रामदेव जयंती का उत्सव रामदेवरा, राजस्थान में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जाता है। बाबा रामदेवजी राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता है।
बाबा रामदेव जी को भगवान श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है। बाबा रामदेवजी के पिता का नाम राजा अजमल जी और माता का नाम मैनादे था।
आज हम इस पोस्ट में बाबा रामदेव जयंती के लिए शुभकामना सन्देश शेयर कर रहे हैं। आप इन रामदेव जयंती शुभकामना संदेश को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इन रामसा पीर जयंती शुभकामना संदेश को आगे अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें।
बाबा रामदेव जयंती बधाई सन्देश
सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा
हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा
जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा
नाम तेरा जपने से बाबा भाग्य संवरा हमारा।।
******
बाबा रामदेव जी जयंती शुभकामनाएं
दूर देशों से आये भक्त आपके
पीर जी, चरणों में आपके नमन करे
बच्चे छोटे पुकारे पीर जी
बड़े तो आपको रामदेव पुकारे।।
******
बाबा मेरे तू है सबका रखवाला
हर मुश्किल में तुमने हमको सम्भाला
करें हम दिल से आरती आपकी
अपनी दया से रक्षा करते सबकी।।
******
बाबा रामदेव जी के स्टेटस फोटो
******
मैं तो आरती उतारुं रे
मेरे प्यारे, न्यारे बाबा की
जाप करूँ, ध्यान करूँ
प्रेम सहित भक्ति करूँ
जीवन संवारूं रे।।
******
******
बाबा रामदेव जी शायरी
सब कहते तुझको बाबा पालनहार
मैं तो मानु तुझको सिरजनहार
सब देवों में पहले जपुं तुझको
हर मुश्किल से निकाल अब मुझको।।
******
खम्मा-खम्मा ओ कँवर अजमल का
पूजे आपको राजस्थान सारा
माता मेनादे का पूत सदा दया करो
बाबा कष्ट मिटाओ हमारा।।
यह भी पढ़े: लोकदेवता बाबा रामदेव जी का जीवन परिचय और इतिहास
******
******
रामदेव जयंती स्टेटस
जय बोलो, जय बोलो, जयकार बोलो
सारे मिलकर भक्ति गीत गाओ
मेरे जीवन में छाया अँधियारा
कर दो प्रकाश बाबा आओ, आओ।।
******
बाबा रामदेव जी स्टेटस
मुझे चरणों से लगा लो रामदेव
मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी
मेरी बिगड़ी बना दो बाबा मेरे
अपनी शरण में ले लो बाबा मेरे।।
******
******
रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
अब तो है तेरे हवाले बाबा जीवन मेरा
मेरी नैया डुबो दे, चाहे पार उतार
मैं तो हर पल ध्याऊँ नाम तेरा
तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब संवार।।
******
हमारे द्वारा शेयर किये गये ये बाबा रामदेव जी जयंती बधाई सन्देश आपको पसंद आये होंगे। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े