Home > Education > पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Past Perfect Continuous Tense in Hindi: दोस्तों अब तक हमने आपको प्रेजेंट टेंस और पास्ट टेंस के तीनों भाग से संबंधित लेख लेकर आ चुके हैं। आज के इस लेख में हम आपको पास्ट टेंस का चौथा और अंतिम भाग पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense in Hindi) के बारे में जानने वाले हैं।

जिसमें हम आपको बताएंगे कि पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है, इसे किस तरह प्रयोग किया जाता है, इसे बनाने के नियम क्या है और इसके कुछ उदाहरण देखने वाले हैं।

Past Perfect Continuous Tense in Hindi
Image : Past Perfect Continuous Tense in Hindi

यदि आप पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस को अच्छी तरीके से सीखना और समझना चाहते हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Past Perfect Continuous Tense in Hindi

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है?

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग ऐसे क्रियाओं के अनुवाद के लिए किया जाता है, जो भूतकाल में किसी निश्चित समय में शुरू होकर जारी रहा था फिर भूतकाल में ही क्रिया खत्म हो जाती है। उदाहरण रामू 2 घंटे से अंग्रेजी पढ़ रहा था। चूंकि यहां पर रामू भूतकाल में अंग्रेजी पढ़ रहा था ऐसे में यह पास्ट कंटीन्यूअस टेंस को भी दर्शाता है।

परंतु इसमें समय सूचक शब्द दो घंटा के लग जाने से इसका अनुवाद पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में किया जाता है। इसीलिए इस बात का ध्यान रखें कि जब तक वाक्य में कोई क्रिया भूतकाल में जारी थी और उसमें कोई भी समय सूचक शब्द ना लगा हो तब तक वह पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में उसका अनुवाद नहीं किया जाएगा। ऐसे में वह पास्ट कंटीन्यूअस टेंस कहलाएगा।

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense) के वाक्य के अंत में रहा था/ रही थी/ रहे थे लगा रहता है इसके अतिरिक्त वाक्य में समय सूचक शब्द का भी प्रयोग किया होता है।

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य बनाने के नियम

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense) के वाक्य को बनाने के लिए helping verb के रूप में had been का प्रयोग किया जाता है।

Main verb के रूप में verb 4th form यानी कि ing लगाया जाता है।

चूंकि पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में समय का भी जिक्र किया जाता है ऐसे में समय सूचक शब्दों को लगाने से पहले since और for का प्रयोग किया जाता है। अब प्रश्न आता है कि since और for का प्रयोग किसके साथ किया जाए।

तो since for का प्रयोग निम्नलिखित तरीके से किया जाता है।

Since: निश्चित समय अवधि के लिए since का प्रयोग किया जाता है जैसे कि सुबह से, कल से, रात से, परसों से, 2005 से, जनवरी से, मंगलवार से इत्यादि।

For: का प्रयोग अनिश्चित समय अवधि दर्शाने वाले समय सूचक शब्दों के साथ किया जाता है जैसे कि 2 दिन से, 5 घंटे से, कुछ सालों से, 10 सालों से इत्यादि।

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य के विभिन्न रूप

Affirmative sentences

Subject + had been + verb + ing + object + since/for

रोहन 1 घंटे से पढ़ रहा था।
Rohan had been reading for an hour.

हम लोग सुबह से तैर रहे थे।
We had been swimming since morning.

बहुत देर से बारिश हो रही थी।
It had been running for a long time.

भैया 1 सप्ताह से सर्दी से पीड़ित थे
Brother had been suffering from a cold for a week.

वह सुबह से कुछ लिख रहा था।
He had been writing something since morning.

रोहन का परिवार 2 महीने से कहीं जाने की योजना बना रहा था।
Rohan’s family had been planning to go somewhere for 2 months.

2003 से वे लोग परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
They had been preparing for an examination since 2003.

वह 5 घंटे से बाहर खेल रहा था।
He had been playing outside for 5 hours.

माताजी 3 घंटे से अपनी सहेलियों से बातचीत कर रही थी।
Mother had been talking to her friends for 3 hours.

पिताजी 2 दिनों से ट्रेन में सफर कर रहे थे।
Father had been traveling on the train for 2 days.

Negative sentences

Subject + had + not + been + verb + ing + object + since/for

वह बहुत दिनों से मेरी मदद नहीं कर रहा था।
He had not been helping me for many days.

बच्चे सोमवार से मिठाई की मांग नहीं कर रहे थे।
Children had not been asking for sweets since Monday.

वे लोग 2:00 बजे से इस काम को नहीं कर रहे थे।
They had not been doing this work since two o’clock

वह 3 दिनों से कुछ नहीं खा रहा था।
He had not been eating anything for 3 days.

वह 1 घंटे से टेलीविजन नहीं देख रही थी।
He had not been watching television for an hour.

सीता 2005 से इस स्कूल में नहीं पढ़ रही थी।
Sita had not been studying in this school since 2005.

वे लोग 5 दिनों से उससे मदद नहीं मांग रहे थे।
They had not been asking him for help for 5 days.

वे लोग 1 महीने से तुमसे पैसा नहीं मांग रहे थे।
They had not been asking you for money for a month.

गीता 1 सप्ताह से विद्यालय नहीं आ रही थी।
Geeta had not been coming to school for a week.

मोहिनी कुछ दिनों से कॉलेज नहीं जा रही थी।
Mohini had not been going to college for some days.

Interrogative sentences

Had + subject + been + verb + ing + object + since/for

क्या बच्चे मंगलवार से मिठाई की मांग कर रहे थ?
Had the children been demanding sweets since Tuesday?

क्या गीता 2 दिनों से पूजा कर रही थी?
Had Geeta been worshipping for two days?

क्या तुम्हारे दोस्त 2 महीने से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे?
Had your friends been preparing for an examination for 2 months?

क्या तुम्हारे दोस्त 1 सप्ताह से तुम्हें चिढ़ा रहे थे?
Had your children been teasing you for a week?

क्या तुम्हारा भाई सुबह से खेल रहा था?
Had your brother been playing since morning?

क्या वह 2 सालों से तुम्हारा मदद कर रहा था?
Had he been helping you for 2 years?

क्या उसकी माता जी कुछ दिनों से तुमसे कुछ मांग रही थी।
Had her mother been asking you for something for some days?

क्या वे लोग 1 महीने से दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे?
Had they been planning to go to Delhi for a month?

क्या तुम्हारा भाई 2010 से सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी कर रहा था?
Had your brother been preparing for the civil service examination since 2010?

क्या वह 2 दिनों से वहां जा रहा था?
Had he been going there for 2 days?v

Interrogative and Negative sentences

Had + subject + not + been + verb + ing + object + since/for

क्या तुम्हारा भाई 2006 से स्कूल नहीं जा रहा था?
Had your brother not been going to school since 2006?

क्या छोटू सुबह से नहीं खेल रहा था?
Had Chhotu not been playing since morning?

क्या वे लोग तुम्हारी मदद सालों से नहीं कर रहे थे?
Had they not been helping you for years?

क्या सीता 5 महीने से उसके घर नहीं जा रही थी?
Had Sita not been going to his house for 5 months?

क्या मोहिनी 10 सालों से गाना नहीं गा रही थी?
Had Mohini not been singing a song for 10 years?

क्या तुम्हारे पिताजी 2 सप्ताह से बुखार से पीड़ित नहीं थे?
Had your father not been suffering from a fever for 2 week?

क्या सीता पिछले बुधवार से स्कूल नहीं जा रही थी?
Had Sita not been going to school since last Wednesday?

क्या तुम्हारी बहन कुछ दिनों से सुबह पढ़ाई नहीं कर रही थी?
Had your sister not been studying in the morning for some days?

क्या मिताली 5 वर्षों से इस विद्यालय में नहीं पढ़ रही थी?
Had Mitali not been studying in this school for 5 years?.

क्या वे लोग 10 सालों से इस घर में नहीं रह रहे थे?
Had they not been living in this house for 10 years?

Interrogative sentences with wh family

Wh family + had + subject + been + verb + ing + object + since/for

तुम्हारा भाई 5 वर्षों से कहां रह रहा था?
Where had your brother been living for 5 years?

उसकी बहन 2 वर्षों से क्या कर रही थी?
What had her sister been doing for 2 years?

वे लोग दिल्ली में इतने वर्षों से क्या कर रहे थे?
What had they been doing in Delhi for these years?

वे लोग 2 दिनों से उसके घर क्यों जा रहे थे?
Why had they been going to his house for 2 days?

तुम्हारा भाई कब से यह काम कर रहा था?
Since when had your brother been doing this work?

तुम्हारे पिताजी इतने सालों से ऑफिस कैसे जा रहे थे?
How had your father been going to the office for these years?

तुम्हारी बहन 2005 से इस विद्यालय में क्यों पड़ रही थी?
Why had your sister been study in this school since 2005?

तुम्हारा भाई सुबह से कहां खेल रहा था?
Where had your brother been playing since morning?

तुम 10 सालों से उससे मिलने का प्रयत्न क्यों कर रहे थे?
Why had you been trying to meet him for 10 years?

तुम्हारा भाई कुछ दिनों से मोहिनी की बहन की मदद क्यों कर रहा था?
Why had your brother been helping Mohini’s sister for some days?

Interrogative and negative sentences with wh family

Wh family + had + subject + not + been + verb + ing + object + since/for

तुम दो दिनों से विद्यालय क्यों नहीं आ रहे थे?
Why had you not been coming to school for 2 days?

तुम्हारे पिताजी 2 सालों से दफ्तर क्यों नहीं जा रहे थे?
Why had your father not been going to the office for 2 years?

मोहन सुबह से बाहर क्यों नहीं खेल रहा था?
Why had Mohan not been playing outside since morning?

राजेश 3 दिनों से अंग्रेजी क्यों नहीं सीख रहा था?
Why had Rajesh not been learning English for 3 days?

तुम्हारा भाई 1 सप्ताह से ट्यूशन क्यों नहीं अटेंड कर रहा था?
Why had your brother not been attending tuition for a week?

तुम्हारे पिताजी 2 वर्षों से तुम्हारी बहन से मिलने क्यों नहीं जा रहे थे?
Why had your father not been going to meet your sister for 2 years?

गीता 1 साल से गाना क्यों नहीं गा रही थी?
Why had Geeta not been singing a song for a year?

तुम्हारा भाई 5 सालों से अपने दोस्त के घर पर क्यों नहीं रह रहा था?
Why had your brother not been living in his friend’s house for 5 years?

तुम और तुम्हारे भाई 3 दिनों से काम क्यों नहीं कर रहे थे?
Why had you and your brothers not been working for 3 days?

2 दिनों से वह कितना रुपए आपको नहीं दे रहा था?
How much money had he not been giving you for 2 days?

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको पास्ट टेंस का चौथा भाग यानी पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past Perfect Continuous Tense In Hindi) के बारे में बताया। हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है, उसके प्रयोग के नियम और उसके स्ट्रक्चर के बारे में आपको सब कुछ मालूम हो गया होगा।

यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर जरूर शेयर करें। लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े:

सिंपल पास्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

पास्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

पास्ट परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment