बढ़ती हुई महंगाई के चक्कर में आज हर कोई परेशान है, जिसमें कई बार तो अपने खर्चे तक भी पूरे नहीं हो पाते हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति side income sources के बारे में सोचता है।
लेकिन उनको अधिक जानकारी न होने के कारण वह यह नहीं समझ पाते कि वह कौन सा साइड इनकम फार्मूला लगाएं, जिससे उनकी इनकम डबल हो जाए।
आज के अपने इस आर्टिकल में हम side income sources से संबंधित जानकारी आपको मुहैया कराएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Side Income Sources फॉर्मूला क्या है?
साइड इनकम फॉर्मूला की बात करें तो यह एक ऐसा फार्मूला है, जिसमें आपकी इनकम के साथ-साथ आपको अतिरिक्त इनकम होनी शुरू हो जाएगी। इस फार्मूले से आपने देखा होगा कि इनकम को लेकर सबसे अधिक वेतन पाने वाले लोग ही परेशान रहते हैं। क्योंकि उनको हर महीने फिक्स सैलरी मिलती है।
लेकिन उनके खर्चों के हिसाब से यह सैलरी बहुत ही कम पड़ जाती है और उन्होंने पूरा हिसाब लगाया होता है कि किस-किस को कितने-कितने पैसे देने हैं। इसके अलावा उनके हाथ में कुछ नहीं बचता है। कई बार उनको अपनी इच्छाएं तक दबानी पड़ती है।
ऐसे व्यक्तियों के लिए side income sources फॉर्मूला एक वरदान है। आप इस साइड फार्मूले के तहत अपनी इनकम को अधिक जनरेट कर सकते हैं।
सैलरी वालों के लिए साइड इनकम फार्मूला कैसे काम करता है?
ऐसे लोग जो हर महीने फिक्स वेतन पाते हैं। अगर वह side income sources के तहत अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट कर देते हैं, तब उनको एक अतिरिक्त आमदनी आनी शुरू हो जाएगी।
उदाहरण से समझे, अगर आपकी सैलरी ₹40,000 रुपये से लेकर ₹50,000 रुपये तक है। तो इस स्थिति में आप अपनी सैलरी का 30% से 40% हिस्से को बचाए, जोकी ₹12,000 रुपये से लेकर ₹15,000 रुपये तक बनता है।
फिर उस हिस्से को आप म्युचुअल फंड (Mutual Funds) के तहत हर महीने किस्तों के रूप में जमा करें। इस तरह आप लंबी अवधि के लिए इस प्लान को लें।
जिसमें आप 10 से 15 साल तक अपनी सैलरी का 30% से 40% हिस्सा जमा करते हैं, जोकि आपको रिटर्न के रूप में 40 लाख रुपए से लेकर 45 लाख रुपए तक का शानदार रिटर्न देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े: पैसा कैसे बचाएं?, सेविंग्स के लिए अपनाएं यह फॉर्मूला, बढ़ जाएगी आपकी इनकम
क्या कम सैलरी वाले भी कर सकते हैं साइड इनकम फार्मूले में निवेश?
साइड इनकम फार्मूले के तहत ऐसे लोग जिनकी सैलरी 50,000 रुपये से कम है या वह अपने किसी काम के द्वारा हर महीने मात्र 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये ही कमाते हैं। वह भी इस साइड इनकम फार्मूले के तहत म्युचुअल फंड में हर महीने ₹500 रुपये से ₹1000 रुपए का योगदान देकर अपनी इनकम को जनरेट कर सकते हैं।
बेशक इसमें आपको रिटर्न थोड़ा कम मिलेगा। क्योंकि यह रिटर्न आपके इन्वेस्ट किए गए पैसों के ऊपर ही निर्धारित होता है, जितना आप म्युचुअल फंड में पैसा डालेंगे, उतना आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है।
म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किए गए पैसों पर सालाना 10% से लेकर 15% तक का रिटर्न देखने को मिल जाता है। ऐसे में अगर आप हर महीने कुछ पैसे म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं, तो आने वाले समय में वह लाखों रुपए तक पहुंच जाते हैं, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
101+ कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस
तुरंत ₹5000 का लोन कैसे लें?, पूरी प्रक्रिया
पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? (दस्तावेज, पात्रता, ब्याज दर, प्रक्रिया)