Past Perfect Tense in Hindi: अब तक आपने प्रजेंट टेंस को अच्छी तरीके से समझ लिया। सिंपल पास्ट टेंस और पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में भी आपने जान लिया है। आज के इस लेख में हम पास्ट टेंस का तीसरा भाग पास्ट परफेक्ट टेंस (Past perfect tense in hindi) के बारे में जानेंगे।
इस लेख में हम आपको पास्ट परफेक्ट टेंस क्या होता है, पास्ट परफेक्ट टेंस की पहचान, पास्ट परफेक्ट टेंस को बनाने के नियम, पास्ट परफेक्ट टेंस के प्रयोग के नियम और इससे संबंधित कुछ उदाहरण देखने वाले हैं। यदि आप भी पास्ट टेंस को अच्छी तरीके से सीखना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
पास्ट परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Past Perfect Tense in Hindi
पास्ट परफेक्ट टेंस क्या होता है?
जिस वाक्य से भूतकाल में किसी भी कार्य के पूर्ण रूप से समाप्त हो जाने का बोध होता है, उसे ही पास्ट परफेक्ट टेंस (Past perfect tense) कहते हैं। हिंदी में इसे पूर्ण भूतकाल भी कहा जाता है।
पास्ट परफेक्ट टेंस की पहचान
पास्ट परफेक्ट टेंस के वाक्य के अंत में चुका था/ चुकी थी/ चुके थे/ ये थे/ या था/ यी थी लगा होता है।
Just, recently, ever, yet, already, so far, till coma before, by the time, after इत्यादि समय सूचक शब्द पास्ट परफेक्ट टेंस के वाक्य में इस्तेमाल किए जाते हैं।
वह पहले से ही ब्रेकफास्ट कर चुका था।
He had already taken breakfast
वह बस तभी ही कॉलेज से लौटी थी।
She had returned from college just then.
पास्ट परफेक्ट टेंस के वाक्य को बनाने के नियम
पास्ट परफेक्ट टेंस के वाक्य को बनाने के लिए helping verb के रूप में had का प्रयोग किया जाता है और प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की तरह इसमें भी verb 3rd form लगाया जाता है।
पास्ट परफेक्ट टेंस के प्रयोग के नियम
जब भूतकाल में दो कार्यों के पूर्ण होने का जिक्र किया जाता है, तब ऐसे में एक कार्य जब दूसरे कार्य के पहले पूर्ण रूप से समाप्त हो गया हो, तो पहले समाप्त होने वाले कार्य के लिए पास्ट परफेक्ट टेंस (Past perfect tense) और बाद में समाप्त होने वाले कार्य के लिए सिंपल पास्ट टेंस का प्रयोग किया जाता है।
जैसे कि
अध्यापक के आने के पहले बच्चे जा चुके थे।
The children have gone before the teacher came.
गाड़ी खुलने के बाद वह स्टेशन पहुंचा।
He reached the station after the train had started.
जब वे लोग वहां पहुंचे तो दावत शुरू हो चुकी थी।
When they reached there, the dinner had started.
उपयुक्त वाक्यों में दो घटनाओं का जिक्र किया गया है। जिसमें पहली क्रिया दूसरी से पहले हो चुकी थी, इसीलिए पहले हुई क्रिया के लिए पास्ट परफेक्ट टेंस का प्रयोग किया गया और दूसरे के लिए सिंपल पास्ट टेंस।
जब पास्ट परफेक्ट टेंस का इस्तेमाल want, hope, expect, mean, suppose, intend think जैसे क्रियाओं के साथ किया जाता है, तब यह दर्शाते हैं कि क्रिया करने का जिक्र तो किया गया लेकिन किया नहीं गया। जैसे कि
वह मेरी मदद करना चाहता था।
He had wanted to help me
उपयुक्त वाक्य में बताया गया है कि करता मदद करने के क्रिया का जिक्र तो करता है परंतु वह मदद कर नहीं पाता।
पास्ट परफेक्ट टेंस के वाक्य के विभिन्न रूप
Affirmative sentences
Subject + had + verb 3rd form + object
सब लोग जा चुके थे।
All had gone.
मोहन घर पहुंच चुका था।
Mohan had reached home.
हम लोग परीक्षा में पास हो चुके थे।
We had passed the examination.
घंटी बज चुकी थी।
Bell had rung.
वे लोग इससे पहले कई बार पटना जा चुके थे।
They had gone to Patna several times before.
उसने इसके पहले इतना बड़ा पुस्तकालय कभी नहीं देखा था।
He had never seen such a big library before.
वह पहले से ही अपना काम पूरा कर चुकी थी।
She had already done her work.
वह आ चुका था।
He had come.
मेरे दोस्त मेरे जन्मदिन पार्टी को अटेंड कर चुके थे।
My friends had attended my birthday party.
वह मिताली को चेतावनी दे चुके थे।
He had warned Mitali.
Negative sentences
Subject + had + not + verb 3rd form + object
उसने इससे पहले ताजमहल नहीं देखा था।
She had not seen the Taj Mahal before.
वे लोग नहीं सो चुके थे।
They had not slept.
वे लोग कई बार नहीं मिल चुके थे।
They had not met several times.
बच्चे अपना काम नहीं पूरा कर चुके थे।
The children had not completed their work.
वह मोहिनी के घर नहीं गया था।
He had not gone to Mohini’s house.
मेनका के पिताजी घर नहीं बैचे थे।
Mohini’s father had not sold the house.
माता जी घर साफ नहीं कर चुकी थी।
Mother had not cleaned the house.
उसने तुम्हारे भाई का मर्डर नहीं किया था।
He had not murdered your brother.
तुम्हारे भाई ने उसका पत्र नहीं भेजा था।
Your brother had not sent her letter.
वह पत्र नहीं लिख चुकी थी।
She had not written a letter.
Interrogative sentences
Had + subject + verb 3rd form + object
जब तुम उसके घर पर पहुंचे तो क्या वह जा चुकी थी?
Had he left when you reached his home?
टीचर के आने से पहले क्या बच्चे अपना ग्रह कार्य पूरा कर चुके थे?
Had the children completed their homework before the teacher came?
क्या डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चुका था?
Had the patient died before the doctor came?
क्या तुम्हारे पिताजी पुलिस में थे?
Had your father been in the police?
क्या तुमने हाथी देखा था?
Had you seen an elephant?
क्या तुमने शाहरुख खान से हाथ मिलाया था?
Had you shaken hands with Shahrukh Khan?
क्या वे लोग टीचर का घर देख चुके थे?
Had they seen the teacher’s house?
क्या पार्टी शुरू होने से पहले वे पहुंच चुके थे?
Had they reached before the party started?
क्या ट्रेन खुलने से पहले तुम्हारे पिताजी स्टेशन पहुंच चुके थे?
Had your father reached the station before the train started?
क्या तुम्हारे पहुंचने से पहले घंटी बज चुकी थी?
Had the bell rung before you reached?
Interrogative and negative sentences
Had + subject + not + verb 3rd form + object
क्या तुम्हारा भाई इससे पहले दिल्ली नहीं गया था?
Had your brother not gone to Delhi before?
क्या तुम एक दूसरे को इससे पहले नहीं मिले थे?
Had you not met each other before?
क्या वह खाना नहीं खा चुका था?
Had she not eaten the food?
क्या पिताजी नहीं आ चुके थे?
Had father not come?
क्या मिताली तुमसे नहीं मिल चुकी थी?
Had Mitali not met you?
क्या हम अपना कार्य नहीं कर चुके थे?
Had we not done our work?
क्या आप इंदिरा गांधी से नहीं मिल चुके थे?
Had you not met Indira Gandhi?
क्या तुम्हारा भाई शादी नहीं कर चुका था?
Had your brother not got married?
क्या तुम्हारा भाई सेना में नहीं था?
Had your brother not been in the army?
Interrogative sentences with WH family
WH family + had + subject + verb 3rd form + object
तुम वहां पर क्या कर चुके थे?
What had you done there?
उसने पहले ही अपना काम कैसे कर लिया था?
How had he already completed his work?
डॉक्टर के आने से पहले रोगी कैसे मर चुका था?
How had the patient died before the doctor came?
मेरे आने से पहले तुम्हारी बहन कहां जा चुकी थी?
Where had your sister gone before I came?
प्रोग्राम शुरू होने से पहले ही आप वहां क्यों पहुंच चुके थे?
Why had you reached there before the program started?
उसके आने से पहले आप क्यों जा चुके थे?
Why had you gone before she came?
कितना रुपए वह आपको दे चुका था?
How much money had he given you?
पेपर चेक करने में आपने कितना समय लिया था?
How long had it taken you to check the paper?
आपके भाई कब जा चुके थे?
When had your brother gone?
वह अधिक कीमत पर टिकट क्यों खरीद लिया था?
Why had he bought the ticket at a high price?
Interrogative and negative sentences with WH family
WH family + had + subject + not + verb 3rd form + object
उसने अपना घर सब को क्यों नहीं दिखाया था?
Why had he not shown his house to everyone?
ट्रेन खुलने से पहले तुम स्टेशन क्यों नहीं पहुंच चुके थे?
Why had you not reached the station before the train started?
अध्यापक के आने से पहले तुम अपना ग्रह कार्य पूरा क्यों नहीं कर चुके थे?
Why had you not completed your homework before the teacher came?
इससे पहले तुमने हवा महल क्यों नहीं देखा था?
Why had you not visited the hawa Mahal before?
तुमने टिकट क्यों नहीं खरीद लिया था?
Why had you not bought the ticket?
कितना रुपए वह आपको नहीं दे चुका था?
How much money had he not given you?
वह वहां पहुंचने की हिम्मत क्यों नहीं किया था?
Why had he not dared to reach there?
गीता सिविल सर्विस का एग्जाम देने की कोशिश क्यों नहीं किया था?
Why had Geeta not tried to appear for the civil service examination?
सब बच्चे मेरे पहुंचने से पहले क्यों सो चुके थे?
Why had all the children slept before I reached?
मेरे खाने से पहले सब ने खाना क्यों खा लिया था?
Why had everyone eaten the food before I ate?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के लेख में हमने आपको पास्ट टेंस का तीसरा भाग पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense In Hindi) के बारे में बताया, जिसमें हमने आपको बताया कि पास्ट परफेक्ट टेंस क्या होता है, इसकी पहचान, इसके प्रयोग के नियम और इसे बनाने के नियम और कुछ उदाहरण को देखा।
उम्मीद करते हैं कि इस लेख के जरिए आपको पास्ट परफेक्ट टेंस क्या होता है आसानी से समझ में आ गया होगा। यदि लेख से संबंधित कोई भी संदेह आपके मन में हो तो आप कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं। लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि के जरिए अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े:
सिंपल पास्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
सिंपल फ्यूचर टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)