Home > Hindi Quotes > शिक्षक पर अनमोल वचन

शिक्षक पर अनमोल वचन

Quotes on Teacher in Hindi

quotes on teacher in hindi
Image: quotes on teacher in hindi

शिक्षक पर अनमोल वचन | Quotes on Teacher in Hindi

“सफलता से बड़ा कोई शिक्षक नहीं I”

जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को
अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए;
क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है ,
पर उन्होंने जीना सीखाया है.

चीजों के प्रकाश में आगे बढ़ो,
प्रकृति को अपना शिक्षक बनने दो।

“शिक्षक के बगैर आप सभ्य और समृद्ध
समाज की कल्पना नहीं कर सकते I”

क्योंकि शिक्षक, चाहे जितने दयालु हों,
जितने मित्रतापूर्ण हों,
अन्दर तक विषादपूर्ण और बुरे होते हैं.

मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का।

“शिक्षक वो मार्गदर्शक है
जो आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है I”

वो आपको प्रेरित करते हैं,
आपका मनोरंजन करते हैं,
और आप कुछ ना जानते हुए
भी बहुत कुछ सीख जाते हैं.

“गुरु से ज्ञान लेने से पहले
उनका सम्मान करना सीखिए I”

यदि कोई देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगो
का राष्ट्र बनाना है, तो मुझे दृढ़तापूर्वक मानना है
कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं
जो ये कर सकते है – वे है पिता, मां और शिक्षक ।

“शिक्षक वो किसान है,
जो दिमाग में ज्ञान के बीज बोता है I”

सबसे अच्छे अध्यापक सबसे अच्छे
अध्यापक अपने सबसे अच्छे छात्र होकर बनते हैं.

Quotes on Teacher in Hindi

एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है।
एक अच्छा शिक्षक समझाता है।
एक बेहतर शिक्षक कर के दर्शाता है।
एक महान शिक्षक प्रेरित करता है।

“ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,
और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं I”

सहिष्णुता के अभ्यास में ,
किसी का दुश्मन ही उसका सबसे
अच्छा शिक्षक होता है.

शिक्षक आपको प्रेरित करते हैं,
वे आपको मनोरंजन करते हैं
और आप कुछ नहीं जानते हैं
भी आप बहुत कुछ सीख जाते हैं।

“शिक्षक के प्रति समर्पण ही आपकी
सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है I”

यदि मैं दो अन्य लोगों के साथ चल रहा हूँ ,
तो वो दोनों मेरे गुरु की तरह काम करेंगे.
मैं एक की अच्छी बातें पकडूँगा
और उनका अनुकरण करूँगा,
और दूसरे की बुरी बातें पकडूँगा
और उन्हें अपने अन्दर सही करूँगा.

पुस्तकें, सबसे शांत और स्थायी मित्र हैं,
वे सबसे सुलभ और बुद्धिमान परामर्शदाता होती हैं
और सबसे धैर्यवान शिक्षक होती हैं।

“शिष्य की सफलता उसके गुरु की
काबिलियत की परिचय देती है I”

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार –
मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो ,
मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन
प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु.

शिक्षक सबसे अच्छा मित्र है ।
एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है।

“एक शिक्षा का दान ही, आप बिना
कंजूसी किये दान कर सकते है I”

सफलता एक घटिया शिक्षक है .
यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है
कि वो असफल नहीं हो सकते .

Read Also: शिक्षक दिवस पर शायरी

Quotes on Teacher in Hindi

अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का
आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।

“सच्ची समाज सेवा करनी हो तो
शिक्षक बनिये I”

प्रेम कर्तव्य से बेहतर शिक्षक है.

सबसे अच्छा शिक्षक आपको जवाब नहीं देता है,
वे सिर्फ रास्ता तय करते हैं, और आपको अपने स्वयं
के विकल्प चुनने देते हैं जिससे आप
अपनी सारी खुशी प्राप्त कर सकते हैं।

“आपके सफलता पर आपसे भी ज्यादा
ख़ुशी आपके माता – पिता और
शिक्षक को ही होती है I”

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में
प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है.

सभी तरह की कठिन नौकरियों में से एक है
अच्छा शिक्षक बनना ।

“आपके शिक्षक भी गर्व करें आप पर,
उनकी शिक्षा का ऐसा मान बढ़ाएं आप II “

यदि आपको लगता है कि आपका शिक्षक सख्त है
तो तब तक इंतज़ार करिए जब तक आपको बॉस
नहीं मिल जाता है. उसका कोई कार्यकाल नहीं है.

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।

“वक्त बदला कई दौर गुजरे,
मगर आज भी शिक्षक और शिक्षा
का स्थान सबसे ऊपर है I”

Quotes on Teacher in Hindi

तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है .
कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता ,
कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता .
तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है .

एक बेहतरीन शिक्षक के साथ गुजरा हुआ एक दिन
दिल लगा कर पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है।

“यकीन ना हो तो इतिहास पढ़ कर देखिये,
हर एक महान हस्ती को तराशा किसी
महान शिक्षक ने ही है I”

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल – फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।

“शिक्षकों की दी गई शिक्षा के बदले आपका,
उनके प्रति सम्मान ही
उनके ज्ञान – दान की लाज रखता है I”

मैं जैसे-जैसे बड़ा हुआ,
मेरे शिक्षक होशियार होते गए

आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।

अनुभव सभी बातों का शिक्षक है.

Read Also: शिक्षक दिवस पर स्टेटस

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद।
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।

सत्य न्याय के पाठ पर चलना,
शिक्षक हमें बताते हैं।
जीवन संघर्षों से लड़ना,
शिक्षक हमें सिखाते हैं।

मैं उस अध्यापक को पसंद करता हूँ
जो घर ले जाने को गृह कार्य के
आलावा किसी बारे में सोचने को देते हैं.

शिक्षक है शिक्षा का सागर,
शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा,
माता – पिता का नाम हैं दूजा,

होशियारी मेरे खून में है.
जब मैं स्कूल जाती थी तब मैं इतनी
होशियार थी कि मेरा शिक्षक पांच
साल तक मेरी क्लास में था.

आप से ही सिखा, आप से ही जाना,
आप को ही बस हमने गुरु है माना,
सिखा है सब कुछ बस आप से हमने,
शिक्षा का मतलब बस आप से ही है जाना |

प्रौद्योगिकी सिर्फ एक उपकरण है.
बच्चों को एक साथ करने और प्रेरित करने के लिए ,
शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है.

जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है |
जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है |
जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा |
जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा |

शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है
जो कोई भी चीज एक बार नहीं कहता.

विद्यार्थी समुदाय है भिक्षुक,
शिक्षक एक मात्र दाता है जो औरों को ज्ञान बाटता,
ज्ञान का मैं भूखा भिक्षुक बस माँगू विद्या की भीख,
कडवी मीठी जो भी दे दो है शिरोधार्य आपकी हर सीख |

Read Also

शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन

शिक्षक दिवस पर कविता

शिक्षक दिवस पर संस्कृत श्लोक

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment