Home > Education > रेफरल कोड क्या है और इसके फायदे क्या है?

रेफरल कोड क्या है और इसके फायदे क्या है?

Referral Code Kya Hai: Referral Code का नाम तो आपने आज के समय में इंटरनेट पर सुना ही होगा क्योंकि यह टेक्नोलॉजी का ही एक ऐसा भाग है, जिसकी मदद से किसी भी प्रोग्राम को ट्रैक किया जाता है। Referral Code के बारे में अधिक जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ें, जिससे आपको पता चल जाएगा कि Referral Code क्या होता है? अक्सर हमें इंटरनेट से संबंधित एप्लीकेशन और वेबसाइट पर रेफरल कोड नाम का एक विकल्प देखने को मिलता है। तब हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि आखिर Referral Code क्या होता है? और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

आज के समय में टेक्नोलॉजी ने किस तरह से पांव पसारे हैं यह बात आप भली-भांति जानते ही हैं। टेक्नोलॉजी पर आधारित मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट इंटरनेट पर लाखों और करोड़ों की संख्या में मौजूद है।

Referral Code Kya Hai
Image :Referral Code Kya Hai

इनमें से अनेक सारी अनगिनत वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन ऐसे हैं जो लोगों को पैसे कमाने का मौका देते हैं या अपने ऑनलाइन प्रोडक्ट को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बोनस तथा रिवोर्र्ड के आधार पर एक ट्रैकिंग प्रोग्राम का उपयोग करता है, जिसे Referral Code या रेफरल प्रोग्राम कहा जाता है।

आज के समय में अक्सर हमें गूगल और युटुब जैसे इंटरनेट के प्लेटफार्म पर पैसे कमाने से संबंधित विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट देखने को मिल जाती है, जहां से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। दरअसल कुछ कंपनियां अपने ऑनलाइन प्रोडक्ट ओर सर्विस को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए उपयोगकर्ताओं को पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती हैं।

मोबाइल एप्लीकेशन तथा वेबसाइट द्वारा निर्धारित किए गए प्रोग्राम को हम किसी अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं और हमारे द्वारा साझा किए गए Referral Code से कोई भी व्यक्ति साइन अप करता है तो हमें निर्धारित किया गया कमीशन मिलता है।

रेफरल कोड क्या है और इसके फायदे क्या है? | Referral Code Kya Hai

Referral code क्या है?

आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में Referral Code एक प्रकार का Tracking Code है, जिससे यह जानकारी ट्रैक की जाती है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कितने लोगों को उस प्रोग्राम के लिए जोड़ा गया है। कितने लोगों ने सफलतापूर्वक किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन किया वेबसाइट पर साइन अप कर लिया है।

अक्सर हमें फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों द्वारा लिंक शेयर किए हुए मिलते हैं। जिस पर लिखा हुआ होता है कि इस लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें एवं नीचे दिए गए रेफरल कोड को दर्ज करें, इससे आपको पैसे मिलेंगे। ऐसा करने पर लिंक साझा करने वाले व्यक्ति को भी कमीशन मिलता है।

जिस तरह से वर्तमान समय में लोग एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा रहे हैं ठीक उसी तरह से Referral Code के जरिए भी पैसा कमाया जा रहा है। एफिलिएट मार्केटिंग के तहत केवल किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है। लेकिन Referral Code को किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट के लिए बनाया जाता है, जिसे दर्ज करने के बाद अकाउंट बनाते ही निर्धारित किया गया कमीशन प्रदान किया जाता है।

यह वर्तमान समय में पैसा कमाने के लिए एक आसान और बेहतरीन तरीका है। इसलिए वर्तमान समय में हमें इंटरनेट पर इसकी काफी चर्चा देखने को मिलती है। यही वजह है कि अधिकांश स्टूडेंट इसी तरह से अपना पॉकेट मनी निकाल लेते हैं।

दरअसल आज के समय में अधिकांश कार्य ऑनलाइन तरीके से हो रहे हैं। इसीलिए आज के समय में हर रोज विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन कंपनियां शुरू हो रही है। यह कंपनीज मोबाइल एप्लीकेशन तथा वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रोडक्ट भेजती है या ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनियां अपने प्रचार के लिए रेफरल कोड मार्केटिंग का सहारा लेती है।

