ादी,
तो फिर इस आज़ादी को, रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं।
वन्देमातरम! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!

आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत,
मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।

वतन की सर बुलंदी में,
हमारा नाम शामिल.
गुजरते रहना है हमको,
सदा ऐसे मुकामो से।

15 अगस्त स्टेटस

घर वाला घर नहीं
हम में किसी का डर नहीं
और कुत्ते को शर्म नहीं।

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी
स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

खाली पेट वाले झंडे बेच रहे हैं, और भरे पेट वाले मुल्क।

आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे।

मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है,
छाती चीर कर देख लो अन्दर बैठा हिंदुस्तान है।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

15 august status in hindi

यह भी पढ़े

15 अगस्त स्टेटस हिंदी

भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।

न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से,
न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से, आपको “जशने आज़ादी मुबारक”
direct दिल से Happy Independence Day

बुलंद भारत के निकम्मे बच्चो, वैलेंटाइन्स/फ्रेंडशिप डे होता तो अब तक 100 sms हो गए होते।
Come on, it’s a great day So wish everybody JAI HIND
Happy Independence Day

दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!

उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ।
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ।

15 august status hindi

लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान।
We all feel proud to be an Indian.
Wishing you all a very Happy Independence Day

न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है
वही जिओ सच्चे भारतीय बन कर।

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके चैन से जी सके।
इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं।
वन्देमातरम! जय हिन्द!

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!

swatantrata diwas status

सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है।
देखना है जोर कितना,
बाजु ऐ कातिल में है।

हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी
वन्देमातरम! जय हिंद

भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती,
यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता है।

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!

१५ अगस्त स्टेटस

जो भरा नहीं है भावो से,
बहती जिसमे रसधार नहीं।
वो हृदय नहीं वो पत्थर है,
जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं।

भारत भूमि है, महान इसकी मिट्टी मेरा मान,
इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले रंग यहाँ के है,
दो चार भारत भूमि है, महान माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और भारत भूमि है।

भारत माँ तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें,
दे तुझको हम सब सम्मान।

swatantrata divas ke status

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे
हमें रोको न आज दूर रह पाये, जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।

स्वतंत्रता दिवस स्टेटस

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किया गया यह 15 अगस्त स्टेटस (15 august status in hindi) आपको पसंद आया होगा। इन्हें आगे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह कैसे लगे।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment