Past Continuous Tense in Hindi: पिछले लेख में हमने आपको साधारण भूतकाल के बारे में बताया था। आज के इस लेख में हम भूतकाल के दूसरे भाग पास्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past continuous Tense) जिसे अपूर्ण भूतकाल भी कहा जाता है के बारे में बताने वाले हैं।
आज के इस लेख में हम आपको पास्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है?, इसे बनाने के नियम, इसकी पहचान और इसके कुछ उदाहरण देखने वाले हैं। यदि आप पास्ट कंटीन्यूअस टेंस को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े। क्योंकि हमें यकीन है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आसानी से पास्ट कंटीन्यूअस टेंस समझ में आ जाएगा।
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण) | Past Continuous Tense in Hindi
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है?
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस भूतकाल में किसी क्रिया के जारी रहने के भाव को दर्शाता है इसे अपूर्ण भूतकाल भी कहा जाता है। इस तरीके से कह सकते हैं कि पास्ट कंटीन्यूअस टेंस किसी भी क्रिया के भूतकाल में शुरू होकर भूतकाल में कुछ समय तक जारी रह कर भूतकाल में ही खत्म होने का बोध कराता है।
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान
जब भी किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहा था/ रही थी/ रहे थे रहता है तो उसका अनुवाद प्राय: पास्ट कंटीन्यूअस टेंस की उपयुक्त क्रिया द्वारा होता है।
हालांकि इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि यदि किसी पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में किसी समय सूचक शब्द का प्रयोग किया गया हो तो वह फास्ट कंटिन्यू टेंस का वाक्य न रहकर फास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के उपयुक्त क्रिया के द्वारा अनुवाद किया जाता है जैसे कि
रोहन पढ़ रहा था।
Rohan was reading.
रोहन 3 घंटे से पढ़ रहा था।
Rohan has been reading for 3 hours.
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्यों को बनाने का नियम
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के अंग्रेजी वाक्य बनाने के लिए helping verb के रूप में was और were का प्रयोग किया जाता है। He, She, It, Singular name के साथ was और We, they, I, you, plural name के साथ were का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही क्रिया में verb का 4th form फोर्थ यानी कि ing लगता है।
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य के विभिन्न रूप
Affirmative sentences
Subject + was/were + verb+ing + object
रोहिणी कल बाजार में सब्जी खरीद रही थी।
Rohini was buying vegetables in the market yesterday.
सभी बच्चे वर्ग में अपना होमवर्क कर रहे थे।
All children were doing their homework in the classroom.
वे लोग कल मुंबई से लौट रहे थे।
They were returning from Mumbai yesterday.
मिताली के पिताजी उसके भाई को पीट रहे थे।
Mitali’s father was beating his brother.
कल गीता स्कूल में गीत गा रही थी।
Yesterday Geeta was singing a song in the school.
कल जब मैं मोहन के घर पर गया तो वह पढ़ रहा था।
Yesterday when I went to Mohan’s home, he was studying.
कुछ लोग सड़क पर भीख मांग रहे थे।
Some people were begging on the road.
कल बहुत बारिश हो रही थी।
Yesterday it was raining too much.
बारिश शुरू होने के बाद किसान खेत में हल चला रहे थे।
The farmer was ploughing the farm after it started running.
कैलाश एक घने जंगल से गुजर रहा था।
Kailash was going through a dense forest.
Negative sentences
Subject + was/were + not + verb+ing + object
मोहिनी अपना नृत्य अभ्यास नहीं कर रही थी।
Mohini was not practicing her dance.
पिताजी कल टीवी नहीं देख रहे थे।
Father was not watching the TV yesterday.
वे लोग कल बाजार नहीं जा रहे थे।
They were not going to the market yesterday.
वह कल कुछ नहीं खा रही थी।
He was not eating anything yesterday.
वे लोग आपस में झगड़ नहीं रहे थे।
They were not quarreling with each other.
तुम्हारा परिवार कुछ नहीं कर रहा था।
Your family was not doing anything.
बच्चे नहीं पढ़ रहे थे।
Children were not reading.
वे लोग उसकी सहायता नहीं कर रहे थे।
They were not helping her.
दुकानदार चावल सही से नहीं तौल रहा था।
Softkeeper was not weighing rice properly.
सीता और गीता बात नहीं कर रहे थे।
Sita and Geeta were not talking.
Interrogative sentences
Was/were + subject + verb+ing + object
जब तुम उसके घर गए थे तो क्या वह तैयार हो रहि था?
Was he getting ready when you went to his house?
क्या वह मुंबई के लिए रवाना हो रहा था?
Was he leaving for Mumbai?
क्या बच्चे हल्ला कर रहे थे?
Were children matching a noise?
क्या मोनू तुम्हारा इंतजार कर रहा था?
Was monu waiting for you?
क्या वे लोग लड़ रहे थे?
Were they fighting?
क्या सरकार गरीबों की मदद कर रही थी?
Was the government helping the poor?
क्या तुम्हारा भाई कोशिश कर रहा था?
Was your brother trying?
क्या कल बारिश हो रही थी?
Was it raining yesterday?
क्या तुम्हारी माताजी सब्जियां खरीद रही थी?
Was your mother buying vegetables?
क्या वह परीक्षा दे रहा था?
Was he taking the exam?
Interrogative sentences with WH family
Wh family + was/were + subject + verb+ing + object
कैलाश वहां क्या कर रहा था?
What was Kailash doing there?
तुम कब जा रहे थे?
When were you going?
वह कब पढ़ रहा था?
When was he reading?
आप मेरी प्रतीक्षा क्यों कर रहे थे?
Why were you waiting for me?
दर्शकगण तालियां क्यों बजा रहे थे?
Why were the audience clapping?
वह बाहर क्यों जा रहा था?
Why was he going out?
तुम अंदर क्या कर रही थी?
What were you doing inside?
वह तुम्हारा मदद क्यों कर रहा था?
Why was he helping you?
वे लोग शाम को पीटने क्यों जा रहे थे?
Why were they going to beat Shyam?
तुम्हारे पिताजी महाराष्ट्र क्यों जा रहे हैं?
Why was your father going to Maharashtra?
Interrogative and negative sentences with WH family
Wh family + was/were + subject + verb+ing + object
तुम कल स्कूल क्यों नहीं जा रही थी?
Why were you not going to school yesterday?
तुम्हारा भाई तुम्हारे पिताजी के साथ क्यों नहीं जा रहा था?
Why was your brother not going with your father?
तुम्हारे दोस्त तुम्हारा मदद क्यों नहीं कर रहे थे?
Why was your friend not helping you?
वे लोग तुम्हें पैसे क्यों नहीं दे रहे थे?
Why were they not giving you money?
बच्चे लोग क्यों नहीं कुछ बोल रहे थे?
Why were the children not speaking anything?
वह किनारे आने की कोशिश क्यों नहीं कर रहा था?
Why was he not trying to reach the bank?
वे लोग हमारे घर क्यों नहीं आ रहे थे?
Why were they not coming to our home?
तुम अपने पिताजी से क्यों नहीं बात कर रही थी?
Why were you not talking to your father?
वे लोग तुम्हें क्यों नहीं हंसा रहे थे?
Why were they not making you laugh?
राम अपने दोस्त को पत्र क्यों नहीं लिख रहा था?
Why was Ram not writing a letter to his friend?
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको पास्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past Continuous Tense In Hindi) जिसे अपूर्ण भूतकाल भी कहा जाता है के बारे में सब कुछ बताया। हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आपको अब अच्छे से समझ में आ गया होगा कि पास्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या होता है, इसकी पहचान क्या होती है और किस तरीके से पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य बनाए जाते हैं।
यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अन्य लोगों में जरूर शेयर करें। लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आगे भी हम ऐसे ही जानकारी पूर्ण लेख लाते रहेंगे।
यह भी पढ़े:
सिंपल पास्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
पास्ट परफेक्ट टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस (परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण)