जिन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें | True Lines About Life in Hindi
झूठ बोलते थे कितना, फिर भी सच्चे थे हम ये उन दिनों की बात है, जब बच्चे थे हम
शब्द मुफ्त में मिलती है लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है, की उसकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी।
अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो।
टूटे Hue सपने, Aur रूठे Hue Apne, बहुत Taqleef_देते है..
आपके पास जो कुछ भी है, उसे बढ़ा -चढ़ाकर मत बताइये, और ना ही दुसरो से ईर्ष्या कीजिये, जो दुसरो से ईर्ष्या करता है उसे कभी मन की शांति नहीं मिलती।
आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो, नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते।
इंतजार मत करो.. जितना तुम सोचते हो, जिंदगी उस से कई ज्यादा तेजी से निकल _रही है..
जब आप बोलते हो तो आप वही दोहराते हो जो आप जानते हो लेकिन जब आप सुनते हो तो आप कुछ नया सीखते हो।
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए, क्योंकि सही वक्त कभी नही आता, उसे लाना पड़ता है..
मांगो और तुम्हे वह दिया जायेगा खोजो और तुम्हे वह मिलेगा खटखटाओ तुम्हारे लिए दरवाजे खिल दिए जायेंगे।
जो आपके सीखने की क्षमता है वह एक उपहार है, जो आपके सीखने की योग्यता है वह आपका कौशल है और आपके सीखने की इच्छा एक विकल्प है।
हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर _ दिन नींद से जगाकर अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं!
अपने जीवन को संतुलित बनाना सीखे हमारे जीवन में निरंतर कई तरह की लड़ाईया चलती रहती है, पारिवारिक और व्यावसायिक, शांति और कलह आदि हम किसी में निपूर्ण नहीं हो सकते लेकिन इसे हम कैसे handle करते है यह हमारी सफलता को सुनिश्चित करती है।
कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो क्योंकि कोई भी मजबूरी को ख़रीद कर नहीं लाता ।
Life तो एक _Photography है.. उसे अच्छी तरह स_Edit करो, फिर देखना ये _दुनिया उसे कितना #_Like करती है..
आपका यह जीवन आंनदमय हो, खुश रहो और खुश करो।
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता।
वज़न तो सिर्फ हमारी, इच्छाओं का है.. बाकी ज़िन्दगी बिलकुल, हलकी फुलकी है.
अल्लाह उस पर इनायत करता है, जो खुद अपनी मेहनत से अपनी जीविका उपार्जित करता है, न की भीख मांगकर।
हमारी जिंदगी का इकलौता मकसद है खुश रहना।
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर मन लोगो का देश बनाना है तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है की समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते है पिता माता और गुरु।
True Lines About Life in Hindi
याद रखना.. बीरबल चाहे कितना भी अकलमंद था लेकिन बादशाह नहीं बन सका।
धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सके तो ये कोई जरा सा भी महँगा सौदा नहीं हैं.
व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ो से नहीं उसके चरित्र से होती है। गुस्सा करना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है, क्योकि आप जिसपे गुस्सा करते है उससे ज्यादा आपका खुद का नुकशान हो जाता है।
आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो।
वक़्त सबको मिलता है, जिंदगी बदलने के लिये.. पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती, वक़्त बदलने के लिये..
आपकी हमारी दोस्ती सुरो का साज है आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास नैनो है या मर्सिडीज- सड़क वही रहेगी।
मौका देने वाले को धोखा और.._ धोखा देने वाले को_मौका कभी मत दो
जो नाराजगी युक्त विचारो से मुक्त होते है, वही शांति पाते है।
आपके पास फोन नोकिया का हो या फिर एप्पल का- कॉल करने वाले लोग वही रहेंगे।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है .. और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है..
मीठे बोल सक्षिप्त और बोलने में आसान हो सकते है, लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती है।
आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे बिजनेस क्लास में- पहुंचोगे उसी समय पर ही।
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं.. और लोग समझते है, किमैं समझदार हो गया..
केवल थोड़े से कुकर्म, बहुत से गुणों को दूषित करने में समर्थ होते हैं
कमाई कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही है।
साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं जहां अपने बदल जाये, मौत तो तब आती हैं..
बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाये, सच माने आपने अनंतकाल के लिए अच्छा कार्य कर लिया है।
वो स्वाद बदला लेने में कहाँ जो सामने वाले को बदल देने में है।
सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता हैं..
काँटों पर चलकर फूल खिलते है, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते है, एक बात याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है लेकिन दुःख में सिर्फ भगवान मिलते है। चाहे वो एक मददगार के ही रूप में क्यों न हो।
अगर कोई बधाई देने वाला ना हो तो सफलता भी फीकी लगती है मगर विफलता भी सुंदर लगती है जब कोई आपके साथ खड़ा हो।
मंजिले कितनी भी ऊँची हो. …रास्ते हमेशा पैरो के _निचे होते है..
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।