यह रेफरल कोड “रेफर एंड अर्न” स्ट्रेटजी के ऊपर काम करता है। इससे कोई भी व्यक्ति किसी भी ऐप या वेबसाइट का लिंक अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करता है, जिसके साथ एक रेफरल कोड जनरेट होता है आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से ऐप को डाउनलोड करके या वेबसाइट को ओपन करके लिंक के साथ दिखाई दे रहे Referral Code को दर्ज करके अकाउंट बनाने पर कस्टमर जुड़ जाता है‌।

Referral Code प्रत्येक कस्टमर के लिए यूनिक कोड जनरेट होता है। इसीलिए Referral Code को दर्ज करते ही कंपनी को यह पता चल जाता है कि इस व्यक्ति द्वारा एक कस्टमर को जोड़ा गया है। इसीलिए निर्धारित समय पर निर्धारित किया गया कमीशन उस कस्टमर को कंपनी द्वारा मिल जाता है। इस प्रकार से वर्तमान समय में ऑनलाइन कंपनियां अपना प्रचार करती है।

यह एक बेहतरीन ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रेटजी है। वर्तमान समय में अधिकांश युवा इसी तरह से अपने पॉकेट मनी का खर्च निकाल लेते हैं क्योंकि आज के समय में अनगिनत कंपनियां ऑनलाइन कार्य करती हैं। वे सभी कंपनियां लिंक शेयर करने वाले लोगों को और सामने वाले व्यक्ति को भी कमीशन प्रदान करती है। इसीलिए लोगों को यह प्रोग्राम काफी पसंद आ रहा है।

Referral code के क्या फायदे हैं?

रेफरल कोड से बहुत सारे फायदे होते हैं। एक तरफ जहां रेफरल कोड ऑनलाइन कंपनियों को फायदा पहुंचाते हैं। वहीं दूसरी तरफ यह ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहे हैं क्योंकि ग्राहक रेफरल कोड की मदद से पैसे कमा रहे हैं। जबकि ऑनलाइन कंपनियां रेफरल कोड की मदद से अपने काम को और अधिक आसानी से कर पाती है। तो आइए जानते हैं कि रेफरल कोड के कौन-कौन से फायदे होते हैं।

  • रेफरल कोड की मदद से कोई भी कंपनी ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार अधिक आसान तरीके से कर सकती है। यह कंपनी के लिए एक बेहतरीन प्रोग्राम साबित हो रहा है।
  • कोई भी कंपनी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए रेफरल कोड का इस्तेमाल करती है, तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है क्योंकि रेफरल कोड से ट्रैक किया जाता है कि किस व्यक्ति ने किस कस्टमर को कब और कहां पर जोड़ा है।
  • मोबाइल एप्लीकेशन का प्रचार करने के लिए रेफरल कोड एक बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटजी साबित हो रहा है। वर्तमान समय में अधिकांश लोग मोबाइल एप्लीकेशन को इस रेफरल कोड की मदद से प्रमोट कर रहे हैं।
  • पेटीएम जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए रेफरल कोड का सहारा लेती है‌। यह कंपनियां ग्राहकों को अपने प्रोग्राम को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है।
  • वर्तमान समय में अनगिनत कार्य ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से हो रहे हैं। आज के समय में अरबों की संख्या में इंटरनेट पर वेब साइड मौजूद है।‌ वेबसाइट पर भी अकाउंट बनाते समय रेफरल कोड दर्ज करने से कमीशन मिलता है।
  • रेफरल कोड की मदद से कोई भी कंपनी आसानी से इस बात का पता लगा सकती हैं कि उसकी सर्विस या उसका प्रोडक्ट बेचने के लिए उन्होंने सही कस्टमर को जोड़ा है या नहीं! क्योंकि रेफरल कोड से पूरी जानकारी ट्रैक की जाती है।
  • जो लोग पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं या अपने काम के साथ-साथ पॉकेट मनी के लिए कुछ आसान सा काम ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं, उनके लिए Referral Code प्रोग्राम एक बेहतरीन जरिया है।

Referral code से पैसे कैसे कमाए?

रेफरल कोड से पैसा कमाना काफी आसान है क्योंकि वर्तमान समय में अनगिनत मोबाइल एप तथा वेबसाइट लोगों को Referral Code के जरिए पैसे कमाने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी कुछ ही समय काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है और एक भी रुपया खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है। जब भी आपको समय मिलता है आप 24 घंटे में आप कभी भी इस कार्य को कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि रेफरल कोड से पैसा कैसे कमाते हैं।

  • Referral Code से पैसे कमाने का अवसर प्रदान करने वाली वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं, तब आपको एक रेफरल प्रोग्राम देखने के लिए मिलता है। इस रेफरल प्रोग्राम के अंतर्गत आप पैसा कमा सकते हैं।
  • रेफरल प्रोग्राम के तहत प्रत्येक कस्टमर को एक यूनिक ट्रैकिंग कोड प्रदान किया जाता है। यह कोड आपके द्वारा साझा किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति मोबाइल ऐप को डाउनलोड करता है या वेबसाइट पर इस रेफरल कोड को दर्ज करता है तो कंपनी यह जानकारी ट्रैक कर लेती है।
  • कंपनी को पता चल जाता है कि आपने कब कहां पर और किस व्यक्ति को Referral Code के जरिए जोड़ा है। इसीलिए कंपनी आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल कोड से सभी कस्टमर को ट्रैक कर लेती हैं।
  • जब आप सफलता पूर्वक इस तरह से अधिक से अधिक लोगों को रेफरल कोड के जरिए मोबाइल एप या वेबसाइट से जोड़ लेते हैं, तब आपको निर्धारित किया गया परमिशन कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसे आप अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप जितने अधिक लोगों को रेफरल कोड शेयर करेंगे, उतने ही अधिक लोग आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल कोड को दर्ज करके अकाउंट बनाएंगे, तब आपको अधिक से अधिक पैसा मिलेगा।
  • अधिक लोगों को रेफरल कोड शेयर करने के लिए अधिक से अधिक व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाएं, टेलीग्राम पर ग्रुप बनाएं और फेसबुक पर अधिक से अधिक मित्रों को जोड़ें। वहां पर लिंक शेयर करें तथा रेफरल कोड को भी शेयर करें। इस प्रकार से आप रेफरल कोड से अधिक कमाई कर सकते हैं।
  • Referral Code से आप कितनी कमाई कर सकते हैं। यह आपके ऊपर ही निर्भर करता है क्योंकि वर्तमान समय में मोबाइल एप और वेबसाइट की ऑनलाइन कंपनियां आपको अधिक से अधिक लोगों को कंपनी के प्रोग्राम से जोड़ने के लिए प्रेरित करती है।

निष्कर्ष

Referral Code यह एक ऐसा यूनिक ट्रैकिंग कोड होता है, जो कोई भी ऑनलाइन कंपनी मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट के जरिए उपयोगकर्ता को उपलब्ध कराती है। जब आप अपने दोस्तों के साथ वेबसाइट या एप का लिंक शेयर करते हैं, तो उस लिंक के साथ एक रेफरल कोड जनरेट होकर दिखाई देता है। इस Referral Code को दर्ज करते ही एक नया कस्टमर कंपनी के प्रोग्राम में जुड़ जाता है। कंपनी इस कस्टमर को ट्रैक करके पूरा रिकॉर्ड देख सकती है।

Referral Code के जरिए यह पता लगाया जाता है कि कंपनी का प्रोग्राम कहां-कहां पर पहुंच चुका है, किस व्यक्ति की तरफ से नया कस्टमर जोड़ा गया है एवं कौन सा नया कस्टमर जुड़ा हुआ है। इस आधार पर ऑनलाइन कंपनियां अपनी मार्केटिंग करती है।

इसीलिए हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से यह बता चुके हैं कि रेफरल कोड क्या है और इसके फायदे क्या है?( Referral Code Kya Hai) तथा रेफरल कोड से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

CVV नंबर क्या होता है?, पूरी जानकारी

201+ यूपीएससी के महत्वपूर्ण प्रश्न

एपीआई (API) क्या है? (प्रकार, फायदे, नुकसान और उदाहरण)

MPIN क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें? (महत्व और फायदे)

Ripal
Ripal