Shayari on Success in Hindi
सक्सेस शायरी | Shayari on Success in Hindi
जो हो गया उसके लिए सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे कभी खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है Success….
जो वक्त और Situation पर रोया नहीं
असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है..
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है
राह-ए-ज़िन्दगी में ऐसे मोड़ भी आते है,
सीधे रखे कदम भी डगमगा जाते है,
बहके कदमो को जो संभाल पाते है,
वो मुक़म्मल इंसान कहलाते है।
हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली
कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली
सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना
जैसे चाँद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दर्द, संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है,
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते।
क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा
हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा
बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर
हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा
ज़िन्दगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान
क्यूंकि हर काम किस्मत पे टाला नहीं जाता
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है।
मत पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो चलने का इरादा किया है
कभी ना हारूंगा हिम्मत उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं
अपने आप से वादा किया है
मुश्किलें दिल के इरादें आज़माती है,
स्वप्ना के परदे निगाहों से हटाती है,
हौसला मत हार गिर कर वो मुसाफिर,
ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है।
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है,
अंत में उनके पीछे काफिले होते है,
भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो,
कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे।
कुछ कर के दिखा दिया, की काम बहुत हैं,
इस जहाँ मैं जीतने वाले मुक़ाम बहुत हैं,
मुकम्मल शख्स वही जो दुनिया को बदल डाले,
रोज़ मर मिटने वाले नाम बहुत हैं।
रहने दे आसमान ज़मीन की तलाश कर,
सब कुछ यही है ना कही और तलाश कर,
हर आरज़ू पूरी हो तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिए बस एक कमी की तलाश कर।
Shayari on Success in Hindi
हर जज्बात को जुबान नहीं मिलती,
हर आरजू को दुआ नहीं मिलती,
मुस्कान बनाये रखो तो साथ है दुनिया,
वर्ना आंसुओ को तो आंखो मे भी पनाह नहीं मिलती।
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो..
ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़के कुछ नहीं है मंजिले
रास्ते आवाज़ देते है, सफर जारी रखो
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड़, फिर भाग
क्योंकि जीत संक्षिप्त है इसका कोइ सार नहीं।
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता
नजर-नजर में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठेहराना कमाल होता है।
तुम यहाँ धरती पे लकीरें खींचते हो,
हम वहां अपने लिए नए आसमान ढूँढ़ते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजरे पे पिंजरा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूँढ़ते हैं।
खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोल हंस भी दिया करो,
क्यों बांध के खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो।
सफर में धुप तो होगी जो चल सको तो चलो,
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो,
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं,
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो।
अपने गमो की तू नुमाइश ना कर,
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर,
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,
तू उसे बदलने की आजमाइश ना कर।
आज बादलों ने फिर साज़िश की,
जहा मेरा घर था वही बारिश की,
अगर फलक को ज़िद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी ज़िद है वही पर आशियाँ बनाने की।
हौसलों के तरकश में ,कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो
हार जाओ चाहे Zindagi में सब kuch
फिर भी Jitane की उम्मीद जिन्दा रखो
अगर अब भी ये खून ना खौला
तो खून नहीं वो सिर्फ पानी है
जो जवानी अपने राष्ट्र
और माता पिता के काम ना आए
बेकार वो जवानी है
Read Also: सफलता पर शायरी
Shayari on Success in Hindi
आज वही है जिन्दा, जिसमे आस जिन्दा है,
आज वही है जिन्दा, जिसमे प्यास जिन्दा है,
सांस लेने का नाम ही जिंदगी नहीं यारो
जिन्दा वही है, जिसमे विश्वास जिन्दा है!!
परिंदों की उड़ान बाकी हैं
रंगों की पहचान बाकी हैं
तुम अभी हौसला मत खोना मेरे दोस्त
क्योकि अभी तो तेरी
सबसे जबरदस्त चाल बाकी हैं
जुड़ गया हु इस MITTI से
आज ऊपर हु तो कल निचे
बस ऐसा इतिहास बनाने की इच्छा है
जमाना YAAD करे मुझे मेरे पीछे
जिंदगी की राहो में आदमी अकेला होता है,
सफलता में हर कोई उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये दुनिया हँसी है,
सिर्फ उसीने इतिहास रचा है…
आज जो तकलीफ है
वही आने वाले KAL का सुकून है
अंदाज़ है ये हमारा गुरूर नहीं
तुम बुरा मान जाओ तो हमारा कसूर नहीं
न जाने क्यों डर जाते हैं लोग
कुछ खोने को होता भी नहीं
फिर भी घबराते हैं लोग
और समय निकल जाने पर
बस घबराते हैं ये लोग
Shayari on Success in Hindi
चमक रहा हु आज तो
न जाने लोग क्यों परेशान हैं
न जाने कितनी रात मैं सोया नहीं
इन सभी बातो से ये अनजान हैं
हरा के मुझको कोई क्या डराएगा
हम तो हर बार गिरके फिर उठ जाते हैं
पर इतना जरुर जानते हैं
एक दिन अपना टाइम आएगा
जब सामने कोई नहीं टिक पायेगा
Shayari on Success in Hindi
सच कहते हैं लोग
अगर कोई चीज़ आसानी से मिल जाए
तो उसका कोई मोल नहीं
और जो कड़ी मेहनत करके मिले
वो अनमोल हीरे से कम नहीं
गिर गिर कर उठे हैं
अपनी मंजिल को पाने के लिए
हमे पता हैं आज फिर गिरेंगे
पर हारेंगे नहीं हार को जिताने के लिए
सिखाना हैं तो उनसे सीखो
जो मंजिल पाते पाते रह गए
क्योकि सिर्फ उन्हें ही
,मंजिल पाने का रास्ता मालूम हैं
आखो में जलन बहुत हैं
पर इतनी जल्दी ढेर होना नहीं हैं
यही समय हैं मंजिल की और बढ़ने का
इसे बेवजह खोना नहीं हैं
आज समझदार वही हैं
जो टाइम waste नहीं इन्वेस्ट करे रहे हैं
क्योकि इन्वेस्ट करने पर ही, कुछ return मिलता हैं
Read Also
- अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार
- सकारात्मक मोटिवेशनल सुविचार
- संघर्ष पर अनमोल सुविचार
- गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी