Home > Hindi Quotes > जिन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें

जिन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें

True Lines About Life in Hindi

True Lines About Life in Hindi
Image: True Lines About Life in Hindi

जिन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें | True Lines About Life in Hindi

झूठ बोलते थे कितना, फिर भी सच्चे थे
हम ये उन दिनों की बात है, जब बच्चे थे हम

शब्द मुफ्त में मिलती है
लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है,
की उसकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी।

अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली
बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो।

टूटे Hue सपने, Aur रूठे Hue Apne, बहुत Taqleef_देते है..

आपके पास जो कुछ भी है,
उसे बढ़ा -चढ़ाकर मत बताइये,
और ना ही दुसरो से ईर्ष्या कीजिये,
जो दुसरो से ईर्ष्या करता है
उसे कभी मन की शांति नहीं मिलती।

आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो,
नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते।

इंतजार मत करो.. जितना तुम सोचते हो, जिंदगी
उस से कई ज्यादा तेजी से निकल _रही है..

जब आप बोलते हो तो आप वही दोहराते हो
जो आप जानते हो लेकिन जब आप सुनते हो
तो आप कुछ नया सीखते हो।

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता, उसे लाना पड़ता है..

मांगो और तुम्हे वह दिया जायेगा खोजो
और तुम्हे वह मिलेगा खटखटाओ
तुम्हारे लिए दरवाजे खिल दिए जायेंगे।

जो आपके सीखने की क्षमता है वह एक उपहार है,
जो आपके सीखने की योग्यता है
वह आपका कौशल है और
आपके सीखने की इच्छा एक विकल्प है।

हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर _
दिन नींद से जगाकर अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं!

अपने जीवन को संतुलित बनाना सीखे हमारे जीवन
में निरंतर कई तरह की लड़ाईया चलती रहती है,
पारिवारिक और व्यावसायिक, शांति और कलह
आदि हम किसी में निपूर्ण नहीं हो सकते लेकिन
इसे हम कैसे handle करते है यह हमारी
सफलता को सुनिश्चित करती है।

कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो
क्योंकि कोई भी मजबूरी को ख़रीद कर नहीं लाता ।

Life तो एक _Photography है.. उसे अच्छी तरह स_Edit करो, फिर देखना ये
_दुनिया उसे कितना #_Like करती है..

आपका यह जीवन आंनदमय हो,
खुश रहो और खुश करो।

वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता।

वज़न तो सिर्फ हमारी, इच्छाओं का है..
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल, हलकी फुलकी है.

अल्लाह उस पर इनायत करता है,
जो खुद अपनी मेहनत से अपनी
जीविका उपार्जित करता है, न की भीख मांगकर।

हमारी जिंदगी का
इकलौता मकसद है खुश रहना।

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर मन
लोगो का देश बनाना है तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है
की समाज के तीन प्रमुख सदस्य
ये कर सकते है पिता माता और गुरु।

True Lines About Life in Hindi

याद रखना.. बीरबल चाहे कितना भी
अकलमंद था लेकिन बादशाह नहीं बन सका।

धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा
को पा सके तो ये कोई जरा सा भी महँगा सौदा नहीं हैं.

व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ो से नहीं उसके चरित्र से होती है।
गुस्सा करना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है,
क्योकि आप जिसपे गुस्सा करते है
उससे ज्यादा आपका खुद का नुकशान हो जाता है।

आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो
और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो।

वक़्त सबको मिलता है, जिंदगी बदलने के लिये..
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती, वक़्त बदलने के लिये..

आपकी हमारी दोस्ती सुरो का साज है
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में दोस्ती
वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि
आपके पास नैनो है या मर्सिडीज-
सड़क वही रहेगी।

मौका देने वाले को धोखा और.._
धोखा देने वाले को_मौका कभी मत दो

जो नाराजगी युक्त विचारो से
मुक्त होते है, वही शांति पाते है।

घड़ी आप चाहे कितनी भी
महंगी पहन लो समय वही रहेगा।

आपकी किस्मत आपको मौका देगी..
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी

हर चीज उठाई जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नहीं।

आपके पास फोन नोकिया का हो या फिर
एप्पल का- कॉल करने वाले लोग वही रहेंगे।

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है ..
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है..

