Home > Speech > फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण

फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण

Welcome Speech for Fresher’s Party in Hindi: घर आए हुए मेहमान हो या किसी कंपनी या विद्यालय में आए हुए नए  विद्यार्थी अगर हम उन को ध्यान में रखते हुए उनका स्वागत अच्छे शब्दों और सम्मान से करें तो आपके प्रति उनका सम्मान व आदर बढ़ जाएगा इसी विषय को ध्यान में रखते हुए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम कॉलेज या स्कूल में आए हुए नवोदित विद्यार्थीयो को संबोधित व फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषणप्रस्तुत करने जा रहे हैं, जिन की आवश्यकता कॉलेजों में अध्यापकों को तथा कभी-कभी प्रिंसिपल द्वारा दिए गए भाषणों में भी उपयोगी होगी।

Welcome-Speech-for-Freshers-Party-in-Hindi.j
Image : Welcome Speech for Fresher’s Party in Hindi

फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण | Welcome Speech for Fresher’s Party in Hindi

फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण

सभी को मेरा नमस्कार।

सभी अथिति गण तथा प्रधानाचार्य और कार्यरत विद्यालय कर्मचारी तथा अध्यापक गण तथा विद्यालय में प्रवेश नए छात्र / छात्राओं ।

यह पल बेहद उत्साहजनक है, जहां पर हम सब विद्यालय में नव छात्रों के स्वागत के लिए एकत्र हुए हैं। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ में सभी छात्रों का स्वागत है। जैसा कि हर साल की तरह इस साल भी नए छात्रों के स्वागत के लिए यह पार्टी रखी गई है तथा इस फ्रेशर पार्टी में नए छात्र ही नहीं अपितु विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं  को आमंत्रित किया जाता है जिससे कि वह विद्यालय में हो रहे इस उत्सव का आनंद उठा सकें।

यह कॉलेज हमेशा से प्रतिष्ठावान रहा है। इस कॉलेज में हमेशा से सम्मान दिया है। विद्यालय हो या छात्र उनको एकत्र करने तथा हमारे प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में शांति व शासन एकता बनाए रखने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। विद्यालय ने हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करके उनको ऐसे मुकाम तक पहुंचाया है, जहां पर उनका भविष्य जगमगा रहा है।

उन्होंने अपने क्षेत्र में काफी उन्नति की है। विद्यार्थियों विद्यालय कोई भी हो प्रतिष्ठा ज्ञान ग्रहण सिर्फ आदर सम्मान व नजरिए से होता है तथा हमें ध्यान लगाकर पढ़ना व अपने व्यक्तित्व को इस प्रकार प्रचलित करना, जिससे कि कोई आप से बात करें तो वह आप की ओर आकर्षित हो जाए अर्थात अपनी कम्युनिकेशन स्किल को इस प्रकार डेवलप करना भी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने का ही एक भाग होता है।

इसी क्रम में हम आपको बता दें इसके बाद हमारे प्रधानाध्यापक तथा मुख्य अतिथि द्वारा छोटे भाषणों से आप को संबोधित किया जाएगा। उसके उपरांत कुछ संस्कृत गीत आपके सामने प्रस्तुत किए जाएंगे तथा नृत्य आपके समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे उसके पश्चात विद्यालय में खानपान की व्यवस्था की गई है मैं आशा करता हूं कि आप सभी विद्यार्थी इन सभी क्रम का आनंद उठाएंगे तथा विद्यालय से भोजन करके प्रसन्नता महसूस करेंगे।

आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी तथा मुझे बताने में भी अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे विद्यालय में निरंतर विद्यार्थियों के भविष्य के लिए ही प्रयास किया है। विद्यालय ने ऐसा शिक्षण कार्य किया है कि विद्यार्थियों के भविष्य की कल्पना व शिक्षण संस्थान में ही कर लेते हैं। विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेलकूद में भी आगे रहा है। यहां के विद्यार्थियों ने स्टेट लेवल तक अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है तथा मुझे बताने में गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि यहां के छात्रों ने बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इस विद्यालय में आप शिक्षण सभ्यता ही नहीं अपितु बुद्धिमत्ता व भौतिक रूप से भी तथा विशेष प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए ट्रेन किये जाएगे। विद्यालय आपको 3 वर्षों में बेहतर इंसान तथा एक अच्छे इंजीनियर के रूप में व्यक्त करेगा। यहां के टीचरों से आप अपने स्किल डेवलप के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमारा विद्यालय शिक्षण संस्थान के साथ-साथ कुछ ऐसे गैर सरकारी तथा कमजोर व असहाय एनजीओ से जुड़ा है, जहां पर महिलाओं को शिक्षण संस्था से जुड़ने का मौका भी देती है। हमारा कॉलेज टॉप 10 छात्र आए हुए विद्यार्थियों को उपहार देकर विदा करती हैं।

मैं आशा करता हूं कि आप इन 3 सालों में अपने व्यक्तित्व को तथा अपने बुद्धिमता को इतना विकसित करने के अपने जीवन के उद्देश्य का पालन करने का हम प्रयास कर सकें तथा अपने माता-पिता का सम्मान करें तथा समस्याओं का सामना करने के लिए तुम्हारे अंदर शक्ति का वास हो।

धन्यवाद।

शिक्षक द्वारा फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण

सभी सम्मानितगण अध्यापकों तथा प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथि महोदय तथा नव आगंतुकों को मेरा नमस्कार।

सबसे पहले मैं इस विद्यालय का धन्यवाद करना चाहता हूं कि मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ कि मैं नव आगंतुकों के स्वागत समारोह में अपने शब्दों को प्रस्तुत कर सकूं। आए हुए सभी विद्यार्थियों को मैं सबसे पहले शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से इस कॉलेज में अपनी सीट को सुनिश्चित किया है। यह इंजीनियरिंग का राज्य स्तर पर सबसे प्रमुख कॉलेज माना जाता है।

मैं उन सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा। आप सब ने राज्य के एक प्रमुख कॉलेज में प्रवेश किया है। यह कॉलेज आपको व्यक्तिगत तथा बुद्धिमता से शिक्षित करेगा। यहां के शिक्षक गणों को व्यक्तिगत तथा भौतिक व बुद्धिमता से आप के विचारों को तथा सोचने के उपायों को बदल देंगे। विद्यालय व्यक्तिगत तरीके से काफी सम्मानित व प्रधानाध्यापक के व्यवहार से विद्यालय सम्मान की नजर से वह शांति और छात्रों के व्यवहार से पूरे देश में प्रचलित है।

आप सभी विद्यार्थी यहां पर आए हुए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब विद्यार्थी मेरे द्वारा कहे गए शब्दों का आनंद लेंगे। इसके उपरांत आप नृत्य ,संगीत व आए हुए मुख्य अतिथियों के शब्दों का अनुसरण करेंगे, जिससे आपके व्यक्तिगत जीवन पर प्रभाव पड़ेगा और आपका आने वाला भविष्य खिलखिला उठेगा।

मैं उन सब विद्यार्थियों को कुछ शब्दों से संबोधित करना चाहूंगा जो पहली बार अपने घरों से दूर रहकर पढ़ाई कर रहै है। हम आपके हर समस्याओं का समाधान करेंगे। हम आपके व्यक्तिगत तरीके से वह हर संभव प्रयास है कि आपकी समस्याओं में वह आपके भविष्य को उजागर करने में हर संभव प्रयास करेंगे।

मैं आपको बता देना चाहता हूं कि विद्यालय शिक्षण कार्य के साथ साथ आपके अंदर ऐसे गुणों को उजागर करने में सफलता प्राप्त सिर्फ विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही कर पाता है। विद्यालय कोई भी हो आपके अंदर कुछ नया सीखने का जुनून वह विद्यालय के प्रति सम्मान हो तो आप हर उस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थी के अंदर शिक्षा ही नहीं अपितु उन बौद्धिक गुणों का विकास करना है असल शिक्षण कहलाता है और मैं दृढ़ संकल्प और पूरे विश्वास के साथ कहना चाहूंगा कि इस विद्यालय में आए हुए हर एक विद्यार्थी इन 3 सालों में एक अच्छे विद्यार्थी के साथ-साथ एक अच्छे इंजीनियर के रूप में इस कॉलेज से विदा लेगा और अपने भविष्य की ओर नए सपने की ओर बढ़ेगा।

शिक्षण कार्य के अलावा भी हमारा विद्यालय अन्य भौतिक प्रतियोगिताओं व खेलकूद जैसे कई प्रतियोगिताओं में भी भाग लेता है। बीते हुए दिनों में कई विद्यार्थियों ने कई ऐसे खेलों में अपने कॉलेज का नाम राज्य स्तर पर विकसित किया है तथा अपने माता पिता का नाम पूरे देश में फैलाया है। मनोरंजन व खेलकूद के विषय में कॉलेज पूरा ध्यान देती है। कॉलेज के विद्यार्थियों को हर साल खेलकूद की एक प्रतियोगिता में राज्य स्तर तक ले जाने की पूर्ण कोशिश करती हैं।

आए हुए नए आगंतुकों को मैं यह अवगत करा देना चाहूंगा की इस  राज्य के सबसे प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे हैं तथा इस कॉलेज के आन- बान- शान को बनाए रखने के लिए आप पर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया है तथा कॉलेज के सम्मान के साथ-साथ आपको विद्यालय के सभी शिक्षक गणों का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लेकर अपने विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के एक नए मार्ग पर आपको चलने की जरूरत है।

मैं अपने अंतिम वाणी में बस यही कहना चाहूंगा कि शिक्षक का सम्मान ही शिक्षा का सम्मान होता है यदि शिक्षक का सम्मान न किया गया तो शिक्षा अपने आप को अपमानित समझती है ऐसी वाणी से मैं  विदा लेता हूं धन्यवाद ।

वरिष्ठ छात्र द्वारा फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण

माननीय प्रधानाचार्य जी तथा आए हुए अतिथि गण तथा विद्यालय में प्रवेश नये चेहरों को मेरा नमस्कार। हां दोस्तों नए चेहरे प्रवेशित छात्र जिन्हें अभी हम पूर्ण रूप से जानते भी नहीं तो हम सब जानना जरूर चाहेंगे की आप किस किस क्षेत्र से किन किन राज्यों से आए हैं।

मैं आप सभी का एक बार फिर से स्वागत करना चाहूंगा। आज कि यह एक अनोखी शाम होने वाली है, जिसे आप और हम सब भी याद रखेंगे। यह आपके जीवन का वह दिन होगा, जिससे आप इस विद्यालय में अपने नए कैरियर की शुरुआत करेंगे। सही मायने में कहे तो यह आपके स्वागत के लिए द फ्रेशर पार्टी रखी गई है, जिसमें आप अपने पुरानी समस्याओं और परेशानियों को भूलकर नए वातावरण में मिल जाए और अपने बच्चे से हम सब के बीच एक अच्छा बंधन बनाएं। आज बेहद खुशी और उल्लास का दिन है इसे बेहद ही उमंग के साथ मनाया जाएगा।

दोस्तों मैं आपको बताने देना चाहूंगा कि जीवन कई टेढ़ी-मेढ़ी रास्तों से गुजरता है। जीवन में कई परेशानियां दुख सुख आते हैं परंतु उन रास्तों में से किसी एक रास्ते को चुनकर हमें सही मार्ग पर चलना होता है तथा अपने भविष्य की ओर निरंतर बढ़ना होता है।आपके सफलता की मंजिल का मार्ग विद्यालय से निकलने के बाद आपके पास सिर्फ इस विद्यालय में बिताए हुए पल तथा इस प्रकार की पार्टियां तथा मित्रों दोस्तों के साथ हंसी-खुशी के वह दिन सभी याद आते हैं।

विद्यालय व कॉलेज के दिन जीवन के भी बेहतर और सुंदर दिन होते हैं, जिन्हें पकड़े रहना किसी भी विद्यार्थी के हाथ में नहीं होता। एक न एक दिन विद्यार्थियों को अपनी मुट्ठी खोलकर यह सब छोड़ना पड़ता है और अपने सफलता के मार्ग पर निरंतर बढ़ना होता।

आज का दिन बेहद उत्साह और खुशी का दिन है इस प्रकार की बातें तो हम इस वर्ष आपसे करते ही रहेंगे। आज की शाम बेहद ही उल्लास खुशी नाच गाना के साथ मनाया जाएगा। तो हम सब तैयार हैं, आपकी खुशी में शामिल हमारे शिक्षक गण और हम लोग इस खुशी को और बेहतर तरीके से मनाएंगे।

यह शाम आए हुए नए विद्यार्थियों अर्थात हमारे जूनियर से मेल जोल तथा उनसे संबंध बनाने के लिए रखी गई है, जिससे कि हम उनके बारे में जान सके और वह हमारे बीते हुए सालो का एक्सपीरियंस ले सकें अर्थात हम उन्हें बता सके कि इस कॉलेज की खूबी क्या है और अपने अनुभव दिनों को साझा कर सकें।

इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य हमारे और उनके बीच एक ऐसे रिश्ते को बनाना है जैसे एक बड़े भाई अपने छोटे भाई को कुछ गलत होने पर गलत बताता है और कुछ सही होने पर प्रोत्साहित करता है। प्रिय जूनियर आप सबको बता देना चाहूंगा कि आज से 2 वर्ष पहले आप की जगह हम लोग बैठे थे आपने खुशी के पलों को ऐसे ही समेटा करते थे और आज इस अंतिम वर्ष में हम सब इस कॉलेज को छोड़कर चले जाएंगे तथा सिर्फ यहां की यादें और हाथ में इंजीनियरिंग की डिग्री होगी।

परंतु आप सबको विद्यालय से जुड़े हर एक अनुभव तथा शिक्षण कार्य के बारे में बता देंगे यदि आपको किसी भी सब्जेक्ट और विषय और किसी भी परेशानियों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर जानना हो तो हम लोगों से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर उपस्थित लगभग 15 सालों के शिक्षकों का समूह है, जिनका अपने विषय में बेहद और संपूर्ण ज्ञान है। आप उनसे भी अपने प्रश्नों का उत्तर ले सकते हैं।

तो दोस्तों इस विद्यालय मैं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का छात्र हूं। मैं अपने कॉलेज का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने शिक्षण तथा इस प्रकार की पार्टियों के लिए ऐसे मंच को प्रदान किया है और सभी आए हुए प्रिय जूनियर्स को में एक बार फिर से ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा, जिन्होंने अपने करियर के एक बेहद और शुरुआती जीवन से शुरुआत की है अर्थात उनका करियर का असल सफर यहीं से शुरू होता है।

धन्यवाद

हम उम्मीद करते हैं कि आपको फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण ( Welcome Speech for Fresher’s Party in Hindi) पसंद आये होंगे। इसे आगे शेयर जरूर करें और कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Ripal
Ripal

Related Posts

Leave a Comment