Quotes on Teacher in Hindi
शिक्षक पर अनमोल वचन | Quotes on Teacher in Hindi
जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को
अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए;
क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है ,
पर उन्होंने जीना सीखाया है.
यदि कोई देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगो
का राष्ट्र बनाना है, तो मुझे दृढ़तापूर्वक मानना है
कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं
जो ये कर सकते है – वे है पिता, मां और शिक्षक ।
Quotes on Teacher in Hindi
एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है।
एक अच्छा शिक्षक समझाता है।
एक बेहतर शिक्षक कर के दर्शाता है।
एक महान शिक्षक प्रेरित करता है।
शिक्षक आपको प्रेरित करते हैं,
वे आपको मनोरंजन करते हैं
और आप कुछ नहीं जानते हैं
भी आप बहुत कुछ सीख जाते हैं।
यदि मैं दो अन्य लोगों के साथ चल रहा हूँ ,
तो वो दोनों मेरे गुरु की तरह काम करेंगे.
मैं एक की अच्छी बातें पकडूँगा
और उनका अनुकरण करूँगा,
और दूसरे की बुरी बातें पकडूँगा
और उन्हें अपने अन्दर सही करूँगा.
पुस्तकें, सबसे शांत और स्थायी मित्र हैं,
वे सबसे सुलभ और बुद्धिमान परामर्शदाता होती हैं
और सबसे धैर्यवान शिक्षक होती हैं।
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार –
मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो ,
मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन
प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु.
Read Also: शिक्षक दिवस पर शायरी
Quotes on Teacher in Hindi
सबसे अच्छा शिक्षक आपको जवाब नहीं देता है,
वे सिर्फ रास्ता तय करते हैं, और आपको अपने स्वयं
के विकल्प चुनने देते हैं जिससे आप
अपनी सारी खुशी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि आपका शिक्षक सख्त है
तो तब तक इंतज़ार करिए जब तक आपको बॉस
नहीं मिल जाता है. उसका कोई कार्यकाल नहीं है.
Quotes on Teacher in Hindi
तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है .
कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता ,
कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता .
तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है .
हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल – फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।
Read Also: शिक्षक दिवस पर स्टेटस
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद।
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।
शिक्षक है शिक्षा का सागर,
शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा,
माता – पिता का नाम हैं दूजा,
होशियारी मेरे खून में है.
जब मैं स्कूल जाती थी तब मैं इतनी
होशियार थी कि मेरा शिक्षक पांच
साल तक मेरी क्लास में था.
आप से ही सिखा, आप से ही जाना,
आप को ही बस हमने गुरु है माना,
सिखा है सब कुछ बस आप से हमने,
शिक्षा का मतलब बस आप से ही है जाना |
प्रौद्योगिकी सिर्फ एक उपकरण है.
बच्चों को एक साथ करने और प्रेरित करने के लिए ,
शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है.
जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है |
जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है |
जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा |
जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा |
विद्यार्थी समुदाय है भिक्षुक,
शिक्षक एक मात्र दाता है जो औरों को ज्ञान बाटता,
ज्ञान का मैं भूखा भिक्षुक बस माँगू विद्या की भीख,
कडवी मीठी जो भी दे दो है शिरोधार्य आपकी हर सीख |
Read Also