मीठे बोल सक्षिप्त और
बोलने में आसान हो सकते है,
लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती है।

आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे
बिजनेस क्लास में- पहुंचोगे उसी समय पर ही।

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं..
और लोग समझते है, किमैं समझदार हो गया..

केवल थोड़े से कुकर्म, बहुत से
गुणों को दूषित करने में समर्थ होते हैं

कमाई कम या ज्यादा हो सकती है
लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही है।

साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं
जहां अपने बदल जाये, मौत तो तब आती हैं..

बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाये,
सच माने आपने अनंतकाल के लिए
अच्छा कार्य कर लिया है।

वो स्वाद बदला लेने में कहाँ जो
सामने वाले को बदल देने में है।

सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और
रूठे को मनाना आता हैं..

काँटों पर चलकर फूल खिलते है,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते है,
एक बात याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है
लेकिन दुःख में सिर्फ भगवान मिलते है।
चाहे वो एक मददगार के ही रूप में क्यों न हो।

अगर कोई बधाई देने वाला ना
हो तो सफलता भी फीकी लगती है
मगर विफलता भी सुंदर लगती है
जब कोई आपके साथ खड़ा हो।

मंजिले कितनी भी ऊँची हो.
रास्ते हमेशा पैरो के _निचे होते है..

Read Also: महाभारत के अनमोल विचार

True Lines About Life in Hindi

विश्व एक व्यायाम शाला है,
जहा हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते है।

अगर आपके जीवन में दुख हैं
तो उन्हें कोसो मत क्योंकि जब भी ये
आते हैं तो कुछ नया सीखा कर जाते हैं।

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ _
बोला करते हैं..इंसान की _
असलियत तो _वक्त बताता है.

मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती है ,
और ना ही हमसफ़र मिलने
से दोस्ती मिटाई जाती है।

अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है
तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा।

बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती..
जितनीधोखा खाने से आती है.

सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव
के प्रति सच्चे होना, स्वयं पर विश्वास करो।

हम जिंदगी एक बार ही जीते हैं
लेकिन अगर हम उसे अच्छे ढंग
से जिएं तो एक बार ही काफी है।

वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली अपना _महत्व.

प्रेम की शुरुवात निकट लोगो और सम्बन्धो
की देखभाल और दायित्व से होती है,
वो निकट सम्बन्ध जो आपके घर में है।

जिंदगी में कई हारे हुए इंसान तो ऐसे हैं
जिन्हें यह एहसास ही नहीं कि
वह जीत के कितने नजदीक थे।

लोग कहते है,, की त्यौहार फीके
हो गए..सच तो ये है,, की व्यवहार _फीके हो गए

कभी हत्या न करो, जो हिंसा करेगा सजा पायेगा,
कभी गुस्सा मत करो, जो गुस्सा करेगा सजा पायेगा।

अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो
तो उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो,
ना की किसी इंसान या चीजों से।

खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता.._
खुश रहना ही _रास्ता है..

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।

आज वह समय आ गया है
जब इंसान सुकून की तलाश में
सुकून से ही दूर भाग रहा है।

कमाल के लोग हैं..टाइम
किसी के पास नहीं है,,
लेकिन टाइम पास सब कर रहे है.

आपका खुश रहना ही आपके
दुश्मनो के लिए सबसे बड़ी सजा है।

गुस्सा चाहे दो पल का हो,
प्यार भरा रिश्ता तोड़ देता है।

फर्क नहीं पड़ता मुझें, कोई _
अमीर हो चाहे गरीब हो ..सच्चा इंसान तो वही है,
जो किसीके दिल के _करीब हो.

हमें सुख नहीं मिल सकता यदि विश्वास किन्ही
और चीजों में करे और अमल किन्ही और चीजों पर।

अगर रास्ता मुश्किल लगे तो एक बात
याद रखना, मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी।

अपने Struggle को तब तक
Secret रखिए..जब तक
आप सफल_नहीं हो जाते.

जो लोग दुसरो का भला सोचते है,
केवल उन्ही का जीवन सफल है,
अपने लिए तो जानवर भी जीते है।

कितनी लंबी नहीं कितनी बेहतर
आपने जिंदगी जी है वह मायने रखता है।

ज़िन्दगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है ऐ दोस्त..
तो कांटों से तालमेल की कला सीखनी होगी

True Lines About Life in Hindi

जो मनुष्य अपने क्रोध को
अपने ही ऊपर झेल लेता है,
वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है

जब आप बेहतर जानते हो
तभी आप बेहतर करते हो।

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में, याद बन जाता हैं..

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
की हर वो शख्स अकेला है
जो दुसरो पर भरोसा करता है।

जरूरी नहीं कि हर ठोकर आप को गिराने के लिए
ही हो कुछ ठोकरें आपको सिखाने के लिए भी होती हैं।

कितना भी समेट लो,, हाथों से फिसलता ज़रूर है..
ये वक्त है दोस्तों,, बदलता ज़रूर है.

पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो
की पैसे खर्च करने के लिए,
जिंदगी में वक्त ही ना बचे।

कहते हैं कि समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसी लिए वक्त की कदर करो
क्योंकि यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए..
पर वक़्त बीत रहा है, कागज के टुकड़े कमाने के लिए..

क्रोध को पाले रखना खुद जहर पीकर
दूसरे के मरने की अपेक्षा करने के समान है।

दिया जलाने के बाद अक्सर तीली फेंक दी जाती है,
इसलिए याद रखो, लोग आपको तब तक ही
पहचानेंगे जब उन्हें आप से काम है।

तूफान भी आना जरुरी है
जिंदगी में..पता तो चलता है, की कौन हाथ थामे रहता है.. और कौन छोड़ देता

अगर boring जगह पर हमको अपने मन को
टिकना आ गया तो फिर interesting जगह तो बस खेल है।

लोग आपको केवल राह दिखा सकते हैं,
मेहनत आपको खुद करनी पड़ती है।

कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है.._
बोलने की भी, और _चुप रहने की भी

किसी एक इन्शान की मदद करने से
दुनिया तो नहीं बदलने वाली है,
लेकिन जिस इन्शान की आप मदद करेंगे
उसकी दुनिया जरूर बदल सकती है।

असफलता का सबसे बड़ा कारण है,
आज के काम को कल पर टालना।

एक बात सीखी है रंगों से..अगर
निखरना है,, तो बिखरना जरूरी है.

हमेशा मनुष्य को परछाई और
आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योकि परछाई कभी साथ नही
छोड़ती और आइना कभी झूठ नहीं बोलता।

मेहनत ही एक ऐसी चीज है जो आपको उस
मुकाम तक पहुंचाएगी जहां आप जाना चाहते हो।

समय न लगाओ तय करने में, कि आप को क्या करना है
वरना समय तय कर लेगा कि, आप को क्या करना है.

ज़माने की नजर में थोड़ा सा अकड़ कर चलना
सिख ले ये दोस्त, मोम जैसा दिल
लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे।

चाहे आपके पास कितनी भी दौलत क्यों न हो,
आप समय का एक पल भी खरीद नहीं सकते।

जिससे कोई उम्मीद नही होती, अक्सर वही लोग कमाल करते हैं..

भूल करने में पाप तो है ही,
परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बाद पाप है।

गरीब का कोई दोस्त नहीं होता.
ये कड़वा है लेकिन सच है।

कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते क्षमा करना
तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता होती है।

अगर आप गरीबी में पैदा हुए हो तो इसमें
आपकी कोई गलती नहीं, लेकिन आप गरीब
ही मरते हो तो सारा दोष आपका है।

Read Also: आध्यात्मिक गुरु परमहंस योगानंद के अनमोल विचार

True Lines About Life in Hindi

जो लोग झूठी बातो पे वाह वाह करते है,
वही लोग आपको तबाह करते है

अगर आपने आज पैसे को बचा लिया तो
आगे चल कर पैसा आपको बचाएगा।

ज़िन्दगी बदलने के लिए, लड़ना पड़ता है.._
आसान करने के लिए, समझना पड़ता है.

यह सच है की खुशियाँ तो अपने ही देते है,
पर गम देने वाले भी, अजनबी नहीं होते।

पैसा नहीं, समय
आपकी मूल्यवान संपत्ति है।

गुस्से में आदमी बेकार की बाते तो करता है,
पर कई बार दिल की बात भी कह जाता है।

आप मरने वाले हो.
लेकिन पता नहीं कब।

बुराई से बुराई कभी ख़त्म नहीं हो सकती,
बुराई को केवल प्रेम द्वारा ही
समाप्त किया जा सकता है।

आप जिनसे प्यार करते हैं,
वो भी एक दिन चले जाएंगे,
लेकिन पता नहीं कब।

जब बगैर किसी वजह के ख़ुशी महसूस करो तो,
याकि कर लो की कोई न कोई कही न कही,
तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है।

ख़ुशी पाने का जो आपका जूनून है,
वही उसे पाने में रुकावट बन रहा है।

महत्त्व इस बात का नहीं है की आप कितने अच्छे है,
महत्त्व इस बात का है
की आप कितना अच्छा बनना चाहते है।

अगर आप नाकामयाब हुए तो दुनिया
मजाक उड़ाएगी और अगर
आप कामयाब हुए तो जलेगी।

अपने में बहुत सी कमियों के बाद भी हम
अपने से प्रेम करते है, तो दुसरो में जरा सी
कमी से हम उनसे कैसे घृणा कर सकते है।

अगर आप चार लोगों में बैठ कर किसी की
बुराई करते हो तो यकीन मानिए आपके
जाने के बाद वो आपकी भी बुराई ही करेंगे।

जीवन में अगर पहचान करो तो
वह इंसान के कार्यो से करो,
क्योंकि अच्छे कपड़े तो पुतले भी पहना करते है।

जब तक बेटा बाप नहीं बन जाता,
तब तक पिता का हर निर्णय गलत ही लगता है।

अपनी छवि का ध्यान रखे क्योकि
इसकी आयु आपकी आयु से कही ज्यादा होती है।

अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो
समय आपको बर्बाद कर देगा।

जलील मत करना किसी गरीब को अपने
चौखट पर वो सिर्फ भीख लेने ही
नहीं दुआ देने भी आता है।

जिसने भी इस दुनिया में जनम लिया है,
उसका मरना निश्चित है.
यही है जीवन का सबसे कटु सत्य।

True Lines About Life in Hindi

खूबसूरती से चकित नहीं होना चाहिए,
उन छिपे गुणों को तलाशना चाहिए
जो हमेशा बने रहते है।

अगर आप चाहते हो कि लोग आपको
प्यार करें तो पहले खुद से प्यार करना सीखो।

चेहरे की हंसी से गम को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद न रूठो पर सब को हंसा दो,
यही राज है जिंदगी का,
की जिओ और जीना सीखा दो।

आप ही लोगों को सीखाते हो
कि वो आपसे कैसा व्यवहार करें।

जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से।

लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं,
ये सोचना आपका काम नहीं है।

निश्छल व्यक्ति के साथ किया गया छल
आपकी बर्बादी के सारे द्वार खोल देता हैं,
चाहे आप शतरंज के कितने भी बड़े धूर्त क्यों ना हो।

कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,
कुछ गलतियां करके जीवन बिताओ.
सम्मान मिलेगा।

हर दिन कीमती है, आपके पास जो भी समय है
उसका आनंद लो और उसे संजो कर रखो।

जितने अच्छे आपके रिश्ते होंगे,
उतना ही अच्छा आपका जीवन होगा।

अपनी सेहत का ख्याल रखो,
यही वो जगह है जहाँ आपने सारी उम्र रहना है।

कृपया सभी को खुश रखना बंद करो,
अपने मूल्यों और सिद्धांतों का समान करो।

आपकी सफलताएं और आपकी
उपलब्धियां आपके मरने पर
आपके काम नहीं आती।

अभी का समय है जो मायने रखता है,
इसे अतीत के लिए रोकर और भविष्य
के लिए सोचकर बर्बाद मत करो।

किसी से सहानुभूति की आस मत रखो
और अपनी कहानी खुद लिखो।

आपके शब्द आपके विचारों से अधिक महत्वपूर्ण हैं,
इसलिए लोगों को अपने शब्दों से प्रेरित करते रहें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment