यहां पर संदीप माहेश्वरी कोट्स इन हिंदी (Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi) शेयर कर रहे हैं, जो आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे।
संदीप माहेश्वरी आज भारत के शीर्ष व्यवसायी में से एक हैं। हर युवाओं के प्रेरक और प्रासंगिक नाम है। यह भारत के तेजी से उभरने वाले व्यवसायी में से एक हैं।
अपने प्रेरणादायक भाषणों और सेमिनारों के कारण संदीप माहेश्वरी हर युवा की पहली पसंद बने हुए हैं। इनका एकमात्र एक ही मकसद है कि हर युवा ऊँची से ऊँची सफलता को छुएं।
इसके कारण वह अपने किसी सेमिनार के लिए पैसा नहीं लेते हैं। आप संदीप माहेश्वरी स्पीच विडियो यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।
संदीप माहेश्वरी कोट्स इन हिंदी (Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi)
sandeep maheshwari motivational quotes hindi
संदीप माहेश्वरी कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
यह भी पढ़े: बिल गेट्स के सर्वश्रेष्ठ और प्रेरणादायी विचार
motivational quotes in hindi sandeep maheshwari
संदीप माहेश्वरी के विचार
दुनिया आपको चढाएगी और कभी गिराएगी, दुनिया का काम ही यही है,
बस आपको इन सब बातो का कोई भी फर्क नहीं होना चाहिए।
आप बिज़नस कर रहे हो,
आप खुद ही Excited नहीं हो अन्दर से, तो दुसरे जो आपके साथ में जुड़े है
आपके टीम मेम्बर कैसे Excited हो सकते है।
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
यह बात अच्छी तरह से समझ लो कि
आपका किसी भी इन्सान के अन्दर जिस भी आदत पर ध्यान जाता है
आप वैसे ही बनते जाते हो।
आपको हमेशा खुश रहना है, अब सवाल यह उठता है कि खुश कैसे रहे।
जब भी आप लाइफ को पॉजिटिव साइड से देखते हो आप खुश होते हो और
जब भी आप लाइफ को नेगेटिव साइड से देखत हो आप दुखी होते हो।
sandeep maheshwari hindi quotes
यह भी पढ़े
संदीप माहेश्वरी के विचार
sandeep maheshwari thoughts in hindi
हर एक के अन्दर कोई न कोई शक्ति है,
जो इस पूरी दुनिया में किसी में नहीं है, बस तुम्हे उस शक्ति को जानना है।
हर रोज अपने आप से यह सवाल करो की अभी मैं क्या सिख रहा हु,
और इस तरह से हर वक्त सिखने की अपनी आदत बना लो।
संदीप माहेश्वरी कोट्स
हमेशा Learning पर Focus करो Earning पर नही,
Earning तो हमेसा फ्यूचर है और Learning हमेसा Present Moment पर होती है।
अपने आप को खुद को नजरो में उठाईये, जो इन्सान अगर खुद की नजरो में उठ गया
वो फिर दुनिया की नजरो में अपने आप उठ सकता है।
केवल इच्छा से कुछ भी परिवर्तन नही होता है निर्णय करने से कुछ
परिवर्तन हो सकता है लेकिन आपका एक अटल निश्चय सबकुछ बदल सकता है।
जिन्दगी का यही फंडा है हमेसा सीखते रहना है
जो सीख रहा है वो जिन्दा है और
जिसने सीखना बंद कर दिया है वो एक जिन्दा लाश है।
संदीप माहेश्वरी सुविचार
हमे अपनी सोच बदलनी है की यदि हमारा बच्चा टॉप कॉलेज में Admission पा लिया
तो उसकी जिन्दगी बन गयी और यदि Admission नही मिलता तो उसकी Life बिगड़ गयी।
अगर मेरे जैसा न बोलने वाला दब्बू लड़का
अगर स्टेज पर आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी
व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।
जब आपको ऐसी चीज की खोज करनी है जो आज तक किसी ने नहीं किया है,
जब यह Desire आपमें पनप जाये तो फिर आपको कुछ नही करना पड़ेगा
वो आपका Desire ही आपको इस काम में लगा देगा।
संदीप माहेश्वरी सुविचार
अरे भाई मिलेगा, इतना मिलेगा जितना की आप सपने में भी सोच नही सकते है,
पहले पाने के लिए खिलाड़ी तो बनो, अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी।
ये आपकी जिन्दगी एक के बाद एक बाल के रूप में अवसर देती है।
यदि एक बाल यानी अवसर छुट भी जाए तो हमारा ध्यान आने वाले
दूसरे अवसर यानि दुसरे बाल पर होनी चाहिए।
चाहे तालिया मिले या फिर गालिया, इससे क्या फर्क पड़ता है फिर चाहे Success मिले या फिर Failure क्या फर्क पड़ता है
क्या फर्क पड़ता है। बस आप अपना काम करते जाईये क्यूकी कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता है।
जिस व्यक्ति ने अपनी आदत को बदल दिया है वह निश्चित ही उसका आने वाला कल बदल जाएगा
और वह व्यक्ति जो कल के साथ अपनी आदत नहीं बदलेगा तो उस व्यक्ति के साथ वही होगा
जो हमेशा से होता आ रहा है।
यहां पर संदीप माहेश्वरी कोट्स इन हिंदी शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको पसंद आएं होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
M Sandeep sir ka live session lena chahti hu plz help me
apko Sandeep sir ki official website par visit karke live session ke liye form fill krna hoga.
https://www.sandeepmaheshwari.com/